झालावाड जिले के झालरापाटन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने अनूठी पहल की
झालावाड जिले के झालरापाटन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने अनूठी पहल की
शहर के पुलिस थाने के बाहर महाराणा प्रताप सर्कल पर पुलिस और सीएलजी सदस्यों ने संयुक्त रूप से
पुलिस ने बिना हेलमेट चालकों को रोककर,यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ
दुपहिया वाहन चालको को निशुल्क हेलमेट वितरण किये
सचिन पायलट बोले विधानसभा में कड़े सवालों का जवाब सरकार को देना पड़ेगा
सचिन पायलट बोले विधानसभा में कड़े सवालों का जवाब सरकार को देना पड़ेगा
एक साल के कार्यकाल का सरकार को विधानसभा में देना होगा जवाब
सचिन पायलट बोले विधायक मुकेश भाकर का निलंबन भी हुआ समाप्त
कोटा के कैथून कस्बे में देर रात 2 पड़ोसियों में मामूली बात पर हुए खूनी संघर्ष मामला
कोटा के कैथून कस्बे में देर रात 2 पड़ोसियों में मामूली बात पर हुए खूनी संघर्ष मामला
मामले मे एक महिला एक युवती सहित 4 घायल MBS अस्पताल में उपचार जारी
कोटा के महावीर नगर इलाके में मामूली बात पर युवक को गोली मारने के मामला मे
कोटा के महावीर नगर इलाके में मामूली बात पर युवक को गोली मारने के मामला मे
राजपूत समाज ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर
कोटा एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
कोटा ग्रामीण पुलिस ने 32 लाख के गुमे हुए162 मोबाईल किये दस्तयाब
कोटा ग्रामीण पुलिस ने 32 लाख के गुमे हुए162 मोबाईल किये दस्तयाब ,मोबाइल मालिक मोबाइल पाकर हुए खुश,कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने दी जानका
#rajasthan शिव विधायक Ravindra Bhati ने दिया ओरण बचाव का संदेश #RAVINDRASINGHBHATI
कोटा के तलवंडी वार्ड 71 में आवारा कुत्तों का आतंक
कोटा के तलवंडी वार्ड 71 में आवारा कुत्तों का आतंक
सीसीटीवी में साफ देख सकते हैं झुंड बनाकर कैसे आवारा कुत्ते घूमते हुए रोड पर
समाजसेवी हेमलता सिंह गहलोत ने बताया की आवारा कुत्ते वार्ड के राहगीरों बच्चों पर करते है हमला
कोटा की नगर निगम के जन प्रतिनिधियों की आमजनों की सुरक्षा के लिए बनती है जिम्मेदारी
कोटा एंकर...अपनी मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का सामूहिक अवकाश और धरना 18 वें दिन भी जारी है।
कोटा
एंकर...अपनी मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का सामूहिक अवकाश और धरना 18 वें दिन भी जारी है। अब पटवारियों के आंदोलन को कानूनगो संघ ने भी समर्थन दिया है। राजस्थान कानूनगो संघ जिला कोटा के जिलाध्यक्ष पवन टाइटर ने कहा कि राजस्व सेवा परिषद का घटक होने के नाते पटवार संघ के आंदोलन के समर्थन में जिले 87 कानूनगो का सामूहिक अवकाश पर है। 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मांगो का निस्तारण नही होता है तो 5 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित रैली प्रदर्शन में कानूनगो भी शामिल रहेंगे।
राजस्थान पटवार संघ के जिला महामंत्री प्रफुल्ल गोयल ने कहा कि पटवारियों की मांगों पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते सभी पटवारी उपखण्ड मुख्यालयो पर लगातार 18 दिन से सामूहिक अवकाश और धरने पर बैठे है।अब 5 फरवरी को राजस्थान पटवार संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी में रैली और प्रदर्
रेलवे कॉलोनी इलाके में मोटरसाइकिल फिसलने से महिला गम्भीर घायल
रेलवे कॉलोनी इलाके में मोटरसाइकिल फिसलने से महिला गम्भीर घायल MBS अस्पताल में भर्ती उपचार जारी
कोटा
शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में उस वक्त घायल हो गयी जब महिला निशा पत्नी सुनील लश्करी मोटरसाइकिल के फिसलने पर गिरकर गम्भीर हो गयी। जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। महिला के पति सुनील लश्करी ने गुरुवार सुबह 11 बजे बताया कि वह पुरोहित जी की टापरी से रामदासपुरा मोटरसाइकिल से पत्नी सहित जा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल फिसलने से उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से गिर गयी ओर गम्भीर घायल हो गयी। जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है
कोटा नयापुरा थाने के निकट ऑटो पलटने से बुजुर्ग महिला घायल
कोटा
नयापुरा थाने के निकट ऑटो पलटने से बुजुर्ग महिला घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती उपचार जारी
एंकर..कोटा शहर के नयापुरा थाने के निकट ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला गम्भीर घायल हो गयी।जिसको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित घायल महिला सुषमा देवी पत्नी धन्नालाल के पुत्र लेखराज ने गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे बताया कि उनकी माँ ऑटो में बैठकर किसी कार्य से जा रही थी कि नयापूरा पुलिस थाने के निकट पलटने से वह घायल हो गयी जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तरप्रदेश निवासी एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास
कोटा के दीगोद थाना इलाके में उत्तरप्रदेश निवासी एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास
MBS अस्पताल में भर्ती उपचार जारी
कोटा संभाग के सबसे बड़े मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में मदर मिल्क बैंक तैयार
कोटा संभाग के सबसे बड़े मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में मदर मिल्क बैंक तैयार ,कोटा में अब प्रसूताएं मिल्क दान भी कर सकेगी,बच्चों को जन्म दे चुकी महिलाओं से मिल्क दान करने की होगी अपील,प्रसूताएं एक दिन में तीन बार मिल्क दान कर सकेगी