SAMAY News 24

SAMAY News 24 समय न्यूज़ 24 चैनल एक शोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसका उद्देश्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को दिखाना है।

05/06/2024

👉⭕जनपद संतकबीरनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

👉⭕111 गुमशुदा मोबाइल (मूल्य 16,08,300 रुपये) को किया गया बरामद।

👉⭕एसपी सत्यजीत गुप्ता ने खोए हुए मोबाइलों को उनके धारकों को किया सुपुर्द।

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 111 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ) कीमत लगभग 16,08,300 रु0 के मोबाइल को बरामद किया गया । गुमशदा मोबाईलो को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने धारकों को मोबाइल को सुपुर्द किया।

⭕आप कर सकते हैं इस तरह से अपने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत दर्ज⭕

▪️चोरी / गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक/ट्रेस किया जा सकता है । शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कापी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है।

गुमशुदा मोबाइल पाकर इन लोगों के चेहरे पर आई खुशी।

1-दीपक सिंह पुत्र गोरखनाथ निवासी कुसम्ही खुर्द पो0 निरंजनपुर जनपद बस्ती REALME C2, 2-आनन्द कुमार पुत्र रामदीन गौड़ निवासी ग्राम कटबंध थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ONE PLUS NORD CE2 LITE, 3-कृष्ण कुमार पुत्र लक्ष्मननिवासी ग्राम बरड़ाड़ थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर REDMI NOTE 11, 4. विनोद पुत्र रामनाथ निवासी बारीडीहा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर Redmi, 5. संतोष कुमार रामसुरेश निवासी नरसिंहपुर पचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर REALME C55, 6. नीरज पुत्र हीरालाल निवासी छपरा मगर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर SAMSUNG A315, 7. हरिवंश पुत्र रामनवल निवासी बैकेनिया पकड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर VIVO Y 18, 8. शहदाब खान पुत्र एकलाख निवासी ढोढया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर REALME C35, 9. धनन्जय पुत्र रामनरायन निवासी मिठना सिठना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर samsung a31, 10. राजेश नायक पुत्र सूर्य नारायन नायक निवासी मंझरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर OPPO A16, 11. श्रवण कुमार गुप्ता तीरथ प्रसाद निवासी लडुआ महुआ थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ASUS X1 4G, 12. मनोज निवासी जमेरा नोक्टा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर REDMI 10, 13. रामनिहाल पुत्र शिवबालक निवासी मिश्रौली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर POCO C50, 14. अभिषेक कुमा पुत्र ररमेशचन्द्र निवासी महुली खास थाना महुली जनपद संतकबीरनगर VIVO T2 PRO, 15.रोहित प्रजापति निवासी तिल्ठा भैंसही थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर REALME, 16. सुरेश कुमार पुत्र जीतबहादुर निवासी सोरहा सिघोरवां थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर REDMI 9A, 17. संगीता देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी बालमपुर उमरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर INFINIX SMART7, 18. राजेश पुत्र मिट्टठू निवासी कुरमौल थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर REALME NARZO 30, 19. प्रमिला देवी पत्नी संतोष निवासी दौलतपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर I NFINIX 30, 20. पंकज कुमार जुगुललाल निवासी कटार मिश्र पो0 बारपारवा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर SAMSUNG SMA215, 21. देवनरायन उपाध्या निवासी जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा थाना खलीलाबाद INFINIX SMALL6HD, 22. महावीर शर्मा पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी बुन्दीपार परसिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर