Vichar

Vichar दूसरों की मदद करने का प्रबल भाव रखें।
?

Permanently closed.
 #जन्मदिन ऑफरसुनील सर के जन्मदिन पर♦RAS♦SI♦पटवारी♦टेस्ट सीरीज में 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2024 तक प्रवेश लेकर ऑफर का लाभ उठ...
04/11/2024

#जन्मदिन ऑफर
सुनील सर के जन्मदिन पर
♦RAS♦SI♦पटवारी♦टेस्ट सीरीज में 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2024 तक प्रवेश लेकर ऑफर का लाभ उठाएं।
Discount Offer : 70% +
♦RAS
♦SI
♦पटवारी
♦टेस्ट सीरीज
तक्षशिला सिविल सर्विसेज, कोटा
Call:- 9549208332

Note: Offer Valid Only 3-5 Nov

 #महाबचत  #ऑफर ♦राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-RAS♦राजस्थान पुलिस सब - इंस्पेक्टर (SI)♦पटवारी♦ग्राम विकास अधिकारी (VDO)...
21/10/2024

#महाबचत #ऑफर
♦राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-RAS
♦राजस्थान पुलिस सब - इंस्पेक्टर (SI)
♦पटवारी
♦ग्राम विकास अधिकारी (VDO)

20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक प्रवेश लेकर महाबचत ऑफर का लाभ उठाएं।

ऑफर का लाभ लेने के लिए आज ही प्रवेश लें।
नोट:- उपर्युक्त कोर्सेज की सभी क्लास सेपरेट रहेगी।

तक्षशिला सिविल सर्विसेज, कोटा
पता: केशवपुरा में चौराहा, जोधपुर कचोरी के सामने, कोटा
Call/WhatsApp:- 9549208332

New Batch Start♦पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी  की तैयारी करने के लिए आज ही तक्षशिला संस्थान में प्रवेश‌ लें।साथ ही स्वय...
17/10/2024

New Batch Start
♦पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी
की तैयारी करने के लिए आज ही तक्षशिला संस्थान में प्रवेश‌ लें।
साथ ही स्वयं के मूल्यांकन के लिए TEST SERIES भी ज्वाइन करें।
उपर्युक्त कोर्स की तैयारी के लिए आपको संस्थान में Separate Batch मिलेगा।

Offer का लाभ उठाएं और आज ही प्रवेश लें।
जानकारी के लिए तुरंत कॉल/WhatsApp करें।
+919549208332

New Batch Start♦ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी की तैयारी करने के लिए आज ही तक्षशिला संस्थान में प्रवेश‌ लें।साथ ही स्वयं...
16/10/2024

New Batch Start
♦ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी
की तैयारी करने के लिए आज ही तक्षशिला संस्थान में प्रवेश‌ लें।
साथ ही स्वयं के मूल्यांकन के लिए TEST SERIES भी ज्वाइन करें।
उपर्युक्त कोर्स की तैयारी के लिए आपको संस्थान में Separate Batch मिलेगा।

Offer का लाभ उठाएं और आज ही प्रवेश लें।
जानकारी के लिए तुरंत कॉल/WhatsApp करें।
+919549208332

प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा शहर में सर्वश्रेष्ठ संस्थान♦राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2024(RAS)♦राज...
13/10/2024

प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा शहर में सर्वश्रेष्ठ संस्थान
♦राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2024(RAS)
♦राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा (SI)
♦पटवारी
की तैयारी करने के लिए आज ही तक्षशिला संस्थान में प्रवेश‌ लें।
साथ ही स्वयं के मूल्यांकन के लिए TEST SERIES भी ज्वाइन करें।
उपर्युक्त कोर्सेज की तैयारी के लिए आपको संस्थान में Separate Batch मिलेंगे।

Offer का लाभ उठाएं और आज ही प्रवेश लें।
जानकारी के लिए तुरंत कॉल/WhatsApp करें।
+919549208332

एक फटी धोती और फटी कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15 -16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बै...
13/10/2024

एक फटी धोती और फटी कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15 -16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बैठा देख एक वेटर ने उनके सामने दो गिलास साफ ठंडे पानी के रख दिए और पूछा - आपके लिए क्या लाना है ?

