28/11/2022
**महात्मा ज्योतिबा फुले कि पूर्ण तिथि पर हुआ आयोजन*
*
*खंडवा* । कर्मवीर विद्यापीठ परिसर में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कंप्यूटर विभाग ,जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दादा माखनलाल चतुर्वेदी बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले कि तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिसर निर्देशक संदीप भट्ट एवं कंप्यूटर विभाग के मनोज निवारिया शामिल हुए । संदीप भट्ट ने कहा संविधान कानून का राज है जिसमें विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका की व्यवस्था विद्यमान है साथ चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया संस्था को भी माना जाता है संविधान की प्रस्तावना उद्देशिका का महत्व बताते हुए लैंगिक समानता , कुरीतिया, महिलाओं की भागीदार साथ ही मौलिक कर्तव्य , अधिकार मुख्य बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं शिक्षक गाना मनोज निवारिया कपिल देव प्रजापति नितिन भदोरिया ने अपने वक्तव्य रखें। विद्यार्थियों में से ज्योति गौर , गौरव धनवारिया ,हर्षा परदेशी,सुचिता यादव ,आंचल पाटीदार, हर्ष त्रिवेदी, राधेश्याम अहिरे, अमित ,भी अपने विचार साझा किए। एवम समस्त छात्र छात्राए मौजूद रहे।मंच का संचालन पत्रकारिता की छात्रा रिषिका समैया ने किया। आभार गौरव धनवारिया ने माना।