MOTO E13, 23. संदीप गौतम निवासी रतनपुर कलपी जनपद बहराइच VIVO V20G, 24. अरविन्द कुमार पुत्र महातम प्रसाद निवासी कटारमिश्र थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर REDMI9 POWER , 25. कृष्ण मोहन मिश्र पुत्र स्व0 रामउजागिर मिश्र निवासी धवरेपार बढ़या थाना महुली जनपद संतकबीरनगर REALME C55, 26. रामअवतार पुत्र हीरालाल निवासी कृपालपुर थाना धनघटा संतकबीरनगर SAMSUNG A22, 27. सुशील कुमार गौड़ निवासी रतनपुर पो0 लुतुही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर REALME UI, 28. मुहम्मद हासिन पुत्र महिबुदीन निवासी गौराकला थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर OPPO F21 PRO, 29. इन्द्रजीत यादव निवासी नियरएमजेएस स्कूल नेदुला खलीलाबाद VIVO, 30. अनुप कुमार पुत्र संतमिलन निवासी बेल्डुहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर REALME 8 5G, 31. नित्यानन्द पाण्डेय पुत्र भालचन्द्र पाण्डेय निवासी भटौरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर REDMI 9 ACTIVE, 32. राजू प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर REDMI 10 PRIME, 33. राममिलन पुत्र राजदेव निवासी जसूई देवघटा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर Samsung Galaxy-14, 34. विजय कुमार निवासी दिव्यनगर खोराबार गोरखपुर हाल पता- LIC कार्यालय प्रशासनिक अधि0 खलीलाबाद VIVO V1919, 35. सुनील कुमार राय निवासी बालूशासन बघौली थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर OPPO A 78, 36. इफ्तेखार हुसैन पुत्र आबिद हुसैन महरावारी सहजनवां REALME C35, 37. कान्ति देवी पत्नी निवासी महुलानी खेसरहा सिद्धार्थनगर VIVO V2109, 38. उमाशंकर मौर्या धुवदेव मौर्या निवासी दानोपुर देवरिया Redmi NOTE 7, 39. क्रान्ति कुमार राजेन्द्र प्रसाद निवासी मगहर खलीलाबाद REALME 6I, 40. सुधांशु पुत्र रामसेवक निवासी भरतपुरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर REALME RXM2151, 41. बाबूराम निवासी बेलोली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर vivo y 16, 42. हरिभजन निवासी कुरहटिया कांटे खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर Realme c 67 5g, 43. अंगद पुत्र दयाराम निवासी झुगिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर INFINIX, 44. अरविन्द यादव झीनत यादव निवासी गुलहरिया पो0 मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर Infinix smart 4 plus, 45. वसीकुर्रहमान निवासी सिसवा तालिब पो0 तिलजा जनपद संतकबीरनगर one PLUS 11R, 46. पुष्पा देवी पत्नी रामप्रीत निवासी रोसया बाजार निवासी धनघटा जनपद संतकबीरनगर TECHNO SPARK 10C, 47. सलाउद्दीन अयूबी पुत्र निजामुद्दीन निवासी नावनकला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर OPPO, 48. सुभाष पुत्र रामचेत निवासी डुहिया बरगाह थाना धनघटा संतकबीरनगर REALME, 49. अजीत पुत्र रामशरन निवासी ठकुराडाडी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर REDMI 5G, 50. रीता देवी निवासी मधनपुर माधोपुर खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर Infinix Note 12 Pro 54, 51. रविन्द्र यादव पुत्र रामअवध निवासी भिटकीनी थाना महुली संतकबीरनगर REALME C53, 52. मंगल सिंह पुत्र रामधनी निवासी मदरा थाना धनघटा संतकबीरनगर VIVO T2 X5G, 53. होशिला पाण्डेय पुत्र जयराम पाण्डेय नि0 छत्ई पो0 कटार थाना खजनी जनपद गोरखपुर One pluse nord CE2 lite-5g, 54. आनन्द कुमार गुप्ता पुत्र असोक कुमार गुप्ता निवासी पुरानी तहसील खलिलाबाद संतकबीरनगर VIVO V23, 55. अजय कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद नि0 महोवरा थाना महुली संतकबीरनगर INFINIX, 56. पिंकी पत्नी कन्हैया साकिन पुरानी तहसील खलीलाबाद SAMSUNG, 57. रविकुमार पुत्र राजवीर सा0 पटखौली थाना खलीलाबाद TECHNO SPARK, 58. प्रियंका पुत्री सत्यप्रकाश साकिन गोढही थाना खलीलाबाद NARZO,59. इश्तेखार अहमद पुत्र इंसान अली साकिन हड्डा थाना दुधारा OPPO, 60. शम्भूनाथ सिंह पुत्र जगदीश्वर सिंह साकिन कोनी गंगा थाना खलीलाबाद OPPO, 61. मो0 