अति.पुलिस अधीक्षक कटनी की सराहनीय पहल, अब प्रकरणों की 24 घंटे में होगी जांचकर कार्यवाही।।
अति.पुलिस अधीक्षक कटनी की सराहनीय पहल, अब प्रकरणों की 24 घंटे में होगी जांचकर कार्यवाही।।
कटनी। अपराध की रोकथाम और पीड़ित को तुरंत न्याय दिलाने के लिए एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने सराहनीय कदम उठाया है। इस पहल के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए घटित मामलों के संबंध मे 24 घंटे में विधिक कार्रवाई कर जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इससे अपराध में रोकथाम के साथ-साथ पीड़ित को जल्दी न्याय मिलेगा। कई ऐसे मामले आते है जिन्हें तुरंत अधिकारियों को फोन पर ही त्वरित जांच करने के लिए कह दिया जाता है। लेकिन गंभीर मामलों में 24 घंटे में जांच कार्रवाई की जाएगी।
ए एस पी - संदीप मिश्रा कटनी
कटनी - एक आरक्षक को लाइन हाजिर किया , वृद्ध बुजुर्ग से पुलिस द्वारा मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, जमीनी विवाद को लेकर मौके पहुंचे डायल100 कर्मिंयो ने की मारपीट। वायरल वीडियो को एएसपी सन्दीप मिश्रा ने की त्वारित कार्यवाही....
100डायल के पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट का वायरल वीडियो...
कटनी - वृद्ध बुजुर्ग से पुलिस द्वारा मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, जमीनी विवाद को लेकर मौके पहुंचे डायल100 कर्मिंयो ने की मारपीट। वायरल वीडियो को एएसपी सन्दीप मिश्रा ने लिया संज्ञान, सीएसपी शशिकांत शुक्ला को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिये आदेश। एनकेजे थाना क्षेत्र का मामला, जांच करने एनकेजे थाने पहुंच सीएसपी।
*ब्रेकिंग् - स्थानीय लोगो की जानकारी अनुसार nkj थाना अंतर्गत सर्सवाही जंगल के पास सुर्खी डेम में टाइगर दिखाई दिया। हलाकिं इस वीडियो को बनाया किसने है इसका पता नही चल रहा आज सुबह से ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Amit tiwari
*लोहरवारा कि लूट में शामिल सत्ता समर्थित कुछ नामचीन नगरीय नेता,बेखौफ बेहाल कर दिया जीवनदायनी का जीना* ।।
जिला मुख्यालय से महज ३५किमी कि कम दूरीसे बह रही उमड़े र नदी कि उमर को रेत माफियाओं कि बुरी नजर लग गई है ,चंद महीनों से मार्केट में बढ़ती उमड़े र कि सफेद सुंदर रेत की मांग माफियाओं का मुक्कदर बन गई है । अब तो रेत के बड़े बड़े रत्नाकर से लेकर नगर के नामचीन नेतागण भी उमड़े र की उमस से गरमाए हुए हैं और गरमाए क्यू न ओरो से दोगुना दाम भी इसी में मिलता है। बड़वारा तहसील से 23किमी की कम दूरी वाली लोहरवारा रेत खदान अपने अनाधिकृत और अवैध उत्खनन के लिए पूर्व में भी कई दफा चर्चित रह चुकी है जिसकी पुनरावृत्ति पुनः चरम पर है किन्तु कमलनाथ कि कपटनाथ सरकारी मशीनरी चिर निद्रा में चली गई है और जाना भी जरूरी है क्यूंकि कोई और नहीं कमलनाथ के कबूतर ही तो दाना चुग्ने में जुटे हुए हैं। ल
*बहिरघटा खदान में एन जी टी के नियमो को निचोड़ते सफेदपोश रेत माफिया खुलेआम नदी में मशीन डाल करवा रहे उत्खनन*
*कटनी* - जिले में सक्रिय रेत माफिया इस कदर रेत उत्खनन में उतारू है कि उनको नियमो की परवाह नहीं ।
