Khatima ki aawaz

Khatima ki aawaz It’s all about our small city in Uttarakhand.

03/01/2023

01/01/2023

30/12/2022

18/09/2022

26/08/2022

Melaghat raod pe road accident, mauke pe police ne liya action.
02/06/2022

Melaghat raod pe road accident, mauke pe police ne liya action.

27/05/2022

01/05/2022

29/04/2022

Shri Kedarnath dham kapat opening soon🌺🌺🌺🔜🔜🔜🔜🔜.

24/04/2022

29/03/2022

21/03/2022

Apna khatima.

श्री पुष्कर सिंह धामी फिर से उत्तराखंड के सीएम चुने गए।
21/03/2022

श्री पुष्कर सिंह धामी फिर से उत्तराखंड के सीएम चुने गए।

 िंहनगर_पुलिस चकरपुर क्षेत्र में मिले अज्ञात शव का खटीमा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, एक्सीडेंट कर भागे आरोपी को किया ग...
15/03/2022

िंहनगर_पुलिस चकरपुर क्षेत्र में मिले अज्ञात शव का खटीमा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, एक्सीडेंट कर भागे आरोपी को किया गिरफ्तार।
दिनांक -07-03-2022 थाना स्थानीय को 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी चकरपुर क्षेत्र में चकरपुर शिव मन्दिर से आगे सानिया नाले के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर चौकी चकरपुर से चौकी प्रभारी उ०नि० सदीप पिलखवाल मय फोर्स के मौके पर गये तो उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी सूचना मौके से उच्चाधिकारियों व प्रभारी व0उ0नि0 देवेन्द्र गौरव को दी गयी। उनके द्वारा मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया तथा शव की शिनाख्त हेतु उसकी जेब आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम पता देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र मधन सिंह विष्ट निवासी ग्राम काँचुला पोस्ट-धौलछीना जिला अल्मोडा उम्र 34 वर्ष अंकित था। जिसकी सूचना उचित माध्यम द्वारा उसके परिजनों को दी गयी तथा दिनांक 07-03-2022 को मृतक के भाई पदम सिंह पुत्र मधन सिह बिष्ट निवासी ग्राम काँचुला पोस्ट-धौलछीना जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०एफआईआर न०- 57 / 2022 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चूँकि उक्त व्यक्ति की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रही थी। उक्त घटना के अनावरण के लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर द्वारा तत्काल व त्वरित घटना के खुलासे हेतु आदेशित किया गया, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में भिन्न-भिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति दिनांक 5-3-2022 को अपनी इनोवा गाड़ी UKO1TA 1423 में अल्मोडा से 03 दिन की बुकिंग में बनबसा आया था तथा दिनांक 05-03-2022 की रात्रि करीब 07.15 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया गया व रात्रि विश्राम बनबसा में किया गया तत्पश्चात दिनांक 06--03-2022 की प्रातः मृतक देवेन्द्र सिंह अपनी इनोवा गाड़ी में काम कराने के मकसद से हल्द्वानी गया। इसके द्वारा दिनांक 06-03-2022 को प्रातः 06.47 बजे पुनः खटीमा टोल पार किया गया तथा दिनांक 06-03-2022 को ही वापसी पर रात्रि 07:55 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया परन्तु अपने गन्तव्य बनबसा नहीं पहुँच पाया। दिनांक 07-03-2022 को मृतक देवेन्द्र सिंह का शव सानिया नाले के पास एनएच-124 के किनारे मिला। चूँकि मृतक की स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की दुश्मनी व अन्य विवाद प्रकाश में नहीं आया। परन्तु घटनास्थल के आस