तारिक पु6 अब्दुल वाहिद साकिन उस्मान नगर मगहर VIVO, 62. विशाल सिंह पुत्र रामसन सिंह साकिन गौरापार VIVO, 63. हरीमन गुप्ता पुत्र स्व0 हजारी साकिन बाहिलपार थाना खलीलाबाद REALME, 64. विकास अग्रहरि पुत्र रामप्रताप साकिन तामेश्वरनाथ REALME, 65. सुनील कुमार पुत्र रामसूरत साकिन बरडाड़ थाना दुधारा OPPO, 66. गुलाम पुत्र तुफैल अहमद साकिन सिसवा टोला थाना दुधारा OPPO, 67. संदीप यादव पुत्र सुग्रीव यादव साकिन चनवापार थाना खलीलाबाद REDMI, 68. शिवम पुत्र राजू प्रसाद साकिन बगहिया साकिन थाना खलीलाबाद POCO 5G, 69. अफजल हुसेन पुत्र सूरत अली साकिन हटवा साकिन दुधारा जनपद संतकबीरनगर REALME, 70. रामकिशुन पुत्र स्व0 मुनक्का साकिन बड़गो थाना खलीलाबाद REALME, 71. विनोद प्रताप सिंह पुत्र स्व0 अम्बिका सिंह सा0 गजपुर कोनी थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर LAWA, 72. शैफ अली पुत्र शौकत अली साकिन अंसार टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर VIVO V25, 73. का0 अवनीश प्रताप पुत्र अर्जुन प्रसाद साकिन फउसी थाना कोतवाली खलीलाबाद VIVO, 74. राहुल कसौधन पुत्र रामचन्द्र साकिन चकिया बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर VIVO,75. अरशद हुसेन पुत्र सिराजुल हक साकिन मंझरिया पठान REALME 11, 76. असद नवी पुत्र स्व0 इंसान नवी साकिन नन्दौर POCO 5G, 77. लव कुश पुत्र राजकमल साकिन कुसुरूखुर्द TECNO,78. जमीरूनिशा पत्नी अकबर अली साकिन पश्चिम टोला OPPO, 79. राहुल मणि पुत्र चन्द्रप्रकाश साकिन विशुनपुर MOTOROLA, 80. मीरा देवी पत्नी विजय कुमार सा0 शिवापार REALM, 81. शादाब पुत्र सहाबुखान साकिन धनघटा REDMI, 82. अहमद हुसेन पुत्र नवी साकिन पसनारा VIVO, 83. रसीला देवी पत्नी अरविन्द निवासी कौआठोर REALME, 84. अथर्व शुक्ला पुत्र प्रदीप निवासी महदुपा REALME 85. अजय प्रताप पुत्र राघवेन्द्र साकिन साड़े VIVO 86. चंदा देवी पत्नी नोहर जमुअरिया SPARK Go 202387. मुर्तजा हुसेन पुत्र मो0 जुलफिकार साकिन बेलवा मिश्र REALME88. मो0 खालिद पुत्र सगीर साकिन लेड़ुआ महुआ ONE PLUS 89. तहसीन अहमद पुत्र मो0 अमर लेडुआ महुआ NARZO 90. हरेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम गुप्ता साकिन ढोढ़ REALME 91. विन्ध्याचल पुत्र ठाकुर प्रसाद साकिन समदहा OPPO92. सुरेन्द्र यादव पुत्र बसन्त यादव साकिन नकही REDMI 93. कमलावती पत्नी जंगुरे साकिन अमिलहवा REDMI 94. शेषनाथ पुत्र दिनेश साकिन सरफरा REDMI 95. विजय पुत्र राजेन्द्र साकिन औरही VIVO 96. राजपत पुत्र सीताराम साकिन हरैया REALME 97. दिलीप शर्मा पुत्र रामकृपाल साकिन रेशमपुर REDMI12000 98. राकेश कुमार पुत्र हीरामन प्रसाद साकिन फेउसी VIVO 99. का0 वीर बहादुर यादव कोतवाली खलीलाबाद VIVO 21E 100. अजय सिंह पुलिस कार्यालय VIVO 101. सर्वेश राय पुलिस कार्यालयC11 102. का0 चन्द्रभान सिंह मेंहदावल REALME NARZO 103. का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाली खलीलाबाद OPPO 104. रमेश कुमार पुत्र रामकरन साकिन बंजरिया पूर्वी VIVO Y33 105. हे0का0 जहाँगीर खाँ UP112 ONE PLUS 106. का0 आशुतोष पाण्डेय धनघटा VIVO V20 107. का0 रोशनमणि त्रिपाठी पुलिस कार्यालय 2 अदद (VIVO, REDMI) 108. का0 प्रवीण यादव बखिरा 2 अदद (VIVO, OPPO) 109. शिवनाथ पुत्र दयाराम नि0 डीघा थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर REALME 7 ।
मोबाइल को बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल श्री अजय कुमार सिंह 2- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री आलोक सोनी 3- उ0नि0 श्री अमरनाथ यादव 4- उ0नि0 श्री रमेश यादव 5- का0 रामप्रवेश मद्देशिया 6- का0 धीरेन्द्र कुमार प्रसाद 7- का0 सौरभ यादव 8- म0का0 अमृता सिंह 9- क0आ0 रिंकी सिंह 10- म0का0 सविता गुप्ता साइबर क्राइम थाना संतकबीरनगर 11- क0आ0 अजीत सिंह यादव 12- हे0का0 रामललित प्रसाद 13-का0 ज्ञान प्रकाश सिंह 14- का0 अमरजीत मौर्य सर्विलांस सेल संतकबीरनगर 15- क0आ0 धीरज उपाध्याय थाना धनघटा 16-क0आ0 विवेक सिंह थाना महुली 17-क0आ0 अनिल सरोज थाना बखिरा 18- का0 नीतीश कुमार(सर्विलांस सेल) ।

