Khabar Ghar Seemanchal

Khabar Ghar Seemanchal News Ghar
सही जानकारी का सही प्लेटफॉर्म

03/03/2024

मदरसा बोर्ड बिहार को भंग करने पर मास्टर यूसुफ ने बिहार सरकार को मुबारकबाद पेश की।

22/12/2023

भारत गैस के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारत गैस छत्तरगाछ ओफिस जाकर अपना ई के वाई सी बायोमेट्रिक फिंगर करा लें जो उपभोक्ता नहीं जा सकेंगे वह अपने गांव में लगे हुए कैंप में आकर अपना ई केवाईसी बायोमेट्रिक फिंगर अवश्य करवा लें। आधार कार्ड और गैस का खाता साथ लाना ज़रूरी है। अगर आप अपना ई केवाईसी नहीं कराएंगे तो आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आना बंद होजाएगा और आप सब्सिडी से वंचित रहेंगे। लिहाज़ा अपना ई केवाईसी कराना न भूलें। यह ऐलान छत्तरगाछ भारत गैस द्वारा किया जा रहा है।

27/08/2023

पौआखाली ASI ने जनता की आवाज़ उठाने वाले जिला परिषद प्रतिनिधि मुफ्ती अतहर जावेद के साथ बदतमीजी की और गोली मारने की धमकी भी दे डाली जिससे लोगों में आक्रोश है।

20/07/2023

छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल पंचायत भवन में शिफ्ट होने के बाद

19/07/2023

खरखरी भेरभरी घाट पर पुल निर्माण के लिए यहां की जनता को कबतक संघर्ष करना पड़ेगा।

आज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के हाई स्कूल के विषय को लेकर विद्यालय मे जाना हुआ प्रधानाध्यापक से मिलकर बच्चों...
13/07/2023

आज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के हाई स्कूल के विषय को लेकर विद्यालय मे जाना हुआ प्रधानाध्यापक से मिलकर बच्चों की पढ़ाई एवं स्कूल के हाल जानने का मौका मिला प्रधानाध्यापक इम्तियाज़ सर ने कहा के ऐसे ही छत्तरगाछ के जनप्रतिनिधि लोग हफ्ते मे आएंगे तो हमारा भी हौसला बढेगा साथ मे स्कूल मे जो कमी है उसको जनप्रतिनिधि द्वारा पूरा भी किया जाएग! साथ ही राजद छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी ने अपनी बात रखी के अध्यापाक छात्र छात्राओं के गार्जियन होते है उनसे अगर गलती भी होती है तो उनको समझाकर अच्छी तालीम देने की जरुरत है ताकी भविष्य मे छात्र अच्छा मुकाम हासिल कर सके, स्कूल के प्रधानाध्यापक जी ने कहा के स्कूल परिसर के बींच से ऑफिस तक (Paving Block) का काम होना जरुरी है बरसात मे बच्चों और गार्जियन को पानी के रास्ते हमारे ऑफिस आना होता है छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन ने कहा के जल्द इस विषय मे पंचायत के मुखिया से बात करेंगे! इस बीच शिक्षक गण के साथ, राजद छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल रब्बानी, छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन, समाजसेवी नजरुल इस्लाम, पत्रकार शब्बीर आलम, युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बिट्टू, एवं राजद के कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे! दैनिक दर्पण न्यूज़

11/07/2023

कावड़ियों द्वारा आतंकवाद की घटनाएँ ।

*ख़बरदार होशियार !!*कुछ दिन से मेरे कज़िन की बेटी अस्पताल में भर्ती थी, उसकी ज़हनी हालत ठीक नहीं थी, पता चला कि चीख़ती चिल्ल...
09/07/2023

*ख़बरदार होशियार !!*

कुछ दिन से मेरे कज़िन की बेटी अस्पताल में भर्ती थी, उसकी ज़हनी हालत ठीक नहीं थी, पता चला कि चीख़ती चिल्लाती है और काटती है।

