kharsia.news

kharsia.news news

अनुकरणीय : सुभाषचंद्र की स्मृति में 700 किलो हरी सब्जियों से किया गौ भण्डाराखरसिया। पिता सुभाषचंद्र अग्रवाल की स्मृति मे...
28/05/2024

अनुकरणीय : सुभाषचंद्र की स्मृति में 700 किलो हरी सब्जियों से किया गौ भण्डारा

खरसिया। पिता सुभाषचंद्र अग्रवाल की स्मृति में पुत्र शरद अग्रवाल के द्वारा सोमवार को नगर में विचरण कर रहे भूखे प्यासे गौवंश के लिए विशाल गौ-भंडारे का आयोजन किया गया। गौ सेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी ने 700 किलो हरी सब्जियां खरीदीं और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर नगर में विचरण कर रहे गौवंश को खिलाया।

धर्म की नगरी खरसिया में यह अनुकरणीय पहल प्रारंभ हो गई है कि कोई भी ओकेशन हो तो गौ माताओं को भंडारा जरूर करवाया जाता है। ऐसे में नगर के भूखे प्यासे गौवंश का पेट भी भरता है, वहीं उनके हृदय से ऐसा आशीर्वाद निकलता है जो जन्म-जन्मांतर के पाप समूहों को नष्ट कर देता है। अपने जन्मदिन के अवसर पर बंटी सोनी ने भी गौ माता का भंडारा करवाया था। वहीं इसी तर्ज पर राकेश केशरवानी, बृजेश राठौर, कन्हैया राठौर, गजानन प्रिंटर्स द्वारा भी गौ भंडारा करवाया गया था। इस नेक परम्परा को लेकर गौ सेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भूख प्यास से व्याकुल एक-एक दाने की तलाश में दर-दर भटकता गौवंश कचरे के ढेर में तथा नालियों में जूठन तलाशता रहता है। वहीं इस तरह के गौभंडारे से उन्हें कम से कम एक दिन के लिए तो भूख से निजात मिल जाती है, साथ ही उनके द्वारा मिला आशीष भंडारा करवाने वाले को असीम पुण्य का भागी भी बनता है।

खरसिया के भाजपाइयों ने मनाया गोमती साय का जन्मदिन, मंत्रिमंडल में शामिल करने की गई प्रार्थनाखरसिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द...
23/05/2024

खरसिया के भाजपाइयों ने मनाया गोमती साय का जन्मदिन, मंत्रिमंडल में शामिल करने की गई प्रार्थना

खरसिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पत्थलगांव की विधायक और रायगढ़ की पूर्व सांसद श्रीमती गोमती साय का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संजय नगर स्थित हनुमान जी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए श्रीमती साय के दीर्घायु होने की कामना की गई।

वहीं भाजपा नेता तरुणसिंह ठाकुर, मोनू केसरी, डॉ. श्रवण श्रीवानी, पंकज राय, गोपाल गिरी, सतीश शर्मा, सोनू पार्षद संतोष यादव, बंटी केसरी, मुकेश शर्मा, रतन राठौर, विकास यादव सहित अनेकों महिला कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर श्रीमती साय को कैबिनेट में लेने की अरदास भी की गई। वहीं केक काटकर हर्षोल्लास के साथ श्रीमती गोमती साय का जन्मदिन मनाया।

गौवंश रोज हो रहीं अकाल मौत का शिकार, दूषित खाद्यान्न ना फेकें बाहर▪️ गौ सेवक ने की जागरूकता की अपीलखरसिया। नगर प्रशासन द...
23/05/2024

गौवंश रोज हो रहीं अकाल मौत का शिकार, दूषित खाद्यान्न ना फेकें बाहर
▪️ गौ सेवक ने की जागरूकता की अपील

खरसिया। नगर प्रशासन द्वारा सुबह शाम गीले और सूखे कचरे को इकट्ठा करने के लिए ई-रिक्शा प्रत्येक गली मोहल्ले में पहुंचता है। बावजूद नगर वासियों द्वारा दूषित खाद्यान्न को सड़क पर फेंक दिया जाता है और उसे खाकर भूखे प्यासे गौवंश फूड प्वाइजनिंग के चलते अकाल मौत का शिकार हो रही हैं। तीन दिनों में ही करीब 10 गौवंश इस दूषित खाद्य पदार्थों के चलते मौत की आगोश में समा चुकी हैं।

गौसेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी ने बताया कि मुझे हर रोज दो से चार फोन आते हैं कि फलां जगह गौवंश मृत पड़ी हुई है और उसका अंतिम संस्कार करना है। वहीं ऐसी भी स्थिति भी होती होगी कि केशरवानी को फोन ना आए और नगर प्रशासन के द्वारा ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता हो। ऐसे में खरसिया निवासियों से गौ सेवक राकेश केशरवानी ने अपील की है कि वह अपना दूषित खाद्यान्न सड़क पर ना फेकें, ताकि निरीह गौवंश अकाल मौत का शिकार होने से बच सके। उल्लेखनीय होगा कि पिछले तीन दिनों में ही टीआईटी कॉलोनी, गोपाल राइस मिल परिसर, अंजोरीपाली, रायगढ़ चौक, हमालपारा, तहसील ऑफिस और राठौर चौक से गायों की मृत्यु होने की खबर आई थी। वहीं यह सभी फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत का शिकार हुई थीं। ऐसे में नगर वासियों से अपील है कि वह खाने-पीने का सामान, जो खराब हो चुका है उसे सड़कों पर ना फेंक कर नगर पालिका की कचरा गाड़ियों में ही डालें।

समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे योगाभ्यास▪️ 20 से 30 मई तक हो रहा आयोजनखरसिया। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रायगढ़...
20/05/2024

समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे योगाभ्यास
▪️ 20 से 30 मई तक हो रहा आयोजन

खरसिया। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 20 मई से समर कैंप का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जो अनवरत 30 मई तक जारी रहेगा। सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में स्कूली बच्चे स्वस्फूर्त होकर उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि शासन के मंशानुरूप और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरे राज्य के स्कूलों में 20 से 30 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में जिले के उच्चाधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी आर जाटवर, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र कोंडतराई के प्राथमिक शाला कोंडतराई, कुशवाबहरी, गढकुर्री, केराझर, परसदा और नवीन परसदा, माध्यमिक शाला कोंडतराई कुशवाबहरी, परसदा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में 20 मई से समर कैंप का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जो अनवरत 30 मई तक चलेगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकुल प्राचार्य एस आर भगत और सभी विद्यालयों के प्रधान पाठकों, शिक्षकों के द्वारा पहले दिन जिला कार्यालय द्वारा प्राप्त कैलेंडर अनुसार गतिविधियां कराई गई, आगे भी उसी के अनुसार समर कैंप में गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सम्मिलित की गई है। बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों, पहाड़ा याद कराना, कहानी लेखन, हस्त लिपि लेखन (हिंदी एवं अंग्रेजी), कर्सिव राइटिंग, नृत्य, इंडोर गेम जैसे चेस, चाइनीस चेकर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, मिट्टी के खिलौने बनाना, कागज से फूल बनाना, योगा, प्राणायाम, पेंटिंग, रंगोली, व मेहंदी, अपने गांव शहर के ऐतिहासिक स्थलों से परिचय जैसे गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है। संकुल शैक्षिक समन्वयक जनेश्वर खरे ने बताया कि यह कैंप पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत पहली से दसवीं कक्षा के बच्चे सम्मिलित होकर के सतत विकास की प्रक्रिया में सहभागी बनकर लाभ ले सकते हैं।

इस नौ दिवसीय समर कैंप को लेकर पहले दिन बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी विद्यालयों में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पालकगण और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

गौ-सेवक के जन्मदिन पर गौवंश के लिए 2000 रोटियां और 300 किलो सब्जी का भंडाराखरसिया। अंचल के प्रसिद्ध गौसेवक राकेश केशरवान...
18/05/2024

गौ-सेवक के जन्मदिन पर गौवंश के लिए 2000 रोटियां और 300 किलो सब्जी का भंडारा

खरसिया। अंचल के प्रसिद्ध गौसेवक राकेश केशरवानी के जन्मदिवस पर उन्हें गऊ माता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। दरअसल इस पावन दिन पर राकेश केशरवानी के द्वारा नगर में विचरण कर रहे गऊवंश के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 2000 रोटीयां और 300 किलो हरी सब्जीयां गौसेवा संगठन के द्वारा प्रत्येक गली मोहल्लों में विचरते गोवंश को खिलाई गईं।

गौसेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी का जीवन गौसेवा में समर्पित है। वहीं उन्होंने चंद वर्षों पहले अकेले ही आवारा विचरते गौवंश, जो हादसे का शिकार होकर सड़कों पे तड़पते रहते हैं, उनकी सेवा के लिए बैग में दवाएं और थैले में खाना लेकर पहुंचना शुरू किया और देखते देखते ही उनके साथ पूरी टीम और डॉक्टर्स भी उपलब्ध रहते हैं। वहीं राकेश केशरवानी अपना गौसेवा केंद्र भी संचालित करते हैं, जिसमें उन गायों को रखा जाता है, जो एक्सीडेंट से बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं।

▪️ गौठान तो महज दिखावा है

गौसेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अनेकों गौठान बनवाए गए, परंतु वहां ना तो चारा मिलता है ना ही पानी उपलब्ध रहता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन गौठानों पर्याप्त चारा-पानी का इंतजाम करें और गौवंश को सुरक्षा प्रदान करें। वहीं बेतहाशा स्पीड में चलने वाली गाड़ियों के चालकों से केशरवानी ने अनुरोध किया है कि वे गौवंश की सुरक्षा को लेकर सजग रहें तथा अपनी स्पीड पर नियंत्रण रखें।

महेश साहू ने खरसिया अंडरब्रिज के लिए मुख्यमंत्री साय से की गुजारिशखरसिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व कार्यकारी प्...
16/05/2024

महेश साहू ने खरसिया अंडरब्रिज के लिए मुख्यमंत्री साय से की गुजारिश

खरसिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष और विधानसभा खरसिया के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा जिलामंत्री महेश साहू ने खरसिया की महती समस्या से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पूर्व की भांति पुनः अवगत कराया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महेश साहू की इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए यथाशीघ्र खरसिया में रेलवे अंडरब्रिज बनाने को लेकर आश्वासन भी दिया है।

विधानसभा चुनाव से सुर्खियों में आए महेश साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से खरसिया में अंडरब्रिज बनाने की मांग पुनः रखी, ताकि दो भागों में बंटे खरसिया शहर व ग्रामीण क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके और रेलवे क्रॉसिंग की भीषण धूप से राहत मिल सके। वहीं मुख्यमंत्री ने आश्वासन के साथ इस मांग को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

सीखना-सिखाना कैंप में बच्चों ने दिखाए अपने-अपने हुनर▪️ आंगनबाड़ी से आठवीं तक के बच्चों के लिए हुआ आयोजनखरसिया। राज्य शास...
15/05/2024