https://youtu.be/mr-4_zeaxes

04/06/2024

संतकबीरनगर मतगड़ना अपडेट
प्रवीण निषाद-BJP-20424
लक्ष्मीकांत पप्पू- सपा-29406
नदीम अशरफ-BSP-7478

04/06/2024

मतगणना अपडेट
प्रवीण निषाद-BJP-2944
लक्ष्मीकांत पप्पू- सपा-2419
नदीम अशरफ-BSP-935

26/05/2024

"शबरी" खण्ड काव्य के विमोचन समारोह कार्यक्रम लाइव।

अवधेश पाण्डेय-कवि
मुख्य अतिथि-महंत विचार दास

⭕👉जिले में चर्चाओं का विषय बना ख़लीलाबाद विधानसभा क्षेत्र का आदर्श बूथ केन्द्र नेहियां खुर्द।👉⭕प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादु...
25/05/2024

⭕👉जिले में चर्चाओं का विषय बना ख़लीलाबाद विधानसभा क्षेत्र का आदर्श बूथ केन्द्र नेहियां खुर्द।

👉⭕प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह की जनपद में हो रही सराहना।

संतकबीरनगर।ख़लीलाबाद विधानसभा के आदर्श बूथ नेहिया खुर्द पर आज निश्चित समय 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुँचे पहले मतदाताओं का सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार शुक्ला अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा डाॅ रजनीकांत और जोनल पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर छोटेलाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह ने मतदाताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया और।लोगों ने मतदान कर सेल्फ़ी भी खिंची। मतदान करने आये अंकुश चौरसिया ने कहा कि आज हम राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए अपना मतदान करने आये हैं और यहां पर मतदाताओं के लिए काफ़ी दिव्य व्यवस्था बनाया गया है। सेल्फी पॉइंट,हेल्प डेस्क, पेयजल, खड़े होने के लिए छाया की व्यवस्था बनाई गई है लोग काफी उत्साह के साथ यहां मतदान भी कर रहे हैं।इस दौरान मतदाताओं के साथ साथ मौजूद मतदाता कर्मी,सुरक्षा कर्मी व पार्टी के बूथ एजंटों ने भी उपलब्ध सुविधा को देखकर सराहना की और कहा कि पहले बूथ हम सभी को ऐसा मिला है जहाँ सभी के लिए इतना व्यवस्था बनाई गई है। मतदान केंद्र पर मतदान करने आये राम टहल चौरसिया, राहुल शर्मा,प्रशान्त श्रीवास्तव,सहित कई लोगों ने सेल्फी खिंचवाई।मतदान केंद्र नेहियां खुर्द में 2 बूथ बने थे जिसमें शाम 7 बजे तक बूथ संख्या 447 पर 220 पुरष व 200 महिलाओं ने मतदान किया वहीं बूथ संख्या 446 पर 235 पुरुष व 215 महिलाओं ने मतदान किया।

25/05/2024

⭕👉ख़लीलाबाद विधानसभा क्षेत्र केआदर्श बूथ केन्द्र नेहियां खुर्द में 7 बजे से मतदान शुरू।

⭕👉बूथ पर पहला मतदान करने वाले मतदाता को माला पहनाकर किया गया स्वागत।

संतकबीरनगर।आदर्श बूथ नेहिया खुर्द पर निश्चित समय 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।बूथ पर मतदान करने पहुँचे के लिए पहुंचे मतदाताओं का सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार शुक्ला अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा डाॅ रजनीकांत और जोनल पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर छोटेलाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह ने मतदाताओं का माला पहनाकर किया स्वागत।इस दौरान मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। मतदान करने आये अंकुश चौरसिया ने कहा कि आज हम राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए अपना मतदान करने आये हैं और यहां पर मतदाताओं के लिए काफ़ी सुंदर व्यवस्था बनाया गया है सेल्फी पॉइंट,हेल्प डेस्क, पेयजल, खड़े होने के लिए छाया की व्यवस्था बनाई गई है लोगो काफी उत्साह के साथ यहां मतदान कर रहे हैं।

24/05/2024

👉⭕भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद पर गंगा सिंह सैथवार ने लगया आरोप। कोतवाली में दिया तहरीर

👉⭕प्रवीण निषाद ने अपने फेसबुक आईडी पर गंगा सिंह के समर्थन करने का किया डाला था पोस्ट।

👉⭕सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है गंगा सिंह सैथवार

संतकबीरनगर।सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कोतवाली ख़लीलाबाद में लोकसभा 62 के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया, इस दौरान गंगा सिंह सैथवार ने कहा कि प्रवीण निषाद ने अपने फेसबुक आई,डी से मल्ल महासभा के समर्थन का फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डाला था जो बिल्कुल निराधार है।

सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा- हमारे समाज का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है। प्रवीण निषाद द्वारा जो पोस्ट डाला गया वह पूरी तरह से फर्जी व निराधार है। उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्ट से हमारी व हमारे समाज की छवि धूमिल हो रही है जिसे किसी कीमत पर जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है।इंडिया गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता व जनाधार से पूरी तरह हताश वह परेशान हैं।

सैंथवार मल्ल सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार ने जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,कोतवाली खलीलाबाद, एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

21/05/2024

यादव समाज को लोगों संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद को भारी मतों से विजई बनाकर सैफ़ई के लोंगो से अपना बदला पूरा कीजिये।

संतकबीरनगर। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को मजबूती देने के लिए विधानसभा धनघटा के डेबरी गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने यादव समाज के लोगों से यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने घराने के लोगों को छोड़कर किसी भी यादव समाज को टिकट देने का काम नहीं किया इसलिए आप सभी यादव समाज भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को भारी मतों से विजई दिलाकर सैफ़ई के लोगों से अपना बदला पूरा सकते हैं।