18 साल की बच्ची है, मुझे पता चला तो देखने अस्पताल गया, बच्ची के पैर और हाथ बंधे हुए थे और वो तड़प रही थी, डॉक्टर साहब से मिला तो बोले हिस्टीरिया है, बाप से पूछा तो कहने लगे इसको साया हो गया है, वालिदा ने कहा इसकी फूफी ने जादू करा दिया है !!
जितने मुंह उतनी बातें, मैंने बच्ची के पास जाकर उसे प्यार किया और पानी पिलाया, वो बेक़रार थी, कहती है मुझे गोल गप्पे खाने हैं !!
डॉक्टर साहब ने मना किया है कि इसको कोई चीज़ बाज़ार से नहीं देनी मेरा माथा ठनका मैंने पूछा कि बच्ची की ये हालत कब से है ? वालिदा ने बताया कि छुट्टियों के आख़िरी बीस दिन अपनी फूफी के घर गयी थी वहां से जब वापस आयी है तबीअत नासाज़ है, चिड़चिड़ी सी हो गयी है, बाहर निकल निकल कर भागती है, कहती है कि गोल गप्पे खाने हैं वो भी लाकर दिए मगर पसंद नहीं आते फेंक देती है, चीख़ती है चिल्लाती है, काफ़ी आमिलों के पास गए वो कहते हैं बहुत सख़्त जादू हुआ है जादू की वजह से साया मुसल्लत किया गया है।

मैंने लड़की से तन्हाई में बात करने की इजाज़त चाही जो मिल गयी, मैंने बच्ची के हाथ पैर खोले और टेरिस पर ले गया उसे पानी पिलाया मैंने कहा मुझे अपना दोस्त समझो जो कुछ हम दोनों में बात होगी वो राज़ रहेगी, मैंने क़सम खायी लड़की को कुछ हौसला हुआ तो कहने लगी आप अपनी माँ की क़सम खाएं कि किसी को नहीं बताएंगे, कहने लगी फूफी के मोहल्ले में एक गोल गप्पे वाला है जिसके गोल गप्पे मुझे बहुत पसंद हैं मेरा कज़िन और में दोनों खाने के लिए जाते थे में जब से वापस लौटी हूँ दिल बहुत बेक़रार रहता है, और जिस्म में कुछ जल सा रहा है, मैंने उससे उसकी फूफी का नंबर लिया और उसको यक़ीन दिलाया कि मैं जो कुछ भी कर सका ज़रूर करूँगा अगले रोज़ में उसकी फूफी के घर गया रिश्तेदार थे मेरी बहुत इज़्ज़त की मैंने उसके बेटे के साथ से बाजार तक चलने को कहा हम पैदल ही शाम को घर से निकले बातों बातों में लड़की के हवाले से गोल गप्पे की तारीफ़ की ओर इस तरह हम उस दुकान की केबिन में पहुंच गए, गोल गप्पे मंगवाए गए और खाये भी बहुत मज़ेदार थे, अलग सा ज़ायका था, ख़ैर मैंने कुछ पैक करवा लिए और साथ ले आया रात को वापस शहर आया और वो गोल गप्पे एक दोस्त की लैब वाले को दिए कि उसको चैक कर दे मनशियात वाले इदारे को भी एक सेम्पल दिया, अगले दिन रिपोर्ट आई तो मैं अपना सर पकड़ कर बैठ गया रिपोर्ट में पता चला कि मसाले में हेरोइन मिलाई गयी है मेरा एक लम्हे के लिए दम बन्द सा हो गया, मैंने फ़ौरन एन्टीनार्कोटिक्स से कॉन्टेक्ट किया और उस गोल गप्पे वाले कि दुकान पर रेड किया तो वहां से शराब, हेरोइन और चरस बरामद हुई ये बाक़ायदा एक मनशियात का अड्डा था और गोल गप्पे वाला अपने गोल गप्पे में हेरोइन घोल कर खिला रहा था जो लग गए वो यहां से हट नहीं सकते थे।
उनको पकड़वा कर बच्ची की तरफ़ लौटा और डॉक्टर साहब को भरोसे में लेकर बच्ची को तर्क मनशियात के इदारे में दाख़िल करवा कर इलाज करवाया।
ये एक सच्चा वाक़या था, अब आएं असल मसले पर और वो ये है कि हमारे बच्चों के साथ ये क्या हो रहा है? स्कूलों के बाहर रेहड़ियों पर और स्कूल कॉलिजों की कैंटीनों पर, मोहल्ले में फिरते रेहड़ी वाले हमारे बच्चों के साथ क्या कुछ कर रहे हैं, हमारे बच्चे अब नशों पर लग चुके हैं और हमें मालूम ही नहीं, हम ब हैसियत मजमूई अपनी अपनी औलाद से ग़ाफ़िल हैं।
हुकूमत बेख़बर है तो वालिदैन और असातिज़ा को जागना होगा उन तक अपने बच्चों को न जाने दें, ये बच्चे हमारा मुस्तक़बिल हैं गोल गप्पे वाला तो गोल गप्पे बेच जाएगा मगर हमारी पूरी नस्ल नशे की आदी बन कर तबाह हो जाएगी !!

