आपणा कुल्लू

आपणा कुल्लू आपणा कुल्लू, खबरें, खेल, संस्कृति,व अन्य सटीक एवं विस्तृत कवरेज हेतू जनता को समर्पित।
🙏🙏🙏

03/04/2024

#समाचारहिमाचल

03/04/2024

भुंतर के आसपास हवा में उड़ रहे फाइटर जेट से हुआ सुपर सोनिक धमाका , कई इमारतें हिली लोग घरों दुकानों से बाहर निकले फ़िहलाल नुक्सान नहीं

03/04/2024

जरी में स्थानीय लोग और पर्यटक जाम से परेशान तकरीबन तीन घंटे लगा रहा जाम।।। आप लाइव देख सकते हैं

01/04/2024

8 जुलाई 2023 को टूटा था मनिहार शिलागढ़ गांव का रोड संपर्क और अभी तक मनिहार रोड क्लियर नहीं है पूल को तैयार कर दिया है परंतु उसके साथ का डंगा जो है अभी नहीं दिया गया है अस्थाई तौर से नाले होकर होम पाइप डालकर बना दिया है परंतु वह बार-बार जब भी बारिश का पानी बढ़ता है तो खराब हो जाता है एनएचपीसी को कोई भी खबर नहीं है कि यहां कोई गांव वाले भी रहते है अभी दोबारा मनिहार गांव के स्थाई निवासियों का आना जाना बिना गाड़ी से बंद है
जिसके कारण सरकारी व निजी बस का रूट भी मनिहार का बंद हो गया है।
DC Kullu Vikramaditya Singh Sukhvinder Singh Sukhu

8 जुलाई 2023 को टूटा था मनिहार शिलागढ़ गांव का रोड संपर्क और अभी तक मनिहार रोड क्लियर नहीं है पूल को तैयार कर दिया है पर...
01/04/2024

8 जुलाई 2023 को टूटा था मनिहार शिलागढ़ गांव का रोड संपर्क और अभी तक मनिहार रोड क्लियर नहीं है पूल को तैयार कर दिया है परंतु उसके साथ का डंगा जो है अभी नहीं दिया गया है अस्थाई तौर से नाले होकर होम पाइप डालकर बना दिया है परंतु वह बार-बार जब भी बारिश का पानी बढ़ता है तो खराब हो जाता है एनएचपीसी को कोई भी खबर नहीं है कि यहां कोई गांव वाले भी रहते है अभी दोबारा मनिहार गांव के स्थाई निवासियों का आना जाना बिना गाड़ी से बंद है
जिसके कारण सरकारी व निजी बस का रूट भी मनिहार का बंद हो गया है।
आपणा कुल्लू DC Kullu Vikramaditya Singh Sunder Singh Thakur Sukhvinder Singh Sukhu हिमाचल लोगमत न्यूज़ Himachal Logmat News कुल्लू दर्पण HIMACHAL आस पास न्यूज

01/04/2024

हमीरपुर से सतपाल रायजादा और मंडी से प्रतिभा सिंह लड़ेंगी कांग्रेस की ओर से लोकसभा का चुनाव।

कुल्लू के राजा बहादुर सिंह से जुड़ा है रैला के मूल पर्व का इतिहास:-रामायण व महाभारत आदि जैसे कई पौराणिक तथ्य व ग्रंथ कुल्...
01/04/2024

कुल्लू के राजा बहादुर सिंह से जुड़ा है रैला के मूल पर्व का इतिहास:-
रामायण व महाभारत आदि जैसे कई पौराणिक तथ्य व ग्रंथ कुल्लू घाटी के मूल संदर्भ में, इस घाटी की प्राचीनता का ब्योरा देते हैं। यहां के देवी देवताओं के तिथि, पर्व व उत्सव का भी कोई न कोई इतिहास रहा है।
आपणा कुल्लू
प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के मूल नक्षत्र में सैंज घाटी के रैला के बागी नामक स्थान में मनाए जाने वाले मूल पर्व के आयोजन का इतिहास कुल्लू दशहरे से भी पुराना है। यह पर्व 1532 ई० कुल्लू के तत्कालीन राजा बहादुर सिंह के शासनकाल से शुरू हुआ था। कुल्लू दशहरा मूल पर्व से 121 वर्ष बाद से शुरू हुआ था।

