Nagaur Daily News

Nagaur Daily News अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी की आवाज...

11/06/2024

'हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं बेनीवाल, कांग्रेस-भाजपा की बैसाखियों पर चल रही है बेनीवाल की राजनीति : ज्योति मिर्धा
-ज्योति मिर्धा का बेनीवाल पर कटाक्ष, कहा, जब तक एक घोड़ा मर नहीं जाएगा तब तक ये घोड़े और मैदान तो ऐसे ही रहेंगे
सद्दाम रंगरेज
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भले ही लोकसभा चुनाव खत्म हो गया हो परन्तु नागौर जिले में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नागौर से लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रही डॉ. ज्योति मिर्धा ने आएलपी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल पर जमकर कटाक्ष की है। मिर्धा ने मंगलवार को अमरसिंह कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं। उन्होंने कहा- हनुमान बेनीवाल घुटनों के बल चलकर भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं और आज भी मुख्यमंत्री से चाह रहे हैं कि किसी तरह घालमेल करके बीजेपी में घुस जाऊं। ज्योति ने बेनीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। एक बार अकेले चुनाव लड़ा था, तब जमानत जब्त हो गई थी। कांग्रेस व भाजपा की बैसाखियों पर तुम्हारी राजनीति चल रही है। न्होंने कहा कि उनको बेनीवाल लगता है हम आज आएंगे और कल नहीं आएंगे, तो नेताजी बात ये हैं कि हम जब-जब आएंगे, आपको यहां से छोड़-छोड़कर भागना पड़ेगा। जब तक एक घोड़ा मर नहीं जाएगा तब तक ये घोड़े और मैदान तो ऐसे ही रहेंगे। ये आपको समझ में आ गया है, इसलिए प्रयास कर रहे हो कि सांठ-गांठ करके एनडीए में एंट्री मिल जाए।

कुचामन शहर सहित आसपास के एरिया में करीब रात पौने बारह बजे महसूस किया गया भूकंप का झटका। करीब सात सेकंड तक महसूस होता रहा...
08/06/2024

कुचामन शहर सहित आसपास के एरिया में करीब रात पौने बारह बजे महसूस किया गया भूकंप का झटका।

करीब सात सेकंड तक महसूस होता रहा भूकम्प।

रिक्टर पैमाने पर 4.2 की स्पीड से आया भूकंप,

तेज झटके से थर्राए मकान,

भूकंप के बाद घरों से निकले लोग,

किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं,

सीकर व कुचामन के बीच खुड् कस्बा रहा भूकंप का केंद्र बिंदु

08/06/2024

सुप्रिमों हनुमान बेनिवाल का दर्द कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचा। आलाकमान ने कहा सब ठीक है। हमारी बात हो गयी है बेनिवाल जी से। गौरतलब है की हनुमान बेनिवाल ने इंडिया गठबन्धन से नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी परंतु इंडिया गटबन्धन ने उन्हें बैठक में आमन्त्रित नहीँ किया, जिससे वे खासे खफ़ा हुए।

07/06/2024

7 जून 2024... कांग्रेस के बड़े नेताओं पर बरसे हनुमान बेनिवाल, कहा ये लोग मेरी बेइज्जती कर रहे पर NDA में किसी भी हालत में नहीं जाऊंगा

भारतीय संविधान सर्वोपरी। आज NDA के नेता चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संविधान की पुस्तक को नमन करते हुए नतमस्...
07/06/2024

भारतीय संविधान सर्वोपरी। आज NDA के नेता चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संविधान की पुस्तक को नमन करते हुए नतमस्तक हुए। कुछ बीजेपी के प्रत्याशी 400 पार करके इस संविधान को बदलने की बात कर रहे थे। ये जनता की ताकत हैं। भारतीय संविधान हमेशा जिंदाबाद था और रहेगा। इसको बदलने वाली ताकते कमजोर होकर एक दिन खत्म हो जाएगी। जय संविधान, जय भारत, जय हिंद।

04/06/2024

राजस्थान में सिर्फ 14 सीट जीत रही है Bjp

संपूर्ण खबर कॉमेंट बॉक्स में

17/05/2024

डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क हादसा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत...
सम्पूर्ण खबर पढ़े कमेन्ट बॉक्स में

डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क हादसा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत....सम्पूर्ण खबर पढ़े कमेन्ट बॉक्स में
17/05/2024

डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क हादसा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत....सम्पूर्ण खबर पढ़े कमेन्ट बॉक्स में

डीडवाना एसपी के ड्राइवर महबूब खानकी सड़क हादसे में मौत, ऑफिस जाते समय कार ने मारी टक्कर, पढ़े पूरी खबर कमेंट बॉक्स में
15/05/2024

डीडवाना एसपी के ड्राइवर महबूब खानकी सड़क हादसे में मौत, ऑफिस जाते समय कार ने मारी टक्कर, पढ़े पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

विधायक बेनीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIRचुनाव के दिन धारा 144 होने के बावजूद बिना अनुमति के विधायक हनुमान बेनीवाल द्वारा कुच...
05/05/2024

विधायक बेनीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR
चुनाव के दिन धारा 144 होने के बावजूद बिना अनुमति के विधायक हनुमान बेनीवाल द्वारा कुचेरा कस्बे में भीड़ इकट्ठी करने का है मामला, चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर कुचेरा थाना अधिकारी ने दर्ज कराया मामला...