*आप सब जागते रहें याद रखना अगर आप सो गए तो सब कुछ सो जाएगा !!*
Copy...

हिंदी अनुवाद
रफीक़ रज़ा हनफी
मेंबर: तहरीक उलमा ए बुंदेलखंड

एक तस्वीर में पूरा खेल सयझ जाइए।
08/07/2023

एक तस्वीर में पूरा खेल सयझ जाइए।

08/07/2023

بیتے رات ایک گھٹنا دل دکھا دیا بہت افسوس ہوا آج کل ان ڈاکٹروں کے حالات کودیکھ کر
التا ہاٹ میں ہمارے مودھو پنچایت کے قاضی ٹولہ کے گاؤں بھائی قادر والد محترم ہمارے دوس ابّا جناب سعید الرحمن صاحب کے لڑکے کے ٹریکٹر سے حادثہ ھوا مریض کو لیکر التا ہاٹ میں زیر علاج تھا جہاں مریض کو کُچھ ٹاںکے لگے اور 3 انجکشن اور دو سلائن لگا ۔جب ڈاکٹر بل دیا تو یقین نہیں ہوں رہا تھا 35000 بل ہوا بہت عاجزی اور خوشامد کیا مگر کچھ سنا ہی نہیں اُسکے بعد آپ کے پنچایت کے مکھیا نمائندہ قاری مشکور احمد خبر ملا جو موقع پر پہنچ کر معاملے کو سنا اُسکے بعد اپنے بے با کی انداز میں ڈاکٹر کو بہت بڑی طرح ڈانٹا کون سا فیس ہیں یہ آپ اپنا انداز بدلو غریب بےبس لاچار کو پریشان کرنے سے باز آ جائیں پھر بھی انکو افسوس نہیں ہوا تو پھر میں نے کہا قانونی کاروائی کی جائیگی اُسکے بعد اُسے علاج کے لیے 5000 روپیہ دیا گیا نہیں لیا پھر 3000 اور دیا گیا پورا پیسہ واپس کر دیا اُسکے بعد 20000 کبھی کچھ جسکے بعد مریض کو لیکر گھر چلے گئے جسکے بعد میں مودھو پنچایت کے قاضی ٹولہ سے کافی عوام آگئے تھے پھر سب کو گھر بھیج دیا آپ تمام حضرات سے درخواست ہے ایسے ڈاکٹروں سے گریز کریں منجانب قاری مشکور مکھیا نمائندہ گرام پنچایت مودھو

बीते कल रात बहुत अफसोस हुआ इन डॉक्टरों के हालात को देखकर अलता हाट में हमारे पंचायत मौधो काजी टोला के निवासी भाई कादिर साहब मेरे दोस्त अब्बा जनाब सईद उर रहमान साहब के लड़के के ट्रैक्टर से हादसा हो हो गया और डॉक्टर के यहां लेकर गए अल्ता के एक डॉक्टर साहब ने कुछ टांके लगाए और फिर -दो सलाइन चलाएं और 2 इंजेक्शन दिए होंगे उन्होंने फौरन 35000 का बिल बनाया यह लाचार गिर गिराता रहा और उनसे खुशामद करता रहा लेकिन डॉक्टर साहब 35000 से कम करने ही नही चाहा आपके मशकूर अहमद मुखिया प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मौधो को खबर मिलते ही मैं गया और वहां जाकर अपने अपने क्षेत्र के लिए हक की लड़ाई लड़ा और मरीज के इलाज के लिए 5000 देने पर भी नहीं छोड़ रहा था फिर हमने 8000 देने की कोशिश की के बावजूद भी नही कभी 20 हजार कभी कुछ कहने लगा खैर हम सब मरीज को लेकर घर आए आप सभी हजरात से खासकर दरख्वास्त करता हुं कि ऐसे डॉक्टर से बचें

