Aagaj ki Aawaj

Aagaj ki Aawaj News Latest, News Today

16/02/2024

श्री देवनारायण भगवान के 1112 वें जन्मोत्सव पर बड़े धूमधाम से आतिशबाजी #आगाज

15/02/2024

हंगामे और नाराजगी में हुई बजट मीटिंग परबतसर नगर पालिका की, सफाई, पट्टे, शहर सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा, परबतसर नगरपालिका में 46.87 करोड़ का बजट पारित , सफाई व्यवस्था एवं नियमित बैठक की रखी गई मुख्य मांग।

13/02/2024

#किशनगढ़ on top

11/02/2024

माली (सैनी) समाज का 25 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन फुलरिया दूज को बिदियाद मे होगा।

मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले आप सभी ह्रदय अजीज, साथियों, भाईयों व बहिनों, रिश्तेदारों एवं मित्रों का *मैं दिल की अंतरि...
06/02/2024

मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले आप सभी ह्रदय अजीज, साथियों, भाईयों व बहिनों, रिश्तेदारों एवं मित्रों का *मैं दिल की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ।*
🙏आपके प्यार स्नेह आशीर्वाद से मैं अभिभूत हुँ, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का साथ, स्नेह ओर आशीर्वाद मुझे इसी तरह मिलता रहेगा। आप सभी ने व्यक्तिगति एवं संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा जन्मदिन की जो बधाई दी है इसके लिए मैं आप सभी को पुनः दिल से धन्यवाद देता हूँ।
✒️मैंने कोशिश की है कि मैं सभी का धन्यवाद करूं परंतु व्यक्तिगत तौर पर सभी का धन्यवाद शायद मैं ना कर पाऊं।
🙏इसीलिए संवाद के इस माध्यम के द्वारा मैं *ओमप्रकाश नाजवानी (राष्ट्रीय अध्यक्ष - टीम पत्रकार अधिकार रक्षार्थ फाउंडेशन) (सम्पादक - आगाज की आवाज समाचार पत्र)* आप सभी स्नेही स्वजनों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हुँ।

आज मेरे जन्मदिवस पर मित्रों द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो भेज दी गई शुभकामनाओं हेतु आभार, साधुवाद
06/02/2024

आज मेरे जन्मदिवस पर मित्रों द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो भेज दी गई शुभकामनाओं हेतु आभार, साधुवाद

01/02/2024

*जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का रूपनगर में हुआ नागरिक अभिनंदन*
*सामुदायिक चिकित्सालय में किया 98 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ*

31/01/2024

शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि,
स्काउटस ने किया प्रार्थना सभा का आयोजन

28/01/2024

अशोक गहलोत के बेटे की राजनीतिक योग्यता पर
मौजूद कार्यकर्ता ने उठाया सवाल, छीना माइक, हुई हूटिंग

28/01/2024

परबतसर, 26 जनवरी 2024

आगाज की आवाज समाचार पत्र देते समय मुझे जैन मुनि जी का सानिध्य, आशीर्वाद प्राप्त हुआ।          #आगाज
25/01/2024

आगाज की आवाज समाचार पत्र देते समय मुझे जैन मुनि जी का सानिध्य, आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #आगाज

24/01/2024

कई बड़े दायित्वों से नवाजे गए डॉ. दीपक सिंह भाकर से मुलाकात, चर्चा

23/01/2024

परबतसर में हुआ राममय माहौल, सभापति ओमप्रकाश सैन, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया सहित हजारों की संख्या में लोग अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित दिखाई दिए

अभिनंदन जी दरडा (कंचन फर्निशिंग) आप श्री को जन्मदिन की अपार अनंत शुभकामनाएं
23/01/2024

अभिनंदन जी दरडा (कंचन फर्निशिंग) आप श्री को जन्मदिन की अपार अनंत शुभकामनाएं

22/01/2024

किशनगढ़, सिंधी समाज अपडेट। कार सेवकों का हुआ सम्मान, सिंधी समाज की चयनित बालिकाओं को बांटे टेबलेट मोबाइल, किशनगढ़, 22 जनवरी 2024 को पुराना शहर स्थित झूलेलाल मंदिर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

