pintu news

pintu news news

01/10/2024

*ममता सरकार का अप्रोच पॉजिटिव नहीं,पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने फिर बंद किया काम*

कोलकाता न्यूज़:-पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने फिर से पूरी तरह काम बंद कर दिया है. वह सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं. जूनियर डॉक्टर 42 दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद 21 सितंबर को आंशिक रूप से सरकारी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी पर लौट आए थे. वे 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में 'काम बंद करो' आंदोलन पर थे.

30/09/2024
30/09/2024

*बोकारो:सहारा से पैसा वापसी को लेकर महारैली कल*

गोमिया न्यूज़:- भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि सहारा के निवेशकों को केंद्र सरकार को न्यायिक आदेशानुसार ब्याज के साथ पैसा लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसी उद्देश्य से 1 अक्टूबर को गोमिया में महारैली का आयोजन किया गया है। कहा कि सहारा में निवेश करने वालों का पैसा अब सहारा समूह के पास नहीं रहा बल्कि यह पैसा भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के पास पिछले करीब 10 सालों से है।

30/09/2024

*बिहार में बाढ़ से तबाही, कई तटबंध टूटने से हड़कंप*

पटना न्यूज़:-नेपाल में लगातार वर्षा से बिहार में नदियों ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के भुभोल गांव के समीप कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध करीब 10 मीटर की दूरी में रविवार की देर रात टूट गया।पश्चिमी तटबंध पर करीब आठ नौ किलोमीटर में तीन से चार फीट पानी बह रहा है। जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि किरतपुर के आठ पंचायत के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए माइकिंग की गई है। इस पानी से कुशेश्वरस्थान, घनश्याम पुर, गोडाबोराम का इलाका प्रभावित होगा।

30/09/2024

*कतरास न्यूज़:-सोनारडीह फाटक में एक ट्रक खराब होने से रविवार की शाम में दो घंटे तक जाम लग गया.शाम 6 से रात 8 बजे तक जाम रही.इससे फोरलेन सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी*

30/09/2024

*दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड में होगी बारिश!*

रांची न्यूज़:-मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में 2 अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना व्यक्त की है. इससे 3 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इससे दुर्गा पूजा में लोगों को घूमने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी रांची में विशाल पंडाल तैयार किए जाते हैं जहां भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. पहले ही लो प्रेशर के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिली जिससे पंडाल बनाने का काम में बाधा आई.
*बंगाल के सभी जिलों में होगी बारिश*
पूजा के सप्ताह के दौरान बारिश का पूर्वानुमान अलीपुर मौसम विभाग ने लगाया है जिसके अनुसार, दुर्गा पूजा के सप्ताह के दौरान बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार, अभी दक्षिण बंगाल में मौसम में थोड़ा सुधार होगा. बारिश में कुछ कमी आएगी जो पिछले दिनों से जारी थी. विभाग ने कहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह यानी मंगलवार, 1 अक्टूबर से बारिश बढ़ जाएगी.

03/07/2024

*ब्रेकिंग: हेमंत सोरेन फिर बन सकते हैं झारखंड के मुख्यमंत्री, जल्द हो सकती है घोषणा*

रांची न्यूज़:-हेमंत सोरेन ने आज रांची में अपने आवास पर सत्तारूढ़ विधायकों की हाईलेवल मीटिंग जारी है। हेमंत सोरेन की इस हाईलेवल मीटिंग को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।वह जल्द ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अभी राज्य से बाहर हैं। वे अभी पुडुचेरी यात्रा पर हैं.मंत्री ने सत्यानंद भोक्ता ने खुलासा किया है कि इस बैठक में हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने जाएंगे

03/07/2024

*मोदी बोले- 2024 से कांग्रेस परजीवी पार्टी कहलाएगी:बोले- हिंदू समाज को सोचना होगा, ये अपमान संयोग है या प्रयोग*

दिल्ली न्यूज़:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान विपक्ष वेल में आकर लगातार हंगामा करता रहा। विपक्षी सांसदों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी, 'मणिपुर-मणिपुर' और 'न्याय दो-न्याय दो' के नारे लगाए।पीएम को इस दौरान दो बार अपना भाषण रोकना पड़ा। स्पीकर ने विपक्ष को दो बार ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये ठीक नहीं है, फिर भी विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे।

पीएम ने कहा- कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी। कांग्रेस जिसके साथ रहती है, उसी के वोट खा जाती है। मैं ऐसा आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसक' वाले कल के बयान पर कहा- ये गंभीर बात है कि हिंदुओं पर आरोप लगाने का झूठा षड्यंत्र हो रहा है। कल सदन में देवी-देवताओं की तस्वीरें दिखाई गई। जिनका दर्शन किया जाता है, उनका प्रदर्शन नहीं किया जाता। अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है।इससे पहले पीएम मोदी के संसद पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया।

*पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना 3 किस्से सुनाए, कहा- एक बच्चा 99% मार्क्स लेकर घूम रहा*