सीखना-सिखाना कैंप में बच्चों ने दिखाए अपने-अपने हुनर
▪️ आंगनबाड़ी से आठवीं तक के बच्चों के लिए हुआ आयोजन

खरसिया। राज्य शासन के आदेशानुसार जिलाधीश कार्तिकेय गोयल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के निर्देश से अंजोरीपाली संकुल के ग्राम मुड़पार में आंगनबाड़ी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 25 अप्रैल से 9 मई तक सीखना-सिखाना समर कैंप का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और यादराम पटेल के सहयोग से संपन्न हुआ।

सीखना-सिखाना कैंप के हर दिवस को चार विभिन्न हिस्सों मे बाँटा गया। पहला सर्कल टाइम ऐक्टिविटी, दूसरा भाषा की दुनिया, तीसरा गणित के खेल और चौथा कला की दुनिया। समर कैंप में प्रतिदिन 20 से 41 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं कैंप के अंतिम दिवस विद्यार्थीयों द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी भी रखी गई, जिसमें बालकों के पालक भी शामिल हुए। कैंप में जिला शिक्षाधिकारी बी.बाखला, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, बीईओ शैलेश देवांगन तथा बीआरसीसी प्रदीप साहू उपस्थित रहे।

▪️ सर्कल टाइम एक्टिविटी

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी के बालगीत को हाव-भाव और अभिनय के साथ गाया गया। वहीं दिवस मे होने वाली क्रियाओं पर बातचीत भी की गई। वहीं रोजाना बच्चों के साथ 'आज की बात' भी की गई। इस प्रक्रिया से बच्चों के अंदर अपने आप को सभी के समक्ष बिना किसी हिचक रखने का मौका दिया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े और अभिव्यक्ति की दक्षता का विकास हो सके।

▪️भाषा की दुनिया

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय कहानी का वाचन, अभिनय, हाव-भाव को किसी टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुत करना, हस्तपुस्तिका निर्माण व लेखन हेतु सुझाव दिया गया। वहीं बच्चों से पहले दिन सुनी गई कहानी को पुनः सुनना, उस कहानी में आए शब्दों को लेकर बात करना, इसी तरह की किसी अन्य कहानी का लेखन, रचनात्मक लेखन के अवसर देना, किसी थीम पर लिखना जैसे- खेत, तालाब, नदिया, बादल आदि शामिल किए गए। वहीं बच्चों को स्थानीय त्यौहारों के संबंध में व्यक्तव्य देने के लिए आमंत्रित करना एवं उनके स्थानीय परिवेश के संबंध में बनने वाली समझ को परिपुष्ट करना भी किया गया। इसमे हिंदी एवं गणित दोनों ही भाषा पर विभिन्न गतिविधियों की माध्यम से कार्य किया गया। जिससे बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास,लेखन कौशल मे विकास, पढ़ने-लिखने की क्षमता का विकास, नवीन शब्दों को सीखने की प्रक्रिया का विकास हो सके। साथ ही स्थानीय परिवेश से बच्चों को जोड़ने का अभिनव पहल की गई।

▪️गणित के खेल

गणित के अंतर्गत संख्या पूर्व अवधारणा, 1 से 20 तक की संख्याओं को लिखकर उसके ऊपर संख्या के अनुसार कंचे या कंकड़ जमाना और संख्या पहचान, जोड़, घटाव, गुणा, आकार एवं स्थानिक समझ, मापन आदि जैसे विभिन्न अवधारणाओं पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया गया। जैसे कि कार्यपुस्तिका, आइ हैव-यू हैव गतिविधि आदि।

▪️कला की दुनिया

इसके कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को रचनात्मक तौर पर स्वतंत्र किया गया। जिसमें उन्होंने अपने मान की कल्पना को विभिन्न कलाओं द्वारा कागज पर उतारा। जैसे- पत्तों से कलाकारी, सब्जियों से चित्रकारी, रंगीन चावल की कला, मिट्टी का खिलौना निर्माण, अपनी अंगुली और अंगूठे से चित्रकारी, ऑरगामी वर्क, धागे से विभिन्न डिजाइन बनाना, मुखौटा निर्माण कर उस पर नाटक प्रस्तुत करना आदि।

बारहवीं में रिया ने पाए 90.8 प्रतिशत अंक, बढ़ाया अंचल का मान▪️स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा हैं रिया साहूखरसिया। माता ...
11/05/2024

बारहवीं में रिया ने पाए 90.8 प्रतिशत अंक, बढ़ाया अंचल का मान
▪️स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा हैं रिया साहू

खरसिया। माता लता साहू और पिता कुशल प्रसाद की लाडली रिया साहू ने 12वीं कॉमर्स संकाय में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सर्वोच्च स्थान बनाया है। वहीं इस सफलता से पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है।

रिया की इस सफलता पर बीईओ शैलेश देवांगन, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू और आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास नागवंशी ने बधाई प्रेषित करते हुए रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्वामी आत्मानंद स्कूल खरसिया से कुल 69 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 60 उत्तीर्ण हुए। कुल मिलाकर यहां का परसेंटेज 86.9 प्रतिशत रहा। 12वीं में रिया साहू ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं बुलबुल अग्रवाल ने 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। गिरिजा बंजारा ने 87.6 प्रतिशत तो प्राची द्विवेदी ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंजलि विश्वकर्मा ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल सहित परिवार का मान बढ़ाया है। वहीं 10वीं में लीक्षा वर्मा ने 93.5 प्रतिशत, पुष्पेंद्र राठिया ने 93.01 प्रतिशत, स्वास्तिक दर्शन ने 92.5 प्रतिशत तो सोनम जायसवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर सहित अंचल को गौरवान्वित किया है।

