Devdarshan News

Devdarshan News हर रोज नई खोज

9 किलो चरस के साथ पुलिस दे दबोचे दो युवकसैसैंज तहसील के अलग अलग गांव के है दोनों युवकदेवदर्शन न्यूज़।कुल्लू पुलिस थाना भु...
22/11/2024

9 किलो चरस के साथ पुलिस दे दबोचे दो युवक
सै
सैंज तहसील के अलग अलग गांव के है दोनों युवक

देवदर्शन न्यूज़।कुल्लू

पुलिस थाना भुंतर की टीम ने नव दुर्गा स्टोन क्रशर के पास हुरला में गश्त के दौरान गत रात्रि चरस माफिया पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की । भून्तर पुलिस ने 9 किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। जानकारी के अनुसार डीने राम आयु 30 वर्ष पुत्र बाजे राम निवासी नौण डाकघर ब्रैहिन तहसील सैन्ज जिला कुल्लू व ईशर सिंह आयु 30 वर्ष पुत्र चेत राम निवासी पूखरी डाकघर ब्रैहिन तहसील सैन्ज जिला कुल्लू के कब्ज़ा से *9 किलो 070 ग्राम चरस बरामद की है । दोनों कथित आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । पुलिस जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी चरस की खेप कहा से लाई और कहाँ के लिए सप्लाई होनी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ गोकुल चन्द्र कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । मामले में आगामी जांच ज़ारी है ।

भारत -भारती और नालंदा के मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृतनीट तथा जेईई की परीक्षा में तीन छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोश...
21/11/2024

भारत -भारती और नालंदा के मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

नीट तथा जेईई की परीक्षा में तीन छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन
लवलीन थरमाणी/कुल्लू
भारत- भारती के पेरेंट्स डे आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुआ जिसमें डीसी कुल्लू तोरूल एस रविश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए भारत -भारती और नालंदा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
इनमें हिमाचल प्रदेश की 2924 की मेरिट लिस्ट में शामिल तीन छात्रों के अतिरिक्त नीट तथा जेईई उत्तीर्ण कर मेडिकल कॉलेज और आई आई टी मंडी तथा एन आई टी हमीरपुर में दाखिला पाने वाले चार छात्र शामिल रहे।
डीसी कुल्लू ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा दृढ़ संकल्प कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। लग्न से मेहनत करें और नशे से दूर रहे।

21/11/2024

देवदर्शन न्यूज़ कुल्लू....देखें वीडियो

सुक्खू सरकार की नाकामी ने हिमाचल को किया शर्मसार......गोविंद सिंह ठाकुर

मित्र मंडली को फायदा पहुंचाने का खेल जारी...

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला: कुर्की से बदनामी और होटलों की लीज में साजिश का आरोप

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मौजूदा सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार स्वयं तो अस्त-व्यस्त है ही, साथ ही हिमाचल प्रदेश की स्थिति को भी पूरी तरह से अव्यवस्थित कर चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसे फैसले पहले कभी नहीं लिए गए, जिनसे जनता और विकास दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हो।

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों को उच्च न्यायालय द्वारा "सफेद हाथी" घोषित किया जाना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इन होटलों को लीज पर देने की आड़ में अपने मित्र मंडली को फायदा पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने उच्च न्यायालय में पर्यटन विकास निगम का पक्ष मजबूती से नहीं रखा। यह सरकार की नीयत को दर्शाता है। प्रदेश की संपत्ति और धरोहर को इस तरह मित्र मंडली के हित में कुर्बान करना जनता के साथ अन्याय है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने उच्च न्यायालय द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय लाभ प्रदान करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की अक्षमता के कारण प्रदेश की छवि देश और दुनिया में खराब हो रही है।

वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सेली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट की अपफ्रंट मनी न जमा कर पाने के कारण हिमाचल भवन की कुर्की के उच्च न्यायालय के आदेशों पर सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार 64 करोड़ रुपये समय पर जमा क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने इसे सरकार की निकम्मी कार्यशैली का नतीजा बताया और कहा कि जब सरकार अपने कर्तव्यों में असफल होती है, तब न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है। यह हिमाचल सरकार के लिए एक चेतावनी है।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि "हिमाचल के हालात श्रीलंका जैसे न हो जाएं। मौजूदा सरकार के फैसले प्रदेश को उसी दिशा में धकेल रहे हैं और यह सरकार शीघ्र अपने बोझ तले जाने वाली है।

21/11/2024

रामशिला शांगरी बाग में पंजाब no की गाड़ी पलटी चालक को आई हल्की चोटें

इंदिरा गांधी की जंयती आज भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी परिसर में हर्षोल्लास से मनाईदेवदर्शन न्यूज़।कुल्लूदेश की प्रथम ...
19/11/2024

इंदिरा गांधी की जंयती आज भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी परिसर में हर्षोल्लास से मनाई
देवदर्शन न्यूज़।कुल्लू
देश की प्रथम महिला प्रधानमंन्त्री इंदिरा गांधी की जंयती आज भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने स्व0 इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनको याद करते हुए अपने सम्वोधन में कहा क् िश्रीमती इदिरा गाधी द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी उन्होनें देश को प्रगति के पथ पर चलाने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहूती दी। देश की अखडता के लिए अपने अंत समय तक देश के लिए कुर्वान रहने की जो प्ररेणा मिली है, आज़ की पीडी को उसे जीवंत रखने की अत्यंत आवश्यकता है। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्व में पाकिस्तान को नाको चन्ने चवायंे थे और बंगला देश को एक स्वतत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उनके द्वारा देश के लिए किये गये अभूतपूर्व विकासशील कार्य व देश रक्षा के लिए उठाये गये कदमों के कारण स्व0 श्रीमती इदिरा गांधी को आयरन लैडी के नाम से जाना जाता है ।
इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष मोहर सिंह निदेशक मण्डल के सदस्य निर्मला देवी, कलावती, ईन्द्रा देवी, आत्मा राम, टिकम राम सभा मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबन्धक किशन चन्द, सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, ओम प्रकाश, यशवीर, गौरव, नीना ठाकुर, व सभा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

एनएचपीसी के निदेशक ने किया पार्वती तीन का दौरादेवदर्शन न्यूज़।कुल्लूभारत सरकार की नवरत्  कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक...
17/11/2024

एनएचपीसी के निदेशक ने किया पार्वती तीन का दौरा

देवदर्शन न्यूज़।कुल्लू

भारत सरकार की नवरत् कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल ने रविवार को पार्बती पावर स्टेशन का दौरा किया गया । पार्बती पावर स्टेशन में पहुंचने पर परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल जी का पौधा भेंट करके व हिमाचली परंपरा के अनुसार शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
अपने इस दौरे के दौरान निदेशक (कार्मिक) महोदय द्वारा सबसे पहले पार्बती पावर स्टेशन के बांध और विद्युत गृह में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जहाँ पर निदेशक (कार्मिक) महोदय द्वारा पावर स्टेशन के कार्यों क ध्यान में रखते हुए कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके बाद उन् होंने संपागणी स्थित पार्बती पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी व फील् ड हॉस्टल का दौरा करके कार्मिकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन् होंने पावर स् टेशन में नए जॉइन हुए प्रशिक्षु अधिकारियों/अभियंताओं से भी बातचीत की, जिसमें प्रशिक्षु अधिकारियों/अभियंताओं द्वारा एनएचपीसी में जॉइन करने के बाद के उनके अनुभवों और विचारों को निदेशक (कार्मिक) के साथ सांझा किया गया । इसके साथ ही उन् होंने पार्बती-III के राजभाषा कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया ।
पार्बती पावर स्टेशन से प्रस् थान से पूर्व निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल व उनकी धर्मपत् मोना लाल द्वारा कार्यपालक फील्ड हॉस् टल, सपांगणी के प्रांगण में पौधारोपण किया । इस दौरान महाप्रबंधक (विद्युत) कविराज नायक, महाप्रबंधक (याँ.), रंजीत कुमार, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) सतरूपा भट्टाचार्यजी सहित पार्बती पावर स्टेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

