The King Maker

The King Maker Personal Opinion on Society Reforms, economics, and Polity

15/11/2024

गांठ बांध लीजिए मेरी इन बातों को...

🪢 कन्याओं का विवाह 21 से 25 वर्ष तक और लड़कों का विवाह 25 से 29 वर्ष की आयु तक हर हालत में होना चाहिए।
🪢 फ्लैट की बजाय ज़मीन खरीदकर उस पर अपना घर बनाएं, अन्यथा आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पक्षी जैसा हो सकता है।
🪢 गांव से संबंध बनाए रखें और गांव की पैतृक संपत्ति तथा वहां के लोगों से जुड़ाव बनाए रखें।
🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा जरूर दें और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान दें।
🪢 किसी भी आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से लेन-देन, व्यवहार करने से बचें।
🪢 घर में बागवानी की आदत डालें, और यदि स्थान हो तो देशी गाय भी पालें।

🔖 सभी त्यौहार परिवार के साथ मनाएं, ऑफिस या काम से छुट्टी लेकर।

🪢 प्रात: 5 से 5:30 बजे उठें और रात को 10 बजे तक सोने का नियम बनाएं। सोने से पहले आधा गिलास पानी जरूर पिएं, इससे हार्ट अटैक की संभावना घटती है।
🪢 अगर आपकी कोई संतान पढ़ाई में कमजोर है, तो उसे कोई न कोई हुनर (Skill) सिखाएं।
🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर याद होने चाहिए, और आपको भी।
🪢 जब भी परिवार या समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, अपनी संतानों को भी साथ ले जाएं, इससे उनका मानसिक विकास बेहतर होगा।
🪢 परिवार के साथ बैठकर भोजन करने की आदत डालें, और भोजन करते वक्त मोबाइल फोन और टीवी को बंद कर दें।
🪢 अपनी संतानों को बॉलीवुड की सस्ती फिल्मों से बचाएं और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं।
🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें।

यह कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो जीवन को बेहतर बनाने और संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए मददगार हो सकती हैं।

03/11/2024

बीपीएससी परीक्षा में सफल सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को विशेष शुभकामनाएं एवं दिल से बधाई। 🎉👏💐

समृद्धि, उल्लास, आनंद एवं प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
31/10/2024

समृद्धि, उल्लास, आनंद एवं प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

30/10/2024

आज के दिन ही 30 अक्टूबर 637 ई को आईरन ब्रिज की जंग में मिली शिकायत के बाद बजींतिनियों ने हज़रत खालिद बिन रदी. के सामने हथियार डाल दिए थे।

आयरन ब्रिज की जंग मुस्लिम रशीदुन फौज और बजींतिनियों फौज के बीच 637 ईस्वी में लड़ी गई थी

लड़ाई का नाम पास के नौ मेहराब वाले पत्थर के पुल से लिया गया था, जो ओरोंट्स नदी में फैला था जिसके फाटक लोहे से छंटे हुए थे।

यह लड़ाई शाम–सीरिया के सूबे में बजींतिनियों और रशीदुन खिलाफत के दरमियान लड़ी जाने वाली आखिरी लड़ाईयों में से एक थी, इस जंग के नतीजे में अन्ताकिया के जवाल के साथ इस सूबे का तकरीबन मुकम्मल विलय खिलाफते राशिदा में हो गया था

बेशक फतह इस्लाम का ईमान वालो का मुकद्दर है, तुम ईमान वाले बनो तो सही जिन ईमान वालो की बात अल्लाह ने कुरान ए पाक में करी है, तुम अपने ईमान की रस्सी को मज़बूती से पकड़ो तो सही, रब्बे काबा की कसम तुम्हारे अमाल ही तुम्हारी कामयाबी की कुंजी है।

धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता क...
29/10/2024

धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार करे, प्रेम और सद्भावना की ज्योति आपके जीवन को आलोकित करती रहे।

Zee News पर एक बार इज़राइल की रक्षा, प्रौद्योगिकी और सैन्य शक्ति पर समर्पित पूरा प्राइम टाइम प्रसारित किया गया था, जिसमे...
27/10/2024

Zee News पर एक बार इज़राइल की रक्षा, प्रौद्योगिकी और सैन्य शक्ति पर समर्पित पूरा प्राइम टाइम प्रसारित किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे रोबोट कैमरे बॉर्डर फेंसिंग पर लगे हैं, हर नागरिक सेना में प्रशिक्षित है, और मोसाद समुद्र में गिरी सुई को 24 घंटे में ढूंढ सकता है। लेकिन हिब्रू अखबार हारेत्ज़ टाइम्स द्वारा उठाए गए कुछ वैध सवालों के जवाब आपको सोचने पर मजबूर करेंगे।

क्या दुनिया की सबसे मुस्तैद बॉर्डर फोर्स सो रही थी जब 7 अक्टूबर को 1500 कसाम फाइटर्स पैराग्लाइडिंग जम्प या जेसीबी से फैंसिंग हटा कर इज़राइल में घुसे थे?