पास बारिकी से जाँच करने पर एक दाहिना साईड रियर व्यू मिरर कन्सोल मिला, जिसका घटनास्थल पर होना संदेह प्रकट कर रहा था जिसकी जाँच की गयी तो उक्त कन्सोल महेन्द्रा क्यान्टो गाडी का होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी से लेकर बनबसा तक के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जाँच की गयी। सीसीटीवी के अवलोकन से मृतक का दिनांक 06-03-2022 को हल्द्वानी से चकरपुर तक अकेले ही अपनी गाड़ी में आना स्पष्ट हुआ। मृतक के वाहन ने 06-03-2022 को समय 2028 बजे चकरपुर चौकी पार किया। इसी दौरान एक संदिग्ध महेन्द्रा क्यान्टो गाड़ी का अत्यधिक तीव गति में समय 2032 बजे बनबसा की ओर से आकर चकरपुर चौकी पार करना दिखाई दिया। दौराने जाँच उक्त महिन्द्रा क्यान्टो गाड़ी के सम्बन्ध में अन्य सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गयी तो इसकी दाहिनी हेड लाईट व दाहिने साईड का रियर व्यू मिरर टूटा हुआ पाया गया तथा उक्त वाहन का नं- DL82 AC 0251 दिखायी दिया। इस वाहन ने खटीमा टोल समय 2048 बजे रूद्रपुर की ओर पार किया जिस पर फास्ट टैग लगा था फास्ट टैग आईडी आई०डी०बी०आई० बैंक से सम्बन्धित थी। उक्त बैंक से विवरण प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि फास्ट टैग भीम सिह त्यागी पुत्र जयपाल सिंह निवासी डिडोली थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद के नाम पर है जिसका फोन नं० भी प्राप्त हुआ । फोन नं० की जाँच में उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर होना तस्दीक हुआ जो कि दिनांक 06-03-2022 को पिथौरागढ़ की तरफ से आ रहा था। यह एक महत्वपूर्ण सुराग था जिसकी तस्दीक हेतु गहनता से जाँच करते हुये भीम सिंह के उक्त पते पर जाकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि भीम सिंह त्यागी अपनी उक्त क्वान्टो वाहन से परिवार सहित बलुवाकोट जनपद पिथौरागढ़ से अपनी ससुराल से अपने घर डिडौली जनपद गाजियाबाद आ रहा था तथा वाहन को उसको रिश्तेदार मदन सिह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तह धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र 36 वर्ष चला रहा था. की चकरपुर के जंगल में गाड़ी के शीशे में धूल जमा हुई जिसे हटाने के लिये चालक ने पानी की बोतल से चलते वाहन में बाहर निकलकर शीशे में पानी डाला, जिस कारण वाहन से उसका कन्ट्रोल हट गया इसी दौरान दुर्भाग्यवशदेवेन्द्र सिंह जो कि हल्द्वानी से वापस बनबसा आ रहा था भी चकरपुर जंगल में वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर उतरा ही था कि क्वान्टो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चूंकि टक्कर सीधे व्यक्ति को लगी श्री जिस कारण छिटककर काफी दूर गिर गया। उक्त क्वान्टो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को वहाँ पर न रोकते हुये मौके से भाग गया। मौके से भागकर क्वान्टो वाहन को वह सीधे रामपुर अपनी रिश्तेदारी में से गया जहाँ इसके द्वारा उक्त वाहन को रिपेयर करवाया गया। पुलिस द्वारा जिस गैरेज में भीम सिंह त्यागी द्वारा अपना वाहन रिपेयर किया गया से भी पूछताछ कर तथ्यों की पुष्टि की गयी । इस प्रकार जो घटना प्रथम दृष्टया हत्या की प्रतीत हो रही थी वह सड़क दुर्घटना का होना स्पष्ट हुआ जिसमें घटनास्थल से मिला क्यान्टो वाहन का रियर व्यू मिरर एक महत्वूपर्ण सुराग साबित हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना खटीमा पर पंजीकृत मुकदमा 1. एफआईआर न०- 157/2022 धारा 302 भादवि तरमीम धारा 279/304ए भादवि पंजीकृत किया गया।

