SM Play Now

SM Play Now political video
(1)

02/10/2023

लाड़ली बहनों...
झूमो, नाचो, गाओ और उत्सव मनाओ
क्योंकि, अक्टूबर से आपके खाते में आएंगे ₹1250

21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी भैया शिवराज का उपहार
"लाड़ली बहना योजना में जुड़ेगा नाम"

02/10/2023

कोटवार गांव के चलते-फिरते गूगल हैं। कोटवार का काम कलेक्टर-कमिश्नर नहीं कर सकते। जैसे बिना ग्राम देवता की पूजा के कोई शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता, वैसे ही बिना कोटवार की जानकारी के गांव में कोई काम आगे नहीं बढ़ता

19/09/2023

मध्यप्रदेश में एक वक्त बोझ मानी जाती थीं बेटियां...
लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है।

बेटियों को मिल रहा मान-सम्मान
हर लाड़ली है..."जन्म से लखपति"

16/09/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री जी ₹450 में लाड़ली बहनों को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए...

#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां

मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन केन्द्र की स्थापना मध्यप्रदेश में की जा रही है। इस केन्द्र का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं,...
15/09/2023

मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन केन्द्र की स्थापना मध्यप्रदेश में की जा रही है। इस केन्द्र का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रम के प्रभावों का आकलन करना है: CM श्री

15/09/2023

मैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्‍यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है।

- माननीय मुख्यमंत्री श्री जी

14/09/2023

ग्राम पंचायत चोपड़ा कलां, ज़िला भोपाल में लाड़ली बहना योजना के तहत खुशी का माहौल देखा गया जहां महिलाओं ने भजन मेंहदी आदि कर अपने शिवराज भैया का धन्यवाद किया।

माननीय मुख्यमंत्री श्री  जी द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं के हित में की ...
14/09/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री जी द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं के हित में की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए मैं उनका हृदय से स्वागत करती हूं।

अतिथि शिक्षकों को मिली यह सौगातें न सिर्फ उनके जीवन की अनिश्चिताएं दूर करेंगी बल्कि उन्हें बेहतर भविष्य के लिए अवसर भी प्रदान करेंगी।

13/09/2023

Chief Minister, MP - लाड़ली बहना योजना के तहत छूटी हुईं 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष और ट्रैक्टर मालिक बहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, अब योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों की संख्या 6 लाख और बढ़ गई है। आज 1.31 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली योजना की राशि डाली जाएगी। पूरे प्रदेश की बहनें आज ग्वालियर… (0023)

नए दिन की शुरूआत, सुविचार के साथ !सकारात्मकता, सक्रियता, उत्साह एवम उम्मीदों के साथ अपने दिन को सफल बनाने के लिए आप सभी ...
13/09/2023

नए दिन की शुरूआत, सुविचार के साथ !

सकारात्मकता, सक्रियता, उत्साह एवम उम्मीदों के साथ अपने दिन को सफल बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

11/09/2023

Chief Minister, MP - अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत में मुख्यमंत्री श्री की बड़ी घोषणाएं ➡️अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगा ➡️हम यह व्यवस्था बनाएंगे कि फालेन आउट की नौबत न आए, हम लगातार कार्य करते… (0200)

10/09/2023

मेरी बहनों, तुमने बारिश में भीगते देखते हुए मेरी कलाई पर राखी बांधी है, मेरा भी वचन है कि मैं तुम्हारी आंखों को कभी भीगने नहीं दूंगा। - माननीय‌ मुख्यमंत्री श्री जी

10/09/2023

मध्‍यप्रदेश का सौभाग्‍य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी पुन 14 सितंबर को कई विकास कार्यों की सौगातों के साथ बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्‍वागत करता हूं। - माननीय मुख्यमंत्री श्री…

09/09/2023

10 तारीख फिर आ रही है लाड़ली बहनों के लिए शिवराज भैया का संदेश... #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना

15/08/2023

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का विस्तार किया जाएगा। अभी 4-5 पंचायतों में एक सीएम जनसेवा मित्र कार्यरत हैं। अब हम तय कर रहे हैं कि हर 50 परिवार में एक सीएम जनसेवा मित्र को रखेंगे, जो उन परिवार की चिंता करेंगे CM

मध्यप्रदेश सरकार का मजबूत है इरादा बेहतर शिक्षा का पूरा हो रहा वादा #विकास_पर्व
01/08/2023

मध्यप्रदेश सरकार का मजबूत है इरादा
बेहतर शिक्षा का पूरा हो रहा वादा

#विकास_पर्व

मध्यप्रदेश सरकार का मजबूत है इरादाबेहतर शिक्षा का पूरा हो रहा वादा #विकास_पर्व
30/07/2023

मध्यप्रदेश सरकार का मजबूत है इरादा
बेहतर शिक्षा का पूरा हो रहा वादा

#विकास_पर्व

एक नए आत्मविश्वास के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेटियां समाज को सुरक्षित करने का काम करेंगी।
28/07/2023

एक नए आत्मविश्वास के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेटियां समाज को सुरक्षित करने का काम करेंगी।

युवाओं के सपनों में रंग भरते हैं आओ नया मध्यप्रदेश गढ़ते हैं ▶️मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना लाई मध्यप्रदेश सरकार   #सीखो...
28/07/2023

युवाओं के सपनों में रंग भरते हैं
आओ नया मध्यप्रदेश गढ़ते हैं

▶️मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना लाई मध्यप्रदेश सरकार





#सीखो_कमाओ_योजना_MP

19 फरवरी 2021 को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में रूद्राक्ष व साल का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया, जो ...
26/07/2023

19 फरवरी 2021 को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में रूद्राक्ष व साल का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया, जो आज भी अनवरत जारी है।

पौधरोपण का यह संकल्प माँ नर्मदा के संरक्षण के महायज्ञ में महत्वपूर्ण आहुति है, जिसने प्रकृति के प्रति जन-जन में जागरुकता का भाव जगाया है।

माँ नर्मदा के तटों पर हरियाली हो, मैया निर्बाध रूप से अनंत काल तक अपनी शीतल जलधारा से सम्पूर्ण संसार का कल्याण करती रहें, यही प्रार्थना करता हूँ।

जय माँ नर्मदे!