05/07/2023

मुरसलीन शेरशाहवादी ने लोकल जनप्रतिनिधियों से लेकर तेजस्वी यादव तक को सुनाई खरी खोटी ।

04/07/2023
कुर्बानी बंदे की अल्लाह से मुहब्बत का इम्तिहान है: मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी   किशनगंज 27 जून (संवाददाता) मजलिस अहरार ...
27/06/2023

कुर्बानी बंदे की अल्लाह से मुहब्बत का इम्तिहान है: मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी

किशनगंज 27 जून (संवाददाता) मजलिस अहरार इस्लाम बिहार के महासचिव और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रदेश प्रभारी मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी ने कुर्बानी के मौके पर इस्लाम के सभी भाइयों को बधाई दी और कहा कि शांति और सद्भावना के साथ ईद-उल-अजहा मनाएं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा अल्लाह के दोस्त हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की एक लोकप्रिय सुन्नत है, अल्लाह को उनका बलिदान इतना प्रिय लगा कि उन्होंने इसे बाकी दुनिया के लिए एक स्मारक बना दिया। हदीस में है कि सहाबा ने अल्लाह के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) से मालूम किया कि पैगम्बर! ये क़ुरबानी बलिदान क्या है यानि इसकी हकीकत क्या है? पवित्र पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने कहा: यह तुम्हारे (रूहानी) पिता हज़रत इब्राहीम (उन पर शांति हो) की सुन्नत और उनका तरीका है। क़ुरबानी में जानवर के हर बाल के बदले एक नेकी लिखी जाती है। मौलाना ने कहा कि कुर्बानी असल में बंदे की अल्लाह से मुहब्बत का इम्तिहान है। अल्लाह ने इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) को ख्वाब में दिखाया कि अपनी सबसे प्यारी चीज़ अल्लाह की राह में कुर्बान कर दो। हज़रत इब्राहीम अपने बेटे इस्माईल अलैहिस्सलाम को क़ुर्बान करने के लिए लेकर चल दिए, बेटा भी अल्लाह का फरमांबरदार था, हज़रत इस्माईल कहने लगे कि अगर यह अल्लाह का हुक्म है तो मैं खुशी-खुशी कुर्बान होने को तैयार हूं। जब अल्लाह ने बाप और बेटे दोनों की कुर्बानी का यह जज़्बा देखा तो अल्लाह ने इसे जानवर की बलि में बदल दिया और क़यामत के दिन तक क़ुरबानी की इस प्रक्रिया को जारी रखा। सच तो यह है कि हर बंदे के पास जो कुछ भी है, वह अल्लाह ने उसे दिया है, इसलिए खुदा के हर बंदे में अल्लाह के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार रहने का साहस होना चाहिए। लेकिन आज का मुसलमान जो नमाज़ के लिए थोड़ा सा समय भी कुर्बान नहीं कर सकता, गुनाहों से बचने के लिए शारीरिक इच्छाओं की कुर्बानी नहीं दे सकता, उसके लिए साल में सिर्फ एक बार किसी जानवर की कुर्बानी देना केवल एक फर्ज़ की अदायगी तो कहलाएगी; लेकिन इससे क़ुरबानी का उद्देश्य पूरा नहीं होता है। क़ुरबानी ईश्वर से बे इन्तहा प्रेम का नाम है। एक व्यक्ति जो पूरी तरह से ईश्वर के धर्म का पालन करता है और ईश्वर के लिए अपनी सभी भावनाओं का त्याग करने को तैयार है, वही क़ुरबानी का तथ्य है। वही क़ुरबानी के इस परीक्षा में सफल होता है और अल्लाह ऐसी कुर्बानी से ही खुश होता है।. .. .. .. ..