*पहला किस्सा:* पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना एक किस्सा सुनाया। कहा, 'कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला। वह गिर गया, रोने लगा तो कोई बड़ा आकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया मर गई। ऐसा कहकर बड़े बच्चे का मन बहला देते है। आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।'
*दूसरा किस्सा:* पीएम ने कहा- 1984 के चुनावों को याद कीजिए। तब से 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। तब से कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। इस बार 99 के चक्कर में फंस गए हैं। मुझे एक किस्सा याद आता है। एक बच्चा 99% मार्क्स लेकर घूम रहा था। लोगों की वाहवाही ले रहा था। टीचर ने कहा कि ये 100 में से 99 नंबर नहीं लाया, 543 में से लाया है।

*तीसरा किस्सा:* मोदी ने कहा, 'एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा। मां भी डरी कि क्या हो गया। बच्चा बोला- मुझे स्कूल में उसने मारा, इसने मारा, वह जोर-जोर से रोने लगा। मां ने पूछा कि बेटा, बात क्या थी। बच्चा यही बोला कि मुझे मारा, मुझे मारा। बच्चे ने ये नहीं बताया कि उसने किसी को मां की गाली दी थी, किसी की किताब फाड़ दी थी, किसी का टिफिन चुराकर खा गया था। टीचर को चोर बोला था। सदन में कल हमने यही बचकानी हरकत देखी है। कल यहां कहा गया- मुझे इसने मारा, उसने मारा, यहां मारा, वहां मारा। सिम्पैथी हासिल करने के लिए नया ड्रामा खेला गया। जो सच्चाई जानते हैं कि वे हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी में जमानत पर बाहर हैं। ये OBC लोगों को चोर बताने के मामले में सजा काट चुके हैं। इन्हें देश की सर्वोच्च अदालत से गैर-जिम्मेदाराना बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है।'

*ये बालक बुद्धि का विलाप देश आज इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा*

प्रधानमंत्री ने फिर राहुल का नाम लिए कहा, 'हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखी। ये बालक बुद्धि का विलाप है। बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही उनमें व्यवहार का कोई ठिकाना होता है। जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में भी ये किसी के गले पड़ जाते हैं। ये बालक बुद्धि जब अपनी सीमाएं खो देती है तो ये सदन में बैठकर आंखें मारते हैं। इनकी सच्चाई पूरा देश समझ गया है। इसलिए देश आज इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा।

*हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश*

मोदी ने कहा कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है। षड्यत्र हो रहा है। ये कहा गया हिंदू हिंसक होते हैं। ये हैं आपके संस्कार, ये है आपकी सोच, ये है आपका चरित्र। इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे। ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है। कुछ दिन पहले हिंदुओं में जो शक्ति की कल्पना है, उसके विनाश की घोषणा की गई थी। आप किस शक्ति के विनाश की बात करते हैं। ये हिंदुस्तान सदियों से शक्ति की उपासना करता है। ये बंगाल मां काली की उपासना करता है।

*हमारे देवी-देवताओं का अपमान, संयोग हैं या कोई प्रयोग की तैयारी*

'ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को गहरी चोट पहुंचा रहा है। कर लीजिए राजनीतिक स्वार्थ के लिए। ईश्वर के रूपों का इस तरह से खेल। सदन के कल के दृश्यों को देखकर हिंदू समाज को भी सोचना होगा कि अपमान करने वाले ये बयान संयोग हैं या कोई प्रयोग की तैयारी है। ये हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा। एक सोची-समझी साजिश के तहत हिंदू परंपरा को नीचा दिखाना, अपमानित करना, मजाक उड़ाना ये फैशन बना दिया है।'

*एक जुलाई को खटाखट दिवस मना*

देश ने 1 जुलाई को खटाखट दिवस भी मनाया है। एक जुलाई को लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि 8 हजार 500 रुपए आए कि नहीं आए। ये झूठे नैरेटिव का परिणाम देखिए, इसी चुनाव में कांग्रेस ने देशवासियों को गुमराह किया। माताओं-बहनों को हर महीने 8 हजार 500 रुपए देने का झूठ, इन माताओं-बहनों को जो चोट लगी है न, वो श्राप बनकर कांग्रेस को तबाह करने वाली है।'

02/07/2024

*युवाओं के रोजगार के लिये विनय पासवान ने दिया आवेदन*

कतरास प्रेस रिलीज:-राष्ट्रीय जनता दल, कतरास नगर के अध्यक्ष विनय पासवान ने एक आवेदन सलानपुर बस्ती के युवाओं को रोजगार के लिए एक आवेदन आर,०के० र्टासपोटिंग प्रा॰कम्पनी सलानपुर जीएम। को दिया। जिसमें कम्पनी के अफसर ने भरोसा दिया है समय के अनुसार आपसे वाताॅ किया जायेगा। और सलानपुर पानी के सवाल हमने जीएम ने कहा जो बंद पडे साईडिग में आप पानी बहा रहे हैं, वो पानी पाईप जोडकर सलानपुर में दे देतें तो सलानपुर बस्ती के आम जनता को पानी मिल जाता। जिसमें साहब ने हामी भरी है, हम आपका सलानपुर का पानी का काम कर देगे। इसके लिए समय मांगा है।

02/07/2024

*धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर सांसद ने सौपा ज्ञापन*

धनबाद न्यूज़:-धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में धनबाद के लाखों लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण की मांग की गई है.

02/07/2024

Joy mata di

02/07/2024

दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।..जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं। जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है। "

Address

Katras
828113

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pintu news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Katras

Show All