मामा-भांजी और राखी
26/07/2023

मामा-भांजी और राखी

20/07/2023

मेरे प्रिय भांजे और भांजियों आज ठीक 12 बजे आपसे मिलने आ रहा हूं, क्योंकि आज मुझे अपने उन भांजे और भांजियों के खाते में लैपटॉप के पैसे डालने हैं, जो 12वीं क्लास में 75% से ज्यादा अंक लेकर आए हैं। पैसा डालना तो एक बहाना है, मुझे तो तुमसे बात करने आना है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लाई मध्यप्रदेश सरकारकौशल और कमाई के साथ नौकरी के अवसर ---   #सीखो_कमाओ_योजना_MP
20/07/2023

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लाई मध्यप्रदेश सरकार
कौशल और कमाई के साथ नौकरी के अवसर
---




#सीखो_कमाओ_योजना_MP

मुख्यमंत्री श्री  की यही सरलता और सहजता हर किसी को अपना बना लेती है।सिवनी में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री जी के स्वागत क...
20/07/2023

मुख्यमंत्री श्री की यही सरलता और सहजता हर किसी को अपना बना लेती है।

सिवनी में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री जी के स्वागत के लिए खड़ी अम्मा को सीएम श्री चौहान ने गले लगाया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा - अम्मा का पक्का घर बनेगा।

मध्यप्रदेश के राजस्व आयुक्त और 15 जिलों के कलेक्टर्स को मिला "भूमि सम्मान 2023"राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु जी ने प्रदान कि...
19/07/2023

मध्यप्रदेश के राजस्व आयुक्त और 15 जिलों के कलेक्टर्स को मिला "भूमि सम्मान 2023"
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु जी ने प्रदान किये पुरस्कार

RM:shorturl.at/BDJMX

 अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ,जनसेवा मित्रों द्वारा संचालित सभी कार्यों की सराहना करता है। हमारे...
15/07/2023



अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ,जनसेवा मित्रों द्वारा संचालित सभी कार्यों की सराहना करता है।

हमारे प्रिय मित्रों को उनकी सफलताओं के लिए एवम उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री श्री  ने आगामी 20 जुलाई को होने वाले मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की विभागीय अधिकार...
15/07/2023

मुख्यमंत्री श्री ने आगामी 20 जुलाई को होने वाले मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 78 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा।

आधी आबादी की पूरी खुशीलाड़ली बहना योजना की राशि पहुंची 100% पूरी➡️  #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना ने देश में E-KYC का भ...
09/07/2023

आधी आबादी की पूरी खुशी
लाड़ली बहना योजना की राशि पहुंची 100% पूरी

➡️ #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना ने देश में E-KYC का भी बनाया रिकॉर्ड।

➡️ 100 दिन में सवा करोड़ महिलाओं के खातों में 100% सफलता के साथ DBT के माध्यम से पहुंचा योजना का पैसा।

08/07/2023

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना।

युवाओं को एक साथ मिलेगा प्रशिक्षण, कमाई और भरोसे का साथ।

योजना का लाभ लेने के लिए MMSKY पोर्टल पर आज ही पंजीयन करें।

#मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना

मुख्यमंत्री श्री  ने आज निवास कार्यालय समत्व भवन से वी.सी. द्वारा आगामी 8 जुलाई को गुना एवं 10 जुलाई को इंदौर व धार जिले...
08/07/2023

मुख्यमंत्री श्री ने आज निवास कार्यालय समत्व भवन से वी.सी. द्वारा आगामी 8 जुलाई को गुना एवं 10 जुलाई को इंदौर व धार जिले में आयोजित होने वाले 'लाड़ली बहना सम्मेलन' की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना की दूसरी मासिक राशि का अंतरण करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री श्री  जी ने आज सीधी जिले के निवासी श्री दशमत जी का अपने निवास पर आदर-सत्कार कर उनके साथ भोजन किया एवं...
08/07/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री जी ने आज सीधी जिले के निवासी श्री दशमत जी का अपने निवास पर आदर-सत्कार कर उनके साथ भोजन किया एवं बीते दिनों हुई घटना को लेकर दशमत जी की पीड़ा को बांटने का प्रयास किया।

06/07/2023

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब ₹6 हजार देगी मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर अब प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष मिलेंगे ₹12 हजार #किसान_मांगे_शिवराज

06/07/2023

आर्थिक संबल मिला नई पहचान मिली मान-सम्मान मिला आत्मविश्वास मिला --- क्योंकि #मैं_शिवराज_की_लाड़ली_बहना #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना

04/07/2023

माननीय मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के अपने जज्बे से प्रेरित होकर, ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के रूप में उन्हें प्रशंसनीय अवसर प्रदान किया है।

03/07/2023

अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। सामान्य अवकाश, प्रसूती अवकाश, ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा CM

02/07/2023

पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा। रोजगार सहायकों की नियुक्ति और स्थानांतरण आदि में समस्त प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिवों के समान ही होगी CM

30/06/2023

हमारे रोजगार सहायकों का मासिक मानदेय ₹ 9,000 से बढ़ाकर ₹18,000 किया जाएगा CM

Address

Khandwa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SM Play Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like