Kherwara Times

Kherwara Times खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र की सत्य, निष्पक्ष और निर्भीक खबरे देखिए व पढ़िए खेरवाड़ा टाइम्स पर 🙏

Advt.
18/02/2025

Advt.

खेरवाड़ा में गोदावरी नदी के किनारे मेवाड़ भील कॉर् द्वारा होलिका थम्ब रोपा गया। होली को अब 1 माह शेष। एक माह बाद मनाया जाए...
13/02/2025

खेरवाड़ा में गोदावरी नदी के किनारे मेवाड़ भील कॉर् द्वारा होलिका थम्ब रोपा गया। होली को अब 1 माह शेष। एक माह बाद मनाया जाएगा होली का त्योहार 🔥

*** आबादी के नजदीक खनन कार्य रोकने खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को पीपल्स ग्रीन पार्टी की और से ज्ञापन दिया गया ***
13/02/2025

*** आबादी के नजदीक खनन कार्य रोकने खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को पीपल्स ग्रीन पार्टी की और से ज्ञापन दिया गया ***

सफाई कर्मचारियों के वेतनव्रद्धि की मांग को लेकर पीपल्स ग्रीन पार्टी के संभाग प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा ने खेरवाड़ा उपख...
06/02/2025

सफाई कर्मचारियों के वेतनव्रद्धि की मांग को लेकर पीपल्स ग्रीन पार्टी के संभाग प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा ने खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

*** जॉब, रोजगार, नौकरी ***कार वाश शॉप पर कार वाशिंग के कार्य के लिए मेहनती लड़के की जरूरत है।वेतन योग्यतानुसार। अनुभवी को...
28/01/2025

*** जॉब, रोजगार, नौकरी ***

कार वाश शॉप पर कार वाशिंग के कार्य के लिए मेहनती लड़के की जरूरत है।वेतन योग्यतानुसार। अनुभवी को प्राथमिकता।

संपर्क मोबाइल : 8005796298.

-------------------------------------------------------------------🍛🙏🍛🙏 "पंडित जी टिफ़िन सेन्टर" 🙏🍛🙏🍛--------------------...
21/12/2024

-------------------------------------------------------------------
🍛🙏🍛🙏 "पंडित जी टिफ़िन सेन्टर" 🙏🍛🙏🍛
-------------------------------------------------------------------

घर जैसा स्वाद, घर जैसी खुशबू! आपके ऑफिस तक सीधे पहुंचेगी मम्मी की याद दिलाने वाली खुशियों की थाली। जी हां, "पंडित जी टिफ़िन सेन्टर" लेकर आया है आपके लिए घर का बना, पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना। रोज का नया मेन्यू, साफ-सफाई का पूरा ध्यान, और टाइम पर डिलीवरी। ऑफिस में भी मिलेगा घर जैसा प्यार, "पंडित जी टिफ़िन सेन्टर" के टिफिन के साथ। आज ही ऑर्डर करें और स्वाद का सफर शुरू करें। 🙏

संपर्क मोबाइल : 9057062192 / 9351497538.

🚍🚖🚘 जब वाहन चोरी की चिंता सताएतो अपने वाहन में Gps Tracker लगाए 🚘🚖🚍GPS Tracker  आपकी यात्रा का स्मार्ट साथीGPS Tracker  ...
29/11/2024

🚍🚖🚘 जब वाहन चोरी की चिंता सताए
तो अपने वाहन में Gps Tracker लगाए 🚘🚖🚍

GPS Tracker आपकी यात्रा का स्मार्ट साथी
GPS Tracker एक उन्नत और विश्वसनीय वाहन ट्रैकिंग समाधान है जो आपको अपने वाहन की स्थिति की लाइव ट्रैकिंग प्रदान करता है। इस डिवाइस के साथ आपको एक Airtel SIM कार्ड मिलता है जिस पर एक वर्ष का रिचार्ज मुफ्त है जिससे आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं। इसकी उच्च संवेदनशीलता और तेज़ जीपीएस ट्रैकिंग क्षमता के साथ, आप अपने वाहन की सटीक स्थिति का पता लगा सकते हैं और यात्रा के दौरान सुरक्षित और सूचित रह सकते हैं इसके अलावा इसमें एक इनबिल्ट बैटरी और इम्मोबिलाइज़ विकल्प भी है जिससे आप अपने वाहन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं
यह डिवाइस आपको वायर डिस्कनेक्शन अलर्ट एंटी-थेफ्ट पार्किंग मोड और वाहन के दो महीने के रनिंग हिस्ट्री की सुविधा भी देता है। इसकी आसान इंस्टालेशन प्रक्रिया और अल्ट्रा स्लिम कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे और भी उपयोगी बनाते हैं
GPS Tracker के साथ आप अपने वाहन की सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाए l

