Bolta Kishanganj News

Bolta Kishanganj News किशनगंज सहित देश दुनिया की खबरों से रहे अपडेट।
(2)

10/04/2024

अहले वतन को ईद-उल-,फितर की दिली मुबारकबाद- मो. साहिल, प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष दिघलबैंक

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर लिस्ट-
23/03/2024

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर लिस्ट-

23/03/2024

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में 87.21% छात्र सफल, आर्ट्स में 5 लाख 6 हजार से अधिक छात्र सफल,विज्ञान में 5 लाख 42 हजार 8 छात्र सफल।

23/03/2024

*बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी*
साइंस सब्जेक्ट में मृत्युंजय कुमार टॉपर, सिवान के मृत्युंजय कुमार का 481 अंक, आर्ट सब्जेक्ट में तुषार कुमार टॉपर, पटना के तुषार कुमार का 482 अंक, कॉमर्स सब्जेक्ट में प्रिया कुमारी टॉपर, शेखपुरा की प्रिया कुमारी का 478 अंक।

आप से मदद की उम्मीद, ये हैं फिरोज, 34 साल की उम्र में इनका दोनों किडनी खराब हो गई है, दो साल से डायलिसिस चल रहा है डॉक्ट...
20/03/2024

आप से मदद की उम्मीद, ये हैं फिरोज, 34 साल की उम्र में इनका दोनों किडनी खराब हो गई है, दो साल से डायलिसिस चल रहा है डॉक्टर के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट कराना बहुत ज़रूरी है दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इनका इलाज चल चल रहा है, अब तक 12 से 13 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, परिजनों का कमर टूट चूका है, अब स्थिति यह है कि आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं लगता, इन्हें आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। आप मदद की राशि सीधे उनके परिवार के बैंक उकांउट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र: +918317390807

मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंसउम्मीदवारों का बैकग्राउंड वोटर जान सकेंगे,वोटरों को शिकायत करने की सुविधा होगी,चुन...
16/03/2024

मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उम्मीदवारों का बैकग्राउंड वोटर जान सकेंगे,वोटरों को शिकायत करने की सुविधा होगी,चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं होगा।97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर, 10.5 लाख से ज्यादा बूथ, 1.5 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी चुनाव के कार्यों को अंजाम देते हैं। 12 राज्यों में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा, हर एक बूथ पर जन सुविधाएं होंगी, बूथों पर वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा होगी। 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे, चुनाव में 55 लाख का होगा इस्तेमाल।

16/03/2024

किशनगंज में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को होगा मतदान।

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान543 सीटों पर आम चुनाव कराए जाएंगे,7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे,543 सीटों पर 7 चरण...
16/03/2024

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान
543 सीटों पर आम चुनाव कराए जाएंगे,7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे,543 सीटों पर 7 चरणों में लोकसभा चुनाव,पहला चरण- 19 अप्रैल, दूसरा चरण- 26 अप्रैल,तीसरा चरण- 7 मई, चौथा चरण- 13 मई ,पांचवा चरण- 20 मई, छठा चरण- 25 मई ,सातवां चरण- 1 जून, चुनावी परिणाम- 4 जून


पहला चरण-19 अप्रैल (102 सीट)
दूसरा चरण-26 अप्रैल (89 सीट)
तीसरा चरण-7 मई (94 सीट)
चौथा चरण- 13 मई (96 सीट)
पांचवां चरण- 20 मई (49 सीट )
छठवां चरण- 25 मई (57 सीट)
सांतवां चरण- 1 जून (57 सीट)
नतीजे- 4 जून

अपराध नियंत्रण हेतु बैक एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों को चेक करती हुई किशनगंज  पुलिस।
16/03/2024

अपराध नियंत्रण हेतु बैक एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों को चेक करती हुई किशनगंज पुलिस।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए डॉ दिलीप कुमार जयसवाल।
16/03/2024

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए डॉ दिलीप कुमार जयसवाल।

01/03/2024

देखें किशनगंज के लौचा तब्लीगी इज्तेमा गाह का खूबसूरत नजारा। पहले दिन लाखों के तादाद में पहुंचे लोग।



 #दिघलबैंक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज बने जदयू के जिला उपाध्यक्ष,जदयू के जिलाध्यक...
18/01/2024

#दिघलबैंक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज बने जदयू के जिला उपाध्यक्ष,जदयू के जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने मनोनीत पत्र सौंपकर माला पहनाकर किया सम्मानित।

