Tirchi Aankh News

Tirchi Aankh News खगड़िया और बिहार की तमाम राजनीति, समसामयिक, विज्ञान, खेल और मनोरंजन की ख़बरें

11/06/2024
11/06/2024

अनुमंडल कार्यालय आए हुए हैं देख रहे हैं काफी भीड़ है चलिए छोटे-छोटे बच्चे हैं बड़े हैं उनसे हम बात करते हैं काहे के लिए आए क्यों धूप में परेशान है चलिए आपको हम दिखाते हैं और उनसे बात करते हैं

पूर्णिया लोकसभा के सांसद पप्पू यादव प्रियंका गांधी को गुलदस्ता देते हुए
10/06/2024

पूर्णिया लोकसभा के सांसद पप्पू यादव प्रियंका गांधी को गुलदस्ता देते हुए

10/06/2024

Khagaria आज दिनांक 10/06/24 को आरपीएफ खगड़िया के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह को समय करीब 09:00 बजे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिला कि गाडी संख्या- 15946 अप मुंबई -LTT एक्सप्रेस के s-7 बोगी में पश्चिमी बाथरूम के पास एक झोले में भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है | उक्त सुचना पर तुरंत निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम को सुचना से अवगत कराया तथा सुचना का सत्यापन हेतु निरीक्षक प्रभारी के निर्देशनुसार सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह ,आरक्षी विकाश कुमार चौधरी ,आरक्षी सज्जन कुमार तथा सीआईबी/ रेसुब/ गडहरा के सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव उक्त गाडी के समय करीब 09:16 बजे खगड़िया प्लेटफार्म संख्या- 01 पर आगमन पर गाडी के s-7 कोच को चेक किया गया तो कोच के पश्चिमी बाथरूम के पास पड़ा एक प्लास्टिक के बड़ा बोरा के अन्दर में रखा तीन प्लास्टिक के अलग अलग झोले में शराब कि बोतले दिखाई दिया | कोच में मौजूद यात्रियों से उक्त बोरा के बारे में पूछने पर कोई भी यात्री अपना होना नहीं बताया | उक्त गाडी खगड़िया से समय करीब 09:25 बजे खुलने लगी, तो सभी बरामद तीनो झोला को खगड़िया प्लेटफर्म संख्या- 1 पर उतरा गया तथा तलाशी नियमो का विधिवत पालन करते हुए उक्त बरामद सभी तीनो झोला कि तलाशी लिया गया तो – तीनो झोले के अन्दर में रखा 12X03 = कुल 36 बोतल, ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की ,प्रत्येक 750 ml, प्रत्येक का मूल्य 322/- रुपया, बरामद हुआ | कुल बरामद शराब कि मात्र – 27 लीटर तथा बरामद शराब का कीमत – 11,592/- रुपया है | चूँकि बिहार राज्य अंतर्गत पूर्ण शराब बंदी कानून लागु है एवं शराब परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है I इसलिए विधिवत तलाशी सह जप्ती सूचि बनाकर बरामद सभी शराब को जप्त किया | अतएव मौके से बरामद शराब, एवं तैयार कागजात के साथ अग्रिम कानूनी करवाई हेतु जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द किया गया है , जंहा मामला दर्ज कर करवाई कि जा रही है |

10/06/2024

डॉक्टर सलिल के कार्यालय आए हुए उससे बात होगी आपकी सरकार बनी है क्या बधाई देना चाहते हैं चलिए हम सुनते हैं

09/06/2024
09/06/2024

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में दिन के 3:00 बजे अचानक से एक घर में आग लग जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया बताते चले की वार्ड नंबर 17 में मो० शरीफ के घर में अचानक से आग लग गया जिसमें की घर में रखा लाखों रुपए सामान जलकर खाक हो गया बताते चले कि बीते दिनों बेटा की शादी हुई थी शादी में दहेज का सारा सामान मिला था जिसमें की आग लगने का सब कुछ जलकर खाक हो गया वही मो०शरीफ ने बताया कि कैसे लगा समझ के ही बाहर है आसपास के लोगों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगा तो किसी ने बताया कि गैस सिलेंडर के कारण आग लगा लेकिन आग के कारण का पता ही नहीं चल पाया वही नया टोला वार्ड नंबर 17 के निवासी मो अब्बास ने बताया जैसी आग लगने की सूचना मिली तो फौरन बिजली विभाग एवं दमकल को फोन किया गया दमकल कर्मी के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें की सिर्फ मो० शरीफ के घर में ही आग लगा बाकी आसपास के घर सुरक्षित बच गए