09/05/2024

जानवरों को लील रही नहर और प्रशासन है बेखबर

खरसिया। नवापारा के पास स्थित बीएसएनएल टावर के पास बनी नहर जानवरों के लिए मौत की दहलीज साबित हो रही है। यहां आए दिन गौवंश दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे पानी में समा जाते हैं और लोगों को तब पता चलता है जब वह उफन कर बाहर आते हैं।

दरअसल यहां पर नहर और जमीन बराबर प्रतीत होती है। इसलिए नहर के ऊपर बह रहे कचरों में अपने खाने को ढूंढते हुए गौवंश अक्सर यहां पहुंचती हैं और पानी में डूब जाती हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। यह सिलसिला यहां लगभग हर दिन देखा जा सकता है। बावजूद प्रशासन द्वारा यहां पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जा रही।

▪️ महामारी फैलने की बनी आशंका

गौसेवक राकेश केसरवानी ने बताया कि कल भी यहां एक भैंस के डूबने की खबर प्राप्त हुई, मैं वहां पहुंचा तब तक उस भैंस की मौत भी हो चुकी थी और वह उफन कर ऊपर तैर रही थी। गौवंश की आए दिन हो रही मौतों को लेकर राकेश केसरवानी ने प्रशासन से गुहार की है कि यहां प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के प्रबंध अवश्य किए जाएं। वहीं आशंका जताई है कि नहर में इतने गौवंश मर रहे हैं, जिससे यहां का और आगे का पानी दूषित हो गया है। ऐसे में इसका उपयोग करने से महामारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।

आओ हम सब मतदान करें..आओ हम सब मतदान करें ,देश का हम सुंदर भविष्य गढ़े lनही भूलेंगे हम मतदान करना ,देश को सुंदर स्वर्ग है ...
06/05/2024

आओ हम सब मतदान करें..

आओ हम सब मतदान करें ,
देश का हम सुंदर भविष्य गढ़े l
नही भूलेंगे हम मतदान करना ,
देश को सुंदर स्वर्ग है हमको बनाना l
नही आयेंगे हम किसी के बहकावें में ,
ना ही बिकेंगे हम किसी के प्रलोभन में l
खुलकर मत का है हमें उपयोग करना ,
मतदान के बारे में लोगो को है हमें जगाना l
एक एक मत है हम सब लोगों का कीमती ,
सुरक्षित रहेगा देश ना आयेगी कोई विपत्ती l
हमारें इस मतों से सरकार हम बनायेंगे ,
नये नये योजना का लाभ हमको मिलेंगे l
जब हम सब चलकर मतदान करेंगे ,
देश को विकास की पटरी पर दौड़ेंगे l
हर मतदाता का है अधिकार अपना ,
स्वर्ग से सुन्दर देश को हमें है बनाना l
हिंदुस्तान को स्वर्ग हम सब बनायेंगे ,
जब हम सब मतदान करके आयेंगे l

✍🏼
विकास (विक्की)जायसवाल
वार्ड नंबर 08 सारंगढ़

गर्मी के मौसम में रखें अपनी डाइट का ख्याल, इन चीजों से करें परहेज.. ▪️जानें एक्सपर्ट की रायरायगढ़। बालाजी मेट्रो हॉस्पिट...
04/05/2024

गर्मी के मौसम में रखें अपनी डाइट का ख्याल, इन चीजों से करें परहेज..
▪️जानें एक्सपर्ट की राय

रायगढ़। बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल की डाइटिशियन अंजली चौधरी ने बताया कि गर्मी में शरीर में पानी की कमी होने के कारण लू लग जाने, दस्त और उल्टी की समस्या आम तौर पर देखी जाती है। ऐसे में गर्मी के इन दिनों में हमें अपनी डाइट पर खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं और तेज धूप की वजह से तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। इस मौसम में आपको बासी खाने और फ्रिज में रखें फूड के सेवन से परहेज करना चाहिए, इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है। शरीर को हाइड्रेट और ठंडा रखने के लिए कुछ ऐसे फूड हैं, जिनसे हमें बिल्कुल परहेज करना चाहिए। वहीं कुछ फूड्स को अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए, ताकि गर्म हवाएं और तपिश हमारी सेहत को नुकसान न पहुंचा सकें।

▪️गर्मियों में क्या खाएं

नारियल पानी : न्यूट्रिएंट्स और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नारियल पानी गर्मी के दिनों के लिए वरदान साबित होता है। नारियल पानी में मिलने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाते हैं। पेट को ठंडा रखने के साथ ही ये एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से भी बचा सकते हैं।

तरबूज : तरबूज का सेवन गर्मियों में बेहद फायदेमंद होता है, इसमें 92 प्रतिशत तक सिर्फ पानी की मात्रा होती है। गर्मी के दिनों में यह शरीर को ठंडा रखने के साथ ही हाइड्रेटेड रखने में सहायक होता है। इसमें विटामिन ए और सी पाए जाते हैं, साथ ही ये एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है। ऐसे में शरीर को ठंडा करने के साथ ही ये रोगों से लड़ने की क्षमता का भी विकास कर सकता है।