 #किशनगंज :  34वां जिला स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ डीएम तुषार सिंगला के द्वारा शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम ...
14/01/2024

#किशनगंज : 34वां जिला स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ डीएम तुषार सिंगला के द्वारा शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 #किशनगंज जिले की 34 वीं वर्षगांठ पर सभी जिलेवासियों को अनंत शुभकामनाएं।
14/01/2024

#किशनगंज जिले की 34 वीं वर्षगांठ पर सभी जिलेवासियों को अनंत शुभकामनाएं।

 #दिघलबैंक: प्रखंड अंर्तगत प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के ठीक सामने अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर की दुकान सहितअन्य दुकानों ...
11/01/2024

#दिघलबैंक: प्रखंड अंर्तगत प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के ठीक सामने अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर की दुकान सहितअन्य दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दुकानों के चैन,ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित कंप्यूटर दुकानदार मनवीर आलम ने बताया कि उनकी दुकान से एक बेटरा और वाई फाई की चोरी हो गई है। जबकि अन्य दुकानदारों के खाने पीने का सामान एवं कुछ नगदी ले गया है।

 #ठंड_से_सावधान #बहादुरगंज: भीषण ठंड में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,एलआरपी  चौक ब्रिज के निचे लोहागरा स...
02/01/2024

#ठंड_से_सावधान

#बहादुरगंज: भीषण ठंड में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,एलआरपी चौक ब्रिज के निचे लोहागरा सड़क में दर्दनाक हादसा,घने कोहरे के कारण पलटा ट्रक। बता दें कि ठंड में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी आपसे अपील है कि इस भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए सावधानी से चलाएं वाहन।

भीषण ठंड और सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन #किशनगंज: जिले भर में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड,तापमान में तेजी से हो रहा है बदलाव,कोह...
02/01/2024

भीषण ठंड और सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

#किशनगंज: जिले भर में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड,तापमान में तेजी से हो रहा है बदलाव,कोहरे के कारण दिन में भी राहगीरों को लाइट जलाकर करना पर रहा है सफर,वही दिघलबैंक इलाके में बढ़ते ठंड एवं ठिठुरन के कारण चौक चौराहों में रौनक हुई कम।बीते कई दोनों से तापमान में गिरावट के साथ ठंड में हो रही बढ़ोतरी से लोग परेशान।

23/11/2023

#किशनगंज: डीएम तुषार सिंगला और एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के संयुक्त नेतृत्व में आरंभ हुआ नशा मुक्त बिहार ''मिनी मैराथन'' दौड़।

05 किलोमीटर दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा______ ...
22/11/2023

05 किलोमीटर दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा______

#किशनगंज: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशालोक में ‘‘नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन’’ के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।कल यानी गुरुवार को प्रातः 7 बजे प्रतिभागी दौड़ेंगे। डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन होगा। 23 नवंबर को प्रातः 07 बजे जिला मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम ,खगड़ा किशनगंज में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रचार - प्रसार की कड़ी में इस मिनी मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किशनगंज जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के निवासी भाग ले रहे हैं। लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने निबंधन कराया है। मैराथन दौड़ का आयोजन पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा। 14 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला दोनों आयुवर्गों के लोग 05 किमी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी।प्रतिभागियों को अपने परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। यह दौड़ पुरुष तथा महिला वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी। खगड़ा स्टेडियम के मुख्य द्वार से दौड़ प्रारंभ होगा,निर्धारित रूट पर मैराथन दौड़ कराते हुए पुनःबदले हुए मार्ग से समाप्ति खगड़ा स्टेडियम में की जाएगी। 5 किलोमीटर दौड़ का मैराथन रूट जारी करते हुए बताया गया कि 5 किलोमीटर दौड़ का स्टार्ट प्वाइंट स्टेडियम गेट होगा।स्टेडियम मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर दौड़ कालू चौक की तरफ के मार्ग पर प्रस्थान करेगी,सर्किट हाउस होते हुए खगड़ा मेला गेट के रास्ते ऊपर सर्विस रोड के लिए मंदिर के तरफ प्रस्थान करेगी,फिर दाहिने होकर व्यवहार न्यायालय सड़क से होते हुए डुमरिया मोड़ पर इंडोर स्टेडियम के मार्ग पर प्रस्थान होगा। डुमरिया पुल के मार्ग से डे मार्केट पहुंचेंगी ,तत्पश्चात मुड़कर डे मार्केट तिराहा से धोबी घाट (गाड़ीवान मोहल्ला) मार्ग पर होते हुए गाड़ीवान चौक पर बाएं मुड़कर रूईधासा मैदान ,कारगिल पार्क के बगल रास्ते से सब्जी मंडी(डे मार्केट) पर दाहिने ब्रिज पर होते हुए बस स्टैंड के पास एनएच(हाईवे) क्रॉस करेगी।सर्विस रोड पर आकर व्यवहार न्यायालय के पास से खगड़ा पुल के रास्ते साई सेंटर मार्ग पर प्रस्थान करेगी। फिनिश प्वाइंट स्टेडियम गेट पर विजेताओं का स्वागत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पैर में जूता पहनकर ही दौड़ना होगा। निबंधन अनिवार्य है।
जिले में प्रथम स्थान से लेकर तृतीय स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये, द्वितीय को 3,000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000 नगद इनाम दी जाएगी।साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा।आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