22/01/2024

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, जिसमे विजय कुमार व्यास, देवेंद्र मालाकार, महेश साहू, लक्की शर्मा, बंटी भैया वासवानी, राकेश शर्मा, रवि वैष्णव, सुनील साहू, राजेश लक्षकर आदि का विशेष सहयोग रहा।

22/01/2024

किशनगढ़। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव बाद शपथ ग्रहण समारोह, सुप्रीमो बनें महंत श्याम दास जी उदासी, अध्यक्ष डॉ किशोर मंघनानी, उपाध्यक्ष निर्मलदास कोडवानी, सचिव विजय गुरनानी, कोषाध्यक्ष नानकराम खेमानी, संरक्षक मनोहर जी तारानी, मुरली जी हासानी

*आज से अयोध्या में 22 जनवरी तक प्रवेश पर पाबंदी, सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही मिलेगी एंट्री*👇फ़ोटो/वीडियो (पूरी न्यूज) *htt...
20/01/2024

*आज से अयोध्या में 22 जनवरी तक प्रवेश पर पाबंदी, सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही मिलेगी एंट्री*

👇फ़ोटो/वीडियो (पूरी न्यूज)
*https://aagajkiaawaj.com/app/news/detail/6638*

👇 *NEWS app डाउनलोड करें*
*https://shorturl.at/htzHR*
*सभी खबरें अब आगाज की आवाज app पर*

Aagaj ki Aawaj : सब की खबर सब तक

Download news app👇 click
19/01/2024

Download news app👇 click

18/01/2024

तिलोनिया live: एक शाम चामुंडा माता के नाम कार्यक्रम बाद सामूहिक भोजन प्रसाद में शामिल हुए किशनगढ़ के हजारों की संख्या में विधायक विकास चौधरी के शुभचिंतक

17/01/2024

Daily News Latest Hindi

17/01/2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची परबतसर, आयोजित हुआ शिविर, आमजन हुए लाभान्वित #भाजपा #विकसितभारत