उस व्यक्ति ने कहा - "मैंने मेरी बेटी को वादा किया था कि यदि तुम कक्षा दस में जिले में प्रथम आओगी तो मैं तुम्हे शहर के सबसे बड़े होटल में एक डोसा खिलाऊंगा।
इसने वादा पूरा कर दिया। कृपया इसके लिए एक डोसा ले आओ। "वेटर ने पूछा- "आपके लिए क्या लाना है?" उसने कहा-"मेरे पास एक ही डोसे का पैसा है। "पूरी बात सुनकर वेटर मालिक के पास गया और पूरी कहानी बता कर कहा - "मैं इन दोनो को भर पेट नास्ता कराना चाहता हूँ। अभी मेरे पास पैसे नहीं है,इसलिए इनके बिल की रकम आप मेरी सैलेरी से काट लेना। "मालिक ने कहा - "आज हम होटल की तरफ से इस होनहार बेटी की सफलता की पार्टी देंगे।"

होटलवालों ने एक टेबल को अच्छी तरह से सजाया और बहुत ही शानदार ढंग से सभी उपस्थित ग्राहको के साथ उस गरीब बच्ची की सफलता का जश्न मनाया। मालिक ने उन्हे एक बड़े थैले में तीन डोसे और पूरे मोहल्ले में बांटने के लिए मिठाई उपहार स्वरूप पैक करके दे दी। इतना सम्मान पाकर आंखों में खुशी के आंसू लिए वे अपने घर चले गए।

समय बीतता गया और एक दिन वही लड़की I.A.S.की परीक्षा पास कर उसी शहर में कलेक्टर बनकर आई। उसने सबसे पहले उसी होटल मे एक सिपाही भेज कर कहलाया कि कलेक्टर साहिबा नास्ता करने आयेंगी। होटल मालिक ने तुरन्त एक टेबल को अच्छी तरह से सजा दिया। यह खबर सुनते ही पूरा होटल ग्राहकों से भर गया।

कलेक्टर रूपी वही लड़की होटल में मुस्कराती हुई अपने माता-पिता के साथ पहुंची। सभी उसके सम्मान में खड़े हो गए।होटल के मालिक ने उन्हे गुलदस्ता भेंट किया और आर्डर के लिए निवेदन किया।उस लड़की ने खड़े होकर होटल मालिक और उस बेटर के आगे नतमस्तक होकर कहा - "शायद आप दोनों ने मुझे पहचाना नहीं। मैं वही लड़की हूँ जिसके पिता के पास दूसरा डोसा लेने के पैसे नहीं थे और आप दोनों ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश करते हुए, मेरे पास होने की खुशी में एक शानदार पार्टी दी थी और मेरे पूरे मोहल्ले के लिए भी मिठाई पैक करके दी थी।

🎈आज मैं आप दोनों की बदौलत ही कलेक्टर बनी हूँ। आप दोनो का एहसान में सदैव याद रखूंगी। आज यह पार्टी मेरी तरफ से है और उपस्थित सभी ग्राहकों एवं पूरे होटल स्टाफ का बिल मैं दूंगी। कल आप दोनों को "" श्रेष्ठ नागरिक "" का सम्मान एक नागरिक मंच पर दिया जायेगा।

👉 शिक्षा -- किसी भी गरीब की गरीबी का मजाक बनाने के बजाय उसकी प्रतिभा का उचित सम्मान करें !
बेटी बचाओ - बेटी पढाओ !

एक बार इस पोस्ट को पूरी पढ़े अच्छी लगें तो आगे शेयर करें !

♦Raj Police Sub Inspector, ♦RAS Prelims, ♦पटवारी ♦Raj Police Constable ✓New batch start Join now TodayTest Series Availa...
06/10/2024

♦Raj Police Sub Inspector,
♦RAS Prelims,
♦पटवारी
♦Raj Police Constable
✓New batch start
Join now Today
Test Series Available

Address

Keshavpura
Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vichar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vichar:

Videos

Share

Category

Nearby media companies