22/06/2023

*मदरसा अरबिया जामियुल उलूम छत्तरगाछ में सालाना जनरल मीटिंग का आयोजन*

मदरसा अरबिया जामियुल उलूम में आज सालाना जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जमीअत उलेमा बिहार के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जावेद इकबाल ने फरमाई। इस अवसर पर मौलाना गुलाम मुस्तफा कासमी मोहतमिम जामिया इब्राहीमिया उम्मूल हुदा गेरामारी, मौलाना शकील अहमद मज़ाहरी नाज़िम जामिया इब्राहीमिया, मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, मौलाना मोहम्मद दानिश कासमी, मौलाना मुजम्मिल हक नदवी, मौलाना अब्दुल वाहिद बुखारी, मौलाना तनवीर,, हाफिज तारिक अनवर समेत इलाके के बहुत से मुख्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुफ्ती जावेद इकबाल ने अपने भाषण में मदरसों की ज़रूरत और सेवाओं पर विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि इन्हीं मदरसों से मुसलमान तैयार होते हैं, आज जैसा कि इरतिदाद का फितना फैल रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि कम से कम अपने एक बच्चे को मदरसे में ज़रूर पढ़ाए और मुसलमान के हर बच्चे को तो मकतब में पढ़ाना ज़रूरी है ही। मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी ने अपने बयान में बताया कि मदरसा जामिउल उलूम शिक्षा और भवन दोनों एतबार से विकास की ओर बढ़ रहा है। मौलाना गुलाम मुस्तफा कासमी ने अपनी तकरीर में दीनी तालीम और इस्लामी शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह तालीम दुनिया में भी काम देती है और आखिरत में भी इसकी बदौलत आदमी का रुतबा बुलंद होता है। आखिर में मदरसा के मोहतमिम मुफ्ती नवाज़िश अली ने मदरसे के पूरे साल का हिसाब किताब पेश किया और सभी मेहमानों के आगमन का शुक्रिया अदा किया। मौलाना ज़ाहिद उर रहमान नायब मोहतमिम और मौलाना मरगूब उर रहमान नाज़िमे तालीमात ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई।

*मदरसा अरबिया जामियुल उलूम छत्तरगाछ में सालाना जनरल मीटिंग का आयोजन*  मदरसा अरबिया जामियुल उलूम में आज सालाना जनरल मीटिं...
22/06/2023

*मदरसा अरबिया जामियुल उलूम छत्तरगाछ में सालाना जनरल मीटिंग का आयोजन*

मदरसा अरबिया जामियुल उलूम में आज सालाना जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जमीअत उलेमा बिहार के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जावेद इकबाल ने फरमाई। इस अवसर पर मौलाना गुलाम मुस्तफा कासमी मोहतमिम जामिया इब्राहीमिया उम्मूल हुदा गेरामारी, मौलाना शकील अहमद मज़ाहरी नाज़िम जामिया इब्राहीमिया, मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, मौलाना मोहम्मद दानिश कासमी, मौलाना मुजम्मिल हक नदवी, मौलाना अब्दुल वाहिद बुखारी, मौलाना तनवीर,, हाफिज तारिक अनवर समेत इलाके के बहुत से मुख्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुफ्ती जावेद इकबाल ने अपने भाषण में मदरसों की ज़रूरत और सेवाओं पर विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि इन्हीं मदरसों से मुसलमान तैयार होते हैं, आज जैसा कि इरतिदाद का फितना फैल रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि कम से कम अपने एक बच्चे को मदरसे में ज़रूर पढ़ाए और मुसलमान के हर बच्चे को तो मकतब में पढ़ाना ज़रूरी है ही। मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी ने अपने बयान में बताया कि मदरसा जामिउल उलूम शिक्षा और भवन दोनों एतबार से विकास की ओर बढ़ रहा है। मौलाना गुलाम मुस्तफा कासमी ने अपनी तकरीर में दीनी तालीम और इस्लामी शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह तालीम दुनिया में भी काम देती है और आखिरत में भी इसकी बदौलत आदमी का रुतबा बुलंद होता है। आखिर में मदरसा के मोहतमिम मुफ्ती नवाज़िश अली ने मदरसे के पूरे साल का हिसाब किताब पेश किया और सभी मेहमानों के आगमन का शुक्रिया अदा किया। मौलाना ज़ाहिद उर रहमान नायब मोहतमिम और मौलाना मरगूब उर रहमान नाज़िमे तालीमात ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सतमेढ़ी डॉक पुल बनने के बाद भी लोग क्यों कर रहे हैं विरोध? आज छत्तरगाछ बाज़ार में मोहम्मद तारिक अनवर जो प्रशांत किशोर के...
19/06/2023

सतमेढ़ी डॉक पुल बनने के बाद भी लोग क्यों कर रहे हैं विरोध?