इस पर्व का इतिहास भी भगवान श्री लक्ष्मी नारायण व कुल्लू रियासत के राजा बहादुर सिंह से जुड़ा हुआ है। राजा बहादुर सिंह का जिक्र यहां की देव भारथा में मिलता है।

इतिहास में अगर झांक कर देखे तो 1532 ई० में ही राजा बहादुर सिंह ने राणा और ठाकुरों से बजीरी रूपी को जीत कर कुल्लू रियासत में जोड़ लिया था। श्री लक्ष्मी नारायण व बहादुर सिंह से जुड़े एक किस्से के अनुसार 1532 ई० में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति (मोहरा) चैत्र मास के मूल नक्षत्र को रैला वागी नामक स्थान में मिला तो इसकी जानकारी राजा बहादुर सिंह तक पहुंची। बहादुर सिंह ने मूर्ति व बागी की सेरी पर अपना हक जताया जबकि यहां के हारियानो ने राजा को मूर्ति न देने का फैसला किया।

इस विवाद इस बात पर गहन मंथन के बाद हरियानो और राजा के मध्य एक समझौता हुआ। राजा बहादुर सिंह ने हारियानों के समक्ष एक शर्त रखी कि मेरा असल बकरा होगा और श्री लक्ष्मी नारायण जी का आटे का बकरा होगा। इन दोनों बकरों में जो बकरा इस बागी की सेरी में जूब (घास) को खायेगा ये मूर्ति ओर बागी की सेरी उसी की होगी। फैसला समस्त प्रजा द्वारा स्वीकार किया गया।

जब असल बकरे और आटे के बकरे को बागी की सेरी में छोड़ा गया तो भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की लीलाओं से राजा का असल बकरा बागी नामक स्थान पर मर जाता है और श्री लक्ष्मी नारायण जी के आटे के बकरे ने जूब को चर कर खा लिया।

उसी क्षण राजा बहादुर सिंह ने श्री लक्ष्मी नारायण जी से माफी मांगी और मूर्ति सहित समस्त बागी की सेरी समेत सैकड़ों बीघा भूमि को भगवान लक्ष्मी नारायण नारायण जी को समर्पित कर दिया। राजा बहादुर सिंह ने समस्त प्रजा में ये एलान कर दिया कि अब हर वर्ष चैत्र नक्षत्र के दिन को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के जन्मतिथि के रूप में मनाया जाएगा।

तब से लेकर ये मूल पर्व आजतक धूमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन जो भी श्रद्धालु लक्ष्मी नारायण के बागी सेरी में कोई फरियाद लेकर आता है तो अवश्य ही में पूरी ह

इस दिन श्री लक्ष्मी नारायण जी अपने मूल स्थान सर्चनीग्रा से अपने रथ में विराजमान होकर लाव लश्कर के साथ मेला मैदान (सौह)) में पहुंचते है। गंड मूल लग्न लगने से पहले यहां से प्रस्थान करके बागी में प्रवेश करते हैं। जहां पर प्राचीन काल से आ रहे परंपरा के अनुसार देव कार्यों का निर्वाहन होता है। इसके बाद यहां आए भक्तों की पूछ डाली जाती है सभी को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया जाता है।

जिला कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिभी घाटी में शोभला सराज पर्यटन उत्सव का सफल आयोजन।आपणा कुल्लू DC Kullu घनश्याम शर्म...
01/04/2024

जिला कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिभी घाटी में शोभला सराज पर्यटन उत्सव का सफल आयोजन।
आपणा कुल्लू DC Kullu घनश्याम शर्मा प्राडी Anni Today हिमाचल लोगमत न्यूज़ Himachal Logmat News Sukhvinder Singh Sukhu Vikramaditya Singh Shrikhand welfare and charitable society Manali, Himachal Pradesh भाषा एवं संस्कृति विभाग - जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति कुल्लू दर्पण Pankaj Parmar
बर्फबारी और बारिश के बीच जलोड़ी पास में ओपन नेशनल स्कीइंग तथा जिभी में हुए अनेकों रंगारंग कार्यक्रम।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने हरी झंडी दिखाकर किया नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।

