लाड़ली बहनों...
झूमो, नाचो, गाओ और उत्सव मनाओ
क्योंकि, अक्टूबर से आपके खाते में आएंगे ₹1250
21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी भैया शिवराज का उपहार
"लाड़ली बहना योजना में जुड़ेगा नाम"
कोटवार गांव के चलते-फिरते गूगल हैं। कोटवार का काम कलेक्टर-कमिश्नर नहीं कर सकते। जैसे बिना ग्राम देवता की पूजा के कोई शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता, वैसे ही बिना कोटवार की जानकारी के गांव में कोई काम आगे नहीं बढ़ता
मध्यप्रदेश में एक वक्त बोझ मानी जाती थीं बेटियां...
लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है।
बेटियों को मिल रहा मान-सम्मान
हर लाड़ली है..."जन्म से लखपति"
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ₹450 में लाड़ली बहनों को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए...
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां
मैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है।
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी
ग्राम पंचायत चोपड़ा कलां, ज़िला भोपाल में लाड़ली बहना योजना के तहत खुशी
ग्राम पंचायत चोपड़ा कलां, ज़िला भोपाल में लाड़ली बहना योजना के तहत खुशी का माहौल देखा गया जहां महिलाओं ने भजन मेंहदी आदि कर अपने शिवराज भैया का धन्यवाद किया।
#cmyip #cmyipbatch2 #MadhyaPradeshNews
लाड़ली बहना योजना के तहत छूटी हुईं 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष और ट्रैक्टर
Chief Minister, MP - लाड़ली बहना योजना के तहत छूटी हुईं 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष और ट्रैक्टर मालिक बहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, अब योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों की संख्या 6 लाख और बढ़ गई है। आज 1.31 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली योजना की राशि डाली जाएगी। पूरे प्रदेश की बहनें आज ग्वालियर… (0023)
अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत में मुख्यमंत्री Shivraj की बड़ी घोषणाएं
Chief Minister, MP - अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की बड़ी घोषणाएं ➡️अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगा ➡️हम यह व्यवस्था बनाएंगे कि फालेन आउट की नौबत न आए, हम लगातार कार्य करते… (0200)
प्रधानमंत्री पुन 14 सितंबर को कई विकास कार्यों के साथ बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं
मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पुन 14 सितंबर को कई विकास कार्यों की सौगातों के साथ बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं। - माननीय मुख्यमंत्री श्री…
मेरी बहनो तुमने बारिश में भीगते देखते हुए मेरी कलाई पर राखी बांधी है
मेरी बहनों, तुमने बारिश में भीगते देखते हुए मेरी कलाई पर राखी बांधी है, मेरा भी वचन है कि मैं तुम्हारी आंखों को कभी भीगने नहीं दूंगा। - माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी
10 तारीख फिर आ रही है लाड़ली बहनों के लिए शिवराज भैया का संदेश
10 तारीख फिर आ रही है लाड़ली बहनों के लिए शिवराज भैया का संदेश... #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का विस्तार किया जाएगा। अभी 4-5 पंचायतों में एक सीएम जनसेवा मित्र कार्यरत हैं। अब हम तय कर रहे हैं कि हर 50 परिवार में एक सीएम जनसेवा मित्र को रखेंगे, जो उन परिवार की चिंता करेंगे CM #IndependenceDayIndia
12वीं क्लास में 75% से ज्यादा अंक लेकर आए हैं।
मेरे प्रिय भांजे और भांजियों आज ठीक 12 बजे आपसे मिलने आ रहा हूं, क्योंकि आज मुझे अपने उन भांजे और भांजियों के खाते में लैपटॉप के पैसे डालने हैं, जो 12वीं क्लास में 75% से ज्यादा अंक लेकर आए हैं। पैसा डालना तो एक बहाना है, मुझे तो तुमसे बात करने आना है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना।
युवाओं को एक साथ मिलेगा प्रशिक्षण, कमाई और भरोसे का साथ।
योजना का लाभ लेने के लिए MMSKY पोर्टल पर आज ही पंजीयन करें।
#मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना
#MMSKY
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब ₹6 हजार देगी
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब ₹6 हजार देगी मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर अब प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष मिलेंगे ₹12 हजार @AgriGoI @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @KamalPatelBJP #किसान_मांगे_शिवराज #JansamparkMP
आर्थिक संबल मिला नई पहचान मिली मान-सम्मान मिला
आर्थिक संबल मिला नई पहचान मिली मान-सम्मान मिला आत्मविश्वास मिला --- क्योंकि #मैं_शिवराज_की_लाड़ली_बहना @CMMadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP
माननीय मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त
माननीय मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के अपने जज्बे से प्रेरित होकर, ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के रूप में उन्हें प्रशंसनीय अवसर प्रदान किया है। #cmyip #MadhyaPradesh
अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी।
अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। सामान्य अवकाश, प्रसूती अवकाश, ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा CM
पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा।
पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा। रोजगार सहायकों की नियुक्ति और स्थानांतरण आदि में समस्त प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिवों के समान ही होगी CM
हमारे रोजगार सहायकों का मासिक मानदेय ₹ 9,000 से बढ़ाकर
हमारे रोजगार सहायकों का मासिक मानदेय ₹ 9,000 से बढ़ाकर ₹18,000 किया जाएगा CM
बरही पहुंची वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा
बरही पहुंची #वीरांगना_रानी_दुर्गावती_गौरव_यात्रा में सह यात्रा प्रभारी एवं सांसद श्री @DrSumerSolanki1 जन समुदाय को संबोधित करते हुए। @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh #गौरव_यात्रा
27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री
कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है CM
मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा 𝟐𝟕 जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 का दिन
मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा 𝟐𝟕 जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 का दिन --- माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की देंगे सौगात @CMMadhyaPradesh #JansamparkMP
मुझे आज कहते हुए खुशी है कि हमने 4 लाख किलोमीटर की शानदार सड़कों का जाल मध्यप्रदेश में बिछाया है:
सीहोर जिले के भैरूंदा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सीहोर जिले के भैरूंदा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 49-49 हजार की राशि के चेक प्रदान किए। @CMMadhyaPradesh #JansamparkMP
सिकल सेल एनीमिया दिवस 19 जून ....... देश के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अनुसार यह बीमारी जनजातीय क्षेत्रों में ज्यादा पाई जाती है। कुछ सावधानियां रखकर इस आनुवांशिक बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। #JansamparkMP
लाड़ली बहना योजना में अब 21 साल की बहनों को भी योजना का लाभ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब 21 साल की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना अभी 1 हजार रुपए से शुरू हुई है, धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे
अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है
अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं
हम सबका स्वर है कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 27 जून को मध्य प्रदेश पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी भोपाल में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री जी 27 जून को ही शहडोल में वीरांगना रानी…
मध्यप्रदेश से जुड़ी आज की बड़ी खबरें
देखिए, #जनसंपर्क_खबरें
@ChouhanShivraj
@CMMadhyaPradesh
#Jansampark_Khabren
#JansamparkMP