कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह में मनमोहक प्रस्तुति
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सांस्कृतिक दलों से आवेदन आमंत्रित
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों का गीत-संगीत एवं नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए निजी सांस्कृतिक दलों को दो वर्ष के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है। स्क्रीनिंग में प्रस्तुति के आधार पर उत्तीर्ण होने वाले सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हिमाचल प्रदेश सहकारिता अधिनियम के अधीन पंजीकृत सांस्कृतिक दल आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक निजी सांस्कृतिक दल में कम से कम चार महिला कलाकारों सहित कुल 11 कलाकार होने अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सांस्कृतिक दल अपना आवेदन निदेशालय, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, हि.प्र., शिमला-171002 के कार्यालय में 04 दिसम्बर, 2023 तक जमा करव
मौत का कुंआ दशहरा मैदान 2023
Break Dance kullu Dussehra ground 2023
दशहरा मैदान में रात 2 बजे लगी आग
देवताओं के रथ सुरक्षित निकाले
वाद्य यंत्रों सहित सारा सामान जलकर राख
सिलेंडर फटने से भड़की आग
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में कल्चरल परेड का अद्भुत दृश्य
उपायुक्त कार्यालय के बाहर देवलुयों का हंगामा
नएदो दर्जन देवताओं के टेंट उखाड़ने का आरोप
देवभूमि के देवी-देवताओं के मिलन अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा 24 अक्तूबर 202 से 30 अक्तूबर 2023 तक पूरी भव्यता और उत्साह के साथ किया जा रहा है।
यह त्यौहार विभिन्न देशों और कई सांस्कृतिक दलों सहित संगीत उद्योग के ग्यारह सितारों की भागीदारी का साक्षी बनेगा।
यह जानकारी अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी एवं सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि 25अक्तूबर 2023 को एक सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियां शामिल होंगी।
इस उत्सव में ऑडिशन के माध्यम से चयनित 235 कलाकार कलाकेंद्र और प्रदर्शनी मैदान के मंच पर अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति देंगे। स्टार कलाकारों में मोनाली ठाकुर, शिंगोट, हार्मनी ऑफ पाइन्स, साज भट्ट, सिमर कौर,
यूफोनी बैंड,शिवजोत, प्रिंस डांस ग्रुप, शुभांक शर्मा, अभिज्ञ बैंड, शामि
कुल्लू दशहरा में भाग लेने के लिए देवता जाते हुए
देवदर्शन और my tv कुल्लू दशहरा को लाइव कर रहा है फास्टवे पर 242 पर देखे, मोबाइल पर यूट्यूब देवदर्शन चैनल पर स्मार्ट led पर भी यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते है।
विज्ञापन दाता जो विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
विज्ञापन चैनल सहित ढालपुर में 5 स्थानों पर लगाई गई led स्क्रीन में भी चलेंगे
Live streaming kullu dussehra 2023
वायरल वीडियो: दशहरा में काफ़ी सालों से सब्जियों की दुकान लगाता आया हूं इस बार दुकान के लिये प्लॉट नही दिया तो दशहरा के दिन करूँगा आत्महत्या
जिला परिषद केडर कर्मचारियों की मांग जायज* - कुंगा बौद्ध
देवदर्शन न्यूज़। केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग मे जिला परिषद केडर कर्मचारियों की
अपनी माँगों को लेकर कलम छोड़ हड़ताल पर पिछले 10 दिनों से बैठे हैl सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं कॉंग्रेस प्रवक्ता कुंगा बोध ने शामिल हो कर पूरा समर्थन दिया l
उन्होंने बताया कि जिला परिषद केडर कर्मचारियों की पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग लंबे समय से चले आ रहीं उन्होंने इनकी इस माँग को जायज बताया है साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार से इस मांग को पूरा करने की मांग की है l
इनकी इस मांग को जल्द पूरा करे l
उन्होंने बताया कि जनजातीय जिले लाहौल स्पीति के केलांग ,उदयपुर और काजा मे कलम छोड़ हड़ताल चली है जिससे
की जनता के पंचायतों के माध्यम से होने वाले विभिन्न विकास कार्य ठप पड़े है जिसे सीधा नुकसान जनता क
अपनी मांगों को लेकर कुल्लू के स्टाम्प वेंडर ADM कुल्लू से मिले
इन दिनों स्टाम्प पेपर न मिलने से जनता को भी प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
देवदर्शन न्यूज
स्पीति में हिमपात हुआ शुरू
विधान सभा में लाहुल स्पीति के किसान बागबानों की फसलों के हुए नुकसान को लेकर आवाज उठाते विधायक रवि ठाकुर
प्रियंका गांधी का वक्तव्य
लोकनिर्माण मंत्री मंडी में पत्रकारों से हुए रूबरू
*सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की मंडी-कुल्लू को जोड़ने वाली दो वैकल्पिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांग*
*चैलचौक-पंडोह और कमांद-कटौला-बजौरा सड़कों के सुधार और विस्तार को लेकर लिखा पत्र*
देवदर्शन न्यूज़। मंडी
मंडी, 28 अगस्त। सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मंडी-कुल्लू को जोड़ने वाली दो वैकल्पिक सड़कों के सुधार और विस्तार की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोगों की व्यापक सुविधा के लिए मंडी-कुल्लू नेशनल हाइवे के अलावा चैलचौक-पंडोह और कमांद-कटिंडी-कटौला-बजौरा सड़क को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सुदृढ़ करना आवश्यक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख कर इस कार्य केे लिए सीआरआईएफ के तहत पैसा उपलब्ध कराने की मांग की है।
सांसद भारी बारिश और बाढ़ से द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने तथा राहत
प्रवास के चौथे दिन सांसद प्रतिभा सिंह मण्डी संसदीय क्षेत्र ने जिला मण्डी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला में भूस्खलन व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों का दुख दर्द जाना।
चन्द्रयान-3 पर विदेशी मीडिया क्या बोली