स्प्राउट्स : गर्मी के मौसम में आप चना, मूंग, मूंगफली आदि के स्प्राउट्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। इनमें मिलने वाला भरपूर आयरन और फाइबर आपकी हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी हैं। ये शरीर को जरूरी ऊर्जा भी दे सकते हैं।

खीरा-ककड़ी का सलाद : गर्मियों के दिनों में खीरा और ककड़ी का सलाद खूब खाएं। इसमें भरपूर पानी मिलता है, इससे शरीर को ठंडक मिलती है और पेट से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं। सलाद हल्का होता है, जो आसानी से पच भी जाता है। गर्मी के मौसम में सत्तू पीने से आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड होने से बच जाती है।सत्तू का ड्रिंक आपके शरीर मे पानी की कमी को दूर करता है। यह देसी ड्रिंक आपके शरीर के साथ स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट करता है।

आम का पना : आम में विटामिन ए, सी और ई पाया जाता है, जो कि सेहत के लिए काफी लाभकारी है। कच्चे आम को उबालकर उसमें काला नमक, पुदीना, भुना हुआ जीरा मिला कर उसका पना तैयार करें और इसका सेवन करें। गर्मियों में ये बहुत ही फायदेमंद है, इससे शरीर में पानी की कमी से बचा जा सकता है।

लौकी : लौकी में कई गुण पाए जाते हैं, जो गर्मी से राहत दिलाने में फायदेमंद हैं। इसमें भारी मात्रा में पानी पाया जाता है, जो शरीर को हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपको गर्मियों में अक्सर भोजन पचाने में दिक्कत होती है, तो डिनर में लौकी खा सकते हैं।
तुरई, जिसे कई जगह नेनुआ के नाम से भी जाना जाता है, गर्मियों में डिनर के लिए परफेक्ट है। गर्मी के मौसम में इसे खाना काफी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर रहती हैं।

▪️गर्मियों में क्या न खाएं

इन दिनों तले, मसालेदार खाना खाने से बचें। इससे पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। फैट का सेवन कम करें कैफीन से परहेज करें, चाय-कॉफी का कम से कम सेवन करें। गर्मी के मौसम में बासी खाना बिल्कुल भी न खाएं, इससे फूड प्वाइजनिंग खतरा हो सकता है। जंक फूड, प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड खाने से परहेज जरूरी है। गर्मियों में आइसक्रीम ज्यादा न खाएं, इससे सर्दी जुकाम का खतरा तो होता ही है, ये शरीर को गर्म कर सकती है।

खरसिया भाजपा होगी सशक्त : ठाकुर तरुणसिंह और मोनू केसरी हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में होंगे शामिल...
29/04/2024

खरसिया भाजपा होगी सशक्त : ठाकुर तरुणसिंह और मोनू केसरी हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में होंगे शामिल
▪️ बुलडोजर और फोरव्हीलर के काफिले के साथ होगा मुख्यमंत्री का स्वागत

खरसिया। विपक्ष में रहते हुए जनहित के मुद्दों को लगातार उठाने वाले जोगी कांग्रेस के रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष ठाकुर तरुणसिंह और खरसिया विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी मंगलवार को ग्राम चपले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में सम्मिलित होकर खरसिया भाजपा को और शक्तिशाली बनाएंगे।

उल्लेखनीय होगा कि पिछले कुछ दिनों से ठाकुर तरुणसिंह छत्तीसगढ़ के प्रमुख भाजपा नेताओं के संपर्क में देखे जा रहे थे। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, गोमती साय, अमर अग्रवाल से मुलाकात भी की थी। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि जोगी कांग्रेस के यह नेता भाजपा में सम्मिलित हो सकते हैं। वहीं अब यह तय हो चुका है कि वे अपने करीब 2 से 3 हजार समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय के समक्ष भाजपा में प्रवेश करेंगे। हिंदूत्ववादी नेता ठाकुर तरुणसिंह और मोनू केसरी दोनों ने मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करने तथा भाजपा को 400 प्लस सीटें दिलाने का संकल्प लेते हुए यह निर्णय लिया है।

मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे स्थानीय टाउन हॉल मैदान से सैकड़ों फोरव्हीलर और बुलडोजर का काफिला नगर भ्रमण करते हुए ग्राम चपले पहुंचेगा, जहां मुख्यमंत्री श्री साय जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं अपने हजारों समर्थकों के साथ जोगी कांग्रेस के दोनों प्रमुख नेताओं द्वारा भाजपा का कुनबा बढ़ाया जाएगा।

मतदान के लिए विद्यार्थियों ने पेरेंट्स को लिखा लेटर▪️ प्रीमैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने मम्मी-प...
27/04/2024

मतदान के लिए विद्यार्थियों ने पेरेंट्स को लिखा लेटर
▪️ प्रीमैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने मम्मी-पापा को लिखे पोस्टकार्ड

खरसिया। मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी स्वीप के तहत प्रीमैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने अपने उज्जवल भविष्य को लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने तथा भारत के उज्जवल भविष्य के लिए 7 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने का आग्रह अपने-अपने माता-पिता से पोस्टकार्ड लिखकर किया है।

स्वीप नोडल अधिकारी खरसिया प्रदीपकुमार साहू द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को प्रीमैट्रिक बालक तथा बालिका छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अपने माता-पिता से मतदान करने की अपील की है। सर्किल ऑर्गेनाइजर दीपक सिदार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पोस्टकार्ड में लिखा कि अपने क्षेत्र में 7 मई को लोकसभा चुनाव होने वाला है, हमारे सुनहरे भविष्य के लिए आपसे आग्रह है कि मतदान केंद्र पर जाकर अपना अमूल्य वोट अवश्य देवें तथा अपने परिचितों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

