Don News Hindi

Don News Hindi Don News is also known as Democracy of Nation, it is a fast growing digital Hindi news channel.

02/02/2025

हमे जाने दो दिल्ली , मोदी के सामने न्याय मांगेगे , कैसे बिटिया के साथ हो गया - अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी

02/02/2025

ममता बनर्जी तो चाहती है की संजय राय को जल्द से जल्द फांसी हो जाये ताकि बाकि जो अपराधी है वो बच जाये। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। पीड़िता के माँ बाप के साथ हम भी ये चाहते है की इस केस में जो असली गुनहगार है उसे भी सजा मिले - मशहूर अधिवक्ता सैयद अली अफ़ज़ल चाँद कोलकाता हाई कोर्ट

02/02/2025

मोदी सरकार इस्लाम को ख़तम कर रहा है हम खून देकर वक़्फ़ बोर्ड को बचाएंगे पांच साल में देश ख़तम हो जायेगा

01/02/2025

साबिर अली तुम यदि अपनी माँ का दूध पिया है तो पूजा रोक कर दिखा - पवन कुमार ABVP

01/02/2025

कॉलेज में सरस्वती पूजा नहीं करने से भड़के ABVP के कार्यकर्त्ता। साबिर अली यदि आपने माँ का दूध पिया है तो जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा बंद करके दिखाए - पवन कुमार ABVP जिला सचिव , ममता बनर्जी के सरकार में सरस्वती पूजा करना मना क्यों है ? क्या बंगाल में आर्टिकल्स 21 लागु नहीं है? क्या बंगाल में सरिया और तालिबानी कानून चलता है ? क्या ममता बनर्जी हाथ में चूड़ी पहन कर बैठी है ?

30/01/2025

RG Kar R**e and murder Case News Update - लोअर कोर्ट का फैसला आते ही राज्य सरकार और सीबीआई दोनों फैसला के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची। दोनों की मांग है की इस मामले के आरोपी को फांसी की सजा दी जाये। जबकि पीड़िता के माँ बाप का कहना है की हम संजय राय को फांसी नहीं चाहते , हम चाहते है की जो असली जो अपराधी है उसे भी सजा मिले। और क्या है खास देखते है इस स्पेशल रिपोर्ट में

30/01/2025

महाकुंभ मेला में हादसे का असली गुनहगार का पता चल गया । 30 मौत का जिम्मेदार और साजिशकर्ता । आंखोदेखी हुलिया बयान के मायने अनेक ।
#महाकुंभ

30/01/2025

Waqf Amendment Bill 2024 -JPC द्वारा बिल को पास हो जाने पर आग बबूला हो गए कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम। धर्मतला में आयोजित बंगिये संख़्यालाघु बुद्धजीवी मंच से उन्होंने कहा की ये मोदी लंगड़ा है और योगी क्रिमनल है। आज इसकी सरकार है इसे लागु कर दिया जिस दिन दोनों जगह हमारी सरकार आएगी हमलोग फिर से बदल देंगे। और क्या कुछ कहा रिपोर्ट में।

29/01/2025

प्रयागराज कुंभ मेला के दौरान हुए भगदड़ में मौत की संख्या 30 पहुंची । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का विवरण देते समय भावुक हो गए । घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रोते दिखे योगी आदित्यनाथ।

29/01/2025

Waft Amendment Bill 2024 JPC के द्वारा पास किए जाने के निरोध में कोलकाता के धर्मतला में Bangiyo Sankhyalaghu Buddhijibi Manch द्वारा कोलकाता के मेयर Firhad Hakim ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला । बॉबी हकीम ने मोदी को लंगड़ा और योगी को क्रिमिनल करार दिया । Waft board अल्लाह ki संपति है इसमें कोई कुछ भी बदलाव नहीं कर सकता । पूरी खबर और विश्लेषण यूट्यूब चैनल Don News Hindi पर जल्द रिलीज होगा ।

28/01/2025

RG Kar News Update - पीड़िता के माँ पिताजी का कहना है की हमलोग संजय राय का फांसी नहीं चाहते है हम चाहते है की जो असली कातिल और षड्यंत्रकर्ता है उसे गिरफ्तार कर कोर्ट सजा दे। सीबीआई और राज्य सरकार चाहती है की संजय राय को फांसी हो।

28/01/2025

शिवरी थाने के ओसी को कॉलर पकड़ मारता दिखा अपराधी अंसारी । रिपोर्ट के अनुसार अंसारी पर काफी अपराधिक मुकदमे दर्ज है । बंगाल पुलिस को पीटता दिखा अपराधी अंसारी ।

25/01/2025

ICDS मामले में ममता बनर्जी सरकार को हाई कोर्ट से जबरदस्त झटका लगा है।

24/01/2025

RG Kar मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को जैसे ही जज अनिर्बान दास के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई वैसे ही राज्य सरकार बिफर उठी , ममता बनर्जी ने तुरंत मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे ये फैसला मंजूर नहीं है हम हाई कोर्ट जायेंगे।

23/01/2025

Mahakumbh 2025 -इटली से आया डेलीगेट्स का शिव तांडव और हनुमान चालीसा सुन मुख्यमंत्री योगी जी हो गए हैरान।

23/01/2025

RG Kar रेप और मर्डर केस मामले में लोअर कोर्ट के जस्टिस अनिर्बान दास का कहना है की ये संजय राय का केस रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर नहीं है इसलिए आरोपी को आजीवन कारावास का सजा सुनाई जाती है।

20/01/2025

आर जी कर मामले को लेकर आज सिटी और सिविल कोर्ट का फैसला आने वाला है । लेकिन उसके पहले अभय मंच द्वारा कोर्ट के बाहर लगातार आंदोलन और स्लोगन जारी है । आंदोलनकारियों का कहना है कि हमें संजय राय को फांसी के अलावा कोई सजा मंजूर नहीं है । अब देखना है कि माननीय कोर्ट अभी थोड़ा देर में क्या फैसला देते है । तबतक बने रहिए Don News Hindi के साथ ।

Address

Dankuni
Kolkata
700012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Don News Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Don News Hindi:

Videos

Share