21/05/2024

मोदी की सरकार बनते ही घर-घर लगवाएंगे पावर हाउस।

संतकबीरनगर। लोकसभा क्षेत्र 62 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को मजबूती देने के लिए धनघटा विधानसभा के डेबरी गांव में जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 25 मई को कमल के बटन दबाकर प्रवीण निषाद को मजबूत बनाने का काम करिये। संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद को आप लोग जिताइये और जैसे ही मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे पांच साल के अंदर आप सभी के घर घर पावर हाउस लगाने का काम करेंगे।

18/05/2024

⭕👉62 लोकसभा संतकबीरनगर के जनपद मुख्लाय पर बंधन मैरेज हॉल में जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान पहुँचे उत्तर प्रदेश के नगरविकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया संबोधित।

15/05/2024

👉⭕""प्रवीण निषाद" को मजबूत करने के लिए जय ,उदय और राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भिटहा में गांव में आयोजित हुआ जनसभा।

👉⭕जय उदय और राकेश चतुर्वेदी के साथ सैकड़ों BJP कार्यकर्ताओं ने "प्रवीण निषाद" का किया ज़ोरदार स्वागत।

👉⭕जनसभा में हजारों के संख्या में पहुँचे BJP समर्थक व कार्यकर्ता।ऐतिहासिक जीत के लिए किया आस्वस्त।

NEWS 24
रिपोर्ट : नवनीत श्रीवास्तव

संतकबीरनगर: बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को मजबूती देने के लिए नाथनगर के भिटहा गांव में विशाल जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनसभा में हजारों की संख्या में बैठें बीजेपी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी "प्रवीण निषाद" का पूर्व विधायक जय चौबे,सूर्या ग्रुप के एमडी उदय चतुर्वेदी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।इस दौरान जनसभा में उपस्थित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक जय चौबे ने जब से भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है लोकसभा क्षेत्र 62 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को लगातार मजबूती देने का काम कर रहे हैं जिसके लिए वो क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क व जनसभा कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान नाथनगर के भिठहा में आयोजित जनसभा कार्यक्रम के दौरान मौजूद हजारों की संख्या में समर्थको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस चुनावी हाल में आप यहां इतनी बड़ी संख्या में अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए हैं जिसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं। वर्ष 2014 में किसानों नौजवानो दलित पिछड़े सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर एक ऐसे व्यक्ति को देश मे शीर्ष नेतृत्व दिया नरेन्द्र मोदी ने देश के उत्थान के लिए सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर के देश व देशवासियों को विश्व पटल पर स्थापित करने का काम किया है।आज आप किसी भी क्षेत्र में चले जायें आप को हर एक व्यक्ति किसी न किसी जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित मिलेगा।आज एक ऐसा प्रकृति की व्यवस्था औऱ संयोग है कि आज मैं सांसद प्रवीण निषाद के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुका था लेकिन आज ईश्वर का संयोग देखिए आज मैं उसी प्रवीण निषाद के लिए समर्थन कर रहा हूँ सहयोग कर रहा हूँ और घर घर जाकर जन सम्पर्क कर प्रवीण निषाद के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील कर रहा हूं।आज तक मैन अपने लिए जो भी मेहनत किया वो आज मैंने प्रवीण निषाद और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित कर दिया। अगर हम सभी कार्यकर्ता केवल डोर टू डोर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में केवल जागरूक करने का काम करें तो प्रवीण निषाद कम से कम दो लाख से ज्यादा वोट से विजई होगें। मैं प्रवीण निषाद को अस्वसत करता हूं कि आने वाले 25 मई को नाथनगर ब्लॉक से जो भी सर्वाधिक मत पड़ेगा उसमें से 75% मत भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल पर पड़ेगा।

बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा आज चतुर्वेदी परिवार के बीच जो मुझे स्नेह आशिर्वाद मिला है और पूर्व विधायक जय चौबे एमडी उदय प्रताप चतुर्वेदी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यहाँ मुझे अपना स्नेह आशीर्वाद देने आए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिलाए बुजुर्गों नवजवानों का मैं आभार प्रकट करता है।संतकबीरनगर का कोई भी क्षेत्र हो चतुर्वेदी परिवार हमेशा लोगों के सुख दुःख साथ खड़ा रहता है इस परिवार का ये संस्कार रहा है कि आज तक कोई व्यक्ति अगर कोई सहयोग चीज मांगने के लिए इस परिवार के पास आया है तो वो कभी खाली हाथ नहीं लौटा । पूर्व विधायक जब हमारे साथ नही तो हम भी बहुत शंसय में थे लेकिन पिता संजय निषाद और मैंने पूर्व विधायक जी से बात की हम सभी कंधे से कंधे मिलाकर चलेउ तो हम सभी अपने सपनो को साकार कर सकते हैं जिसके बाद वो अपना आशिर्वाद समर्थन हमें देने के लिए तैयार हो गए।आज यहाँ बैठे आप सभी लोगों ने जो समाजवादी विचारधारा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को अंगीकृत किया है और देश व समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है आने वाले 25 मई को अपने अपने बूथ पर कमल के बटन को दबाकर नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत करने का काम करियेगा ये आपका भाई आपके मान सम्मान में कोई कमी नही आने देगा पूरा मैं और मेरा पूरा परिवार चतुर्वेदी परिवार यहां के जनता के लिए साथ खड़ा रहूंगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद,जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतपाल पाल, पूर्व प्रमुख दिगपाल,सुधांशु सिंह, मानवेंद्र सिंह,सिवसरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंडित कृष्णकांत शर्मा,अजय पाण्डेय,संदीप सिंह,कौशल चौधरी,जगदीश चौधरी,उमाकांत पाण्डेय,पुष्कर चौधरी,सचिन सिंह,अवधेश सिंह ,नागेंद्र भारती,मनोज पांडे,अमित शर्मा,दीपक शर्मा सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