बाल स्वरूप श्रीराम ने सबको मोह लिया, सफल रहा सियाराम सखा मंडल का आयोजन▪️शहनाज अख्तर और कुमार विशु को सुनने उमड़ी भक्तो क...
26/04/2024

बाल स्वरूप श्रीराम ने सबको मोह लिया, सफल रहा सियाराम सखा मंडल का आयोजन
▪️शहनाज अख्तर और कुमार विशु को सुनने उमड़ी भक्तो की भीड़

खरसिया। श्रीहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खरसिया नगर में सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भगवा रंग की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर एवं कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं गाने वाले कुमार विशु ने भक्तों को भजन गंगा में डूबा दिया। रात्रि 3 बजे तक भक्तों को भीड़ भजनों में झूमती रही। वहीं सुबह निशान यात्रा निकाली गई। बुधवार को 21 हजार पुष्पों से हनुमान जी का महाअभिषेक किया गया। रात्रि में महाभंडारा के आयोजन हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शहनाज अख्तर ने छुम-छुम छन न बाजे मैया पांव पैजनियां, पंडा कराए रहो पूजा, माता हैं गौरा पिता हैं महेश, भोला नई माने आदि प्रसिद्ध भजन गाए। वहीं कुमार विशु ने भला किसी का कर ना सको, कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, लौट के आजा हनुमान जैसे भजनों से प्रभु के भक्तों को रिझाया। वहीं प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी विक्की शर्मा के नन्हें सुपुत्र ने रामलाल का वेश धारण किया, जो सबके आकर्षण का केंद्र बना और मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने भी चरण छूकर प्रणाम किया। शाहनाज अख्तर ने मनोज गोयल एवं सियाराम सखा मंडल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार को लाइट, चॉकलेट और फूलों से सजाया, जो मनमोहक रहा। अमित अग्रवाल कोरबा, विनय अग्रवाल रायपुर ने बाबा के भजनों से कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीं वृंदावन से पधारे पूजनीय परम श्रद्धेय राजू महाराज द्वारा महाअभिषेक करवाया गया। जिसमें 21 जोड़ो ने 21000 पुष्पों से अभिषेक किया।

वोट प्रतिशत बढ़ाने बीएलओ कर रहे प्रेरित, घर-घर बांटी जा रही मतदान पर्चीखरसिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर ...
25/04/2024

वोट प्रतिशत बढ़ाने बीएलओ कर रहे प्रेरित, घर-घर बांटी जा रही मतदान पर्ची

खरसिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया के निर्देशन में समस्त बीएलओ के द्वारा नगर के विभिन्न 18 वार्डों में मतदान पर्ची बांटने का कार्य संघन रूप से क्रियांवित किया जा रहा है।

वहीं प्रत्येक परिवार से अपील की जा रही है कि अधिकारिक मतदान करें। बुधवार को वार्ड नंबर 11 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोमा यादव द्वारा मतदान पर्ची बंटते हुऎ कहा गया कि परिवार के सभी सदस्य मतदान में हिस्सा जरुर लेवें, वहीं राष्ट्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मोहे चढ़ गया भगवा रंग-रंग, शहनाज अख्तर और कुमार विशु होंगे भक्तों के संग▪️ हनुमान जन्मोत्सव पर निशान यात्रा और 21 हजार प...
22/04/2024

मोहे चढ़ गया भगवा रंग-रंग, शहनाज अख्तर और कुमार विशु होंगे भक्तों के संग
▪️ हनुमान जन्मोत्सव पर निशान यात्रा और 21 हजार पुष्पों से होगा अभिषेक

खरसिया। सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति के द्वारा नगर के हृदय स्थल गंज बाजार में 150 वर्ष प्राचीन हनुमान जी के सिद्ध मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर 23 तारीख मंगलवार को वृहद आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर और प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु भटनागर द्वारा संध्या महाआरती के पश्चात भजनों का अभूतपूर्व कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 24 अप्रैल की संध्या हनुमानजी का महाअभिषेक एवं पुष्पअर्चना वृंदावन से पधारे पंडितों के द्वारा 21000 फूलों से की जाएगी, पश्चात प्रसाद-भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।

सियाराम सखा मंडल से मनोज गोयल ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह गंजबाजार से निशान-यात्रा निकलेगी। वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती एवं संध्या 5 बजे श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य राजू महाराज के मुखारविंद से हनुमान रहस्य के बारे में विस्तार पूर्वक कथा कही जाएगी, फिर माताअंजनी के दुलारे हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं रात्रि 7 बजे से भजनों की अमृतवर्षा होगी। सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति के सभी युवा साथी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। जगमगाती झालरों एवं फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया है। वहीं अखंड-ज्योति, रामायण पाठ और मनोकामना अर्जी भी भक्तों के द्वारा सतत लगाई जा रही हैं। भजनों के कार्यक्रम की शुरूवात विनय अग्रवाल रायपुर के द्वारा की जाएगी, फिर कुमार विशु भटनागर दिल्ली के द्वारा भजन गंगा प्रवाहित होगी, पश्चात शहनाज अख्तर जबलपुर अपने भजनों से श्रीरामभक्त हनुमान और हनुमानजी के भक्तों को रिझाएंगी।

ओपी चौधरी पहुंचे अंजोरीपाली, नाव-दुर्घटना में मृतकों के दाहसंस्कार में हुए शामिल▪️हृदयविदारक घटना पर प्रकट किया गहरा शोक...
21/04/2024

