समाचार कोसली

समाचार कोसली News. Gossips. Shayari. Entertainment. Sports. Email- [email protected]

24/01/2023
20/01/2023
17/12/2022

मंदिर के ताले को तोड़कर दानपात्र ले गए चोर
कोसली के वाल्मीकि मंदिर में हुई चोरी
कोसली – गाँव कोसली के वाल्मीकि मंदिर में बीती रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र ले गए | प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के दानपात्र में लगभग 4-5 हजार रुपे बताए जा रहे है | मंदिर के सदस्यों ने बताया की रोजाना प्रात: सुबह 7 बेज मंदिर दर्शन के लिए खुलता है तथा रात्रि लगभग 8 बेज मंदिर को विश्राम दिया जाता है | लेकिन जब आज मंदिर को प्रात: खोले के लिए सदस्य आये तो देखा मंदिर का ताला टुटा हुआ था और मंदिर का दानपात्र भी मंदिर में नही था | फ़िलहाल मामले की जानकारी कोसली थाने को दी है |

16/12/2022

ठुकरा दिये हैं ज़माने के बाक़ी सभी ताज,
पर पिता के ग़ुरूर का ताज वो बखूबी सम्भाल रही हैं!
—इसको चरितार्थ कर रही है कोसली की बेटी #एडवोकेट_निशा_यादव। आपको सूचित करते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि स्व० हेडमास्टर #मुरारी_लाल जी की सुपोत्री व श्रीमती #शकुंतला_देवी व श्री #संजय_यादव जी की पुत्री एडवोकेट निशा यादव ने ऐल०ऐल०एम में कॉलेज टॉप किया है। इससे पूर्व में भी कोसली की ये बेटी ऐलऐलबी में कॉलेज टॉप कर चुकी है। हम सब के लिये व गाँव के सभी विद्यार्थी वर्ग के लिए यह बहुत ही गर्व , सम्मान व प्रेरणा का विषय है। भाई दिनेश जिनका स्टेशन कोसली पर साइकिल का शोरूम है , सहित सभी ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। इसके अतिरिक्त यह भी सूचना प्राप्त हुई है की #यादवमहासभा इनको आगामी 18 दिसम्बर को सम्मानित करने वाली है । हम सब की तरफ़ से यादव महासभा का भी हार्दिक आभार जो समय समय पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर रही है । बेटी/बहन एडवोकेट निशा यादव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ💐💐💐

#एडवोकेट_निशा_यादव

कौशलगढ कोसली

12/10/2022

गाँव भुरथाला में लगा आखों का शिविर

05/10/2022

निशुल जांच शिविर का आयोजन

10/09/2022

कोसली भाकली नामकरण एक बार फिर विवादों में

08/09/2022

Best or ever

Happy Rakshaband 2022
11/08/2022

Happy Rakshaband 2022

27/06/2022

KOSLI NEWS

27/05/2022

जय भोले नाथ की.....आप सब सादर आमंत्रित है

23/05/2022
18/04/2022
23/10/2021

एन.सी.आर न्यूज

23/10/2021

मारपीट के आरोप में कराया मामला दर्ज

झाड़ौदा गांव के एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों पर नामजद व दो अन्य पर रास्ते में रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोसली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गांव के सुनील कुमार के अनुसार 18 अक्तूबर की रात वह अपने भतीजे को कहीं छोडक़र आने के लिए अपने प्लाट में गाड़ी लेने गया था। गाड़ी के अंदर बैठते ही पास के प्लाट में बैठे चार लोगों ने उस पर लाठी, डंडों व नुकीले हथियारों से हमला कर दिया व गाड़ी से उतारकर जबरदस्त मारपीट की। जिनमें दो बिजेंद्र व दीपक उर्फ करंट को वह पहचानता है। उनके साथ ही दो अन्य लोग भी थे। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो वे उसे छोडक़र भाग निकले। कुछ समय बाद उन्होंने दोबारा आकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। बाद में वह उपचार के लिए कोसली अस्पताल पहुंचा। शिकायतकर्ता ने मारपीट करने वाले लोगों पर उसका फोन तोडऩे व उसकी जेब से 20 हजार रुपये की राशि लेकर जाने व बोलने-सुनने में असमर्थ उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा उसकी मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने व मामले की मौके पर जांच के बाद बृहस्पतिवार को सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 323, 341, 506 व 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

मेरा गाँव मेरा देश संस्था द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनकोसली : क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव कान्हड़वास मे मेरा गाँव मेर...
17/10/2021

मेरा गाँव मेरा देश संस्था द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कोसली : क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव कान्हड़वास मे मेरा गाँव मेरा देश संस्था द्वारा स्वर्गीय मास्टर रामनिवास से प्रेरणा पाकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में अलग अलग उम्र वर्ग में रेश ,लंबी व ऊँची कूद ,आदि खेलो का आयोजन किया गया । गाँव के सभी बच्चो ,जवानों,बड़ो व महिलाओं ने भाग लिया। अलग अलग प्रतिस्पर्धा में अभिषेक, प्रिंश, विनीत, मोनिका,अरुणा,डॉक्टरईश्वर,सोमवती,ज्योति, हेमंत,बबली, शीतल, बंटी, मोक्षदा, हिमांशु,कोमलप्रिंस,विनीत, हिमांशी,हनी,ऋतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सभी गाँव वालों ने खेलकूद को अपनी दिनचर्या बनाने का प्रण लिया। आयोजन में मेरा गाँव मेरा देश कमेटी की तरफ से सभी सदस्य शामिल रहे।

एक शाम गौमाता व वीर शहीदो के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन कोसली :  गाँव कोसली में शनिवार रात्रि बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ के प...
17/10/2021

एक शाम गौमाता व वीर शहीदो के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन
कोसली : गाँव कोसली में शनिवार रात्रि बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ के पास साय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक शाम गौमाता व शहीदो के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गायक सुन्दर पांचाल ने अपनी मधुर वाणी से गौमाता व शहीदो के सम्मान में राष्ट्रीय भक्ती व संगीतमय प्रोग्राम प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया । इस अवसर पर कोसली के शहीद परिवारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि महाराज शिवपुरी कोसली मठ, स्वामी जीवानंद नैष्टिक गोशाला रनमोख , स्वामी संपर्णानंद आचार्य दड़ोली आश्रम दयाराम आर्य ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आर्य समाज कोसली व गौ शाला कोसली के प्रदीप डागर, राजसिंह आर्य, दयानंद आर्य,रिंकू कोसलिया, अजय भारतीय ,सुजान सिंह यादव ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया व गोरक्षा दल कोसली,गोरक्षा दल गुडयानी, गोरक्षा दल गुरावडा के सदस्यों को पटका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता वीरकुमार यादव, ने कहा हमें देश धर्म की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को कभी भुलाना नहीं चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता ओमप्रकाश डाबला,रमेश शर्मा,जग फूल यादव,तेजपाल यादव श्रीचंद आर्य, दयावान संगठन कोसली के प्रधान दयावान , सोमदत्त आर्य , अशोक आर्य,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा :विजय गुड़ियानीगांव  गुड़ियानी में उमड़ा जन सैलाबक्षेत्र के निकटवर्ती गांव गुड...
15/10/2021

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा :विजय गुड़ियानी

गांव गुड़ियानी में उमड़ा जन सैलाब

क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गुड़ियानी में यंग रामलीला क्लब द्वारा आयोजित विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विजय गुड़ियानी शामिल हुए । विजय ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा तथा हमें राम के दिखाए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए ।

08/10/2021

Address

Kosli
123302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार कोसली posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार कोसली:

Videos

Share