आज छत्तरगाछ बाज़ार में मोहम्मद तारिक अनवर जो प्रशांत किशोर के संगठन जन स्वराज से जुड़े हुए हैं मुरसलीन आलम चेयरमैन अलादी एजुकेशनल सोसायटी की दावत पर उपस्थित हुए इस अवसर पर उन्होंने सतमेढ़ी घाट का मुआयना किया उनके साथ साथ दर्जनों लोग भी मुवायने में शामिल हुए। डोक पूल जो कि अभी-अभी बनकर तैयार हुआ है और जिसका उद्घाटन भी नहीं हो पाया है दोनों और से उसकी सड़कें बहुत तेजी के साथ ढेह रही हैं, पुल के दोनों और की सड़कें बहुत जर्जर हालत में हैं तारिक अनवर ने बताया कि बहुत कच्चा काम हुआ है इस पुल की जांच होनी चाहिए और इसमें जितना घोटाला हुआ है उसका खुलासा होना चाहिए ग्रामीणों ने कहा कि पुल तो बन गया है लेकिन उससे मिली हुई सड़क फिर से नदी में समा जाने के लिए तैयार है ऐसे में कैसे काम चलेगा कहीं ऐसा ना हो कि पुल के पास फिर एक पुल बनाने की ज़रूरत पड़ जाए।
इस अवसर पर मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उलमा काउंसिल, मास्टर हैदर, नज़रुल इस्लाम और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

10/06/2023

سرکاری بجٹ کو کام میں لانا اور عوام کی خدمت کرنا ہمارا اولین فریضہ: قاری مشکور احمد کا بیان۔

10/06/2023

हज़रत अब्दुल कादिर सुहागी की दरगाह के संदूक का ताला तोड़कर हुई चोरी

करीब ढाई से तीन लाख रुपए की चोरी हुई हैः बाबा रागिब हुसैन आरफी का बयान

26/05/2023

Shershabadi Biradri ke Nam Mursalin Shershabadi ka Paigham

पोठिया प्रखंड पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत भोटाथाना पंचायत नयाबस्ती मक्के के खेत मे खून से लतपथ महिला की मिली लाश शव को देख इल...
08/05/2023

पोठिया प्रखंड पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत भोटाथाना पंचायत नयाबस्ती मक्के के खेत मे खून से लतपथ महिला की मिली लाश शव को देख इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलने के बाद शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

किशनगंज, पोठिया प्रखंड के पंचायत भोटाथाना नयाबस्ती मे हदीसा बेगम उम्र 35 वर्ष पति सादिक आलम की मक्के के खेत मे आज तक़रीबन 04 बजे लाश मिली, जानकारी के मुताबिक मृतिका हदीसा बेगम कल रविवार रात से घर से अचानक गायब हो गई थी महिला के सास, ससुर द्वारा खोजबीन किया गया लेकिन महिला का कही पता नहीं चला मृतिका हदीसा बेगम का मायका ठाकुरगंज राजी बस्ती है चार बच्चे की माँ है वही मृतिका के पति सादिक आलम अपनी दूसरी बीवी के साथ मुंबई मे रहता है वही मजदूरी करता ग्रामीणों का कहना है के मृतिका सादिक आलम की पहली पत्नी थी और इसका पति सादिक आलम मृतिका को खर्चा पानी नहीं देता था बहुत मुश्किल से महिला अपना गुजर बसर करती थी वही ससुर असीरउद्दीन ने बताया के मेरी बहु फ़ोन द्वारा हमेशा किसी और व्यक्ति से बात करती थी

