Dbt news 24

Dbt news 24 DBT NEWS 24

05/04/2024

कटिहारः बलरामपुर विधायक महबूब आलम के खिलाफ सहायक थाना में मामला दर्ज। आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप। Balrampur mahbub Alam darj video

22/01/2024

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बोला पूर्णिया में एक भी माफिया और गुंडा,और दलाल नहीं रहेगा 3 महीने के बाद से सबको बाहर निकाल कर फेक डालूंगा # Dbt news 24 news

19/01/2024

वार्ड पार्षद खुशबू परवीन पति छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी प्रीतम पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दोनो की मौत, इलाके में सनसनी, देखिए सनसनी खेज खबर ,डीबीटी न्यूज़ 24मोहम्मद मुस्तकीम, कटिहार
#कटिहार पुलिस Parveen Pati Chhotu paddar mein Goli ki awaaz gunj uthi

02/01/2024

रात होते ही लड़कियो से सज जाता हैं पटना जंक्शन

01/01/2024

जानलेवा हमला सहित कई मामलों का वांछित कुख्यात शाकिर रेजा नेपाल बार्डर से गिरफ्तार news 24 police

13/12/2023

Akhatrul iman को मिली जान से मारने की धमकी

02/12/2023

प्यार में धोखा | लड़की मरने को तैयार नही मिल रहा है न्याय

02/12/2023

2 वर्षों तक घर में रखकर करता रहा शारीरिक शोषण; अब शादी से कर रहा इंकार ...
13K
Descriptionar

24/11/2023

कदवा में हुआ हैरान करने वाली घटना कब्र से मुर्दे का सीर और शरीर गायब

18/11/2023

J*p के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गरीब के लिए उठा दिए आवाज बोल दिया सबसे बड़ी बात आप सुन के हो जाएगा हैरान yadav

26/10/2023

बीएमपी 7 के जवान ने खुद को मारी गोली ,डीएसपी सी पी यादव का बॉडीगार्ड है जवान दीपक कुमार

कटिहार/ मो0 मुस्तकीम

ANCHOR__डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज, चर्चा यह है बीएमपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव के कारण अपने आपको सिर पर गोली मार लिया है फिलहाल गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है ,बीएमपी-7 के कमांडेंट, सदर डीएसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल बॉडीगार्ड के हालात की सुधि ली है ,जवान दीपक की हालात गंभीर बताई जा रही है बीएमपी- 7 और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। कहा जा रहा पिस्टल में गोली लोड करते हुए मिसफायर से सर में लगी गोली इलाज के दौरान हुई मौत

03/10/2023

dream11 से जीता एक करोड़ क्षेत्र में हो गया हंगामा

07/09/2023

एटीएम लूटने से पहले ही अपराधी को पुलिस ने दबोचा, चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे हथियार के अलावा कई सामग्री बरामद
(चौथी वाणी, ब्यूरो) कटिहार कटिहार पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया हैं। दरअसल कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कदवा थाना अंतर्गत सोनेली बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने लगे एटीएम को काटकर एटीएम से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा बारसोई अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते
हुए कदवा थाना अंतर्गत सोनेली बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने अपराधकर्मियों के द्वारा एटीएम काटने वाले गिरोह का घेराबंदी कर गिरोह में शामिल अपराधकर्मियों में से मोटरसाइकिल से भगाने के क्रम में दो अपराध कर्मी मोहम्मद तौसीफ राजा उर्फ गुड्डू जो हसनगंज के निवासी हैं और आरजू खान जो डंडखोरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा
कारतूस, एक चाकू तथा उनके बताएं अनुसार उक्त घटना में प्रयोग करने वाले अन्य सामान बरामद किया गया। इसी को लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा बताए गए जानकारी पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य अपराधकर्मी रोहताज खान उर्फ एमपी
एवं अख्तर अंसारी दोनों डंडखोरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं उसे भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर इस कांड में फरार अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं । पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक गैस कटर मशीन, एक छोटा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया जबकि चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । इस छापेमारी दल में बारसोई अंचल के पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम, कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव, सालमारी ओपी प्रभारी नवनीत नमन, हसनगंज थाना प्रभारी अनीश कुमार के अलावा कदवा थाना के पु०अ० नि अरविंद कुमार, सोना कुमार, राजू कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा के अलावा डंडखोरा थाना प्रभारी हरिप्रसाद यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थे। loot kand SBI ATM loot kand mein loot mein char vyakti ko police ne kiya girftar police viral video police adhikshak ki bahut bura uplabdhi viral video station road ATM machine