ओपी चौधरी पहुंचे अंजोरीपाली, नाव-दुर्घटना में मृतकों के दाहसंस्कार में हुए शामिल
▪️हृदयविदारक घटना पर प्रकट किया गहरा शोक

खरसिया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने खरसिया के ग्राम अंजोरीपाली पहुंचकर नाव दुर्घटना के मृतकों के दाहसंस्कार में शामिल हुए। दिवंगतों के परिजन शंकर निषाद, धनसिंह राठिया, सीताराम राठिया, लाखन यादव से मुलाकात की और इस हृदयविदारक घटना पर गहरी शोकसंवेदना व्यक्त की।

मृतात्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं। वहीं दुख की इस बेला में परिजनों से धैर्य रखने की अपील भी की। घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से अपील की कि जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ नाव दुर्घटना में मृतकों के परिवार को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्देशित किया। इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भाजपा नेता महेश साहू, कमल गर्ग, गिरधारी गबेल, अंजोरीपाली सरपंच खिलावन राठिया, वकील भोगीलाल यादव, मकरध्वज यादव, नेहाल महंत, मोती महंत, अनिल निषाद, मुन्ना साहू, डॉ.श्रवण श्रीवानी, जय डनसेना, अमित साहू, डॉ.हितेश गबेल, सौरभ अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , सुमती यादव, सरिता सहिस, गायत्री केशरवानी एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

खरसिया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली▪️ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ आयोजनखरसिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ...
19/04/2024

खरसिया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
▪️ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ आयोजन

खरसिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के मार्गदर्शन में स्वीप नोडल अधिकारी प्रदीप साहू बीआरसीसी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सायकल रैली का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रातः 7:30 बजे से मतदाता जागरूकता सायकल रैली टाउन हॉल मैदान से प्रांरभ होकर सुभाष चौक, स्टेशन चौक, हनुमान चौक होते हुए रायगढ़ चौक तक पहुंची।

खरसिया नगर के विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थिओं ने इस रैली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सायकल पर स्वीप मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखकर तख्ती लगाकर आम लोगों को जागरूक किया। सायकल रैली कें दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के नारे भी लगाये। नगरवासियों ने उत्सुकता पूर्वक रैली को देखा एवं रैली के उद्देश्य को समझा। यह बाइसिकल रैली वापस टाउन हॉल मे एकत्र हुई जहां अनिवार्य मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। विकासखण्ड खरसिया के ग्रामीण क्षेत्रों के हायर सेकेण्ड्ररी विद्यालयों में भी ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीप मतदाता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया गया। वहीं अनिवार्य मतदान हेतु शपथ ली गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें कर्मचारीगण, शिक्षकगण एवं ग्रामीणों ने व्हाईट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली।

राम से सीखें आदर्श जीवन जीने की कला : जया मिश्राखरसिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित ग्राम उल्दा के मां वैष्णो देवी के प्...
19/04/2024

राम से सीखें आदर्श जीवन जीने की कला : जया मिश्रा

खरसिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित ग्राम उल्दा के मां वैष्णो देवी के प्रांगण में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम कथा आयोजंन किया गया। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। कथावाचिका जया मिश्रा ने लंका दहन, राम-रावण युद्ध, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के प्रसंग का वर्णन किया।

व्यास पीठ से जया मिश्रा ने कहा कि रामायण हमें जीने का तरीका सिखाती है। रामायण हमें आदर्श, सेवा भाव, त्याग व बलिदान के साथ दूसरों की संपत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं होता, इस बात की सीख देती है। भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठन शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया। इसलिए हर रामभक्त का दायित्व है कि हम सभी अपने धर्म के प्रति निष्ठावान तथा संगठित रहें। कथावाचिका के द्वारा भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का वर्णन व राम दरबार की आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने पर पूरा पंडाल राजा रामचंद्र के जय-जयकारों से गूंज उठा। जया मिश्रा ने कहा कि बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलता, अंततः अधर्म पर धर्म की जीत होती ही है। वहीं कहा कि श्रीराम कथा सुनकर व्यक्ति को अपनी बुरी आदतों को बदलने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि रामकथा भक्त को भगवान से जोड़ने की कथा है। भगवान की कथा हमें बताती है कि संकट में भी सत्य से विमुख न होते हुए व अपने धर्म का पालन करना चाहिये। वहीं बताया कि गौ माता की सेवा तथा ईश्वर का स्मरण जिस घर परिवार में होता है, वह स्वर्ग के समान होता है।

गौवंश की प्यास बुझाने गौसेवा संगठन कर रहा कोटने का वितरण▪️ श्री रामनवमी को दिए 71 कोटनेखरसिया। दिन और रात ना देखते हुए आ...
18/04/2024

गौवंश की प्यास बुझाने गौसेवा संगठन कर रहा कोटने का वितरण
▪️ श्री रामनवमी को दिए 71 कोटने

खरसिया। दिन और रात ना देखते हुए आठों पहर गौसेवा में तत्पर गौसेवा संगठन के द्वारा इस भीषण गर्मी में गौवंश की प्यास बुझाने के लिए कोटने का वितरण नि:शुल्क किया जा रहा है। संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी ने बताया कि श्रीरामनवमी के दिन ही 71 कोटने वितरीत किए गए। जो नगर के विभिन्न घरों के सामने स्थापित कर गौवंश की प्यास बुझा रहे हैं।