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शनिवार को यहां सुनसान नोहरे में एक नाबालिग का शव लटका हुआ मिलने के बाद भारी भीड़ जमा हो गई है ।...
04/05/2024

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शनिवार को यहां सुनसान नोहरे में एक नाबालिग का शव लटका हुआ मिलने के बाद भारी भीड़ जमा हो गई है । जानकारी के अनुसार सरफराज पुत्र मेहबूब सांई निवासी बड़ा बास लाडनूं का शव निम्बी चौराहे के पास स्थित भूतोड़िया कुँवा के नोहरे में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक घास बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।
घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। डिप्टी विक्की नागपाल व थानाधिकारी महिराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। शव को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना को लेकर
लोगों में मर्डर होने की चर्चा सामने आ रही है हालांकि आत्महत्या है या हत्या जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।

#लाडनूं

नागौर जिले में यहाँ कम्पाउडर पर गर्भवति महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, सात घंटे तक चला भारी हंगामा-ग्रामीणों मे भा...
20/04/2024

नागौर जिले में यहाँ कम्पाउडर पर गर्भवति महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, सात घंटे तक चला भारी हंगामा

-ग्रामीणों मे भारी आक्रोश को देखते हुये कम्पाउडर को किया सस्पेंड

पूरी खबर कमेंट बॉक्स में...

19/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024

कुचेरा में RLP-BJP समर्थक भिड़े। डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने पुलिस को मारे धक्के

19/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024

नागौर के कुचेरा में RLPव भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई जोरदार झड़प, जमकर चले लात घूसे

30/03/2024

मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी लाखों की भीड़

27/03/2024

Breaking (27/03/2024) : कुचामनसिटी के पांचवा में बेकाबू बस ने रोड पर चल रहे ट्रैक्टर को मारी टक्कर। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत।

नागौर : भाजपा लोकसभा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने खरनाल में वीर तेजाजी के दर्शन कर चुनाव प्रचार का किया आगाज
04/03/2024

नागौर : भाजपा लोकसभा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने खरनाल में वीर तेजाजी के दर्शन कर चुनाव प्रचार का किया आगाज

कुचामन : होटल करणी फोर्ट मालिक प्रदीपसिंह की सड़क दुर्घटना में मौत, घर का इकलौता चिराग बुझापूरी खबर कमेंट बॉक्स में -
04/03/2024

कुचामन : होटल करणी फोर्ट मालिक प्रदीपसिंह की सड़क दुर्घटना में मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा

पूरी खबर कमेंट बॉक्स में -

03/03/2024

नागौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को बताया खोटा सिक्का

26/02/2024

डीडवाना: प्रदेश में हुए तबादलों पर विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान,
सरकार पर लगाया जाति और धर्म के आधार पर ट्रांसफर करने का आरोप,
जाट, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट करने का आरोप,
राम राज्य की बात कहने वाली भाजपा चला रही है सामंतशाही,


डेगाना : बोलेरो चालक को आया हार्ट अटैक, शोभायात्राा में घुसी कार, 8 को कुचला -हार्ट अटैक से चालक की हुई मौत, दो लोगो की ...
22/02/2024

डेगाना : बोलेरो चालक को आया हार्ट अटैक, शोभायात्राा में घुसी कार, 8 को कुचला
-हार्ट अटैक से चालक की हुई मौत, दो लोगो की हालत गंभीर, अशांति फैलने की आशंका पर भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात

पूरी खबर पढ़े कमेन्ट बॉक्स में -

22/02/2024

डेगाना में विश्वकर्मा जयंती की रैली पर बोलोरो गाड़ी चढ़ी, एक दर्जन लोग घायल, लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) : डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा और रैली पर बेकाबू बोलोरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, चार-पांच लोगों को गंभीर घायल की सूचना, कुछ का चल रहा है अस्पताल में इलाज, मौत की अभी तक नहीं हुई किसी की भी पुष्टि, बोलेरो चालक को बताया जा रहा है कि अचानक अटैक या बेहोशी की वजह से हुआ हादसा, उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़, उग्र भीड़ ने बोलेरो चालक ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस और प्रशासन मौके पर, घायलों को किया जा रहा रेफर। उग्र भीड़ कर रही है विरोध प्रदर्शन, डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण एवं तहसीलदार संजय कुमार मौके पर भारी पुलिस फोर्स की पहुंची।

01/09/2023

Breaking: राणासर दलित हत्याकांड, सरकार व संघर्ष समिति के बीच नहीं बनी सहमति, हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं बनी सहमति। धरना जारी रखने की घोषणा

