Hind Click

Hind Click HIND CLICK NEWS में आप सभी का स्वागत है। हमसे जु?

23/06/2023

बनेंगे देश के अगले किंग! सबने भरी हामी

13/04/2023

पूर्व सांसद अतीक़ अहमद के नाबालिग बेटे असद अहमद का यूपी ATS ने एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया है,साथ में शूटर गुलाम भी मारा गया। ध्यान रहे 2017 से अबतक 10713 एनकाउंटर हो चुके।

*रिविलगंज नगरपालिका बोर्ड की प्रथम बैठक, विकास मसौदे पर लगी मोहर।**सारण/रिविलगंज :- शनिवार को रिविलगंज नगर पंचायत कार्या...
29/01/2023

*रिविलगंज नगरपालिका बोर्ड की प्रथम बैठक, विकास मसौदे पर लगी मोहर।*

*सारण/रिविलगंज :- शनिवार को रिविलगंज नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नगरपालिका बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई, इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अमिता यादव ने किया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी बिरेन्द्र मोहन समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान बैठक में नगर के विकास के लिए पार्षदों ने एक-एक कर अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को हाउस की मीटिंग में रखा। नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए पार्षदों ने नली-गली निर्माण एवं सभी वार्डों में EESL कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने के मुद्दे पर विशेष जोड़ दिया तथा आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, पर भी चर्चा की गई। मुख्य पार्षद अमिता यादव ने इन सभी समस्याओं को एक साथ मिलकर दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के विकास के बजट की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही सभी पार्षदों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमिता यादव, उप-मुख्य पार्षद अर्चना देवी, कार्यपालक पदाधिकारी बिरेन्द्र मोहन, वार्ड पार्षद दिनेश राय, रौशन तारा, खुशबू कुमारी, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, पप्पू सिंह, कुमारी नीतू, कलावती देवी, सुमन देवी, शिला देवी, गुँजन अवस्थी, दीना चौधरी एवं अन्य पार्षद उपस्थित रहे।

20/01/2023

#अंबानी #अडानी से देश को बचाने की है, जरूरत यह मनुवादी लोग ...

12/01/2023

Sharad Yadav नहीं रहे!

वृद्धा पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर उठी मांग, रिविलगंज में पेंशनधारियों की बैठक आयोजित।छपरा/रिविलगंज :- बिहार सरकार द्वारा व...
19/11/2022

वृद्धा पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर उठी मांग, रिविलगंज में पेंशनधारियों की बैठक आयोजित।

छपरा/रिविलगंज :- बिहार सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना है, मालूम हो कि इस योजना के तहत 60वर्ष या उससे अधिक उम्र पार कर चुके लोगों को बिहार सरकार प्रति माह 400₹. की दर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है जिससे बुढ़ापे में कुछ हद तक वृद्धजनों को सहूलियत मिलती है। शनिवार की सुबह रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र गोदना जामा मस्जिद के समीप पेंशनधारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बढ़ते महंगाई को देखते हुए सरकार से वृद्धजनों ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने की मांग की, इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे रिविलगंज नगर पंचायत के चैयरमैन प्रत्याशी, प्रतिनिधि समाजसेवी रोजाउल हक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब बिहार में भाजपा की सरकार थी तो वर्तमान में बिहार उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी यादव जी ने आह्वान किया था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वृद्धजनों के पेंशन राशि को बढ़ाया जाएगा अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी अपने वादों को पूरा कर वृद्धजनों का कल्याण करें साथ ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को 400₹. से बढ़ाकर 1000 रुपए से 2000 रुपए के बीच प्रति माह करने की सरकार से मांग की है। इस दौरान बैठक में उपस्थित गोदना वार्ड नं-14 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि समाजसेवी आसिफ खान ने भी कहा कि बढ़ते महंगाई को देखते हुए सरकार को वृद्धजनों के बारे में भी सोचना चाहिए इस महंगाई के दौर में 400 रुपए से कुछ नहीं होने वाला है, महागठबंधन की सरकार अब अपने वादे को पूरा करते हुए वृद्धजनों के पेंशन राशि को बढ़ाने का काम करे ताकि वृद्धजनों को सहूलियत मिले। बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुक रामेश्वर राय, शिवाजी महतो, नूरजहाँ खातुन, समीउल्लाह खान, झरिया सेवी, पार्वती देवी, भागरथी देवी, समसू खान, अहमद हुसैन, पप्पू महतो, अशोक राम समेत दर्जनों लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

17/10/2022

में लगा #फ्री #मेडिकल कैंप , हजारों रोगियों ने उठाए लाभ #हेल्थ #हेल्थकेयर

* #ह्यूमन_डेवलपमेंट_सोसायटी_के_द्वारा_कोपा_(सारण)_में #फ्री_हेल्थ_कैंप_सह_मुफ्त_दवा_वितरण का हुआ आयोजन*

सामाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा नगर पंचायत कोपा (सारण) में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप सह मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मशहूर व विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने लगभग 400 मरीजों को उनके रोग के अनुसार उचित परामर्श और दवा वितरित किया । चिकित्सको में मुख्य रूप से ● स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा व वुमेन हेल्थ क्लीनिक की संचालिका डॉ० बिल्किश जहाँ, ● डॉ० संतोष कुमार (जेनरल फिजिशियन) , ● डॉ० मनीष कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट), ● दंत चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार प्रसाद, ● डॉ० मो० मुन्ना (एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट)और ● नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ० शम्भू कुमार शामिल थे। समाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी इससे पूर्व भी कई सालों जिले के विभिन्न भागों में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करते आ रही है । संस्था के अध्यक्ष "गुलाम रजा खान" ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में भारी बीमारी के चपेट में न आ सके ।
मेडिकल कैंप का आयोजन में मुख्य रूप से मोहम्मद नेयाज अख्तर खान उर्फ टुन्नू खान, हाजी शब्बीर हैदर खान, तारिक अनवर (सामाजिक कार्यकर्ता), राहुल सिंह, कमख्या यादव, अजमतुल्ला खान, बिस्मिल्लाह खान, मंजय खान, आनदं प्रभात, कुमार रवि चंद्र और समाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी एवं टीम टुन्नू खान के सदस्य शामिल थे।



: https://www.facebook.com/hindclick
: https://twitter.com/HindClick?t=kxH8tmE85X9rF-lb9SPkMA&s=09
: https://instagram.com/hind_click?igshid=YmMyMTA2M2Y=
YouTube: https://youtu.be/bEnVcXmoCDo

*ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा कोपा (सारण) में फ्री हेल्थ कैंप सह मुफ्त दवा वितरण का हुआ आयोजन*सामाजिक संस्था ह्यूम...
16/10/2022

*ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा कोपा (सारण) में फ्री हेल्थ कैंप सह मुफ्त दवा वितरण का हुआ आयोजन*

सामाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा नगर पंचायत कोपा (सारण) में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप सह मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मशहूर व विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने लगभग 400 मरीजों को उनके रोग के अनुसार उचित परामर्श और दवा वितरित किया । चिकित्सको में मुख्य रूप से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा व वुमेन हेल्थ क्लीनिक की संचालिका डॉ० बिल्किश जहाँ, डॉ संतोष कुमार (जेनरल फिजिशियन) , डॉ० मनीष कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट), दंत चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार प्रसाद, डॉ० मो० मुन्ना (एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट)और नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ० शम्भू कुमार शामिल थे। समाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी इससे पूर्व भी कई सालों जिले के विभिन्न भागों में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करते आ रही है । संस्था के अध्यक्ष गुलाम रज़ा खान ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में भारी बीमारी के चपेट में न आ सके ।
मेडिकल कैंप का आयोजन में मुख्य रूप से मोहम्मद नेयाज अख्तर खान उर्फ टुन्नू खान, हाजी शब्बीर हैदर खान, तारिक अनवर (सामाजिक कार्यकर्ता), राहुल सिंह, कमख्या यादव, अजमतुल्ला खान, बिस्मिल्लाह खान, मंजय खान, आनन्द प्रभात, कुमार रवि चंद्र और समाजिक संस्था ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी एवं टीम टुन्नू खान के सदस्य शामिल थे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, महान समाजवादी नेता, समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं संस्थाप...
10/10/2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, महान समाजवादी नेता, समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव का आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया ।

30/09/2022

अशोक गहलोत ने कहा कि वह नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव।

अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा। अशोक गहलोत ने स्वयं किया कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव ना लड़ने का ऐलान। मुख्यमंत्री बने रहने प...
29/09/2022

अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा। अशोक गहलोत ने स्वयं किया कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव ना लड़ने का ऐलान। मुख्यमंत्री बने रहने पर कहा, आलाकमान जो करें फैसला वह स्वीकार्य होगा।
#कांग्रेस

24/09/2022

राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी ने गुजरात का सा प्रभारी किया घोषित।

24/09/2022

के ह/त्या पर पर बिफरी , ने कह दिया...!

23/09/2022

ने गिराए ने अबतक किन-किन लोगो को दिया है धोखा
Amit Shah BJP Bihar

18/09/2022

का पहला जनप्रतिनिधि सम्मेलन,20 राज्यों...!

17/09/2022
British Queen Elizabeth ii passes away at 96. Queen was the longest serving monarch.ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अस्पताल ...
08/09/2022

British Queen Elizabeth ii passes away at 96. Queen was the longest serving monarch.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अस्पताल का हुआ निधन।

07/09/2022

ने कहा इस सिस्टम और सरकार पर लानत है।

Address

Kopa, Chapra
Kopa
841214

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Click posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Click:

Videos

Share