02/09/2023

Manish Kashyap बहुत जल्द ही निकलेगा जेल से Advocate AP- Singh का बड़ा बयान Kashyap son of Bihar

31/08/2023

बिहार में भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा जेडीयू, बोले ललन सिंह- चुनाव आते ही मोदी बन जाते हैं पिछड़े

7 से 12 सितंबर तक जेडीयू कार्यकर्ता हर प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकालेंगे, जबकि 15 से 20 सितंबर तक हर घर के ऊपर काला झंडा लगाकर जेडीयू कार्यकता विरोध जताएंगे Singh viral sansad Lalan Singh viral video ke khilaf Kala jhanda abhiyan

24/08/2023

भूमि के रैयतों के कागजात सत्यापन के लिए शिविर का हुआ आयोजन
मोहम्मद मुस्तकीम संवाददाता| कदवा
कदवा प्रखंड अंतर्गत सोनैली रेलवे गुमटी के समीप नेताजी आश्रम में एस एस 98 राज्य उच्च पथ कटिहार बलरामपुर पथ चौड़ीकरण के लिए अधिकृत भूमि के रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 23 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में सभी अधिकृत भूमि रैयतों को केवाला, खतियान, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र अद्यतन लगान
रशीद, वंशावली, पारिवारिक सदस्यता सूची, पासबुक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, ई दस्तावेज के साथ शिविर में आने का नोटिस जारी किया था ताकि शीघ्र मुआवजे भुगतान की कार्रवाई की जा सके। नोटिस बिजुहर, विमी, पोथी,
हरदा,
हरा, पहलागढ़, सोनैली, निझरा, एवं अन्य गांव के लोगो को किया गया है। मौके पर कदवा अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा, डंडखोड़ा अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार सहित आजमनगर अंचल padadhikari rahito ko muaawja ka shivir lagakar kagajon ka satyapan

23/08/2023

हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रहा असर
(चौथी वाणी, प्रतिनिधि) कदवा कटिहार में जिला प्रशासन के ओर से एक विशेष पहल से परिवहन विभाग सड़क हादसा को रोकने के लिए एक विशेष मुहिम चला रहे हैं। दरअसल
अब पेट्रोल पंपों में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का स्टीकर चस्पा कर दिया गया हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट का पेट्रोल मोटरसाइकिल चालकों को नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम में कदवा में भी जिला प्रशासन के विशेष पहल का असर दिख रहा हैं। कदवा के पेट्रोल पंप पर भी बगैर हेलमेट का पेट्रोल मोटरसाइकिल चालकों को नहीं दिया जा रहा है। बताते चले कि कदवा प्रखंड क्षेत्र के तमाम पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन के द्वारा किए गए विशेष पहल का पालन तमाम पंप पर की जा रही हैं। बगैर हेलमेट के किसी भी सूरत पर मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा हैं। वही मदगर मीटर फ्यूल सेंटर के ऑपरेटर रविकांत राव ने बताया कि प्रशासन की ओर से यह एक अच्छी पहल की गई हैं और हम सभी पेट्रोल पंप पर भी इसका पालन सख्ती से करवा रहे हैं, जो भी बगैर हेलमेट के पेट्रोल लेने आते हैं उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आने की संभावना है। # dbtnews24 nahin to petrol nahin prashasan ka nirdesh petrol pump Bihar mein petrol pump Bina helmet ke Tel nahin de sakte

23/08/2023

19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों का धरना

( मो0 मुस्तकीम) कदवा प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर अपने 19 सूत्री मांगों को लेकर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी मुखिया हड़ताल के साथ-साथ कार्य बहिष्कार किए हुए हैं। इसी क्रम में कदवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। मुखिया संघ की ओर से 19 सूत्री मांगों में 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत्त 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देने एवं सरकार का ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को ग्राम पंचायत को सौंपने पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता में बढ़ोतरी मुखिया के सुरक्षा को लेकर आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने बंद पड़े कबीर

मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने प्रखंड मुख्यालय में 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय का धरना प्रदर्शन किया