इस उत्सव में दिखी साहसिक पर्यटन, लोक संस्कृति और स्थानीय व्यंजनों की झलक।

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती)-
हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू की जिभी और तीर्थन घाटी विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभरते हुए पर्यटन स्थल है। यहां की स्वच्छ आवोहवा, हरे भरे जंगल, नदियां, झरने, झीलें और विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की वादियां देसी विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जिभी घाटी ने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, साइकलिंग, फिशिंग और स्कीइंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भी अपनी पहचान बना ली है।

इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए यहां पर साहसिक पर्यटन, समुदाय आधारित पर्यटन और सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने तथा इसके प्रचार प्रसार के उद्देश्य से हिमाचल पर्यटन विभाग और जिभी वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से दो दिवसीय शोभला सिराज पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया। जलोड़ी पास और जिभी में आयोजित इस दो दिवसीय शोभला सिराज पर्यटन उत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर की स्की स्पर्धा जलोड़ी में आयोजित की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर, भारतीय सेना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश द्वारा जलोड़ी पास में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर स्की-माउंटेनियरिंग ओपन नेशनल चेम्पियनशिप स्पर्धा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जीभी में महिला मंडलों और स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों तथा फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया जिससे देसी विदेशी पर्यटकों को यहां की लोक संस्कृति एवं स्थानीय व्यंजनों से रूबरू होने का मौका मिला।

उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं भरी पड़ी है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग के साथ जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने व साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होने ने कहा कि कुल्लू जिला के अनेकों अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करने की कड़ी में यह अपने आप सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्थानीय संगठनों सहित सभी लोगों को बधाई दी।

जिभी वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के मुख्य सचिव ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह से ही खराब मौसम बर्फबारी और बारिश के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ होते ही इस उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। हालांकि जीभी में रात्रि 10:00 बजे तक सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम चलते रहे। इन्होंने जिभी घाटी में पहली बार मनाए गए इस शोभला सराज पर्यटन उत्सव-2024 के सफल आयोजन हेतु एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, खिलाड़ियों, स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और इस उत्सव में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया है। इन्होंने बताया कि सितंबर माह में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ऐसे ही एक अन्य तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा और भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों को और भी बेहतर तरीके से मनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

जिभी घाटी में पर्यटन के प्रचार प्रसार और इसे बढ़ावा देने के लिए विभाग और एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा। इस पर्यटन उत्सव शोभला सिराज के आयोजन को लेकर जिभी घाटी के लोगों में पर्यटन के प्रति गजब की दिवानगी और भारी उत्साह देखने को मिला। घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह उत्सव उपयोगी बहुत साबित होगा। इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान स्कीइंग स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य खेल कूद प्रतिस्पर्धाएं जैसे रस्साकशी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और महिला मंडलों, छात्र छात्राओं की नाटी और अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ-साथ सिराज क्षेत्र की लोक संस्कृति, स्थानीय खान-पान, रमणीय स्थलों और पर्यटन क्षेत्र में हासिल अन्य उपलब्धियों को भी स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, तहसीलदार रमेश कुमार, अन्य विभागिय अधिकारी, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्य, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

चम्बा की पुरानी तस्वीर :सैमुअल बॉर्न द्वारा  1863 में कैमरे में कैद चंबा शहर जिसमे चौगान, व् लक्ष्मी नारायण मंदिर व् पुर...
01/04/2024

चम्बा की पुरानी तस्वीर :
सैमुअल बॉर्न द्वारा 1863 में कैमरे में कैद चंबा शहर जिसमे चौगान, व् लक्ष्मी नारायण मंदिर व् पुराना महल भी दिखाई दे रहा है |
आप इसे शेयर कर सकते हैं ....
Pahari group at Bazaar in Town - Temples in Background - Samuel Bourne 1863 - Old Indian Photos

01/04/2024

Breaking News :
तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्र अब नहीं पढ़ेंगे संस्कृत
टीचर न मिलने से पहले ही सत्र में योजना ने तोड़ा दम

01/04/2024

Breaking News
हिमाचल में नई शराब नीति में सरकार ने किया बदलाव, अब बिना MRP के बिकेगी बीयर और मदिरा; नहीं होगा कोई विवाद