अगर आप भी अपने गाड़ी, बाइक अन्य वाहन
में GPS TRACKER लगाना चाहते हे
कॉल और सम्पर्क करें 👉
कृष्णा कंप्यूटर खेरवाड़ा
पुलिस थाना सर्विस रोड़, भारत साउंड के पास,NH 48 खेरवाड़ा
Mob - 7891333131

*** प्रिंट रेट से 30 ₹ ज्यादा लिए, अब चुकाने पड़ेंगे 15 हजार ***
22/11/2024

*** प्रिंट रेट से 30 ₹ ज्यादा लिए, अब चुकाने पड़ेंगे 15 हजार ***

अमेज़न - आपकी उंगलियों पर दुनिया!🎁 * लाखों प्रोडक्ट्स: किताबें, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के सामान और बहुत कुछ, सब एक ही...
20/11/2024

अमेज़न - आपकी उंगलियों पर दुनिया!🎁

* लाखों प्रोडक्ट्स: किताबें, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के सामान और बहुत कुछ, सब एक ही जगह पर।
* दिन-रात डिलीवरी: ऑर्डर कीजिए और कुछ ही घंटों में अपना सामान घर पर पा लीजिए।
* आसान रिटर्न: अगर प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो बिना किसी झंझट के वापस कर सकते हैं।
* बेहतरीन ऑफर्स: हर दिन नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट का आनंद लीजिए।
* प्राइम मेंबरशिप: फ्री डिलीवरी, वीडियो स्ट्रीमिंग और बहुत कुछ, सब एक ही सदस्यता में।
* सुरक्षित पेमेंट: अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए अमेज़न पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें।
* मोबाइल ऐप: कहीं भी, कभी भी खरीदारी करने के लिए अमेज़न ऐप डाउनलोड करें।
* कस्टमर सपोर्ट: किसी भी तरह की समस्या के लिए अमेज़न का कस्टमर सपोर्ट हमेशा आपके लिए उपलब्ध है।
* छोटे बिज़नेस को बढ़ावा: अमेज़न पर लाखों छोटे बिज़नेस अपने प्रोडक्ट बेचते हैं।
* एक क्लिक पर दुनिया: अमेज़न के साथ खरीदारी करना इतना आसान है कि आप एक क्लिक में अपनी मनपसंद चीज़ें खरीद सकते हैं।
अमेज़न पर आज ही खरीदारी शुरू करें और एक शानदार शॉपिंग अनुभव का आनंद लें!

Amazon.in: Online Shopping India - Buy mobiles, laptops, cameras, books, watches, apparel, shoes and e-Gift Cards. Free Shipping & Cash on Delivery Available.

05/11/2024

*** फेक वीडियो अलर्ट ***

कुछ लोगो द्वारा ये वीडियो डूंगरपुर रोड स्तिथ "बारों का शेर" पेट्रोल पंप का बता कर शेयर किया जा रहा है जो असल मे जूनागढ़ गुजरात का है। बोर्ड पर गुजराती भाषा मे लिखा हुआ दिख भी रहा है ओर शेर की ये प्रजाति यहां नही पाई जाती है।

सोचें, समझें फिर शेयर करें 🙏

आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
31/10/2024

आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, सुरभि मोटर्स खेरवाड़ा  !
30/10/2024

सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, सुरभि मोटर्स खेरवाड़ा !

May the lamps of Diwali brighten your life and Rangoli add more hues to your life. Have a Happy Diwali!All credits :- .Background music - diwali [Mixtape Rel...