30/08/2023

कुचामन के राणासर गांव में दलित युवकों की गाड़ियों से कुचलकर हत्या का मामला

लगातार दूसरे दिन भी मामले में गतिरोध बरकरार

दूसरे दिन भी नहीं हो पाया मृतकों का पोस्टमार्टम

परिजन और दलित समाज सीबीआई जांच और आर्थिक मुआवजे की मांग पर अड़े

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ दो दौर की वार्ता रही बेनतीजा

राजस्थान एडीजे क्राइम दिनेश एम एन पहुंचे कुचामन सिटी मीडिया से हुए मुखातिब

कुचामन के राणासर गांव में दो दलित युवकों की गाड़ियों से कुचल कर हत्या करने के मामले में आज भी गतिरोध बरकरार रहा। आज पूरे दिन कुचामन पुलिस थाने के बाहर दलित समाज मृतकों के परिजनों के साथ धरने पर बैठा रहा। वहीं अब तक मृतकों का ना तो पोस्टमार्टम हुआ ना ही शवों का दाह संस्कार हो पाया है। मृतकों के शव आज भी कुचामन अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं।
इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी कुचामन पहुंचे और धरने में शामिल हुए। वही प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दिनेश एम. एन. तथा अजमेर के संभागीय आयुक्त सी आर मीना भी कुचामन पहुंचे, जहां उनकी मृतकों के परिजनों और समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ वार्ता हुई। इस वार्ता में राजेंद्र राठौड़ की शामिल हुए। मगर वार्ता में कोई सहमति नहीं बन सकी। परिजन सीबीआई जांच के साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को एक एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
इससे पहले हुई प्रथम दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। इस वार्ता में जिला कलेक्टर सीताराम जाट, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बार बार लोगों से समझाईश का प्रयास करते हुए धरना समाप्त करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस आरोपियों के पीछे है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मगर पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद समाज के लोग संतुष्ट नहीं हुए।
आपको बता दें की इस मामले में समाज के लोगों और परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। घटना को दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। उन्होनें आरोप लगाया कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा।
इस दौरान वार्ता के लगातार बेनतीजा रहने के बाद समाज के लोग एक बार फिर आक्रोशित हो गए और थाने के मुख्य गेट के सामने जबरदस्त ढंग से नारेबाजी कर आक्रोश जताया। फिलहाल कुचामन थाने के बाहर धरना जारी है।
हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई जाकर अलग-अलग दिशाओं में भेजी गई है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और सभी आरोपी पुलिस के रडार पर है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

13/06/2023

कुचामनसिटी। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामनसिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14645/14646 जैसलमेर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कुचामन में स्टॉपेज प्रारंभ करवाया। सांसद ने विगत दिनों बालासोर रेलवे दुर्घटना के कारण कोई समारोह नहीं किया तथा अपना अभिनन्दन नहीं करवाया।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कुचामन शहर के आम लोगो की मांग पर ट्रेन रूकवाई गई है। 19 जून को वे फिर यहां आएंगे और एक ओर ट्रेन का स्टॉपेज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सांसद होने के नाते यहां ट्रेनों का ठहराव हो तथा स्टेशनों का आधुनिकरण हो। आम आदमी को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले।



28/05/2023

नागौर शहर के खत्री पुरा में आज तूफान से टॉवर गिरा

28/05/2023

🔴 डीडवाना-कुचामन जिला बनने के बाद पहली बार मौलासर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

🔴 मौलासर में जिला मुख्यालय बनाने की घोषणा करेंगे गहलोत, ऐसी उम्मीद थी डीडवाना विधानसभा की जनता को सीएम ने नहीं की किसी भी प्रकार की जिला मुख्यालय की घोषणा मोलासर में सीएम गहलोत का भाषण खत्म कोई बड़ी घोषणा नहीं

🔴 डीडवाना विधायक चेतन डूडी के काफी आग्रह के बाद सिर्फ छोटी खाटू में कॉलेज खुलवाने का वादा भाषण में सीएम गहलोत ने की कई बार नावां विधायक महेंद्र चौधरी की तारीफ

22/05/2023

🔴 22-05-2023

🔴 नागौर के चिमरानी के पास हुआ हादसा, 2 ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, टक्कर लगने से लगी आग, आग के कारण दो आदमी जिंदा जलने की मिल रही है सूचना, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन, नगर परिषद नागौर की दमकल पहुंची मौके पर, आग बुझा कर आग में फंसे व्यक्तियों को निकालने का किया जा रहा है प्रयास

अधिक खबर लिए Nagaur Daily App को डाउनलोड करें
👉 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msaini_nagaur_daily






18/05/2023

कुचामन के रियाज ने धो डाला.....देखे 33 बॉल में 83 रन की धुआँधार पारी।

कल रात्रि में नागौर जिले के बोरावड़ कस्बे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें मात्र 15 रन पर कुचामन के 3 विकेट गिर गये। इसके बाद रियाज मौलानी ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 33 बॉल में 83 रन बनाये व याक़ूब राव ने भी 23 बॉल में 53 रन की पारी खेलकर कुचामन को जीत दिलाई। रियाज व याक़ूब की छक्के चौको के वीडियो काफी वायरल हो रहें है।

Address

Vinayak Mall
Kuchaman
341508

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagaur Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagaur Daily News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kuchaman

Show All