Mariya bhaskar.com

Mariya bhaskar.com Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mariya bhaskar.com, News & Media Website, Mariya, Khagaria.

15/04/2024

# khagaria # RAJESH. VERMA # -2024

पसराहा थाना अंतर्गत तेलिया बथान के करीब नवटोलिया गांव में 7 साल की बच्ची के साथ रेप कर बर्बरता पूर्वक उसकी हत्या कर दी ग...
22/11/2023

पसराहा थाना अंतर्गत तेलिया बथान के करीब नवटोलिया गांव में 7 साल की बच्ची के साथ रेप कर बर्बरता पूर्वक उसकी हत्या कर दी गई। इसके विरोध में जो एआईएसएफ़ ने कैंडल मार्च निकाला जो महद्दीपुर दुर्गा मंदिर से चलकर हरिवंश नारायण राजकीय कृत माध्यमिक विद्यालय महादीपुर में आकर खत्म हुआ । जिसमें नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बिट्टू कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर उपस्थित एआईएसएफ के खगड़िया जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि एक तरफ लोग रात में दीप जला कर खुशियां मना रहे थे और खुशी से ऊबर भी नहीं पाए थे कि दूसरी तरफ पसराहा थाना अंतर्गत एक 7 साल की लक्ष्मी को उसके पड़ोसी के द्वारा शर्मसार कर उसकी हत्या कर दी जाती है ऐसा बच्ची के परिजन का आरोप है। अगर कोई हत्यारा और रेपिस्ट है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए यह मैं पसराहा प्रशासन और खगड़िया एसपी साहब से मांग करता हूं कि सही से जांच करके जो दोषी है उन्हे शख्त से शख्त सजा दी जाए । दोषी बचना भी नहीं चाहिए और निर्दोष फसना भी नहीं चाहिए मेरा ऐसा मांग है।

परबत्ता अंचल अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा ने कहा बीते कुछ दिन पहले जो लक्ष्मी पूजा के उपरांत पसराहा थाना अंतर्गत नवटोलिया गाँव में जो 7साल की बच्ची को गोली मारी गई है जिसमें परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ रेप किया गया.. मैं खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार से व पसराहा प्रशासन से मांग करता हूँ कि आप ठोस जाँच करके दोषियों पर कारवाई करें.. एक बगल मुख्यमंत्री जी महिला उत्थान की बात करते है और दूसरी तरफ सरेआम महिलाओ के साथ जघन्य अत्याचार हो रहा है... आप अपनी पुलीसिया कारवाई करके बच्ची को न्याय दे जिससे कि आगे समाज में इस तरह कि घटना न हों ।
मौके पर जिला सहसचिव चार्ली आर्या, परबत्ता अंचल उपाध्यक्ष, रितेश, अंचल सचिव ऋषि, सुमन, राहुल, उदय , सुमन सौरव इत्यादि मौजूद थे।

अनुभवहीन चिकित्सक के सहारे क्लीनिक संचालक मरीज के जान के साथ खिलवाड़।
14/05/2022

अनुभवहीन चिकित्सक के सहारे क्लीनिक संचालक मरीज के जान के साथ खिलवाड़।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के फकीर टोला निवासी मो.कुदुस के 5 बर्षीय पुत्री सज्जाद खातून ...
11/12/2021

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के फकीर टोला निवासी मो.कुदुस के 5 बर्षीय पुत्री सज्जाद खातून की पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक थाना के नये अर्द्धनिर्मित भवन परिसर में बकरी चराने गयी थी।गढ्ढे के मुहाने पर खड़ी थी।अचानक पैर फिसलने से बच्ची गहरे पानी में चली गई ।हालांकि मृतक की मां उसी जगह पर मौजूद थी।मृतक की मां जब जोर जोर से हल्ला किया तो सड़क पर जा रहे राहगीर तथा आसपास के लोगों के द्वारा शव को गढ्ढे से बाहर निकाला गया।सूचना पाकर मड़ैया थानाअध्यक्ष के एएसआई मी.इस्माईल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।वहीं परबत्ता सीओ अंशू प्रशून व राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन ने आपदा विभाग से मिलने वाली राशि के लिए अनुशंसा कर दिया।बताते चले कि दो साल पूर्व मड़ैया थाना का नया भवन निर्माण आरंभ हुआ था। लेकिन भवन निर्माण आरंभ होने के बाद निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग के पदाधिकारी ने संवेदक से अर्द्धनिर्मित भवन को तोड़कर पुनः निर्माण करने का आदेश दिया था।विभागीय आदेश के बाद संवेदक ने गढ्ढा खोदकर गिट्टी छड़ निकाल लिया था।जिसके चलते 10 फीट गढ्ढा हो गया।बर्षा के पानी से गढ्ढे में पानी जमा था।एक साल से भवन निर्माण कार्य बंद है।इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है अगर समय से थाना का भवन निर्माण कार्य हो जाता तो बच्ची की जान नहीं जाती।

