K for Koderma

K for Koderma वर्तमान में केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन क?

02/05/2024
20/06/2023

25/12/2022

जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अनमोल हैं।

जोहार !

बधाई हो! अपना सुजीत मुंडा वर्ल्ड कप जीत गया है। ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप भारत जीत गया।Sunny Sharad
18/12/2022

बधाई हो! अपना सुजीत मुंडा वर्ल्ड कप जीत गया है। ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप भारत जीत गया।
Sunny Sharad

18/12/2022

वापिश ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी..!!

बोला पता तो सही था
मगर लोग बदल गए..!!

29/11/2022

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का यह भाषण आपको इमोशनल कर देगा, संविधान दिवस पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों और वकीलों के सामने ये बातें कही थी

खुद  #जमीन पर पड़ी हैं, किंतु  #आसमान तक कि  #ऊंचाईयों में पहुंचा देने कि क्षमता केवल इनमे है..!!फॉलो करें पेज को ऐसे ही...
11/11/2022

खुद #जमीन पर पड़ी हैं, किंतु #आसमान तक कि #ऊंचाईयों में पहुंचा देने कि क्षमता केवल इनमे है..!!

फॉलो करें पेज को ऐसे ही पोस्ट के लिए
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जोहार हज़ारीबाग़ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड विधानसभा में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्...
11/11/2022

जोहार हज़ारीबाग़
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड विधानसभा में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक पास
मुख्यमंत्री ने कहा - विधानसभा से दोनों विधेयक पारित होने का जश्न मना रहा पूरा झारखंड
मुख्यमंत्री ने कहा- आदिवासी- मूलवासियों को उनका अधिकार देने के साथ यहां रह रहे सभी लोगों के हितों का पूरा ख्याल और संरक्षण किया जाएगा
मुख्यमंत्री बोले- आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के दुःख- दर्द को दूर करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है
आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज..
हमारे कार्यों को लेकर हर तरफ हर्ष -उल्लास का वातावरण..
लोगों की उम्मीदों और आशाओं के अनुरूप कर रहे कार्य..
विकास और जनकल्याण को लेकर सरकार के कदम ना रुके थे और ना रुकेंगे , लगातार आगे बढ़ते रहेंगे।..

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा,,
पूरे झारखंड के लिए आज का दिन विशेष और ऐतिहासिक है । झारखंड विधान सभा से झारखंड वासियों की आत्मा और अस्मिता से जुड़े 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक पारित हो चुका है। आज पूरा झारखंड जश्न और खुशियां मना रहा है । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन में इन दोनों विधेयकों के सदन से पारित होने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा एक बार फिर झारखंड के लिहाज से 11 नवंबर का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है।
हमारी सरकार ने निभाया वादा, अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उसे निभाने का काम किया है । अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह झारखंड की भावनाओं के अनुरूप संवैधानिक प्रावधानों के तहत1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि से संबंधित विधेयक को नौवीं अनुसूची में डालने की पहल करें , ताकि झारखंड वासियों उनका मान -सम्मान और अधिकार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूर हुई तो पूरी सरकार दिल्ली में भी इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगाने से पीछे नहीं हटेगी।

सरकार के हर निर्णय का हो रहा जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जो भी निर्णय ले रही है , उसका झारखंड की जनता जोरदार स्वागत कर रही है ।हमारे कार्यों को लेकर हर तरफ हर्ष -उल्लास का वातावरण है । हमारी कार्यप्रणाली से लोगों में काफी उम्मीदें हैं और हम उनकी आशाओं को धूमिल नहीं होने देंगे । सभी को उनका हक -अधिकार और मान -सम्मान देने का जो सिलसिला शुरू हुआ है ,अब थमेगा नहीं।
विकास और जनकल्याण के कार्य निरंतर जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए जनकल्याण और विकास के कार्य सरकार लगातार कर रही हैं। लंबे समय से जो समस्याएं यहां व्याप्त थी, उसे दूर करने का कार्य लगातार जारी है । आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों का जो दुःख- दर्द है, उसे दूर करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है । सरकार के कदम ना रुके थे और ना रुकेंगे । हम लगातार आगे बढ़ते रहेंगे।
झारखंड के लिए 11 नवंबर का दिन बेहद खास है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लिहाज से 11 नवंबर का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक है। 11 नवंबर 1908 को ही छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट वजूद में आया था वहीं, पिछले वर्ष 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा में सरना अलग धर्म के विधेयक को पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था और एक बार फिर आज 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित किया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी और मूलवासियों को उनका अधिकार देने के साथ यहां रह रहे सभी लोगों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
#1932

08/11/2022

Yahi chahiye bas life mei 😂😂

05/11/2022

एक आवाज़ जो बनी घर घर की पहचान..

Address

Koderma

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K for Koderma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Koderma media companies

Show All