MTTV KOTA

MTTV KOTA MTTV INDIA is a Digital Media Company which started its journey in the year 2017 from Ajmer.

31/01/2025

झालावाड जिले के झालरापाटन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने अनूठी पहल की

शहर के पुलिस थाने के बाहर महाराणा प्रताप सर्कल पर पुलिस और सीएलजी सदस्यों ने संयुक्त रूप से

पुलिस ने बिना हेलमेट चालकों को रोककर,यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ

दुपहिया वाहन चालको को निशुल्क हेलमेट वितरण किये

31/01/2025

सचिन पायलट बोले विधानसभा में कड़े सवालों का जवाब सरकार को देना पड़ेगा

एक साल के कार्यकाल का सरकार को विधानसभा में देना होगा जवाब

सचिन पायलट बोले विधायक मुकेश भाकर का निलंबन भी हुआ समाप्त

31/01/2025

कोटा के कैथून कस्बे में देर रात 2 पड़ोसियों में मामूली बात पर हुए खूनी संघर्ष मामला

मामले मे एक महिला एक युवती सहित 4 घायल MBS अस्पताल में उपचार जारी

31/01/2025

कोटा के महावीर नगर इलाके में मामूली बात पर युवक को गोली मारने के मामला मे

राजपूत समाज ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर

कोटा एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग

31/01/2025

कोटा ग्रामीण पुलिस ने 32 लाख के गुमे हुए162 मोबाईल किये दस्तयाब ,मोबाइल मालिक मोबाइल पाकर हुए खुश,कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने दी जानका

31/01/2025

कोटा के तलवंडी वार्ड 71 में आवारा कुत्तों का आतंक

सीसीटीवी में साफ देख सकते हैं झुंड बनाकर कैसे आवारा कुत्ते घूमते हुए रोड पर

समाजसेवी हेमलता सिंह गहलोत ने बताया की आवारा कुत्ते वार्ड के राहगीरों बच्चों पर करते है हमला

कोटा की नगर निगम के जन प्रतिनिधियों की आमजनों की सुरक्षा के लिए बनती है जिम्मेदारी

30/01/2025

कोटा
एंकर...अपनी मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का सामूहिक अवकाश और धरना 18 वें दिन भी जारी है। अब पटवारियों के आंदोलन को कानूनगो संघ ने भी समर्थन दिया है। राजस्थान कानूनगो संघ जिला कोटा के जिलाध्यक्ष पवन टाइटर ने कहा कि राजस्व सेवा परिषद का घटक होने के नाते पटवार संघ के आंदोलन के समर्थन में जिले 87 कानूनगो का सामूहिक अवकाश पर है। 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मांगो का निस्तारण नही होता है तो 5 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित रैली प्रदर्शन में कानूनगो भी शामिल रहेंगे।
राजस्थान पटवार संघ के जिला महामंत्री प्रफुल्ल गोयल ने कहा कि पटवारियों की मांगों पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते सभी पटवारी उपखण्ड मुख्यालयो पर लगातार 18 दिन से सामूहिक अवकाश और धरने पर बैठे है।अब 5 फरवरी को राजस्थान पटवार संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी में रैली और प्रदर्शन किया जाएगा।पटवारियों की मांगों पर सरकार द्वारा उचित संज्ञान न लेने से आक्रोशित होकर आंदोलन औऱ जयपुर में होने वाली आगामी रैली प्रदर्शन को कानूनगो संघ में भी समर्थन दे दिया है।

30/01/2025

रेलवे कॉलोनी इलाके में मोटरसाइकिल फिसलने से महिला गम्भीर घायल MBS अस्पताल में भर्ती उपचार जारी
कोटा
शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में उस वक्त घायल हो गयी जब महिला निशा पत्नी सुनील लश्करी मोटरसाइकिल के फिसलने पर गिरकर गम्भीर हो गयी। जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। महिला के पति सुनील लश्करी ने गुरुवार सुबह 11 बजे बताया कि वह पुरोहित जी की टापरी से रामदासपुरा मोटरसाइकिल से पत्नी सहित जा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल फिसलने से उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से गिर गयी ओर गम्भीर घायल हो गयी। जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है

30/01/2025

कोटा
नयापुरा थाने के निकट ऑटो पलटने से बुजुर्ग महिला घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती उपचार जारी

एंकर..कोटा शहर के नयापुरा थाने के निकट ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला गम्भीर घायल हो गयी।जिसको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित घायल महिला सुषमा देवी पत्नी धन्नालाल के पुत्र लेखराज ने गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे बताया कि उनकी माँ ऑटो में बैठकर किसी कार्य से जा रही थी कि नयापूरा पुलिस थाने के निकट पलटने से वह घायल हो गयी जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

30/01/2025

कोटा के दीगोद थाना इलाके में उत्तरप्रदेश निवासी एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास

MBS अस्पताल में भर्ती उपचार जारी

30/01/2025

कोटा संभाग के सबसे बड़े मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में मदर मिल्क बैंक तैयार ,कोटा में अब प्रसूताएं मिल्क दान भी कर सकेगी,बच्चों को जन्म दे चुकी महिलाओं से मिल्क दान करने की होगी अपील,प्रसूताएं एक दिन में तीन बार मिल्क दान कर सकेगी

29/01/2025

कोटा जिले की रामगंजमंडी और सुकेत के बीच नवनिर्मित स्टेट हाईवे 9बी पर ब्रेकर न होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक महीने में ही सात हादसे हो चुके हैं जिनमें दो लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की है।

29/01/2025

इटावा,वन विभाग और ग्रामीणों के बीच इटावा SDM रामनिवास मेहता की मध्यस्ता के बाद बनी सहमत,खाई फेंसिंग का कार्य अब होगा फसल कटने के बाद ,वन विभाग की उससे पहले होगी भूमि की पैमाईश ,5 बिंदुओं के बीच बनी सहमति,ग्रामीण, राजस्व ओर वन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

29/01/2025

खातोली थाना इलाके के हथौली गांव में ट्रेक्टर के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौत,बुजुर्ग व्यक्ति अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट होने वजह से नीचे दबा ,इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत

28/01/2025

कोटा दर्शन के लिए चलेगी डबल डेकर ओपन बस,हाडोती में पर्यटकों को लुभाने के लिए जयपुर से कोटा लाई गई बस,39 सीटर बस में नीचे 20 ऊपर 19 यात्री की है सिटिंग,एक सवारी का ₹500 है किराया 2 दिन का ₹900,शहर के पर्यटन स्थलों के लिए सुबह 9:30 बजे बस रोजाना होगी रवाना

28/01/2025

कोटा में राजकीय कला महाविद्यालय में छात्रों ने वार्षिक उत्सव पुराने भवन में करने को लेकर किया प्रदर्शन

28/01/2025

कोटा विकास प्राधिकरण ने सूरसागर कॉलोनी में चलाया बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण,सूरसागर कॉलोनी में कोटा विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया ,मौके डीवाईएसपी लोकेंद्र पालीवाल तहसीलदार,स्थानीय पुलिस होमगार्ड सहित अतिक्रमण का जाप्ता तैनात रहा

28/01/2025

हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को किया धवस्त,अवैध तरीके से सम्पति अर्जित कर वन क्षेत्र मे बनाये गया था अवैध निर्माण,कोटा पुलिस टीम एव वन विभाग की टीम ने सयुक्त कार्यवाही

Address

Kota
324001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MTTV KOTA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MTTV KOTA:

Videos

Share