बरही तहसील के अन्तर्गत बहिरघटा से वायरल हुआ एक वीडियो साफ बयां करता है कि किस कदर बालू के भूखे सफेदपोश रेत माफिया नियमो को निकम्मा करके नदी में मशीन डालकर रेत का उत्खनन करते है । वैसे तो बहिरघटा रेत खदान को उत्खनन की वैध स्वीकृति मिली हुई है लेकिन इसमें मशीनों से नहीं मानवश्रम से ही उत्खनन कराना बाध्यता है , बावजूद सफेदपोश रसूखदार रेत माफिया मशीन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर बड़ी मिल्कियत बनाना चाहते है । अब प्रश्नचिह्न लगता है कि कहां है कानून के वो रखवाले जिनकी जिम्मेदारी इसे रोकना है? अब देखना ये है कि प्रशासन इन सफेदपोश रेत माफियाओं पर कार्यवाही करता है य
कटनी ब्रेकिंग :- कटनी कलेक्टर ने इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई, डीएम शशिभूषण सिंह सीवर लाइन के निर्माण कार्य मे लापरवाही रवैये पर लगाई फटकार, निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार लगाई,सोसल मीडिया पर वारयल हो रहा वीडियो,कलेक्टर शशिभूषण सिंह शहर के भृमण के लिए निकलने हुए थे।
*कटनी- कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी के ग्राम बड़खेरा में बस संचालक पर गोली से हमला घायल ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी...
#कटनी। भ्रष्ट सरकारी तंत्र सुधरने का नाम ही नही ले रहा है। चाहे सरकार भले ही बदल गई हो। जहां देखो घुंसखोरो की भरमार है। ऐसा ही सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाकल के शासकीय अस्पताल में लोभी नर्स ने प्रसूता के पति से 350 रुपये ले लिए। इस बात की जानकारी एक व्यक्ति को लग गई उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में नर्स और मोबाइल पर वीडियो बना रहे युवक से नोकझोक भी होती दिखाई दे रही है। जिसके बाद नर्स ने युवक को वीडियो न बनाने के लिए कहा। लेकिन युवक ने जागरूकता का परिचय देते हुए घूंसखोर नर्स का भंडाफोड़ कर दिया जिसके बाद रुपए वापस करते हुए नर्स ने वीडियो बनाने वाले युवक को धमकाते हुए भाग जाने को कहा।
रसूखदार अधिकारियों की छत्रछाया का है कमाल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब स्थानीय निवासियों से फोन पर बातचीत की गई तो पता चला कि वीडियो
कृपया पूरा वीडियो देखें नगर निगम का कारनामा , एक्सीडेंट से मृत हुए पशुओ को खुले डालकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। मौके पर जनपद अध्यक्ष शैलेष कन्हैया तिवारी पहुँचकर नगर निगम की गाड़ी खड़ी करवाकर हवा निकलवाई व समझाईश देते हुए पशुओ को जेसीबी से गड्डा खोकर दफनाने की हिदायत दी । खुले में छोड़कर लोगो के घरो तक बदबू व बीमारी के लिए खुला नही छोड़ देना चाहिए...
Shashank Shrivastava
Santosh Shukla
Advocate Mosuf bittu
Collector Katni
Jabalpur Commissioner
Kanhaiya Tiwari
बरही थाने के वायरल वीडियो में si मीनाक्षी पेन्द्रे व पत्रकार पर षड्यंत्र कर फ़साने की बात , अगर यह सच है तो ऐसे पुलिस अधिकारी पर कप्तान को तुरंत एक्शन लेना चाहिए..इसके बाद भी उच्चाधिकारी कार्यवाही नही पाते तो कही न कही वह भी जनता के सन्देह के घेरे में है...
Sp Office Katni
CM Madhya Pradesh
Bala bachchan
Jabalpur Commissioner
ब्रेकिंग - अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग, 25 बकरियों समेत गृहस्थी का समान ख़ाक। देर रात 3 बजे की घटना, पीड़ित परिवार ने पुलिस व सरपंच को दी घटना की सूचना। मौके पर अधिकारी मौजूद, बहोरीबंद थाना क्षेत्र के बाकल ग्राम का मामला।