भास्कर न्यूज।मड़ैया परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी 55 बर्षीय वृद्ध शिकंदर यादव  गंगा नदी में ...
11/08/2021

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी 55 बर्षीय वृद्ध शिकंदर यादव गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह मृतक जी एन बांध स्थित नील कोठी बहियार से पशु के चारा लाने जाया करता था।जैसा कि मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने बताया पिता करीब 10 बजे खाना खाने के बाद घास लाने नीलकोठी बहियार चला गया।बीते तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि देखने को मिल रहा है।जब घास लेकर मृतक 2 बजे तक वापस नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन शुरू करने बहियार चला गया।जब ईट भट्ठा से आगे गया तो दूर से घास तैरता नजर आया।जब परिजन नजदीक गया तो घास में लिपटा लाश बरामद हुआ।परिजन ने मड़ैया थानाअध्यक्ष रतेश कुमार रतन एवं परबत्ता सीओ अंशू प्रशून को डूबने की सूचना दिया।जबकि डूबने की सूचना मिलते ही देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव व सैकड़ों ग्रामीण इक्ठा हो गया।वहीं मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

15/05/2021
भास्कर न्यूज मड़ैयापरबत्ता प्रखंड पिपरालतीफ पंचायत के वार्ड नंबर 14 के मो.हैदर के 10 बर्षीय पुत्र अब्दुल वसी को बिगत 21 ...
17/12/2020