15/01/2024

देहदान, नेत्रदान live,
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ के सेवा एवं संस्कार प्रकल्पों की कड़ी में आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को रक्तदान, देहदान एवं नेत्रदान जागरूकता के अंतर्गत इंदिरा नगर निवासी श्रीमान विष्णु जी शर्मा कांटे वाले एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जी शर्मा ने मरणोपरांत अपने देहदान का संकल्प पत्र भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सानिध्य में भारत विकास परिषद को भरकर दिया। वर्तमान में विष्णुजी शर्मा अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं।इस कार्यक्रम में उनके परिवारजनौ में उनके पुत्र श्रीमान विस्मित शर्मा, पुत्रवधू इति शर्मा, उनकी पुत्री श्रद्धा शर्मा एवं पुत्री दामाद श्री राहुलजी शर्मा (DMB),दिव्या शर्मा एवं पुत्री दामाद CA रमेश शर्मा, दृष्टि शर्माCA CFA पुत्री दामाद श्री परम जी शर्मा का भी पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी के द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाया गया मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं अपर्णा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक डॉ विकास चौधरी की गरिमामई उपस्थित रही। डॉ विकास चौधरी ने भारत विकास परिषद द्वारा मानवता के लिए किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रान्तीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में रक्तदान, देहदान एवं नेत्रदान के बारे में उपस्थित सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर इस अनुच्छेद दान की तुलना महर्षि दधीचि द्वारा की गई देहदान से की। सचिव प्रहलाद अग्रवाल ने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा वर्तमान में किया जा रहे सभी कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा मुक्तिधाम का रखरखाव एवं संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दो मोक्ष रथ निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही लकड़ी की व्यवस्था भी निशुल्क की जा रही है। वहां पर स्नानागार, वाचनालय एवं अस्थि कलश रखने हेतु भी व्यवस्था की गई है। विष्णु जी शर्मा ने बताया की शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है एवं व्यक्ति के देहांत के पश्चात वह पांचो तत्व वापस पंचतत्व में विलीन हो जाते हैं। इस शरीर का दान करने से मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों को रिसर्च करने में बहुत सहायता मिलती है। डॉक्टर मनमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की देह दान,नेत्रदान एवं रक्तदान के बारे में लोगों को कई तरह की भ्रांतियां होने की वजह से एवं पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से भारतवर्ष में देह दान,नेत्रदान एवं रक्तदान बहुत सीमित संख्या में होते हैं। भारत विकास परिषद इसमें अपना सर्वस्व लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का कार्य कर रही है। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष श्रीमान रामस्वरूप जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में शर्मा परिवार द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं वह स्वयं भी इस पर विचार करके देह दान का संकल्प ले सकते हैं।आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद परिवार के शहर समन्वयक अनुराग व्यास, सह सचिव राजेश राठी, उपाध्यक्ष श्रीमती जय श्री अग्रवाल, श्रीमती मधु अग्रवाल, जुगल शारदा, श्रीमती पुष्पा अरोड़ा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही। मंच संचालन प्रकल्प प्रभारी भगवान स्वरूप बाहेंती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विपुल चतुर्वेदी, बालमुकुंद दाधीच, जगदीश मंगलहारा, रामावतार शर्मा, ओम प्रकाश जांगिड़, गोविंद नारायण बागला, रामबाबू बागला, सुरेश टांक,रुपेश शर्मा, सत्यनारायण बडेसरा, राजू श्रीनिवास, सीताराम बंसल, गिरधर पुरोहित, दीपक जौहरी, प्रोफेसर काप्शन साहब, धनराज जैथलीया, पार्षद सीमा शर्मा एवं पार्षद पति रवि शर्मा, डॉ विकास चौधरी की धर्मपत्नी नीलू चौधरी, एडवोकेट धनराज शर्मा, भैरो शर्मा ,बृजेश जोशी, नीतू शर्मा, अभिषेक जैन, पदम जैन, अमित जैन, मनीष टॉक, राकेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, महावीर शर्मा, शंभू शर्मा, जय किशन शर्मा, हेमंत शर्मा, कपिल शर्मा, सुरेश शर्मा पंडित, मिश्रीलाल जोशी एवं कैलाश अपूर्वा की उपस्थिति रही। अंत में सचिव प्रहलाद अग्रवाल ने शर्मा परिवार एवं उपस्थित सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया। शर्मा परिवार ने सभी से अल्पाहार लेने का आग्रह किया एवं राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

👇 Play store से app डाउनलोड करेंhttps://shorturl.at/htzHRसभी खबरें अब आगाज की आवाज app परपाठकों की बेहद मांग पर सबसे बेह...
15/01/2024

👇 Play store से app डाउनलोड करें
https://shorturl.at/htzHR
सभी खबरें अब आगाज की आवाज app पर

पाठकों की बेहद मांग पर सबसे बेहतर *ब्रीफ न्यूज देने वाला app* अभी करें तुरंत डाउनलोड playstore से *Aagaj ki Aawaj*

*सबसे अलग, सबसे खास*

मेरे आदर्श, मेरे मार्गदर्शक, मृदुभाषी, हँसमुख, नेक, सरल, सेवाभावी, कर्तव्यनिष्ठ, कुशल बिजनसमेन श्री पिशु भाई मुलानी जी क...
14/01/2024

मेरे आदर्श, मेरे मार्गदर्शक, मृदुभाषी, हँसमुख, नेक, सरल, सेवाभावी, कर्तव्यनिष्ठ, कुशल बिजनसमेन श्री पिशु भाई मुलानी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🎁🎁🎁🎁💐💐💐💐💐🎁🎁💐💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏👍👍👍

सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ के तत्वाधान मे गंगाधाम गौ शाला चूरली में दिए 15 कम्बल, गायों को खिलाया गुड और चारा
14/01/2024

सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ के तत्वाधान मे गंगाधाम गौ शाला चूरली में दिए 15 कम्बल, गायों को खिलाया गुड और चारा

पूर्व विधायक सुरेश टाक ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं और शोक संतप्त परिवारों को दी सांत्वना
14/01/2024

पूर्व विधायक सुरेश टाक ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं और शोक संतप्त परिवारों को दी सांत्वना

Address

Kishangarh
305801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aagaj ki Aawaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Kishangarh media companies

Show All