मधुबनी मधेपुरा डीएम की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त।■ हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत, 1 की हालत गंभीर।▪️ पटना से मध...
21/11/2023

मधुबनी मधेपुरा डीएम की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त।

■ हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत, 1 की हालत गंभीर।

▪️ पटना से मधेपुरा जा रही थी डीएम की गाड़ी।

▪️ गाड़ी के अंदर मधेपुरा डीएम मौजूद थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं।

▪️ मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुआ हादसा, मृतकों में 1 महिला, 1 पुरुष और बच्चा शामिल।

छठ पूजा 2023
21/11/2023

छठ पूजा 2023

जिले भर में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा हुआ संपन्न।
20/11/2023

जिले भर में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा हुआ संपन्न।

 #किशनगंज: जिले भर में महापर्व छठ पूजा की है धूम,जहां छठ घाटों में छठ व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ह...
19/11/2023

#किशनगंज: जिले भर में महापर्व छठ पूजा की है धूम,जहां छठ घाटों में छठ व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय पर्व का होगा समापन्न। जिला प्रशासन और जिला पुलिस छठ व्रतियों व आम जनों की सेवा व सुरक्षा मे लगातार छठ घाटों का ले रहे हैं जायजा,सुरक्षित और सतर्क रहें।प्रशिक्षित गोताखोर और एसडीआरएफ टीम छठ घाट पर है मौजूद, जिला नियंत्रण कक्ष 06456225152 है सक्रिय, किसी प्रकार की सूचना आदान प्रदान कर सकते हैं। सभी छठ घाटों में लगातार प्रशाशन नजर बनाएं हुए हैं जबकि छठ को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

 #दिघलबैंक: लाखों की लागत से नव निर्मित छठ घाट का हुआ उद्घाटन, लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर तुलसिया पंचयात क...
19/11/2023

#दिघलबैंक: लाखों की लागत से नव निर्मित छठ घाट का हुआ उद्घाटन, लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर तुलसिया पंचयात के मुखिया ने पंचायत वासियों को लाखों का सौगात दिया है। तुलसिया में स्तिथ नरेश बाबू के तालाब में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन मुखिया जैद अजीज,पूर्व मुखिया विनोदानंद ठाकुर, बुजुर्ग नरेश झा, चेयरमैन अंशुराज चौधरी,स्थानीय वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया है।

 #दिघलबैंक: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है जहां रविवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य क...
19/11/2023

#दिघलबैंक: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है जहां रविवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ महापर्व छठ मनाया जा रहा है। जहां दोपहर बाद से ही ग्रामीण इलाके के श्रद्धालु सिर पर पूजा सामग्री लेकर छट घाटों की तरफ चल पड़े। शाम होते-होते हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।जबकि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था है पुख्ता इंतजाम किया गया है जहां प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सभी छठ घाटों पर उपस्थित रहे।

19/11/2023

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

महापर्व छठकिशनगंज:- लोक आस्था का महापर्व को लेकर जिलेभर के छठ घाटों पर तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। छठ घाटों प...
19/11/2023

महापर्व छठ

किशनगंज:- लोक आस्था का महापर्व को लेकर जिलेभर के छठ घाटों पर तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। छठ घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी सहित अन्य सुविधाओं का प्रशासन द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। आज छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
19/11/2023

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

19/11/2023

चक दे इंडिया
🧡🤍💚
🇮🇳🇮🇳

Address

Kishanganj
855101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bolta Kishanganj News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bolta Kishanganj News:

Share