भास्कर न्यूज मड़ैया
परबत्ता प्रखंड पिपरालतीफ पंचायत के वार्ड नंबर 14 के मो.हैदर के 10 बर्षीय पुत्र अब्दुल वसी को बिगत 21 नवम्बर को 11000 हजार बिजली के तार के चपेट में आने से दोनों हाथ गंवाना पड़ा।घटना के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने बताया अब्दुल वसी अर्द्धनिर्मित घर पर पतंग उतारने गया था।इसी क्रम में हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया।करंट लगने के बाद बालक विक्षिप्त हो गया। परिजन ने उसे ईलाज कराने निजी क्लिनिक बेगूसराय में भर्ती कराया। लेकिन उसे बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया।दोने हाथ गंभीर रूप से जल जाने के कारण डाक्टर ने अंत में काट दिया।इस घटना को लेकर परिवार का सभी सदस्य सदमें है। बताते चलें वार्ड में करीब एक दर्जन लोगों के घर के उपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है।मो.हशीन के अर्द्धनिर्मित घर के उपर मात्र दो फीट की ऊंचाई से गुजरा है।जब घटना की सूचना लाईन ब्रजेश कुमार विभाग के जेई स्वीकृति रंजन को दिया तो उन्होने बताया इस घटना में अगर कोई छत पर चढकर पतंग उड़ावे और करंट के चपेट में आ जाय तो विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।ग्रामीणों ने बताया इस रूट से ग्यारह हजार बोल्ट के तार को हटाने के कई बार आवेदन दिया गया है।लेकिन विभाग अपनी मनमानी कर रहा है।उल्टे विभाग ने तार हटाने का पूरा खर्चा करीब 1 लाख रूपया का प्राक्कलन बनाकर सौप दिया।कनीय अभियंता स्वीकृति रंजन ने ग्रामीणों को बताया अगर आप विभाग के माध्यम से कराना चाहते हैं तो जितना खर्च आयेगा आप जमा करे या नहीं तो खुद करा सकते हैं।हालांकि पूर्व में इस रूट पर कोई घनी आबादी नहीं था।लेकिन आबादी बढ़ने के बाद लोगों ने घर बनाना शुरू कर दिया।जिसके चलते लोगों को परेशानी होने लगी।
पीड़ित किशोर के पिता मो.हैदर ने बताया जब विभाग को मुआवजे के लिए कहा तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में तैनात बिजली विभाग के अधिकांश अधिकारी मनमानी करते हैं। वे नेताओं से जुड़े काम फटाफट कर देते हैं। जनता से जुड़े मामलों को हल्के में लेते हैं। इसका खामियाजा लोग कभी बिजली कटौती तो कभी हादसों की मार झेलकर चुकाते रहतें हैं।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के नया टोला में शनिवार की सुबह 7 बजे बिजली के करैंट लगने से एक ...
26/07/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के नया टोला में शनिवार की सुबह 7 बजे बिजली के करैंट लगने से एक ही परिवार दो व्यक्ति की मौत एवं एक गंभीर रूप घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार अरविंद दास सुबह में सड़क के किनारे गाय को खूंटा से बांध रहा था।उसी जगह पर बिजली के खम्भे से तार टूटकर गिरा हुआ था।टूटे तार के संपर्क में आने के बाद उसे छुड़ाने 70बर्षीय वृद्ध मां पालो देवी गई।लेकिन पुत्र को तो बचा लिया। लेकिन वृद्ध महिला उस टूटे बिजली तार के चपेट में आ गई।जिसकी मौत मौके पर हो गई।इस घटना को देखकर दूसरा बेटा मसूदन दास मां को बचाने लाठी लेकर दौड़ा टूटे बिजली के तार पर प्रहार किया।लेकिन बिजली का तार उसके शरीर पर आकर गिर गया।उसका भी मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीएचसी परबत्ता लेकर गया।जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया सड़क से कुछ दूर पर मृतक का पक्के का मकान है।सड़क और पक्के के मकान के बीच में गाय को बांधने के लिए छोटा-छोटा दो खपड़े का घर बना रखा है।एक घर अर्धनिर्मित था।उसी घर के भीतर से पक्का मकान तक बिजली का तार गुजरा था।मृतक का अर्धनिर्मित घर रात में तेज वारिश होने के कारण गिर गया था। घर गिरने के चलते बिजली का तार टूटकर दो हिस्से बांट गया।टूटा तार गाय के खूंटा बगल में गिरा था।जब अरविंद दास सुबह गाय को खूंटा से हटाने आया तो उसे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि टूटे तार में करैंट मौजूद है।बेपरवाह होकर उसे हटाने के क्रम में चपेट मे आ गया।लेकिन वे तो बच गया पर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में मां बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई।इस घटना को लेकर गांव में मातम छाया है।वहीं परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।सूचना पाकर मड़ैया एएसआई शिवनिवास घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रत्न ने मृतक के पत्नी प्रतिभा देवी ने आवेदन दिया है।

24/07/2020

गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नं1 के पैकांत पंचायत के वीरबास गांव कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से टापू में तब्दील ।

भास्कर न्यूज मड़ैयागोगरी प्रखंड़ के सर्किल नं एक में पैकांत पंचायत के वीरबास में कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होन...
15/07/2020

भास्कर न्यूज मड़ैया

गोगरी प्रखंड़ के सर्किल नं एक में पैकांत पंचायत के वीरबास में कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से करीब तीन सौ घरों के चारों तरफ पानी आ गया है।पानी के जलस्तर में वृद्धि होने से ग्रामीणों में दहशत है।लगभग आधा दर्जन नदी के किनारे का घर कोसी नदी में समा गया है।पानी आने से लोगों के दैनिक कार्य बिल्कुल ठप हो गया है।घर में रखे आनाज एवं जरूरी समान को लोगों के द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है।कोसी का दियारा इलाका में पानी से जलमग्न होने के चलते सैकड़ों पशुपालक किसान अपने मवेशी को नाव के सहारे सुरक्षित स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं ।पशुपालक किसानों का कहना है दियारा क्षेत्र में पानी आने से मवेशी का चारा का समस्या उत्पन्न हो गया।बिगत तीन दिन के अंदर ब्रह्मदेव शर्मा,रंजीत शर्मा,सिकंदर शर्मा,बुच्चर शर्मा,मेदनी शर्मा,रंजीत शर्मा,शालिग्राम शर्मा का घर कोसी नदी भेंट चढ़ चुका है।सभी विस्थापित ग्रामीण बीएन बांध पर शरण लिये हुए हैं।प्रशासन की ओर से सिर्फ पॉलीथीन बांटा गया है।जबकि ग्रामीणों ने बताया बीएन बांध से शर्मा टोला तक पीसीसी सड़क पर भी लगभग 35 फीट नदी के तेज रफ्तार में बह गया।घर के चारों तरफ पानी रहने से रात में जलीय जीव-जंतु से भय भी रहता है।