*गिरफतारशुदा अभियुक्त*
1. मदन सिंह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तहत धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र-36 वर्ष ।।

*बरामदगी*
11. वाहन कार महिन्द्रा क्वान्दो रजि० न० DLSC AC 0251

*अनावरण करने वाली टीमों का विवरण*

11. श्री नरेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2. श्री दिनेश सिंह फर्याल, थानाध्यक्ष अनकईया खटीमा
3. श्री देवेन्द्र गौरव मनि० कोतवाली खटीमा
4. श्री कमलेश भट्ट, प्रभारी एस०ओ०जी० रूदपुर
5.श्री ललित मोहन रावल, उद्यसित फोतवाली खटीमा
6. श्री धीरज वर्मा, उ0नि0 कोतवाली खटीम
7. श्री संदीप पिलख्वाल, प्रभारी चौकी चकरपुर
8. श्री पंकज महर उ०नि० कोतवाली खटीमा
9. श्री कैलाश सिह देव उ०नि० कोतवाली खटीमा
10 श्री होशियार सिंह, उ०नि० कोतवाली खटीमा
11. नासिर हुसैन, कोतवाली खटीमा
12. कानि0 961 शान्ता लाल, फोतवाली खटीमा
13. कानि0 114 हरीश जोशी, कोतवाली खटीमा
14 कानि0 370 नवीन रजवार कोतवाली खटीमा
15 कानि0 1061 चन्दर सिंह कोतवाली खटीमा
16. कानि0 994 मो० मोहसिन कोतवाली खटीमा
17. कानि0987 खीम गिरी, कोतवाली खटीमा,
18. कानि0 526 हरेन्द्र थापा. कोतवाली खटीमा
19. कानि0 666 शहनवाज कोतवाली खटीमा
20 कानि0 535 प्रेम प्रकाश कोतवाली खटीमा रुद्रपुर
21. कानि0 1100 पंकज बिनवाल, एसओजी
22: कानि0 भूपेन्द्र आर्य, एसओजी रुद्रपुर
23. कानि0प्रभात चौधरी, एसओजी रुद्रपुर
24. कानि0 गणेश पांडे एसओजी रूद्रपुर
25. कानि0 ललित कुमार, एसओजी रुद्रपुर
26 कानि0 प्रमाद कुमार एसओजी रुद्रपुर

Feminism isn’t about making women strong. Women are already strong. It’s about changing the way the world perceives that...
08/03/2022

Feminism isn’t about making women strong. Women are already strong. It’s about changing the way the world perceives that strength. Happy women's day to each and every ladies in this group 🙏

04/03/2022

24/02/2022

Watch Till End.

20/02/2022

देहरादून....

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर।

यात्री अब एटीएम और मोबाइल से दे सकेंगे किराया।

रोडवेज ने खरीदी 150 मशीने,टच स्क्रीन वाली मशीनों में एटीएम कार्ड कार्ड स्वेप करने की सुविधा।

31 मार्च तक प्रदेशभर की सभी बसों में शुरू की जाएगी सुविधा।

19/02/2022

Interview recorded on 30Jan, 2022.Amidst the stirring of Uttarakhand Election 2022, Saurabh Dwive...

Uttarakhand Election 2022 : वोटरों की खामोशी से गड़बड़ाया जीत का अनुमान, राजनीतिक पंडित भी मतदान के बाद आंकलन से चकराए. ...
16/02/2022

Uttarakhand Election 2022 : वोटरों की खामोशी से गड़बड़ाया जीत का अनुमान, राजनीतिक पंडित भी मतदान के बाद आंकलन से चकराए.

भितरघात और वोटरों की खामोशी से दिग्गजों के चेहरों पर शिकन नजर आ रही है। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी खुलकर अपनी जीत के दावे से परहेज कर रहा है।

04/02/2022

Address

Khatima Main Chauraha
Khatima
262308

Telephone

+915943250145

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khatima ki aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khatima ki aawaz:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Khatima

Show All

You may also like