दुर्गा पूजा में गरबा डांडिया का बड़ा महत्व हो गया है। शहरी अंचलों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है यही कारण है कि दुर्गा उत्सव पूजा में गरबा डांडिया की धूम है।
दुपहिया वाहन चोर चढ़े मानिकपुर पुलिस के हत्थे,दो आरोपीयों से 5 स्कुटी व 1 मोटर सायकल की जप्ती।
कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस): मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की स्कुटी बेचने की फिराक में मुड़ापार शराब दुकान के पास घुम रहे हैं। सब इंस्पेक्टर लालन पटेल व स्टाफ के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी शेख असलम व अनुप यादव चोरी के स्कुटी के साथ पकडा है।दोनो आरोपीयो से 05 नग स्कुटी और 01 नग मोटर.सायकल कुल कीमती 5,00,000 रूपये को पृथक-पृथक मेमोरेण्डम अनुसार जप्त किया गया है। आरोपीयों के अपराध पर
15/2022 धारा 41 (1 - डी) द०प्र०स० / 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि लालन पटेल, सउनि परमेश्वर सिंह राठौर, प्रआर० संतोष सिंह, रंजन देवांगन, प्रवीणकुमार लाल आर. जय प्रकाश यादव, आलोक टोप्पो अशोक पाटले, हेराम चौहान, सैनिक कमा
#कोरबा
पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को किया रवाना, सड़क दुर्घटनाओं सहित अपराधिक घटनाओं पर लगेगा विराम।
▪️सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को मिलेगी सहायता, अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर होगी पेट्रोलिंग।
▪️वाहन में फर्स्ट एड सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रहेंगी उपल्बध,इमरजेंसी नंबर किया गया जारी ।
कोरबा। पुलिस मुख्यालय रायपुर से जिला कोरबा में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु 02 चार पहिया अर्टिगा वाहन प्राप्त हुआ है । उक्त वाहन को आज पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दोनों वाहने अंबिकापुर से बिलासपुर मार्ग पर चलेंगी जिनका नाम हाईवे पेट्रोलिंग 01 एवम हाईवे पेट्रोलिंग 02 रखा गया है । हाईवे पेट्रोलिंग 01 बांगों से मोरगा के बीच एवं हाईवे पेट्रोलिंग 02 कटघोरा से पाली के बीच चलेगी। हाइवे पेट्रोलिंग 01 का संपर्क नं
सड़क पर उड़ रही बेतहाशा धूल से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। वीडियो कोरबा से कुसमुंडा मार्ग का है। जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है। दिन भर यही हाल है। धूल के गुबार से राहगीरों का दम घुट रहा है। लेकिन आमलोगों की परेशानी से जिला प्रशासन को कोई मतलब नही है।
युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने रेलवे डीआरएम,कोरबा के नाम एआरएम कोरबा को सौपा पत्र ।
0 गेवरा व कोरबा स्टेसन से यात्री ट्रेन परिचालन,जनरल टिकट खरीदी और समय पर ट्रेन चलाने की मांग।
00 3 दिवस में पूर्ण न होने पर अर्धनग्न आंदोलन की चेतावनी ।
कोरबा। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधसूदन दास के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों के परिचालन में हो रही लेट लतीफ,बंद सभी ट्रेनों की परिचालन की मांग एव गेवरा स्टेशन में जनरल टिकट का बिक्री पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर रेलवे डीआरएम,कोरबा को ज्ञापन सौंपा एव मांग पूरी न होने की दशा में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई....!
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की -- हमारे द्वारा पूर्व में पत्र सौंपा गया था कि रेलवे कोरबा में अनेक समस्या है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्र
मां सर्वमंगला मंदिर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है दूर-दराज से श्रद्धालु मां सर्वमंगला देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पंचमी को कोरबा जिले के जमनीपाली इरीगेशन कॉलोनी से श्रद्धालुओं का एक जत्था 151 मीटर लंबी चुनरी के साथ पैदल चलकर मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचा।
सर्वमंगला मंदिर, कोरबा (छग)
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाते 2 गिरफ्तार
लाखों रुपए की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम बरामद।
00 03 नग मोबाइल, 01 एलईडी टीवी जप्त।
कोरबा। आईपीएल मैच में हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए का सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर व नगदी रकम 44700 रुपए के साथ 01 नग एलईडी टीवी 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खेलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं । इसके परिपालन में मुखबिरों को सक्रिय किया गया है । आज दिनांक 03-04-2022 को मुखबिर के माध्यम से मुड़ापार निवासी रवि निषाद के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी लिखकर दांव लगाने की सूचना प्राप्त हुई ।सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देकर रवि निषाद