भास्कर न्यूज मड़ैया

गोगरी प्रखंड़ के सर्किल नं एक में पैकांत पंचायत के वीरबास में कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से करीब तीन सौ घरों के चारों तरफ पानी आ गया है।पानी के जलस्तर में वृद्धि होने से ग्रामीणों में दहशत है।लगभग आधा दर्जन नदी के किनारे का घर कोसी नदी में समा गया है।पानी आने से लोगों के दैनिक कार्य बिल्कुल ठप हो गया है।घर में रखे आनाज एवं जरूरी समान को लोगों के द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है।कोसी का दियारा इलाका में पानी से जलमग्न होने के चलते सैकड़ों पशुपालक किसान अपने मवेशी को नाव के सहारे सुरक्षित स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं ।पशुपालक किसानों का कहना है दियारा क्षेत्र में पानी आने से मवेशी का चारा का समस्या उत्पन्न हो गया।बिगत तीन दिन के अंदर ब्रह्मदेव शर्मा,रंजीत शर्मा,सिकंदर शर्मा,बुच्चर शर्मा,मेदनी शर्मा,रंजीत शर्मा,शालिग्राम शर्मा का घर कोसी नदी भेंट चढ़ चुका है।सभी विस्थापित ग्रामीण बीएन बांध पर शरण लिये हुए हैं।प्रशासन की ओर से सिर्फ पॉलीथीन बांटा गया है।

03/07/2020

बीरवास में कोसी नदी में भीषण कटाव ।

03/07/2020

गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नंबर एक में पैकांत पंचायत के बीरवास गांव में कोसी नदी के कटाव से तीन सौ परिवार के लिए मुसीबत खडी।

Mariya bhsakar.comथाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद  में अजय यादव अपने सहयोगी के साथ एक 55बर्षी...
28/05/2020

Mariya bhsakar.com
थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में अजय यादव अपने सहयोगी के साथ एक 55बर्षीय वृद्ध उमेश यादव को फरसा से शरीर के कई हिस्से को काट दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया ले जाने क्रम में देर शाम मौत हो गई।इस घटना में दो व्यक्ति सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल है।जबकि मृतक का पुत्र गुलशन कुमार का हालत चिंताजनक बनी हुई है।जिसका इलाज बेगूसराय में चरल रहा है।सुबह जब शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो गांव में मातम छाया था।देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्योष्ठी योजना के अंतर्गत तीन हजार रूपया का चेक प्रदान किया।वहीं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रत्न ने मृतक के भाई प्रकाश यादव के आवेदन पर 16 व्यक्ति के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर ली गयी है।अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

भास्कर न्यूज ।मड़ैया अगुवानी महेंशखुंट सड़क मार्ग पर  शनिवार को विठला गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे का इलाज क...
25/05/2020

भास्कर न्यूज ।मड़ैया
अगुवानी महेंशखुंट सड़क मार्ग पर शनिवार को विठला गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे का इलाज के दौरान मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विठला गांव के रितेश साह का 12 बर्षीय भांजा अंकुश कुमार वाला से घर लौट रहा था।मड़ैया के तरफ तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो (बी आर34पी- 4358)ने महंथ बाबा थान के पास ठोकर मार दिया।जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।हालांकि ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का मोटर साइकिल से पीछा किया,लेकिन भागने में कामयाब रहा।घायल अवस्था में परिजन ने बच्चे को परबत्ता पीएचसी लेकर गया।जहां उसे बेहतर ईलाज के बेगूसराय रेफर कर दिया।रविवार को देर रात बच्चे की मौत हो गई।सोमवार को आक्रोशित ग्रामिणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगी।सूचना पाकर मड़ैया थानाध्यक्ष एवं परबत्ता बीडीओ रविशंकर कुमार ने आक्रोशित परिजन को आश्वासन दिया नियम प्रकिया के तहत मुआवजा मिलेगा।मृतक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था।जबकि मृतक का घर पसराहा थानांतर्गत कमरी गांव का रहने वाला था। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रत्न ने बताया परिजन की ओर से आवेदन दिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।