आज सोमवार को लगभग शाम 04 बजे गाँव की एक बच्ची खेत मे घांस काटने गई थी उसने महिला की लाश को देखा तो शोर मचाया शोर सुनते ही गाँव वाले इखट्टा हो गए गाँव वालो ने इसकी सूचना तुरंत छत्तरगाछ ओ.पी प्रभारी चन्दन कुमार को दी मौक़े वारदात पर ओ.पी प्रभारी चन्दन कुमार पुलिस दलबदल के साथ मौक़े वारदात पर पहुँच कर पहाड़कट्टा थाना को सूचित किया मृतिका हदीसा बेगम के ससुराल से महज 300 मीटर के दूरी पर मक्के के खेत मे गला रेता हुआ लाश मिला ग्रामीणों एवं महिला के परिजनों ने साजिस के तहत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जाँच मे जूटी है!
शब्बीर आलम

AIMIM दिघलबैंक इकरा पंचायत की महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी बेगम ने किया वार्ड सदस्यो का पर्दाफास कई योजनाओं मे हो रहे धांध...
12/09/2022

AIMIM दिघलबैंक इकरा पंचायत की महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी बेगम ने किया वार्ड सदस्यो का पर्दाफास कई योजनाओं मे हो रहे धांधली को किया उजागर!

आज दिनांक 12 /09/22 को किशनगंज अंतर्गत दिघलबैंक इकरा पंचायत की AIMIM महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी बेगम जी द्वारा जिला पदाधिकारी किशनगंज, एवं जिला चेयरमैन अध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज को प्रखंड व पंचायत मे हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना और पंचायती राज विकास अंतर्गत मनरेगा तहत हुए विभिन्न कार्यों मे धांधली के सम्बन्ध मे लिखित आवेदन दिया गया !

पम्मी बेगम जी ने कहा के दिघलबैंक के इकरा पंचायत के 15 वार्डो मे वार्ड सदस्य एवं पंचायत सहायको द्वारा विभिन्न योजनाओं मे धांधली की गई है यही नहीं सबूत के तौर पर इकरा पंचायत के वार्ड नम्बर 12 मे प्रधानमंत्री आवास योजनाओं मे दुर्योपयोग हुआ है जो की लाभुक से वार्ड सदस्य द्वारा 12 -12 हजार रूपये की वसूली की गई है फिर जाकर उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है ! जिसके पास पहले से सम्पति और घर है इस योजनाओं का सरासर दुर्योपयोग हुआ है !

जब ग्रामीण और हमारे द्वारा जाँच की गई तो सबके सब लाभुकधारी जालसाझ और अमीर पाए गए इस विषय मे जब वार्ड सदस्य से बात हुई तो वार्ड सदस्य ने ये कहकर जवाब दिया के हम प्रखंड पदाधिकारी को अपने जेब मे रखते है धमकी भरे लफ्जो मे कहते है तुमसे जो उखड़ता है उखाड़ लो जहाँ जाना है जाओ जिला से लेकर पटना तक जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है!

यही नहीं माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार द्वारा चालू किया गया योजना हर घर जल हर घर नल का भी दुर्योपयोग हो रहा है ! नल जल योजना तहत जो प्लांट वार्ड सदस्य के घर मे लगा है उस योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना था परन्तु वार्ड सदस्य अपनी रंगदारी करते हुए जबरन ग्रामीणों को पानी सप्लाई नहीं होने देते है जो की पूर्व मे 12 महीने से पानी प्लांट की राशि आती है

वो मुफ्त मे हजम कर लेते है इसके बारे मे ग्रामीण आवाज उठाते है कुछ बोलते है तो वार्ड सदस्य द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है और मनरेगा के तहत कई योजनाओं को किया गया ही नहीं है मगर लाभुक द्वारा इन योजनाओं की राशि निकाशी हो गई है पम्मी बेगम जी ने जिला पदाधिकारी से इसकी जाँच कर योजनाओं मे हो रहे धांधली और रंगदारी पर उचित कार्रवाही करने की मांग की है ! न्यूज़ घर छत्तरगाछ