अंत्येष्टि योजना को चालू करने आदि मांग

20/08/2023

आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही
बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो.
बिहार |
के पत्रकार बिमल यादव की घर में घुसकर हत्या, अपराधियों ने गोली मारी। रिपोर्टर्स बता रहे हैं, कुछ साल पहले इनके भाई की भी हत्या हुई थी जिस मामले ये मुख्य गवाह थे।अपराधियों द्वारा कई बार इसे धमकी भी दी गई थी
ke ghar per Rahi agyat apraadhiyon ne Mari Goli news ke deputy CM Shri tejasvi Yadav ke chief minister Nitish Kumar

19/08/2023

*बदमाशों के होसले सातवें आसमान पर, घर से बाहर बुलाकार देनिक जागरण के प्रत्रकार को मारी अंधाधुंध गोली, मौके पर ही मौत*
आज दिनांक:- 18/0823 सुबह सादिक की घटना

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 शुक्रवार को सुबह सादिक अज्ञात अपराधियों द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दीऔर आराम से चलते बने पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव उर्फ पप्पू के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि दैनिक जागरण के पत्रकार को उनके आवास में गोली मारी गई इस घटना सेइलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया है अब पुलिस मामले की जांच एवं तहकीकात कर रही है यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में सुबह सादिक करीब 5:00 बजे घटना घटी है और मौके वारदात के समय बदमाश बाइक पर आए और पत्रकार विमल कुमार को घर से बाहर आने को कहा जैसे ही विमल बाहर आए हमलवारों में से एक ने उनके सीने में अंधाधुंध गोली चला दी
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार पहले सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार के आवास पर बेखौफ अपराधी पहुंचे उन्होंने पत्रकार विमल कुमार को घर से बाहर बुलाया और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला ही था वैसे ही बदमाशों ने उनके ऊपर अंधाधुंध गोली मार दिया
गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या चार से पांच थी,जो बाइक से विमल कुमार के घर पहुंचे थे परिजनों के मुताबिक उनके हवालात से यह पता जाहिर हो रहा है कि 2 साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी इस मामले में पत्रकार विमल कुमार मुख्य गवाह के रूप में थे
आशंका जताई जा रही है किमुख्य गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाया हो घटनास्थल पर पहुंचे अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ राम पुकार सिंह सहित रानीगंज थाना पुलिस मृतक पत्रकार विमल कुमार उर्फ पप्पू के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया और घटना की जांच में पुलिस बारीकी से जांच में जुट गई है वही मामले को लेकर अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है बहुत ही जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ! Dainik Jagran ke patrakaar apraadhiyon ne Mari Goli video araria viral

18/08/2023

जो होगा नशे की आदि
उसके जीवन की होगी बर्बादी

कटिहार के लोगों ने thana
है स्मैक जैसे जहरीले नशे को जड़ से हटाना है,

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपारा के कांग्रेस नेता इजहार अली सैकड़ों लोगों के साथ यूनिटी फॉर सोसाइटी रामपारा मोहल्ले के लोगो द्वारा शुरू किया गया,
जिसमें नुक्कड़ सभा जुलूस निकाली गई ,
श्री अली ने मीडिया को बताया कि स्मैक जहरीले नसे को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यह नशा बहुत ही जहरीले है इससे लोगों के घर बर्बाद होता नजर आ रहा है,

साथ ही समाजसेवी मोहम्मद आलम ने मीडिया को बताया की वैसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो स्मैक जैसे जहरीले नशे को को बेचने का काम करते हैं लोगों के घर को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को सूचना देकर करवाई करने का अनुरोध किया गया,
मुजाहिद परवेज ने मीडिया को बताया कि लगातार या मुहिम चलता रहेगा जब तक की यह नशे को जड़ तक हटाना दिया जाए इस जुलूस को लेकर मोहल्ले मोहल्ले जाकर जागरूक स करने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सेकरो लोगों के साथ

कांग्रेस नेता इजहार अली मुजाहिद परवेज, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सोहेब मोहम्मद सलाम रिजवान अंसारी संतोष तिवारी चिंटू सिंह साथ ही सैकड़ों लोगो के साथ होकर इस मुहिम को लगातार चलता रहेगा mukt Bihar

18/08/2023

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में झंडा फहराने के दौरान झंडा जमीन पर गिरा उपस्थित लोगों ने लापरवाही का लगाया है आरोप prakhand #15 August

05/08/2023

पटना-नियोजित शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री आवास
पर हो रही महागठबंधन की बैठक समाप्त हो गया है क्रांग्रेस के विधायक दल के नेता से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने क्या कहा
बैठक से बाहर निकलकर बोले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान
"शिक्षकों के हर मामले पर बात हुई, मुख्यमंत्री का मुड पॉजिटिव है"



.