भास्कर न्यूज।मड़ैयाकोरोना महामारी ने ईद उल फितर के रोकन को फीका कर दिया। लाॅकडाउन के चलते पूरे देश के सभी धार्मिक स्थलों...
25/05/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
कोरोना महामारी ने ईद उल फितर के रोकन को फीका कर दिया। लाॅकडाउन के चलते पूरे देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया।जिसके कारण लोग पूरे महीने अपने घरों में ही रमजान का इबादत करते नज़र आये।जिससे सभी मजस्जिद,ईदगाह वीरान हैं ।लेकिन ऐसे में इस कोरोना जैसी महामारी के चलते ईद का त्योहार भी फीके हो चुके हैं।जिसके कारण मड़ैया,इस्लामपुर, डुमरखोठी में ईद की सारी खुशियां मायूसी में बदल गयीं हैं ।
भीषण गर्मी होने के बावजूद पूरे एक महीने तक रोज़ा रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है ।लोग ईद के मौके पर कन्धे से कन्धे मिला कर एक साथ नमाज़ अदा करते हैं,एक दूसरे से गले लगकर मुबारकबाद देते हैं।पूरी मस्जिद ईद के दिन इत्र की खुशबू से महक उठती है, छोटे - छोटे बच्चे रंग - बिरंगे कपड़े पहन कर ईदगाह के मेले की रौनक में चार चाँद लगाते थे।सदियों से ऐसा ही रिवाज चलता आ रहा है, लेकिन इस बार कोरोना की महामारी ने हर एक शख्स को इन सब खुशियों से मेहरूम कर दिया है।

शुक्रवार को इस मुकद्दस महीने का पहला जुम्मा था। रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज की बड़ी महत्व होती है।लेकिन इस बार कोर...
03/05/2020

शुक्रवार को इस मुकद्दस महीने का पहला जुम्मा था। रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज की बड़ी महत्व होती है।लेकिन इस बार कोरोना महामारी(कोविड19) के कारण लाॅक डाउन है।जिसके चलते मस्जिदों में जाने पर रोक लगी है।इसलिए लोगों को नमाज घरों पर करनी पड़ी।इस महीने में गुलजार रहने वाला मस्जिदों में सन्नाटा पसरा हुआ है।लोग मस्जिदों के बजाए घरों में इबादत कर रहें हैं। लोग घर में ही इफ्तार कर रहा है।लाॅक डाउन के कारण इफ्तार पार्टी पर भी रोक लगी है।स्थानीय प्रशासन मड़ैया बाजार स्थित सभी मस्जिदों पर नजर रखे हुए हैं। ताकि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें।हसकोल स्थित मजनी मस्जिद के मौलाना अब्बु शूफियाना ने बताया मस्जिद में पांच व्यक्ति को नमाज अदा करने की इजाजत मिली है।इसका सभी मस्जिदों में लाॅक डाउन के अंतर्गत जो नियम बने हैं उसका पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है।

Mariya bhaskar.com सुबह तेज आंधी के साथ वारिश।आसमान में बादल।
21/04/2020

Mariya bhaskar.com
सुबह तेज आंधी के साथ वारिश।आसमान में बादल।

भास्कर न्यूज ।मड़ैयाकोरोना वायरस को लेकर मड़ैया प्रशासन धीरे धीरे सख्ती से पेश आना शुरू कर  दिया है।लगातार कई दिनो से मड...
13/04/2020

