मालन पर वैकल्पिक पुल से हल्के वाहनो की आवाजाही हुई शुरू
आखिर जंगल से सटे किसानों की हाथी द्वारा रौंदी फसल के लिए कौन जिम्मेदार, वन विभाग फीता लेकर पहुंचे और सिर्फ हाथी के पैरों से रौंदी फसल का आकलन कर निकली और बीज की कीमत की मुवावजा देने की बात कर रही लेकिन बीज से कितने कुंतल पैदावार होगी ताकि सालभर अपनी आजीविका चला सके तक का मुवावजा दिया जाए और इस और भी ध्यान देने की जरूरत है कि जिस बाड़ घेर को तोड़ हाथी घुसा उसको बनाने मे भी खर्चा आता है
पीड़ित किसान उदय राम का क्या कहना है इस बारे मे 👇👇👇👇👇👇👇
बच्चों द्वारा बच्चों का मेला
खनिज न्यास के टैक्स से होगा विद्यालय का विकास
देवप्रयाग टूर with ankit dhuliya blogger
कोटद्वार वार्ड 7 कोड़ीया से live
काले झंडे दिखाकर किया विरोध
स्लग - NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाये वन मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाये काले झंडे
स्थल - कोटद्वार हल्दुखता
रिपोर्टर - राजेंद्र खंतवाल
एंकर - कोटद्वार के भाबर छेत्र हन्दुखता मे nsui के कार्यकताओं द्वारा वन मंत्री हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाये और मुर्दाबाद के नारे लगाए | nsui के कार्य कर्ता के अनुसार हरक सिंह रावत के मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन को चुनावी स्टंट बताया और चयनित भूमि मेडिकल कॉलेज की जगह से खनन के लिए जिम्मेदार का आरोप लगाया