16/11/2024

प्रेस की स्वतंत्रता का प्रतीक राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सहकारी सभा भुट्टिको में धूमधाम से मनाया सहकारिता दिवसभारतवर्ष में यह 14 नबम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है यह दिवसपहले...
14/11/2024

सहकारी सभा भुट्टिको में धूमधाम से मनाया सहकारिता दिवस

भारतवर्ष में यह 14 नबम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है यह दिवस
पहले प्रधानमंत्री स्व0 पडिंत जवाहर लाल नेहरू ने सहकारिता को नई दिशा दी : सत्य प्रकाश ठाकुर

लवलीन थरमाणी/कुल्लू
देश की अग्रणी बुनकर सहकारी सभा भुट्टिको में आज अखिल भारतीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सभा के बुनकरों, कर्मचारियों, सहकारी विभाग के अधिकारियो, कुल्लू वैली रिजनल सोसाईटी के निदेशक व अधिकारी, जिल़ा सहकारी संघ के निदेशक, देव भूमि सहकारी सभा और सहकार बंधुओं द्वारा बडे़ धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व वागवानी मंत्री एवं सभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने सहकारी ध्वज फहराया तथा बुनकरों द्वारा सहकारिता गीत गाया। सत्य प्रकाश ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहॉ सहकारिता दिवस पूरी दुनिया में एक जूलाई से सात जुलाई तक मनाया जाता है वही भारतवर्ष में यह 14 नबम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है क्यांेकि भारतवर्ष के पहले प्रधानमंत्री स्व0 पडिंत जवाहर लाल नेहरू ने सहकारिता को नई दिशा दी व सभी को सहकारिता आंदोलन से जोडने का अभूतपूर्व कार्य किया है, जिस कारण ही भारतवर्ष में सहकारिता दिवस उनके जन्म दिवस 14 नबम्बर से आरम्भ होकर एक सप्ताह तक चलता है। उन्होनें कहा कि आज़ हम यहॉ पर 71वे सहकारिता दिवस को भुट्टिको परिसर में मना रहे हैं। हमें खुशी है कि हमारी सभा भुट्टिको देश की लगभग 7.94 लाख सहकारी सभाओं में से एक चमकता सितारा है जिसने प्रदेश, देश और दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है जो क् िगौरव का विषय है। ठाकुर वेदराम के आदर्शो को याद करते हुए उन्होनें कहा क् िहथकरघा और बुनकर उद्योगों को नये आयाम तक पहुंचाने में उनके वताये मार्ग से हमें एक नई दिशा प्राप्त हुई है। उन्होने भुट्टिको के सफर का प्रारम्भ से लेकर आज़ तक का विस्तृत व्यखान करते हुए प्रबंधन और सदस्यों को सुदृढ़ नेतृत्व के महत्व के बारे मेें भी जानकारी प्रदान की। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह की सहकारिता के प्रति संजीदगी के बारे उन्होने कहा क् िदेश में नये मंत्रालय की स्थापना से हमें आगे बढ़ने की अच्छी उम्मीद है। मन की बात प्रसिद्ध कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार भुट्टिको के उत्पादों और गर्म कपड़ों की प्रशंसा की है, सचमुच ही भुट्टिकों के लिए उनका यह उद्धवोदन जीवन पर्यन्त पुरस्कार से कम नही है। प्रदेश के युवा कर्मठ मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होने हिमाचल प्रदेश सरकार सचिव सहकारिता पंजीयक सहकारी संभाए हि0प्र0 सहकारिता विभाग, उप पंजीयक सहकारी सभाएं मण्डी, सहायक पंजीयक सहकारी संभाए कुल्लू का विशेष आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कोविड तथा गत वर्ष की वाढ़ आपदाओें से प्रभावित हुए व्यवसाय में कामगार कर्मचारियों के रोजगार के सुरक्षित रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये है जो किसी चुनौती से कम नही हैं। भुट्टिको में आई संकट की घड़ी में सदस्यों के द्वारा जो आर्थिक सहयोग दिया गया है उसके लिए ठाकुर सत्य प्रकाश ने विशेष आभार और धन्यवाद करते हुए कहा क् ियही एक सच्चे सहकारिता की पहचान है। भुट्टिको अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए ऑनलाईन एमाजोन,गोकूप, एजियों जैसे सोशल प्लेटफार्म का बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर रही है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहें हैं। इसके साथ-2 भुट्टिको नैशनल हैंडलूम एक्सपो राष्ट्रीय प्रदर्शनियों तथा अंर्तराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेकर निर्यात की दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर बुनकरों द्वारा गीत की आर्कषक प्रस्तुति से उपस्थित सहकार बंधुओं को झूमने पर विवश किया तथा सहकारिता के प्रति एक नई संरचना की उत्पति के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प0 नेहरू के चित्रों पर पुष्पाजंलि भेंट कर सहकारिता के प्रति उनके स्नेह और सम्पर्ण को याद किया गया। सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य सभी को लडडू वाटे गये।
इस अवसर पर कागड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की निदेशक प्रेमलता ठाकुर, सहकारी विभाग से निरीक्षक अमित शर्मा, कुल्लू जिला सहकारी संघ के निदेशक ओम चन्द, देवी सिंह ठाकुर, धनी राम तथा विशेष आंमत्रित सदस्य बलदेव ठाकुर, कुल्लू वैली रिजनल सोसाईटी के निदेशक द्वारिका ठाकुर, देवी दयाल ठाकुर व महाप्रबंधक रोहित शर्मा, देव भूमि सहकारी सभा की अध्यक्ष शिवानी ठाकुर, पूर्व जिला वन अधिकारी चन्देल, दुर्गा सिंह, भगवान सिंह सभा के सभा उपाध्यक्ष मोहर सिंह, निदेशक निर्मला देवी, ईन्दा देवी, कलावती, टिकम राम, आत्मा राम, मदन लाल, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर महाप्रबधक किशन चन्द, सूरती देवी, अनूज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कविता ठाकुर नीना ठाकुर, वीना देवी, ओम प्रकाश, गौरव ठाकुर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, मनीष, सोहन सिह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी व बुनकर सदस्यों सहित भारी संख्या में सहकार बंधु उपस्थित रहे।