भास्कर न्यूज ।मड़ैया
कोरोना वायरस को लेकर मड़ैया प्रशासन धीरे धीरे सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया है।लगातार कई दिनो से मड़ैया बाजार में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र एवं बिहार ग्रामीण बैंक के आगे ग्राहकों की भीड़ लग रही थी।जिसमें सोशल डिसटेंसिंग को ताक पर रखकर तथा बगैर मास्क देखी जा सकती है।लेकिन सोमवार को बैंक में ग्राहकों को भीड़ देखते मड़ैया पुलिस मुस्तैद थी।

मड़ैयामड़ैया के आलमबाजार चौक पर पूर्णतः लायक डाउन।
22/03/2020

मड़ैया
मड़ैया के आलमबाजार चौक पर पूर्णतः लायक डाउन।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया के आलमबाजार से अररिया गांव संपर्क पथ के निर्माण में संवेदक राजीव कुमार ...
20/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया

परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया के आलमबाजार से अररिया गांव संपर्क पथ के निर्माण में संवेदक राजीव कुमार के द्वारा अनियमितता बरती गई है। साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण में ग्रामीण कार्य विभाग के ने 1करोड़ 59लाख 89 हजार 800 रूपया आवंटित किया था।बीते बर्ष 24फरवरी को पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।सड़क निर्माण के क्रम में उमेश यादव के घर से विधान यादव के घर तक पीसीस सड़क का निर्माण हुआ । पूर्व में साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण बर्ष 2005 में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 12फीट कालीकरन सड़क का निर्माण हुआ था।इसबार ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी ने 6 से 8 फीट पीसीस सड़क ढ़लाई का कार्य हुआ है। जबकि बिभीषण यादव के घर के पास सिर्फ 5फीट सड़क बनाया गया।जब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रोकने का प्रयास किया तो संवेदक ने अतिक्रमण का बहाना बताकर ढलाई का कार्य जारी रखा।पीसीसी सड़क ढ़लाई में घटिया सामग्री के इस्तमाल होने से निर्माण के तीन महीने के बाद जगह-जगह गिट्टी उखड़ने लगा।जिसके कारण सड़क पर खाली पैर चलना मुश्किल हो गया। लेकिन संवेदक ने विभाग को सूचना दिये बगैर 6फीट सड़क बना दिया।एक साल सड़क निर्माण पूरा होने के बाद सड़क निर्माण के रखरखाव की राशि को खर्च करने के नाम पर एक बार फिर विभाग एवं संवेदक के मिलीभगत भगत से अनियमितता का खेल जारी है।जब ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण में गिट्टी उखड़ने की शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव से की तो उन्होंन कहा अगर गिट्टी उखड़ रहा है तो संवेदक तोड़कर सड़क बनायेगा।लेकिन संवेदक ने सड़क पर इमलशन का इस्तेमाल करके लीपापोती कर रहा है।

जब अनियमितता की शिकायत लगातार समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था।लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सिर्फ मस्जिद मोड़ के पास जांच का आदेश दिया।वही ग्रामीणों का कहना है विभाग के पदाधिकारी तथा संवेदक के मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण हुआ है।विभाग ने पत्र में कहीं नहीं जिक्र किया कि कम चौड़ाई सड़क का निर्माण किन परिस्थिति हुआ है।

भास्कर न्यूज।मड़ैया मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में शुक्रवार के रात में जयजयराम यादव का 30बर्षीय दामाद अशोक य...
15/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में शुक्रवार के रात में जयजयराम यादव का 30बर्षीय दामाद अशोक यादव की मौत जहर खाने से हो गई।प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक का पैतृक घर भागलपुर जिला अंतर्गत ढोलबज्जा ओपी क्षेत्र के धोविनियां वासा गांव के निवासी था।ग्रामीणों ने बताया सात साल पूर्व देवरी गांव के जयजयराम यादव के पुत्री से शादी हुई थी।शादी के बाद से ही अशोक यादव की पत्नी ससुराल में रहना नहीं चाहती थी।इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद रहता था।मृतक हल्दी का व्यापार करता था।दो महीना पूर्व पुत्र प्राप्ति के उपलक्ष्य में ससुराल में भोज भी किया था। वही ससुर जयजयराम यादव ने बताया शाम में उसका दामाद आया था।लेकिन रास्ते में ही जहर खा लिया था।कुछ देर के बाद हालत गंभीर होने लगा तो स्थानीय निजी क्लिनिक में ले जाने के क्रम में मौत हो गई।मड़ैया पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।