08/06/2024

समस्तीपुर लोकसभा के चार बार के पूर्व सांसद डॉक्टर अजीत कुमार मेहता की बहन एवं अमर शहीद प्रभु नारायण के छोटे भाई की पत्नी शिव कुमारी देवी का स्वर्गवास आज रात्रि के 2:30 बजे हो गया

07/06/2024

गर्मी काफी है गर्मी से बचने के लिए क्या करना चाहिए चलिए हम डॉक्टर अमित कुमार से बात करते हैं

06/06/2024

सन्हौली ठाकुरवादी में बाउंड्री निर्माण का नगर का अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन।। मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार, प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुद्दीन मौजूद थे।।

06/06/2024

स्टेशन रोड स्थित अन्नपूर्णा स्वीट्स में आग लगने से लाखों का नुकसान।।

06/06/2024

आज बरसाती पर्व है पत्नी पति के लिए लंबी उम्र के लिए पूजा करते हैं चलिए हम बात करते हैं पति के लिए क्या मांगते हैं

05/06/2024

गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में खगड़िया के सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप बीते दिनों एएनएम पर रुपए ले के कार्ड बनाने के बाद आज सिविल सर्ज़ेन ने गोगरी अस्पताल का निरीक्षण के डॉ सोभा रानी चिकित्साधिकारी को कारवाई करने का दिया आदेश वही अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में बीसीजी टिका केन्द्र में अवैध वसूली की हुई थी शिकायत जिसे लेकर सिविल सर्जन ने इमरजेंसी,प्रसव वार्ड दवाई स्टोर, ओपीडी कक्ष, दवाई स्टोर का निरीक्षण किया सभी डाक्टर को हिदायत दिया गया की समय से ड्यूटी पर पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभा रानी को अस्पताल परिसर में रहने का दिया क्योंकि वो रोजाना बेगूसराय चली जाती है सिविल सर्ज़ेन ने हिदायत दिया है डॉ शोभा रानी को जो उनके नाम पे अस्पताल परिसर में मकान है डॉ वो उसी मकान में रहेंगी सूत्रों के अनुसार डॉ सोभा रानी ने किसी और डॉ को भाड़े पे रहने के लिए दे दिया है वही प्रेस वार्ता के दौरान सिविल सर्ज़ेन ने कहा की चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया है की 24 घंटे के अंदर रिपोट करे वही प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया है कि अनुमंडलीय अस्पताल में आँख के एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है टेक्नीशियन के साहारे 15 साल से चल रहा है तो उन्होंने कहा की विभाग का दोष है इसमें हम किया कर सकते है

05/06/2024

उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौता में शिक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है चलिए हम बात करते हैं शिक्षक से

04/06/2024

पूर्णिया में पप्पू यादव जीतने के खुशी में सभी उनके कार्यकर्ता ख़ुशी मना रहे हैं ..

04/06/2024

लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा 31000 वोट से आगे।।

04/06/2024

किसको मिला कितना वोट??

04/06/2024

आज मतगणना शुरू होने वाला है, सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है । वहीं प्रशासन द्वारा पूरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी गई है, चलिए हम आपको दिखाते हैं।

03/06/2024

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में क्या कहा देखें।।

02/06/2024

खगड़िया जिला के लाभ गांव पंचायत में एक एंबुलेंस ने तीन व्यक्तियों को रौंध डाला, जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए वही घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।।

01/06/2024

खगड़िया जिला के परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज दिन का दिन काफी चर्चाओं में नजर आ रहा है।। यहां ....

Address

Hospital Road
Khagaria
851204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tirchi Aankh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tirchi Aankh News:

Videos

Share