अनुमंडल कार्यालय आए हुए हैं देख रहे हैं काफी भीड़ है चलिए छोटे-छोटे बच्चे हैं बड़े हैं उनसे हम बात करते हैं काहे के लिए आए क्यों धूप में परेशान है चलिए आपको हम दिखाते हैं और उनसे बात करते हैं
Khagaria आज दिनांक 10/06/24 को आरपीएफ खगड़िया के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह को समय करीब 09:00 बजे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिला कि गाडी संख्या- 15946 अप मुंबई -LTT एक्सप्रेस के s-7 बोगी में पश्चिमी बाथरूम के पास एक झोले में भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है | उक्त सुचना पर तुरंत निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम को सुचना से अवगत कराया तथा सुचना का सत्यापन हेतु निरीक्षक प्रभारी के निर्देशनुसार सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह ,आरक्षी विकाश कुमार चौधरी ,आरक्षी सज्जन कुमार तथा सीआईबी/ रेसुब/ गडहरा के सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव उक्त गाडी के समय करीब 09:16 बजे खगड़िया प्लेटफार्म संख्या- 01 पर आगमन पर गाडी के s-7 कोच को चेक किया गया तो कोच के पश्चिमी बाथरूम के पास पड़ा एक प्लास्टिक के बड़ा बोरा के अन्दर में रखा तीन प्लास्टिक के अलग अलग झोले में शराब कि बोतले दिखाई दिया | कोच म
डॉक्टर सलिल के कार्यालय आए हुए उससे बात होगी आपकी सरकार बनी है क्या बधाई देना चाहते हैं चलिए हम सुनते हैं
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में दिन के 3:00 बजे अचानक से एक घर में आग लग जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया बताते चले की वार्ड नंबर 17 में मो० शरीफ के घर में अचानक से आग लग गया जिसमें की घर में रखा लाखों रुपए सामान जलकर खाक हो गया बताते चले कि बीते दिनों बेटा की शादी हुई थी शादी में दहेज का सारा सामान मिला था जिसमें की आग लगने का सब कुछ जलकर खाक हो गया वही मो०शरीफ ने बताया कि कैसे लगा समझ के ही बाहर है आसपास के लोगों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगा तो किसी ने बताया कि गैस सिलेंडर के कारण आग लगा लेकिन आग के कारण का पता ही नहीं चल पाया वही नया टोला वार्ड नंबर 17 के निवासी मो अब्बास ने बताया जैसी आग लगने की सूचना मिली तो फौरन बिजली विभाग एवं दमकल को फोन किया गया दमकल कर्मी के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें की सिर्फ मो० शरीफ क
समस्तीपुर लोकसभा के चार बार के पूर्व सांसद डॉक्टर अजीत कुमार मेहता की बहन एवं अमर शहीद प्रभु नारायण के छोटे भाई की पत्नी शिव कुमारी देवी का स्वर्गवास आज रात्रि के 2:30 बजे हो गया
गर्मी काफी है गर्मी से बचने के लिए क्या करना चाहिए चलिए हम डॉक्टर अमित कुमार से बात करते हैं
सन्हौली ठाकुरवादी में बाउंड्री निर्माण का नगर का अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन।। मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार, प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुद्दीन मौजूद थे।।
स्टेशन रोड स्थित अन्नपूर्णा स्वीट्स में आग लगने से लाखों का नुकसान।।
आज बरसाती पर्व है पत्नी पति के लिए लंबी उम्र के लिए पूजा करते हैं चलिए हम बात करते हैं पति के लिए क्या मांगते हैं
गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में खगड़िया के सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप बीते दिनों एएनएम पर रुपए ले के कार्ड बनाने के बाद आज सिविल सर्ज़ेन ने गोगरी अस्पताल का निरीक्षण के डॉ सोभा रानी चिकित्साधिकारी को कारवाई करने का दिया आदेश वही अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में बीसीजी टिका केन्द्र में अवैध वसूली की हुई थी शिकायत जिसे लेकर सिविल सर्जन ने इमरजेंसी,प्रसव वार्ड दवाई स्टोर, ओपीडी कक्ष, दवाई स्टोर का निरीक्षण किया सभी डाक्टर को हिदायत दिया गया की समय से ड्यूटी पर पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभा रानी को अस्पताल परिसर में रहने का दिया क्योंकि वो रोजाना बेगूसराय चली जाती है सिविल सर्ज़ेन ने हिदायत दिया है डॉ शोभा रानी को जो उनके नाम पे अस्पताल परिसर में मकान है डॉ वो उसी मकान में रहेंगी सूत्रों के अनुसार डॉ सोभा रानी ने किसी और डॉ को भाड़े पे रहने के ल
उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौता में शिक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है चलिए हम बात करते हैं शिक्षक से
पूर्णिया में पप्पू यादव जीतने के खुशी में सभी उनके कार्यकर्ता ख़ुशी मना रहे हैं ..
लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा 31000 वोट से आगे।।