भास्कर न्यूज।मड़ैयाहोली की पूर्व संध्या पर मड़ैया थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मंडल,गोगरी एसडीपीओ पी के...
10/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
होली की पूर्व संध्या पर मड़ैया थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मंडल,गोगरी एसडीपीओ पी के झा,सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार,परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए विचार विमर्श किये।कोई अप्रिय घटना नहीं घटे आपसी भाईचारा कायम रहे।जगह-जगह चौक चौराहे पर पुलिस बल की उपस्थिति रहेगी एवं हुरदंग करने वाले पर कार्यवाई की जायेगी।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत  के अररिया गांव निवासी उमेश यादव का 25बर्षीय पुत्र धारो यादव की द...
08/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी उमेश यादव का 25बर्षीय पुत्र धारो यादव की दर्दनाक मौत शनिवार को सुबह भागलपुर बाइपास टोल प्लाजा के पास हो गई।प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक बालू का व्यापार करता था।अपने ट्रैक्टर से बालू लेकर आ रहा था।धारो यादव अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से बालू लदे ट्रैक्टर के आगे आगे चल रहा था।भागलपुर बाइपास टोल प्लाजा के पास पुलिस गाड़ी को देखकर धारो यादव बाइक रोक दिया।सड़क के किनारे पुलिस वाहन के पास पहुँचा ही था तेज गति से आ रहा ट्रक ने रौंदते हुए चला गया।जब बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर चालक उस जगह पहुंचा तो सड़क के किनारे छत विछत शव पड़ा था। चालक ने घटना की सूचना की सूचना परिजन को दिया।वहीं मृतक की पत्नी अपने दो पुत्री व एक पुत्र को भागलपुर में रहती थी।घटना की सूचना से गांव में मातम का माहौल है।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी प्रकाश दास को बृहस्पतिवार शाम 7बजे गमघट्टा...
07/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी प्रकाश दास को बृहस्पतिवार शाम 7बजे गमघट्टा मां रत्न एचपी गैस ऐजेंसी के पास खगड़िया से लौटने के क्रम में ऑटो से खींचकर तीन व्यक्ति ने पीट पीटकर हत्या कर दिया।प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ खगड़िया से कांड संख्या 59/20में बेल वाॅण्ड भरकर वापस लौट रहा था।जैसे ही गमघट्टा गैस ऐजेंसी के पास पहुंचा पूर्व से सुनील दास,आशीफ इकबाल,अंगद दास घात लगाकर बैठा था।मृतक के पत्नी सविता देवी ने बताया आशीफ इकबाल ने मेरे पति को ऑटो रोककर बाहर खींच लिया फिर तीनों मिलकर पीटने लगा।जबतक मर नहीं गया पीटता रहा।फिर ठेला पर लेकर शव को घर लाया।कुछ देर बाद मड़ैया पुलिस घर पर पहुंचा।लेकिन घटना हत्या गोगरी थाना क्षेत्र का है यह कहकर मड़ैया पुलिस शव को कब्जे में लेने से इंकार कर दिया।गोगरी एसडीपीओ पी के झा के निर्देश पर गोगरी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया।वही गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया।

भाई से था वासगत जमीन का विवाद
प्रकाश दास के सगे भाई सुनील दास से वासगत जमीन को लेकर कई बर्षों से विवाद चला रहा था। इसी लेकर कई बार दोनो भाई में लड़ाई भी हुई थी।जिसको लेकर मड़ैया थाना पांच व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 59/20 दर्ज है।

पत्नी सविता देवी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पद पर कार्यरत है।

एसडीपीओ पी के झा ने बताया प्रथम दृश्यट्या से मामला संदिग्ध लग रहा है।अभी मामला अनुसंधान में है।