14/05/2024

÷भावांजलि÷

An Evening of Music &Medition

प.पू श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित गीत संगीत व उत्सवभरी आध्यात्मिक संध्या पर आयोजित कार्यक्रम।

⭕बिग ब्रेकिंग⭕👉संतकबीरनगर- एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा BSA ऑफिस का बाबू!वेतन विसंगति को ठीक करने के नाम पर अध्यापक से ...
10/05/2024

⭕बिग ब्रेकिंग⭕

👉संतकबीरनगर- एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा BSA ऑफिस का बाबू!
वेतन विसंगति को ठीक करने के नाम पर अध्यापक से बाबू ने मांगी थी रिश्वत!
50 हजार की रिश्वत लेते BSA कार्यालय का बाबू सरतेंदु हुआ अरेस्ट!
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के नैना झाला में नियुक्त है पीड़ित अध्यापक कृष्णचंद!

05/05/2024

👉⭕पहचानिए अपने जनप्रतिनिधि को , कौन है यह? जो भाजपा कार्यकर्ता को पीट रहा है... बताइये तो सही

यह वीडियो टोल प्लाजा का है। इसमे एक जनप्रतिनिधि 62 - लोकसभा संतकबीरनगर में पड़ने वाली खजनी विधान सभा के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष, पिपरौली पंकज श्रीवास्तव जी को थप्पड़ से मार रहा है। साथ में उसके गुर्गे भी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या भाजपा में कार्यकर्ताओं की हैसियत यही रह गई है कि सहयोगी दलों के नेता और दबंग कार्यकर्ता उनको पीटें..... सुन रहे हैं सहयोगी दल के एक जिलाध्यक्ष ने भाजपा के पदाधिकारी को पीटा है। वही...एक विधायक का बेटे को भी बुरी तरह पीट दिया गया है।

04/05/2024

👉⭕टिकट मिल जाएगा, नेता आ जाएंगे, जनता कहां से आएगी .....

▪️62 - लोकसभा संतकबीरनगर के प्रत्याशी सांसद प्रवीण निषाद की जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राया, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, कुवर आरपीएन सिंह, तीनो खलीलाबाद, मेंहदावल, धनघटा, खजनी के विधायकगण के साथ ही साथ भारी संख्या में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नेता मौजूद रहे। मंच पर ऐसे दिग्गज नेतागण की मौजूदगी के बाद भीड़ की स्थिति यह थी कि कुर्सियों पर बैठने को लोग ही नहीं थै। वह भी ऐसे समय में जब मौसम भी साथ दे रहा था ।....... देखें वीडियो

03/05/2024

संतकबीरनगर: शहर के उद्यमी और व्यवसाईयों के लिए उद्यमी कल्याण समिति का हुआ शुभारंभ। पूर्व विधायक जय चौबे ने समिति का किया शुभारंभ । शहर के उद्यमियों व्यवसाईयों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगा उद्यमी कल्याण समिति । कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक समेत गौरवप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जयसवाल, संजीवराव, उदय प्रताप चतुर्वेदी, पुष्कर चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,मगहर चेयरमैन उपस्थित रहे।खलीलाबाद के एक निजी होटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

02/05/2024

👉⭕सदर विधायक अंकुरराज तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विधानसभा बूथ सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मना समारोह।

👉⭕कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे यूपी राज्य मंत्री सतीश शर्मा।

स्वागत के लिए लगी रही कार्यकर्ताओं की लंबी कतार।

02/05/2024

👉⭕सदर विधायक अंकुरराज तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विधानसभा बूथ सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मना समारोह।

👉⭕कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे यूपी राज्य मंत्री सतीश शर्मा।

30/04/2024
⭕बिग ब्रेकिंग⭕बहुजन समाज पार्टी ने संतकबीरनगर से अपना प्रत्याशी बदला मोहम्मद आलम का टिकट काटा। सैयद मोहम्मद दानिश को बना...
28/04/2024