05/08/2023

बाबा बागेश्वर को बिहार की होनहार बेटी ने जमकर लताड़ा कहां की ढोंगी बाबा है #

04/08/2023

मेवात मैं शोभायात्रा को लेकर दो गुटों में हिंसा दंगाइयों का क्या था पूरा मनसा और प्लानिंग जानिए पूरी खबर क्या हुआ था चश्मदीद विजय से सुनिए पूरी कहानी
Description मेवात मैं शोभायात्रा को लेकर दो गुटों में हिंसा दंगाइयों का क्या था पूरा मनसा और प्लानिंग जानिए पूरी खबर क्या हुआ था चश्मदीद विजय से सुनिए पूरी कहानी
prashasan

04/08/2023

बीईओ से शिक्षक के स्पष्टीकरण पूछने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
पहलागढ़ पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय पहलागढ़ का मामला सामने खुल कर विरोध प्रदर्शन ग्रामीण ने किया

कदवा/ कटिहार
कदवा प्रखंड क्षेत्र के पहलागढ़ पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय पहलागढ़ में पदस्थापित प्रारंभिक शारीरिक शिक्षक रामनंदन महतो के खिलाफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं का कहना है की शिक्षक रामनंदन महतो पर गलत आरोप लगाए गए हैं। रामनंदन महतो वर्ष 2007 से पहलागर
स्कूल में पदस्थापित हैं लेकिन आज
तक इनके द्वारा किसी के भी साथ ग्रामीणों ने स्पष्टीकरण का विरोध किया। गलत व्यवहार नहीं किया गया है।
शिक्षक पर महिला व छात्र-छात्राओं स्कूल के साथ गलत व्यवहार का आरोप
क्लास विद्यालय के छात्र छात्राओं ने
पढ़ाई नहीं होती है। मैडम को कहने पर बच्चों को पीटा जाता है। हेड मैडम की मनमानी से स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है सभी एक जगह बैठ कर मोबाइल में व्यस्त रहती है। बच्चों ने कहा 10 शिक्षकों में से दो ही शिक्षक स्कूल में पठन-पाठन कार्य चलाते हैं। वही बीईओ राजमणि महतो एवं ग्रामीण कार्यपालक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि स्पष्टीकरण पत्र जारी की गई हैं स्पष्टीकरण जवाब के ■ बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार शिक्षक रामनंदन महतो पर आरोप है कि शिक्षक के द्वारा महिला शिक्षकों के विरुद्ध काफी गलत व्यवहार किया जाता है। वही नशा का सेवन कर असामाजिक तत्वों को विद्यालय में बैठक करना, नशा कर हंगामा करना, छात्र-छात्राओं को बिना मतलब का जानवरों की तरह पीटना आदि जैसे आरोप लगाए गए है। शिक्षक
रामनंदन महतो ने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए जा रहा है और मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि विद्यालय परिसर गंदे रहने पर रामानंद महतो इसका विरोध करते है। ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।वही ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार की जितने भी शिक्षक हैं एवं शिक्षिकाएं क्लासरूम जाने से पहले सब का मोबाइल स्विच ऑफ करके कार्यालय में जमा कर दिया जाए ताकि बच्चे का भविष्य अंधकार में ना हो और बच्चे का पठन-पाठन सही तरीके से हो सकेगा सरकार इस बातों पर ध्यान प्रकट करें #विधानसभा # dbtnews24 kadwa mastar palagirth

03/08/2023

गरीब बेटी की शादी के लिए जुटी महिलाएं पंचायती फरमान जारी कर, दिया घर बसाने का सलाह पंचायत ने करवा दी शादी-ब्याह # Prim person # Gramin Keep facility karwadi sadi news

02/08/2023

पुलिस लाइन में ट्रिपल मर्डर का खुला राज हत्यारा खुद पति

02/08/2023

Katihar SP Jitendra Kumar news balloon news news news: ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा : पति ही निकला पत्नी सहित दो मासूम बच्चों का हत्यारा Live
ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
पति ही निकला पत्नी सहित
दो बच्चों का हत्यारा

Address

Katihar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dbt news 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Katihar

Show All

You may also like