ईन स्टेशन रोड सांखला फाटक से लेकर आबकारी रसायन प्रयोगशाला दफ्तर व उस के आगे के हुए अतिक्रमण व यहा पर होरहे कब्जो को हटाने मे बीकानेर के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के पशिने छुटरहे है,जो एक यह चिन्ता का विषय बनता नजर आरहा है,और नगर निगम के अतिक्रमण साखा मे हरतरफ हर अधिकारियों पर अब उंगली उठती हुई दिखरही है,
ईन स्टेशन रोड सांखला फाटक से लेकर आबकारी रसायन प्रयोगशाला दफ्तर व उस के आगे के हुए अतिक्रमण व यहा पर होरहे कब्जो को हटाने मे बीकानेर के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के पशिने छुटरहे है,जो एक यह चिन्ता का विषय बनता नजर आरहा है,और नगर निगम के अतिक्रमण साखा मे हरतरफ हर अधिकारियों पर अब उंगली उठती हुई दिखरही है,
आम लोगो का व ओर से वहुत सामाजिक कार्यकर्ता का व होमगार्ड जवानो का कहना है कि एक हि होमगार्ड को बार बार नगरनिगम मे जिस का नाम ऋषि राज आचार्य है,को होमगार्ड इंचार्ज बनाकर 365 दिन की ड्यूटी दी जाती है,जबकि एक सामान्य होमगार्ड को सिर्फ 3 महीने की ड्यूटी दी जाती है,और यह होमगार्ड इंचार्ज अपने आपको बीकानेर के कमिश्नर से कम नहीं समझता है,और भी अन्य तरीके की बातें सुनने में आई है कि इस होमगार्ड के इंचार्ज पर राजनेताओं का हाथ और संरक्षण है,इसी वजह से बार-बार नगर निगम में होमगार्ड इंचार्ज की पदवी पर बैठा दिया जाता है,इससे ज्यादा भ्रष्टाचार की मिलीभगत व सांठगांठ साफ तौर पर नजर आती है,इसके बारे में बीकानेर की महापौर ने भी जयपुर तक ज्ञापन दे रखा है,कि यह होमगार्ड इंचार्ज भ्रष्टाचार में लिप्त है,और इसपर राजनेताओं का हाथ है,यह तो साफ तौर पर दिख ही रहा है,यह सब जानकार सूत्रों से प्रा
ईस गरिब परिवार कि हर-संभव मदत परियास करे ओर पुलिस प्रशासन ईन कि जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था करने की पुरी पुरी कोशिश करें, जनता कि बुलंद आवाज बीकानेर से न्युज
बीकानेर में केएम रोड पर व रत्न बिहारी पार्क के बाहर फुटपाथ पर अतिक्रमण व कब्जा व कुछ बिहार के बदमाश किस्म के लोग बीकानेर में खुलेआम शरण लेकर गुंडागर्दी व आमलोगों का तोलियासर भैरूजी के आगे ईनलोगोने हरतरफ रास्ता जाम किया हुआ है,सौ बीकानेर के तमाम पुलिस प्रशासन व यातायात पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है कि आप अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आम पब्लिक को हरतरफ से राहत प्रदान करने कि कोशिश करे, जनता कि बुलंद आवाज बीकानेर से न्युज