KhategaonWaale.com

KhategaonWaale.com खबरों एवं डिजीटल विज्ञापन हेतु संपर्क करें :-
आशीष जायसवाल
+91 9685754573
(26)

हमारा मिशन: गुणवत्ता संबंधी सामग्री, khategaon के बारे में जानकारी, उपलब्धियों के लिए प्लेटफार्म और khategaon के पुराने निवासी को पुन: कनेक्ट करना। किसी भी गैर-सामाजिक गतिविधि, अवैध टिप्पणी या विवादास्पद समाचार इस पृष्ठ पर सख्ती से निषिद्ध हैं।

खातेगांव- भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस अंतर्गत हमा...
26/11/2024

खातेगांव- भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान का आयोजन आज दिनांक 26.11.2024 को प्रातः 12ः00 बजे नगर परिषद कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निकाय के बेनर के नीचे में नागरिको बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलाई गई, साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। लक्ष्यपूर्ति किये जाने पर बैंकों को एवं योजनांतर्गत 30 लाभांवित हितग्राहियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष महोदया श्रीमति सरोज दीनदयाल रावड़िया, विधायक प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र जी चौधरी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीनदयाल जी रावडिया, पार्षद प्रतिनिधि महोदय श्री मुकेश जी गिरी, श्री ललित जी विश्नोई, श्री शैलेष यादव, पार्षद श्री अजय विश्नोई, श्री राजेश जी पर्ते, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन एवं निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थें।

जय श्री राधा कृष्णा
06/11/2024

जय श्री राधा कृष्णा

खातेगांव में हुआ श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन, नगर वासियों में छाया हर्षोल्लास का माहौल.-----------...
04/11/2024

खातेगांव में हुआ श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन, नगर वासियों में छाया हर्षोल्लास का माहौल.
------------------------
देवास जिले के खातेगांव में जिले के पहले श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर की नीव आज विधिविधान से रखी गई ,. नगर के कन्नोद रोड़ पर बुलेट शोरूम के पास बन रही जानकी जग्गन्नाथ धाम कॉलोनी में यह इस्कॉन मंदिर बनाया जा रहा हैं. इस्कॉन ट्रस्ट को मंदिर बनाने के लिए नगर के ही रहने वाले उमेश जग्गन्नाथ यादव और गणेश कचरू लाल यादव के द्वारा लगभग आधा एकड़ ज़मीन दान में दी. जिसके बाद 4 नवंबर सोमवार के दिन यहां इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन किया गया. देवास जिले में बनने वाले पहले इस्कॉन मंदिर को लेकर क्षेत्रीय लोगों में हर्षोल्लास का माहोल हैं. बता दे की भूमिपूजन के पूर्व इस्कॉन के प्रभुजीयों के द्वारा नगर में फेरी निकालकर भगवदगीता भी बाँटी गई. वही सोमवार को हुए भूमिपूजन में मंदिर के कलश की स्थापना की गई साथ ही हवन पूजन कर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया. वही इस भूमिपूजन में क्षेत्रीय जनता के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा भी पहुंचे. इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा की यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात हैं की नगर खातेगांव में श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर बन रहा हैं. इस्कॉन मंदिर बनने से नगर का माहौल भक्तिमय होगा, इसके साथ ही विधायक शर्मा ने कहा की इस्कॉन ट्रस्ट के द्वारा हिन्दू धर्म को जोड़कर रखने का कार्य किया जाता हैं, जो की प्रशंसनीय हैं.।

खातेगांव नगर में धूम-धाम से हुई गोवर्धन पूजा।
02/11/2024

खातेगांव नगर में धूम-धाम से हुई गोवर्धन पूजा।

🪔 शुभ दीपावली*✨
01/11/2024

🪔 शुभ दीपावली*✨

🪔 शुभ दीपावली*✨Ashish Jaiswal
31/10/2024

🪔 शुभ दीपावली*✨
Ashish Jaiswal

30/10/2024

"दशहरा उत्सव कार्यक्रम में खातेगांव वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद अजय विश्नोई जी की रील ने Khategaonwaale.com पर 10 लाख से अधिक दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है!

हम सभी दर्शकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस रील को देखा और अपना प्यार दिखाया। आपका समर्थन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

https://www.instagram.com/reel/DBBrFGktFuj/?igsh=MTZscm0yanlkYmduNQ==

12/10/2024
11/10/2024

• इंदौर–बैतूल नेशनल हाइवे

ये कैसी मरम्मत.. गड्ढों में भरा बारिश का पानी, बिना सुखाए ही डाल रहे चूरी–डामर..

11/10/2024

जवाहर चौक चौपाटी पर महाआरती में उमड़ी मां दुर्गा के भक्तों की भीड़।

04/10/2024

खातेगांव- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अन्धे कत्ल का किया खुलासा।

04/10/2024












Address

Khategaon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KhategaonWaale.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KhategaonWaale.com:

Videos

Share

khategaonwaale.com एक पोर्टल के रूप में खातेगांव हेतु किए गए प्रयासों को प्रतिबिंबित करने का एक सशक्त डिजिटल माध्यम है| जिसके द्वारा खातेगांव एवं आसपास के क्षेत्र में विद्यमान विशेषताओं कमियों एवं समस्याओं को उजागर करने का कार्य किया जाता है| आज समाज में सोशल नेटवर्किंग साइट इस प्रकार व्याप्त है, जैसे कि शरीर में रक्त | जिस प्रकार शरीर में रक्त शोधन का कार्य हृदय के द्वारा किया जाता है, ठीक उसी प्रकार सामसामयिकी संचरण कार्य khategaonwaale.com द्वारा किया जा रहा है | उल्लेखनीय है कि शरीर के लिए हृदय एवं खातेगांव क्षेत्र के लिए khategaonwaale.com का अस्तित्व परम आवश्यक है | khategaonwaale.com के माध्यम से जनता को जनप्रतिनिधियों एवं विविध विशिष्ट व्यक्तियों तक अपनी बात पहुंचाने का एक अवसर प्राप्त होता है | जिससे वह अपनी समस्याएं एवं सुझाव को साझा कर उनका शीघ्रअतिशीघ्र निवारण प्राप्त कर सके| उक्त विशेषताओं को अपने में समेटे khategaonwaale.com निरंतर अपने मंच को संशोधित एवं अतिविकसित बनाने हेतु प्रयासरत है| khategaonwaale.com आप सभी से अपेक्षा करता है कि आप अपनी विशेषताओं एवं समस्याओं को निष्पक्ष रुप से khategaonwaale.com के इस डिजिटल मंच द्वारा प्रेषित करने एवं उचित निवारण कराने हेतु अपना विशेष सहयोग प्रदान करें |


Other Khategaon media companies

Show All