++ संगठन में ही शक्ति है ++
�ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन भारत का सबसे विशाल मीडिया संगठन है जिसमें भारत के हर जिले के कोने-कोने से 50,000 से अधिक सर्किय सदस्य जुड़े हुए हैं। यह आंकड़ा सामान्य सदस्यता में 2 लाखों से ज्यादा है।
�यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं या प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पत्रकारिता करते हैं, साहित्यकार, लेखक हैं या रंगमंच से जुड़े कलाकार हैं तो ऑल इण्डिया मीडिय
ा एसोसिएशन के सदस्य बनकर संगठन एवं स्वयं को शक्ति प्रदान करें।
� एसोसिएशन का उद्देश्य शोषित-पीड़ित, वंचित, निर्बलों की आवाज को उठाने वाले एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों के कृत्यों को उजागर करने वाले मीडिया कर्मियों/सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं ( निर्भीक योद्धाओं ) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तन-मन-धन के साथ हर समय खड़े रहना है ताकि वह अपनी मुहिम में निश्चिंत होकर निरन्तर राष्ट्र की सेवा करते रहें और राष्ट्र को इन आसुरी शक्तियों से बचा सकें।
� समाचारों को सबसे तेज प्रसारित करने वाले डिजिटल मीडिया (यू-ट्यूब न्यूज चैनल, वैब न्यूज पोर्टल) को मीडिया के तौर पर सरकारी मान्यता मिले, उसे वही सम्मान मिले जो प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का है, इसके लिए अंतिम छोर तक संघर्ष करना है।
� आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रिंट मीडिया एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया को सरकार की ओर से पर्याप्त विज्ञापन मिल सकें इसके लिए एकजुट होकर अंतिम छोर तक संघर्ष करना है।
� एसोसिएशन का संक्षेप में उद्देश्य कहें तो मीडियाकर्मियों/कार्यकर्ताओं/मीडिया हाउसों को सुरक्षा, उन्हें आर्थिक सहयोग, मीडिया की स्वतंत्रता एवं डिजिटल मीडिया को सरकारी मान्यता मिले इसके लिए सम्पूर्ण भारत में एकजुट होकर आवाज उठाना है ताकि मीडिया निर्भीक एवं निश्चिंतता के साथ निरन्तर शोषित-पीड़ित, वंचित, निर्बलों की आवाज को उठाने के साथ राष्ट्रविरोधी ताकतों के कृत्यों को उजागर करता रहे।
�एसोसिएशन राष्ट्रीय/राज्य/जिला/महानगर/नगर/कस्बा/ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक इकाइयों का गठन करने जा रही है। वर्तमान में जिला प्रभारियों का ऑनलाइन चुनाव चल रहा है। जिसमें आप भी सदस्य बनकर ऑनलाइन वोट कर सकते हैं।
�ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन सरकार द्वारा पंजीकृत एक ट्रस्ट है जिसकी पंजीकरण संख्या 393 है तथा कार्यक्षेत्र समस्त भारत है।
निवेदक-
�
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
www.aimamedia.org
पत्रकार रवि सामरिया
जिला प्रभारी, कोटा संभाग
78910-30011