क्या आप जानते हैं कि कसाम फाइटर्स ने 200 से अधिक नागरिक, पुलिस और आर्मी मैन को सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर होस्टेज बना लिया और आर्मी ने मुकाबले के बजाए भागना शुरू कर दिया? आखिर क्यों IDF उन्हें घेर नहीं पाई? क्या यह एक फिल्म का सीन था या कुछ और?

क्या आप जानते हैं कि 100 से अधिक होस्टेज का क्या हुआ? मोस्ट एडवांस मोसाद के अभेद किस्सों और अफवाहों का क्या हुआ? इतने बड़े और सुनियोजित हमले की महीनों तैयारी हुई होगी और सुपर नकारा एजेंसी मोसाद के पास एक इंटेल तक नहीं था - यह तो मजाक ही है!

इजराइली सेना की ताकत देखकर आपको हंसी आ जाएगी! 1,70,000 सेना, साढ़े चार लाख रिजर्व फोर्स, 2200 टैंक, 339 फ़ाइटर एयरक्राफ्ट, 5 सबमरीन, और अयरन्डोम का रक्षा कवच है, लेकिन तीन लाख सेना को बॉर्डर पर जमाये रखने के बाद भी 15 दिन तक ज़मीनी ऑपरेशन नहीं कर पाया - यह तो एक मजेदार जोक है!

जो हमास उसके सामने है, वह तो एक मुल्क भी नहीं है, न कोई आय, न रक्षा बजट, संसाधन भी बहुत कम, फिर एक साल की लड़ाई के बाद भी क्या इज़राइल ने सिविलियन मारने के अलावा कोई उपलब्धि हासिल की? क्या कोई बंदी मिले? क्या हमास पूरी तरह से खत्म हो गया?

क्या सच में ऐसा है कि इज़राइल अभी भी वही पुराना है, लेकिन गाज़ा के फाइटर्स तो अब रॉकेट साइंस में मास्टर हो गए हैं, उनके निशाने बुल्सआई और जमीन की लड़ाई में वह सुपरमैन बन गए हैं? इतने इम्प्रूव हो गए हैं कि बेसिक टेक्नोलॉजी से वह दुनिया के बेस्ट कमांडोज़ को टक्कर दे सकते हैं! या इज़राइल बस एक हवा बाजी का नाम तो नहीं जो जंग के 15 दिन में अमेरिका की गोद में जा बैठा, और उसके पास रिज़र्व फोर्स के लिए नाइट विजन चश्मे और हेलमेट जैसी बुनियादी चीजें भी नहीं थीं?

भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के जीवन में तस्लीमुद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन अब वे समाज में भाईचारा और एकता के वि...
22/10/2024

भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के जीवन में तस्लीमुद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन अब वे समाज में भाईचारा और एकता के विपरीत बयान दे रहे हैं। अररिया में उनके हालिया भाषण में उन्होंने कहा कि वहां रहने के लिए सबको हिंदू बनना होगा, जो समाज के लिए खतरनाक है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करता हूं।

सखुआडाली पंचायत के शीशागुड़ी गांव में हुए विवाद का सामाजिक सौहार्द और समझदारी से समाधान हुआ, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी क...
20/10/2024

सखुआडाली पंचायत के शीशागुड़ी गांव में हुए विवाद का सामाजिक सौहार्द और समझदारी से समाधान हुआ, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी के कार्यालय में दोनों समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आपसी समझौता हुआ, जिससे गांव में शांति और एकता कायम हुई।

08/09/2024

यदि कुरान ने कहा है कि यह हराम है, तो आपकी राय कोई मायने नहीं रखती।

26/08/2024
26/08/2024

हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, लेकिन किसके लिए?

खुशहाल और संतुलित जीवन जीने के उपाय...
21/08/2024

खुशहाल और संतुलित जीवन जीने के उपाय...

15/08/2024

सबक

16/07/2024

सय्यदो के दर पे झुकने की अलग ही बात है,
कोई जुनेद बग़दादी बन जाता है तो कोई आला हज़रत बन जाता है.

22/06/2024

रिज्क अल्लाह का वादा है फिर भी सब परेशान है,
और मगफिरत का कोई वादा नहीं फिर भी किसी को फिक्र नहीं।

Address

Kishanganj
855107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The King Maker posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share