tanujaya_sahu

tanujaya_sahu Nature Beauty

22/09/2023

Dholkal Ganesh mandir Dantewada Chhattisgarh :

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सुंदरता और आदिवासियों के समृद्ध संस्कृति के साथ अपने गोद में कई रहस्य ओर ऐतिहासिक धरोहरों को संजोय हुए है। छत्तीसगढ़ में कई सारे प्राचीन मंदिर एवं प्रतिमाएं है जो विश्व भर में प्रसिद्ध हैं साथ ही कई सारे मंदिर, स्थल है जो पौराणिक कथाओं से संबंधित है, उन्हीं में से एक है ढोलकल गणेश मंदिर।

हम जिस ढोलकल गणेश के बारे में आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे भी एक दिलचस्प पौराणिक कहानी है जिसे हम आगे जानेंगे।

आइए हम जानते हैं हजारों फीट की ऊंचाई पर विराजमान हुए Dholkal गणेश के बारे में...

ढोलकल गणेश छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दंतेवाड़ा से 18 किलोमीटर दूर फरसपाल गांव के पास बैलाडीला पहाड़ी में लगभग 3000 की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर के पीछे कई सारे किदवंती स्थानीय लोगों में प्रचलित है। विशेषज्ञों का मानना है कि भगवान गणेश की यह मूर्ति लगभग 1000+ वर्ष पुराना है इस मूर्ति को नागवंशी शासकों के शासन काल में 9 वीं से 11 वीं शताब्दी के बीच बनाया गया था।

ढोलकल की गणेश प्रतिमा को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 3 फीट और चौड़ाई लगभग 3.5 फीट है। इस मूर्ति में गणेश जी ने अपने उपरी दाएं हाथ में फरसा और उपरी बाएं हाथ में अपना टूटा हुआ दांत पकड़े हुए हैं। निचले दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में मोदक पकड़े हुए हैं।

यह ढोलकल गणेश मंदिर अपने आप में एक रहस्य लिए हुए है क्योंकि यहां मानव बसाहट से दूर घने जंगल के बीच 3000 फीट की ऊंचाई में इस मूर्ति को स्थापित करने का कारण किसी को नहीं पता इसलिए यह रहस्य बना हुआ है।

ढोलकल गणेश मंदिर का इतिहास

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब परशुराम शिव भगवान से मिलना चाहते थे लेकिन गणेश जी ने अपने पिता का आज्ञा का पालन करते हुए उन्हें इंतजार करने को कहा लेकिन परशुराम इस बात से क्रोधित हो गए और इस तरह गणेश जी और परशुराम के मध्य युद्ध हो गया इसी दौरान युद्ध करते हुए धरती लोक में पहुंच गए यहां पर परशुराम जी के वार से गणेश जी का एक दांत टूट गया। ऐसा माना जाता है कि जिस जगह पर धरती लोक में युद्ध हुआ वो स्थल बैलाडीला पर्वत श्रेणी है।

यह मंदिर कुछ वर्ष पहले ही दूर दराज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है इस मंदिर को वर्ष 2012 में एक पत्रकार ने अपने फोटोग्राफ के मदद से इस आश्चर्यजनक मंदिर को लोगों से रूबरू कराया जिसके बाद से यहां कई सारे लोग dholkal ganesh के दर्शन करने पहुंचते हैं और मंदिर के अलावा खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाते हैं।

इस मंदिर को वर्ष 2017 में कुछ लोगों ने इसे पहाड़ी से नीचे गिरा दिया था ऊंचाई से गिरने कि वजह से यह 56 टुकड़ों में टूट गया था जिसे बाद में स्थानीय और सरकारी कर्मचारियों ने मिलकर टुकड़ों को ढूंढने के बाद इक्कठा कर फिर से जमाया लेकिन कुछ टुकड़े नहीं मिलने की वजह से इसे विशेषज्ञों ने मरम्मत किया इस तरह की घटनाएं लोगों के दिलों को आहत करती है।

ढोलकल गणेश मंदिर आप किसी भी मौसम जा सकते हैं, हर मौसम में आपको एक नया अनुभव मिलेगा अगर आप मानसून के समय जाते हैं तो आपको फिसलन भरे चट्टानों से बचकर रहना होगा। मेरे अनुसार आप गर्मी के मौसम अप्रैल से जून के महीनों में ढोलकल गणेश के दर्शन करने जा सकते हैं घने जंगलों में गर्मी का अहसास नही होगा।

ढोलकल मंदिर तक कैसे जायें
अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का में बनाते है तो इस पर्यटन स्थल पर आपको जरूर जाना चाहिए, आइए जानते है किस तरह से ढोलकल गणेश तक पहुंच सकते हैं। सबसे पहले आपको दंतेवाड़ा पहुंचना होगा उसके बाद 13 किलोमीटर दूर स्थित फरसगांव पहुँचना होगा यहाँ से आपको गाइड मिल जायेंगे जो आपको मंदिर तक लेकर जायेंगे जैसा की आपको पता है मंदिर घने जंगलों के बीच है इसलिए इस मंदिर तक जाने के लिए आपको लगभग 03 किलोमीटर घने जंगल के बीच पैदल चलकर मंदिर तक जाना होगा। मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं है लेकिन प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह स्वर्ग से कम नहीं है।

Places To Visit Near Dholkal Ganesh

दंतेश्‍वरी माता मंदिर – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता मंदिर को 52 वां शक्ति पीठ भी माना जाता है। माना जाता है कि देवी सती के दांत यहां गिरे थे इसलिए क्षेत्र का नाम दंतेवाड़ा पड़ा यहां आने से सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


Chhattisgarhtourism Chhattisgarh

गणपति बप्पा मोरया🌺🌺🌺🙏🙏🙏

15/09/2023
I have reached 4K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
14/08/2023

I have reached 4K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

दिपावली 2023.....🏵🏵🌺🌺
22/04/2023

दिपावली 2023.....🏵🏵🌺🌺

22/04/2023

Address

Korba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when tanujaya_sahu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share