14/11/2024

बंजार के शिल्ही में 18 कमरों का काठकुणी का मकान राख

13/11/2024

कोर्ट के आदेश के बाद सीपीएस को दिया गया स्टाफ सरकार ने तुरंत प्रभाव से हटाया

कुल्लू का जीवन 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ बिलासपुर में गिरफ्तारदेवदर्शन न्यूज़।कुल्लू ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम के  मुख्...
10/11/2024

कुल्लू का जीवन 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ बिलासपुर में गिरफ्तार
देवदर्शन न्यूज़।कुल्लू
ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम के मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार ने साढ़े 5 किलो चरस के साथ लगघाटी कुल्लू के एक व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार उक्त टीम ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग के दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर PB 01आ 2770 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति जीवन सिंह सुपुत्र हरि सिंह पोस्ट, गांव गडियादा ऑफिस भुट्टी भलयानी तहसील और जिला कुल्लू आयु 41 वर्ष जिसने टैक्सी कुल्लू से चण्डीगढ़ के लिए हायर की थी । जिसके ट्रॉली बैग से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनिय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए हेम राज वर्मा डीएसपी ए एन टी एफ कुल्लू ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है तथा आरोपी ने यह भांग कहां से लाई है और कहां ले जा रहा था इस बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

08/11/2024

व्यंग्यात्मक समोसा स्केंडल

नया साल एनएचपीसी के लिए खुशियों की सौगात लाएगा : निर्मल सिंहक्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में हर्षौल्लास से मनाया 50वाँ स्थ...
08/11/2024

नया साल एनएचपीसी के लिए खुशियों की सौगात लाएगा : निर्मल सिंह

क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में हर्षौल्लास से मनाया 50वाँ स्थापना दिवस

देवदर्शन न्यूज़। कुल्लू

भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी द्वारा शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक एवं पार्वती प्रोजेक्ट के प्रमुख निर्मल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि उनके साथ महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा हरजिंदर कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समारोह में आए अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर कार्मिकों एवं उनके परिजनों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में कार्मिकों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सब कार्मिकों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी कार्यपालक निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक ने कहा कि ऊर्जा निगम की उपलब्धियां, विशेषताएं व सफलताएँ अनेक हैं। एनएचपीसी ने ना केवल जलविद्युत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में अवधारणा से उत्पादन तक की उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि सतत विकास के सिद्धांतों को भी अपनाया है। एनएचपीसी ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए, स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और विकास के अवसर उत्पन्न किए हैं। जिसके कारण हमें आज वर्तमान की उपलब्धियों पर गर्व और उत्सव मनाने का कारण मिला है। निर्मल सिंह ने कहा कि नव वर्ष एनएचपीसी के लिए खुशियों की सौगात लाएगा जब देश की महत्वाकांक्षी पार्वती परियोजना का दूसरा चरण राष्ट्र को समर्पित होगा। पार्वती प्रोजेक्ट के सभी प्रमुख कार्य पूर्ण हो गए हैं बस हम मंजिल के करीब पहुंच गए हैं। कार्यपालक निदेशक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब दिल्ली दूर नहीं है। शीघ्र ही पार्वती प्रोजेक्ट की बिजली से देश के कई राज्य जगमग होंगे।

50 सदस्य बनाने बाला कार्यकर्ता ही बनेगा भाजपा का सक्रिय सदस्यकुल्लू चुनाव प्रभारी पायल वैद्य ने कार्यशाला में कहासक्रिय ...
08/11/2024

50 सदस्य बनाने बाला कार्यकर्ता ही बनेगा भाजपा का सक्रिय सदस्य

कुल्लू चुनाव प्रभारी पायल वैद्य ने कार्यशाला में कहा

सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन।

लवलीन थरमाणी/कुल्लू
जिला भाजपा ने आज कुल्लू में संगठन पर्व के अंतर्गत सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं कुल्लू जिला चुनाव प्रभारी पायल वैद्य का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।पायल वैद्य ने विस्तार पूर्वक सदस्यता अभियान पर्व के अंतर्गत सक्रिय सदस्यता अभियान और आने वाले दिनों में बूथ से लेकर प्रदेश तक होने वाले चुनावों पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि जिस कार्यकर्ता ने 50 सदस्य बनाए होंगे वही कार्यकर्ता आगे चल कर सक्रिय सदस्य बनेंगे। वही आगे चल कर संगठन के पदाधिकारी बनेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के उपरांत जिला के चारों मंडलों में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।जिला स्तरीय कार्यशाला में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जिला में चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने सक्रिय सदस्यता को लेकर पात्रता के बारे में भी जानकारी दी।उन्होंने इस कार्यशाला में संगठन पर्व के लिए कार्य में जुटे सभी कार्यकताओं का भी उत्साह बर्धन किया। कार्यशाला में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पायल वैद्य का पारंपरिक स्वागत किया व कार्यशाला के उद्देश्य की विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में कुल्लू विधान सभा क्षेत्र से 2022 के भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, दानवेंद्र सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, आदित्य विक्रम सिंह,अर्चना ठाकुर,राहुल सोलंकी,जिला चुनाव सह प्रभारी जोगिंदर शुक्ला जिला महामंत्री अमर ठाकुर ,बलदेव महंत जिला भाजपा उपाध्यक्ष तरुण विमल,सुभाष शर्मा,रेखा गुलेरिया,गोवर्धन नारायण,जिला भाजपा प्रवक्ता रविंद्र पाल, रुक्मणि जोशी, सौरभ भारद्वाज,जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,जिला भाजपा सचिव,नैना शर्मा,अनिता ठाकुर,नारा ठाकुर,सुनील कारवा जिला के चारों मंडलों के अध्यक्ष ठाकुर चंद,ठाकुर दास,परमानंद ठाकुर,योगेश भार्गव सहित चारों मंडलों के महामंत्री,जिला से प्रदेश के पदाधिकारी सभी मोर्चों व
प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,महामंत्री सहित बड़ी संख्याएं में जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति-जीता चुनाव
06/11/2024

डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति-

जीता चुनाव

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के समापन्न समारोह की अध्यक्षता कीदेवदर्शन न्यूज़। किन्नौरमुख्यमंत्री ठाकुर सु...
05/11/2024

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के समापन्न समारोह की अध्यक्षता की
देवदर्शन न्यूज़। किन्नौर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सायं जिला किन्नौर में चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव किन्नौर के पारम्परिक संगीत, नृत्य और कला शैलियों का प्रतिबिंब है।
मुख्यमंत्री ने किन्नौर की अनूठी परम्पराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए वहां के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव न केवल समुदाय को एकजुट करते हैं बल्कि लोगों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रू-ब-रू भी करवाते हैं।
प्रदेश सरकार राज्य की समृद्ध संस्कृति को संजोकर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास और यहां के लोगों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं और जल्द ही किन्नौर में एक हैलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, यहां के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए 28 करोड़ रुपये की लागत से खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किन्नौर जिला के टापरी में जियोथर्मल तकनीक से विश्व का पहला नियंत्रित वातावरण भंडारण (सीए स्टोर) का निर्माण कर रही है। इसके लिए आईसलैंड व हिमाचल सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। इससे क्षेत्र बागवान लाभान्वित होंगे और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत बागवानों से प्रति किलो के हिसाब से सेब की खरीद की जा रही है, जो सरकार की सुशासन प्रणाली से ही संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि किन्नौर के निगुलसरी में बारिश के कारण अधिकतम समय सड़क मार्ग अवरूद्ध रहता है। प्रदेश सरकार ने रिकांगपिओं के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है ताकि क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की बागड़ोर संभालने के उपरान्त राज्य सरकार ने जनहितैशी निर्णय लिए और मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में कर्मचारियों को उनका हक दिलाने के लिए पुरानी पैंशन बहाल की। इस योजना से प्रदेश के 1.36 लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। आपदा के दौरान प्रदेश सरकार सभी प्रभावित लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही और प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए 30.70 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की गई हैं। इन योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा और यहां के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए इस शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है। इसके अलावा, सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की सरकार है, जहां महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार और किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर राज्य तथा वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। सरकार ने अपनी 10 गारंटियों में से पांच गारंटियों को पूरा कर लिया है और पात्र लोगों तक इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वन अधिकार अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत जिले के निर्धन एवं भूमिहीन लोगों को भू-पट्टे प्रदान कर उनकी जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय किन्नौर उत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितों के विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शिनियों का अवलोकन भी किया और सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, महासचिव जिला महिला कांग्रेस ललिता, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

31/10/2024

ढालपुर में लड़का मुस्तेदी न दिखाता तो डॉम सहित लाखों का सामान स्वाहा हो जाता

Address

Kullu
Kullu

Telephone

+19418550422

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devdarshan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devdarshan News:

Videos

Share