10/09/2022

बिहार किशनगंज दिघलबैंक इकरा पंचायत की बेबाक समाजसेविका महिला शक्तिकरण की पहचान पम्मी बेगम जी ने आज एक वीडियो जारी किया है जिसमे पम्मी जी ने अपने गवनडांगा थाना मे 03 महीने से थाना इंचार्ज ना होने से कई तरीके के संगीन जुर्म के वारदात हो रहे है इन्होने ये भी कहा के पिछले 15 अगस्त को लापता बच्ची का भी अभी तक कोई अता पता नहीं लग पाया है पम्मी जी ने कहा के कई नेता के पास जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन से मांगी मदद के दिघलबैंक मे जल्द से जल्द थाना इंचार्ज उपलब्ध कराया जाए और हमारी समस्याओं का तुरंत समाधान निकाला जाए ! क्रांतिदूत मीडिया बिहार सीमांचल !

कृपा कर पूरा वीडियो देखे 👇

आज 05 सितम्बर सोमवार बिहार किशनगंज पोठिया प्रखंड के पंचायत छत्तरगाछ Al hadi Memorial Education Society के तरफ से जितने भ...
05/09/2022

आज 05 सितम्बर सोमवार बिहार किशनगंज पोठिया प्रखंड के पंचायत छत्तरगाछ Al hadi Memorial Education Society के तरफ से जितने भी लोग ट्रस्ट मे जुड़े है छत्तरगाछ के 01.रौनक अफ़रोज़, को Club Team Member, 02.उस्मान गनी Club team Member, 03. शब्बीर आलम Media incharge, 04.निशात जहाँ office incharge, Al Hadi Memorial Education Society के चैयरमेन मुरसलीन आलम जी ने ट्रस्ट के सारे सदस्य को id कार्ड देकर सम्मानित किया और अपने अपने जिम्मेदारियों से अवगत कराया ! क्रांतिदूत न्यूज़

किशनगंज, जानकारी के अनुसार खबर मिली की रविवार रात को लगभग 06 की संख्या मे चोर अंडाबारी के गाँव मे लूटपाट चोरी करने के क्...
29/08/2022

किशनगंज, जानकारी के अनुसार खबर मिली की रविवार रात को लगभग 06 की संख्या मे चोर अंडाबारी के गाँव मे लूटपाट चोरी करने के क्रम मे गाँव के घर मे गए थे मगर कामयाब नहीं हुए चोरो को चोरी करते देख आदिवासी ग्रामीणों ने धर दबोचा और दो चोरो को खदेड़ खदेड़ कर पीट कर मार डाला दोनों चोर वही मारे गए और 04 चोर भागने मे कामयाब रहे मारे गए शख्स जीरनगच्छ पंचायत के अमलझारी के बताये जा रहे है ! न्यूज़ घर छत्तरगाछ

29/08/2022

किशनगंज, जानकारी के अनुसार खबर मिली की रविवार रात को लगभग 06 की संख्या मे चोर अंडाबारी के गाँव मे लूटपाट चोरी करने के क्रम मे गाँव के घर मे गए थे मगर कामयाब नहीं हुए चोरो को चोरी करते देख आदिवासी ग्रामीणों ने धर दबोचा और दो चोरो को खदेड़ खदेड़ कर पीट कर मार डाला दोनों चोर वही मारे गए और 04 चोर भागने मे कामयाब रहे मारे गए शख्स जीरनगच्छ पंचायत के अमलझारी के बताये जा रहे है ! न्यूज़ घर छत्तरगाछ

26/08/2022

इंजीनियर नासिक नदीर ने मासूम लड़कियों और औरतों के जबरन देह व्यापार को रोकने के लिए मुहीम छेड़ा है जिसमे काफी दलाल और मानव तस्कर गिरफ्तार भी हुए फिर भी मानव तस्करी और देह व्यापार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है यही नहीं इस आवाज़ उठाने वाले जिला पार्षद नासिक नदीर को कई बार धमकिया भी मिली है फिर भी इन्होने अपनी लड़ाई जारी रखी है देखे ये वीडियो कैसे ये सख्स सच्चाई बयां कर रहा है चंडीगढ़ से है देह व्यापार का लिंक. नासिक नदीर ने कहा धन्देबाज़ो की खैर नहीं छोडेंगे नहीं !

Address

Power House Chhattergachh
Kishanganj
855117

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Ghar Seemanchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Ghar Seemanchal:

Videos

Share