*** मजदूर किसान हक खेरवाडा-केसरियाजी के प्रतिनिधिमण्डल ने उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को घोड़ा खोज बांध को लेकर ज्ञापन दिया ***...
28/10/2024

*** मजदूर किसान हक खेरवाडा-केसरियाजी के प्रतिनिधिमण्डल ने उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को घोड़ा खोज बांध को लेकर ज्ञापन दिया ***

ऋषभदेव 28 अक्टुंबर। मजदूर किसान हक खेरवाडा-केसरियाजी के प्रतिनिधिमण्डल ने उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन देकर घोड़ा खोज बांध की बाई नहर का गुणवत्तायुक्त पक्का निर्माण कराने, दाई नहर निर्माण की स्वीकृति दिलाने एवं तालाब के ऊपर बसे गांवों को लिफ्ट करके सिंचाई हेतु पानी देने, घोड़ा खोज की दाई नहर का सर्वे अनुसार निर्माण कराकर भुदर, पिपली, बिलख तक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाने, घोड़ा खोज की बाई नहर के निर्माण की जांच करा कर गुणवत्ता युक्त पूरी पक्की नहर का निर्माण कराया जाने, जांच में आवेदनकर्ता किसानों को भी शामिल करने, घोड़ा खोज बांध के पानी को लिफ्ट करके बाला तलाई, बिलुवा, कोसरी माता, पाल कुंडल और सरू तक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने, घटिया निर्माण से टूटी नहर के पानी से हकरा पिता नाना और अमरा पिता कम जी के घर को हुए नुकसान से राहत दिलाने कि मांग की।
मजदूर किसान हक संगठन के सदस्य धरमदास ने बताया कि घोड़ा खोज बांध बने दो दशक से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक दाई नहर का निर्माण नहीं किया गया है वहीं बाई नहर अभी दुबारा बन रही है लेकिन आधी कच्ची आधी पक्की नहर बनी है। अभी भी ठेकेदार काम कर रहा है पर जहां नहर दिखाई देती है वहां तो पक्का निर्माण कर रहा है पर जहां अधिकारियों की नजर नहीं पड़ सकती है वहां पर कच्चा छोड़ दिया गया है जो निर्माण हो रहा है वह भी घटिया निर्माण हो रहा है। पूरी नहर से पानी लीकेज होने से किसानों को फायदा होने के बजाय नुकसान हो रहा है। नहर टूटी-फूटी होने से पानी केवल मालवा तक ही पहुंचता है जबकि पानी कानूवाड़ा तक पहुंचाने का लक्ष्य था। अभी बरसात में दो जगह यह नहर टूट गई है। नहर के पानी से गांव के ही हकरा पिता नाना और अमरा पिता कम जी के घर ढहने जैसे हालात हो गई है।
प्रतिनिधिमण्डल में पुर्व उपाध्यक्ष गणेश डामोर, सदस्य बद्रीलाल भगोरा, रमेशचन्द्र, सचिव शान्तिलाल डामोर आदि मोजुद रहे।

भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन। हार्दिक श्रद्धांजलि 🙏
09/10/2024

भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन।

हार्दिक श्रद्धांजलि 🙏

   #खेरवाड़ा विधानसभा के चारों उपखंड कार्यालय में पद रिक्तखेरवाड़ा ऋषभदेव के उपखंड अधिकारी का हुआ तबादला, पूर्व में जारी...
08/10/2024

#खेरवाड़ा विधानसभा के चारों उपखंड कार्यालय में पद रिक्त

खेरवाड़ा ऋषभदेव के उपखंड अधिकारी का हुआ तबादला, पूर्व में जारी तबादला सूची में दोनों उपखंड अधिकारी की हुई थी पोस्टिंग, खेरवाड़ा ऋषभदेव दोनों उपखंड अधिकारी ने नहीं किया था पदभार ग्रहण, दूसरी सूची में दोनों उपखंड अधिकारी के हुए तबादले।

( पत्रकार संजय सोनी की रिपोर्ट )

*** प्लॉट बेचना है ***उदयपुर में सेक्टर 14 में रिहायशी इलाके में रियान स्कूल के पीछे 1395 स्क्वायर फीट का प्लॉट बिकाऊ है...
05/10/2024

*** प्लॉट बेचना है ***

उदयपुर में सेक्टर 14 में रिहायशी इलाके में रियान स्कूल के पीछे 1395 स्क्वायर फीट का प्लॉट बिकाऊ है फ्रंट 30 फीट पश्चिम दिशा
कॉलोनी के फ्रंट पर दोनो साइड मकान बने हुए uit converd.

संपर्क मोबाइल : 9828127103.

Address

Kherwara

Telephone

+918005796298

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kherwara Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category