नगर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गौसेवा की अपनी अलग पहचान बन चुके गौसेवा संगठन के सभी सदस्य गौसेवा में हर वक्त तत्पर रहते हैं। जहां से भी उन्हें सूचना मिले कि किसी भी गाय का एक्सीडेंट हुआ है, तत्काल पहुंच जाते हैं और उनकी सेवा-सुश्रुषा कर उन्हें पूर्ण स्वस्थ्य कर देते हैं। वहीं बेसहारा एक्सीडेंटल बीमार गायों की सेवा करना तथा समय-समय पर गौ-भंडारा भी संगठन द्वारा किया जाता है। वहीं संगठन द्वारा अस्पतालों में इलाज के लिए आए रोगियों की सेवा भी की जाती है तथा उन्हें जिस भी ग्रुप के ब्लड की जरूरत हो, तत्काल उपलब्ध करवाया जाता है। इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिए वर्तमान में संगठन द्वारा कोटने का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। गौसेवा संगठन के इन प्रयासों की प्रशंसा समूचे नगर में हो रही है।

खरसिया से धर्मजयगढ़ तक यात्री ट्रेन चलाने की उठ रही मांग▪️ औद्योगिक हब में आदिवासियों को नहीं मिल रही यात्री गाड़ियों की...
15/04/2024

खरसिया से धर्मजयगढ़ तक यात्री ट्रेन चलाने की उठ रही मांग
▪️ औद्योगिक हब में आदिवासियों को नहीं मिल रही यात्री गाड़ियों की सुविधा

खरसिया। खरसिया से धर्मजयगढ़ तक मालगाड़ियां 3 वर्षों से चल रही हैं, परंतु इस आदिवासी क्षेत्र में यात्री गाड़ियों की सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। वहीं यात्री ट्रेन का परिचालन प्रारंभ ना होने की स्थिति में खरसिया-स्टेशन से जंक्शन का दर्जा भी हटा लिया गया है।

उल्लेखनीय होगा कि इस आदिवासी क्षेत्र के किसानों एवं आदिवासियों ने अपनीं जमीन रेलवे काे इसी शर्त पर दी थी कि क्षेत्र के लोगों को यात्रीट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एसईसीएल रेलवे प्रशासन एवं इरफान कंपनी के साथ यात्री ट्रेन चलाने के संबंध में समझौता भी हुआ था, लेकिन आज तक यह सुविधा क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पाई है, जबकि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को लगातार पत्राचार भी किया जा रहा है।

दैनिक रेलयात्री वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एलएस ठाकुर ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पत्र लिखकर यात्रीगाड़ी प्रारंभ करने की मांग की है। वहीं पूर्व में 16 जुलाई 2023 को केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं निवर्तमान सांसद गोमती साय को भी पत्र लिखकर खरसिया से धर्मजयगढ़ तक यात्री ट्रेन प्रारंभ करने की मांग की गई थी। 31 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को तथा राज्यसभा सदस्य देवेन्द्रप्रताप सिंह को 22 फरवरी 2024 को पत्र लिखा गया था। परंतु आज तक खरसिया से धर्मजयगढ़ तक यात्री गाड़ियों की शुरुआत नहीं हो पाई है। जबकि रायगढ़ जिला औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो चुका है, वहीं आदिवासी क्षेत्र के कई लोग आज भी ऐसे हैं जो ट्रेन की यात्रा नहीं कर पाए हैं और ना आज तक ट्रेन को देख भी पाए हैं। लेखन ठाकुर ने अपने पत्र के माध्यम से उल्लेख किया है कि अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है और मोदी है तो गारंटी भी है, इसीलिए जनहित के कार्य को पूर्ण कर विकसित भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।

बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का हुआ मंगलपाठ▪️500 से अधिक श्रद्धावान महिलाओं ने सस्वर किया पाठखरसिया। बेरीवाली माता भीमेश...
12/04/2024

बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का हुआ मंगलपाठ
▪️500 से अधिक श्रद्धावान महिलाओं ने सस्वर किया पाठ

खरसिया। बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का मंगलपाठ गुरुवार को कन्या भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक श्रद्धावान महिलाओं ने सस्वर पाठ करते हुए इस मंगलपाठ को सार्थक किया।

मूल पाठ करने हेतु मुंबई से डिंपल अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने मंगलपाठ करवाया। वहीं मंगलपाठ की रचयिता उड़ीसा बरगढ़ निवासी सरिता देवी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। वहीं उनका सम्मान भी किया गया। उल्लेखनीय होगा कि बेरीवाली माता भीमेश्वरी देवी का यह मंगलपाठ पूरे भारतवर्ष में छटवीं मर्तबा खरसिया में आयोजित किया गया। वहीं प्रथम बार यह मंगलपाठ बेरीवाली के मूल मंदिर झज्जर हरियाणा में आयोजित किया गया था। इस आयोजन को लेकर भक्तों में अपार हर्ष देखा गया। ऐसे में इस मंगलपाठ में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, अकलतरा, चाम्पा, सक्ती, अंबिकापुर, कोरबा और उड़ीसा के बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बृजराज नगर से भी भक्तों का आगमन हुआ। मंगलपाठ दोपहर 4 बजे प्रारंभ हुआ, जिसका समापन रात्रि 9 बजे हुआ। वहीं मंगलपाठ के पश्चात भंडारा-प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया।

Address

Geetanjali. Khs
Kharsia

Telephone

+917697101657

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kharsia.news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to kharsia.news:

Videos

Share


Other Kharsia media companies

Show All