04/10/2021
बिलासपुर:- तखतपुर अंतर्गत बरेला के प्रतिष्ठित नागरिक घनश्याम पटेल (भूत पूर्व प्राध्यापक), नरेश पटेल (पूर्व सरपंच ग्राम बरेला), डॉ हरीश पटेल के गृह में आयोजित भागवत कथा महापुराण के षष्ठ दिवस पर गौ सेवा समिति-हिंदू युवा मंच तखतपुर के सदस्यों ने भागवत महापुराण कथा में शामिल होकर पूज्य आचार्य श्री राजेंद्र जी महाराज (भागवत मर्मज्ञ एवं कथावाचक छत्तीसगढ़) को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया, व पूज्य गुरुदेव ने राधे नाम पटका पहनाकर गौ सेवको का भी सम्मान किया, पूज्य कथावाचक श्री राजेन्द्र जी महाराज ने कहा की केवल गौ माता की जय कहने से जय नही हो जाता इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, वर्तमान में हम गाय पालते तो है लेकिन जब वह किसी भी लायक नही होती तो हम उसे मरने के लिए रास्ते पर लावारिस छोड़ देते हैं, या चंद पैसे की लालच में कत्लखाने में मरने के लिए बेच देता है जो कि बिल्कुल अनुचित है, गौ माताएं रास्ते में इधर उधर भटकते हुए जब घायल हो जाती है तो ये गौ सेवक उन घायल गौ माता का इलाज करके पूण्य के भागीदार बन जाते हैं लेकिन उससे कही ज्यादा पाप के भागीदार उस गौमाता को रास्ते पर छोड़ने वाला बन जाता है, अतः हम सभी को आज संकल्पित होना चाहिए की जिस प्रकार नर सेवा ही नारायण सेवा हैं उसी प्रकार गौ सेवा भी नारायण सेवा के ही समान हैं,...
https://bharat16news.wordpress.com/2021/10/04/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a5%8d-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%8c-%e0%a4%b8/
बिलासपुर:- तखतपुर अंतर्गत बरेला के प्रतिष्ठित नागरिक घनश्याम पटेल (भूत पूर्व प्राध्यापक), नरेश पटेल (पूर्व सरपंच ग.....