⭕बिग ब्रेकिंग⭕

बहुजन समाज पार्टी ने संतकबीरनगर से अपना प्रत्याशी बदला मोहम्मद आलम का टिकट काटा। सैयद मोहम्मद दानिश को बनाया अपना नया प्रत्याशी।

पूर्व विधायक जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,नगरपालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, समेत कई अन्य नेताओं ने ली बीजेपी की ...
28/04/2024

पूर्व विधायक जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,नगरपालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, समेत कई अन्य नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता।

लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता।

संतकबीरनगर- अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे, जय चौबे , साथ ही संतकबीरनगर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा भी हुए बीजेपी में शामिल। लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पार्टी से दिलाई सदस्यता, समाजवादी पार्टी से बागी हुए थे पूर्व विधायक जय चौबे।

26/04/2024

👉⭕ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदीप सिसोदिया को दिलाई बीजेपी की सदस्यता।

👉⭕सोशल मीडिया वैलेंटियर सम्मेलन में संतकबीरनगर पहुंचे थे डिप्टी सीएम ।

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाने वाले प्रदीप सिसोदिया ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बनियाबारी स्थित एक पैलेस में आज सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदीप सिसोदिया को सदस्यता दिलाते हुए उन्हें अंग वस्त्र व माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान यूथ आईकॉन प्रदीप सिसोदिया के समर्थकों ने भी उनका स्वागत किया। बीजेपी की सदस्यता के बाद उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का एक सच्चा सेवक था लेकिन डेढ़ वर्षो से मैं समाजवादी पार्टी को त्यागपत्र देने के बाद समाज की सेवा करता रहा इसके बाद मैंने ये महसूस किया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी जाति-पात भेद भाव के सभी के लिए मोदी और योगी जी की डबल इंजन सरकार उनके लिए कार्य कर रही है और पूरे देश का समग्र विकास कर रही है।

https://youtu.be/g6jifJuOZ0Y

21/04/2024

👉⭕BSP पार्टी ने महमूद आलम को बनाया लोकसभा क्षेत्र 62 से उम्मीदवार।

👉⭕ तीस वर्षों से पार्टी के लिए निरंतर कर रहे हैं कार्य।

संतकबीरनगर । लोकसभा क्षेत्र 62 से भाजपा और समाजवादी पार्टी के उमीदवारों की घोषणा के बाद जनता को बसपा के उम्मीदवार की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था।जिसके बाद शुक्रवार को BSP पार्टी ने संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से महमूद आलम को अपना उम्मीदवार घोषित किया।जनपद के लोकसभा सीट से सबसे पहले भापजा ने अपने उम्मीदवार प्रवीण निषाद को घोषित किया। जिसके बाद लोगों को अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार रहा।लोगों की उम्मीदें थीं कि जिले के बहुचर्चित और जनता के लिए समर्पित रहने वाले जय चौबे को समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करेंगी लेकिन समाजवादी पार्टी ने पप्पू निषाद को अपना उम्मीदवार वार घोषित कर दिया।लेकिन उसके बावजूद जनता को यह उम्मीद थी कि हो सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुनः विचार करने के बाद पप्पू निषाद का टिकट काट कर जय चौबे को उम्मीदवार बना दे लेकिन ऐसा हुआ नही।फिर BSP से उम्मीदवार की घोषणा न होने तक लोगों को एक बार फिर उम्मीद किरण बसपा से दिखाई दे रही थी लेकिन बसपा ने भी महमूद आलम को उम्मीदवार घोषित करने के साथ सारे रास्ते साफ़ कर दिया।लेकिन फिर भी जनता का कहना है कि अगर जय चौबे अगर निर्दल चुनाव लड़ते हैं तो सभी पार्टी के उम्मीदवारों को मात दे सकते हैं।फिलहाल BSP उम्मीदवार महमूद आलम का कहना है कि वो BSP पार्टी के लिए पिछले 30 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें जो भी दायित्व सौंपा है उन्होंने ईमानदारी से निभाया है और इस बार पार्टी ने उन्हें लोकसभा क्षेत्र 62 से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है यहाँ की जनता मुझे अच्छी तरह जानती पहचानती है और हमारे साथ है।BSP की देन हैं जो संतकबीरनगर को जिला बनाया।उसके बाद से जनपद का कोई विकास ही नही हुआ। पार्टी ने मुझे एक बार अवसर दिया है जिसे मैं सांसद बनने के बाद जरूर पूरा करूंगा।

https://youtu.be/zFWTy9LhNWU
https://youtu.be/zFWTy9LhNWU

⭕।। रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24 ।।⭕

19/04/2024

👉⭕राजनीतिक चर्चाओं में रहने वाले जय चौबे ने सपा के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।