भास्कर न्यूज।मड़ैयापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत भवन में बुधवार को  बीडीओ रविशंकर कुमार ने सात निश्चय योजना अंतर्ग...
05/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ रविशंकर कुमार ने सात निश्चय योजना अंतर्गत सभी वार्ड में पीसीसी सड़क नाली निर्माण के सभी अभिलेख की जांच किया।पंचायत के लगभग सभी वार्ड में कार्य पूर्ण है।लेकिन कुछ वार्ड में वार्ड सदस्य और सचिव के खींचातानी में कार्य बाधित है। जबकि वार्ड नंबर 10के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने बीडीओ को बताया कि सचिव के मनमानी के चलते सात निश्चय योजना का काम पूरा नहीं हो पाया है।कार्य बाधित होने के चलते सचिव हटाने के लिए कहा गया।कुछ वार्ड सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को समय पर दूसरे किस्त की राशि खाते में नहीं गया है। आवास सहायक कोमल कुमारी को काम में तेजी लाने का आदेश दिया।इस पंचायत में कई ऐसे लाभुक है टीपो खिरहरी,गीता देवी,जिसका प्रथम किस्त की राशि दूसरे खाते में चला गया।जबकि प्रखंड मुख्यालय उस राशि को वापस भी ले लिया है।आठ महीने बीत जाने के बाद भी लाभुक को घर बनाने के राशि की भुगतान नही हुआ है।इस मामले के बारे में बीडीओ ने बताया जल्द से जल्द राशि भेज दिया जायेगा।सभी वार्ड सदस्य को निर्देश देते हुए कहा सभी योजना के अभिलेख को पूर्ण करें नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है।मौके पर
देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव,वार्ड सदस्य लेखापाल,पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक मौजूद था।

भास्कर न्यूज ।मड़ैयाबैसा ने पिपरालतीफ को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा।केसीसी बैसा वनाम एसीसी पिपरालतीफ के बीच क्रिकेट टूर्...
05/03/2020

भास्कर न्यूज ।मड़ैया
बैसा ने पिपरालतीफ को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा।

केसीसी बैसा वनाम एसीसी पिपरालतीफ के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को उच्च विद्यालय बैसा के मैदान पर खेला गया।मैच का उद्घाटन बैसा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव ने फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर विधानचंद्र साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश प्रसाद रामप्रकाश यादव,प्रभात रमण , शक्ति कुमार पप्पू आदि मौजूद थे।इस मौके पर उद्घाटन करते हुए शिव यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल के आयोजन से प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।इस तरह का आयोजन लगातार हो जिससे इस क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें।मैच का मदन मोहन प्रसाद एवं खगेश कुमार ने किया। तीसरे अंपायर के रुप में कुमार गौरव यादव भूमिका निभाई। वहीं मैच में कमेंट्री की भूमिका नितिश कुमार ने किया। फाइनल मुकाबला में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैसा की टीम 129 रन बनाए।जीत के लिए 220 रनों का पीछा करते हुए पीपड़ालतीफ की टीम 217 ही बना सकी।इस मैच को बैसा की टीम ने दो रन से जीतकर शील्ड पर कब्जा कर लिया।बैसा टीम के खिलाड़ी गुलशन कुमार को अपनी टीम के लिए 34 गेंदों में 74 रन के योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि शिव यादव द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

भास्कर न्यूज।मड़ैयामड़ैया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें क...
05/03/2020

भास्कर न्यूज।मड़ैया
मड़ैया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें कोलावारा,बलहा,वैसा,मड़ैया,अररिया के गांव के सदस्य ने भाग लिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन, अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीक़े से होली मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिये।आगे उन्होंन कहा होली त्यौहार शांति भाइचारे का प्रतीक है।इसे शांतिपूर्वक मनाने की आवश्यकता है।वहीं होलिका दहन के जगह को चिन्हित कर उसपे निगाह रखने पर बल दिया।थाना क्षेत्र के चौक चौराहे व सार्वजनिक जगहों पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गई । शांति व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी कीमत पर वक्सा नहीं जायेगा।होली में कोई हुरदंग मचाकर यदि दुसरो को तंग करें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ।वहीं उन्होंने ने कहा कि होली में शराब तस्करी करने बाले पर कार्यवाही की जायेगी। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।वहीं शांति समिति के सदस्यों ने होली मनाने को लेकर कई सुझाव दिये।इस बैठक में महेश्वर यादव,जगदीश यादव,रामानंद चौधरी,मंटू शर्मा, मो.रज्जाक,समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Address

Mariya
Khagaria

Telephone

+916207398485

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mariya bhaskar.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mariya bhaskar.com:

Videos

Share



You may also like