01/04/2024

01/04/2024
31/03/2024

*कंगना ने सुलगाई सियासी चिंगारी, जयराम ने रूठे साथी मनाए*

पूर्व मुख्यमंत्री ने बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर से की बातचीत।
मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश करते हुए सियासी चिंगारी सुलगा दी है। एक दिन के चुनाव प्रचार और स्वागत समारोह में ही कंगना रणौत ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी सीट पर कंगना की सियासी पिच को मजबूत बनाने के लिए रूठे साथियों को मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को भाजपा से नाराज चल रहे पुराने साथियों के साथ मंडी में मुलाकात की और उनकी पार्टी से चल रही नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने नगवाई में बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर से मिलने उनके घर पहुंचे और उनसे काफी देर तक बातचीत की।
कारगिल हीरो बिग्रेडियर खुशाल को भाजपा ने उप चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह थोड़े अंतर से चुनाव हार गए थे। इस बार भी बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर पार्टी से एक मौका और मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। हालांकि बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने कंगना रणौत को टिकट देने का विरोध नहीं किया, लेकिन पार्टी निर्णय से नाराज जरूर हो गए थे।
आज सरकाघाट में होगा प्रचार
शनिवार को बारिश के कारण कंगना को अपने कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। हालांकि वह घर कार्यकर्ताओं से मिलती रहीं। जबकि आज कंगना सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 11 बजे से पौंटा, फतेहपुर, हरिबैहना, गोपालपुर, ठाणा, मौंही और अप्पर बरोट में चुनाव प्रचार करेंगी।

जिला कुल्लू  NH-305 जलोडी दर्रा  पर पुन: एक फीट ताजा हिमपात,सभी प्रकार के वाहनों के लिए अबरुध। HRTC कुल्लू डिपो की 5 बसे...
30/03/2024

जिला कुल्लू NH-305 जलोडी दर्रा पर पुन: एक फीट ताजा हिमपात,सभी प्रकार के वाहनों के लिए अबरुध। HRTC कुल्लू डिपो की 5 बसें फँसी व आनी क्षेत्र के लिए कुल्लू से सभी रूट प्रभावित।

30/03/2024

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक कमल ठाकुर का नया गाना तेरे नखरे झेचीए Sangeet Vatika YouTube Channal पर हुआ रिलीज

30/03/2024

सड़क हादसा।
रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मलिंग के पास बर्फ पर फिसलने से बीच सडक़ पलट गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 12 यात्री सवार थे, जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिंग नाला में  सड़क में बस पलट गई है कोई जान माल की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।     आपणा कु...
30/03/2024

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिंग नाला में सड़क में बस पलट गई है कोई जान माल की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।
आपणा कुल्लू

देश-विदेश में इंजीनियरिंग के बड़े कमाल आपने देखे होंगे। पहाड़ के लोग भी इस क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। कुल्लू शहर क...
29/03/2024

देश-विदेश में इंजीनियरिंग के बड़े कमाल आपने देखे होंगे। पहाड़ के लोग भी इस क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। कुल्लू शहर के सुल्तानपुर में 60 साल पुराना यह घर किसी अजूबे से कम नहीं है। इसकी नींव महज चार फुट जगह में बनी है।
#समाचारहिमाचल आपणा कुल्लू

ब्रेकिंग: आनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी  परस राम को लिया पार्टी में वापिस।
29/03/2024

ब्रेकिंग: आनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम को लिया पार्टी में वापिस।

29/03/2024

कल रात को मणिकर्ण रोड नियर जरी डुंखरा के पास l रोड लैंड स्लाइड हो गया आप देख सकते हैं।।।।। जिसमें पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा कुल्लू से ओम प्रकाश ठाकुर की रिपोर्ट।।

अपना आपणा कुल्लू
27/03/2024

अपना आपणा कुल्लू

26/03/2024

रामपुर फ़ाग मेला 2024 में दो महाशक्तियों का भव्य मिलन,
जय नाग झाकडू जी धारा सरघा,
जय राजशाही देवता खुड्डीजल जी 🙏🙏🚩🚩

Address

Kullu

Telephone

+918544731588

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणा कुल्लू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपणा कुल्लू:

Videos

Share