👉⭕सन 2000 से की राजनीतिक शुरुआत कर जनता के लिए रहते हैं समर्पित।

संतकबीरनगर। राजनीतिक चर्चाओं में रहने वाले जनता के लिए हमेशा समर्पित होकर कार्य करने वाले पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देखने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की जिसमें वह जनता के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। वर्तमान में लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार के लिए मांग की थी लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर की लोकसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीकांत और पप्पू निषाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया। जिसके बाद पार्टी के क्रियाकलापों से छूट होकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा की भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद मैंने समाजवादी पार्टी के लिए निरंतर काम किया है और उसे मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों को विजय दिलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया। लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी ने मुझे संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाया । यहां की जनता हमारे साथ है मैं अपने लोगों के साथ बातचीत करने के बाद जैसा भी निर्णय होगा आप सबके बीच जल्दी ही मीडिया के माध्यम से आप तक पहुंचा दिया जाएगा।

https://youtu.be/41R37vayZlI
https://youtu.be/41R37vayZlI

।। रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWE 24 ।।

👉⭕सूर्योदय फाउंडेशन ने शुरू की नई पहल, जिले में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत।👉⭕सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का कैबिनेट मंत्...
17/04/2024

👉⭕सूर्योदय फाउंडेशन ने शुरू की नई पहल, जिले में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत।

👉⭕सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने फीता काटकर किया उद्घाटन ।

संतकबीरनगर । बड़गों स्थित सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आज फीता काटकर किया। इस दौरान सूर्योदय फाउंडेशन के जिम्मेदार पी.के.सिंह, रामकिशन आर्य, अरुण सिंह, अभिषेक, सत्येंद्र, तौफीक, ममता, चांदनी, और कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सपना सिंह ने पुष्पगुछ देकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया।
उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करते हुए सूर्योदय फाउंडेशन के जिम्मेदारों की प्रशंसा की, उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह नशा मुक्ति केंद्र लोगों को नाश करने से बचाएगा। उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि नशा लोगों के जीवन का नाश कर देता है इसलिए किसी भी नशीले चीज का सेवन न करें नशा करने वाला व्यक्ति परेशान होता ही है साथ ही साथ उसका पूरा परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा हमारी शुभकामना है कि सूर्योदय फाउंडेशन अपने कार्य को और उन्नति पर ले जाए जिससे लोग इसके बारे में जाने और इस केंद्र पर आकर अपना समुचित इलाज कराए और नशे से मुक्त हो सके।
जनपद का यह पहला नशा मुक्ति केंद्र जनपद मुख्यालय के बगल बड़गों में स्थित है। अब तक जनपद के लोगों को नशे से छुटकारा पाने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था लेकिन अब आम लोगों के लिए सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र लोगों के जीवन को नशा मुक्त बनाने के लिए समर्पित हो गया है।
सूर्योदय फाउंडेशन के द्वारा सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र का संचालन प्रारंभ हुआ है।सूर्योदय फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर श्रीमती सपना सिंह ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार हमेशा भय में जीता है क्योंकि अधिकतर लोग नशे से अपनी जान गवा देते हैं और उसका खामियाजा उनके परिवार के लोगों को झेलना पड़ता है लोग अपने जीवन को बेहतर बना सके और उनके परिवार खुशहाली में जी सके इस उद्देश्य को लेकर सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा यह लक्ष्य होगा कि यहां आने वाला हर व्यक्ति खुशहाल हो नशे से मुक्ति पाए और अपने परिवार के साथ ही साथ अपनी बेहतर जिंदगी जी ये इसी उद्देश्य से हम सब कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान जनपद के कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रभारी अखिलेश मिश्रा समेत सामाजिक कार्यकर्ता तारा सिंह, राकेश सिंह, विनोद यादव, हरि ओम सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

16/04/2024

👉⭕इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद का हुआ स्वागत।

👉⭕कांग्रेस व सपा जिला अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

संतकबीरनगर: इंडिया गठबंधन ने समाजवादी पार्टी से लोकसभा क्षेत्र 62 से लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद को प्रत्याशी घोषित किया। जिसके बाद आज जनपद में प्रथम आगमन पर पप्पू निषाद का कांटे चौराहे से लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी होने की नाते कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ खलीलाबाद कांग्रेस कार्यालय पर जोरदार स्वागत करते हुए प्रत्याशी के साथ सपा कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र 62 के प्रत्याशी लक्ष्मीकान्त उर्फ़ पप्पू निषाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा-

https://youtu.be/C4nxhFOZ2Co
https://youtu.be/C4nxhFOZ2Co
https://youtu.be/C4nxhFOZ2Co

।। नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24 ।।

14/04/2024

सपा के प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव बने नित्यानंद यादव।

ख़लीलाबाद सपा कार्यकाल पर हुआ जोरदार स्वागत।

संतकबीरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए नित्यानंद यादव को प्रदेश महासचिव नामित करते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद आज ख़लीलाबाद के पुरानी सब्जी मंडी स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने प्रदेश महासचिव का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो दायित्व सौंपा है वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।

Address

KHALILABAD
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAMAY News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAMAY News 24:

Videos

Share



You may also like