कटिहारः बलरामपुर विधायक महबूब आलम के खिलाफ सहायक थाना में मामला दर्ज। आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप।#dbtnews24#katihar#vidhayak Balrampur mahbub Alam#mamla darj#viral video
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बोला पूर्णिया में एक भी माफिया और गुंडा,और दलाल नहीं रहेगा 3 महीने के बाद से सबको बाहर निकाल कर फेक डालूंगा #katihar #news # Dbt news 24#viral news
वार्ड पार्षद खुशबू परवीन पति छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी प्रीतम पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दोनो की मौत, इलाके में सनसनी, देखिए सनसनी खेज खबर ,डीबीटी न्यूज़ 24मोहम्मद मुस्तकीम, कटिहार
#katihar #patna #कटिहार पुलिस#khushbu Parveen Pati Chhotu paddar#golikaand#crime#dindahaade#Katihar mein Goli ki awaaz gunj uthi
रात होते ही लड़कियो से सज जाता हैं पटना जंक्शन
#patna #callgirl
जानलेवा हमला सहित कई मामलों का वांछित कुख्यात शाकिर रेजा नेपाल बार्डर से गिरफ्तार#Dbt news 24 #Seemanchal #katihar #news #Crime #kadwa police
Akhatrul iman को मिली जान से मारने की धमकी #Seemanchal #akhatrul
प्यार में धोखा | लड़की मरने को तैयार नही मिल रहा है न्याय #love #loveaffair
प्यार में धोखा | लड़की मरने को तैयार नही मिल रहा है न्याय #love #loveaffair #katihar #news #azamnagar
2 वर्षों तक घर में रखकर करता रहा शारीरिक शोषण; अब शादी से कर रहा इंकार #dbtnews24
2 वर्षों तक घर में रखकर करता रहा शारीरिक शोषण; अब शादी से कर रहा इंकार ...
13K
Descriptionar #kadwa #dbtnews24
कदवा में हुआ हैरान करने वाली घटना कब्र से मुर्दे का सीर और शरीर गायब
कदवा में हुआ हैरान करने वाली घटना कब्र से मुर्दे का सीर और शरीर गायब #kadwa #katihar
Jap के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गरीब के लिए उठा दिए आवाज बोल दिया सबसे बड़ी बात आप सुन के हो जाएगा हैरान#Pappu yadav
बीएमपी 7 के जवान ने खुद को मारी गोली ,डीएसपी सी पी यादव का बॉडीगार्ड है जवान दीपक कुमार
कटिहार/ मो0 मुस्तकीम
ANCHOR__डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज, चर्चा यह है बीएमपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव के कारण अपने आपको सिर पर गोली मार लिया है फिलहाल गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है ,बीएमपी-7 के कमांडेंट, सदर डीएसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल बॉडीगार्ड के हालात की सुधि ली है ,जवान दीपक की हालात गंभीर बताई जा रही है बीएमपी- 7 और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। कहा जा रहा पिस्टल में गोली लोड करते हुए मिसफायर से सर में लगी गोली इलाज के दौरान हुई मौत
dream11 से जीता एक करोड़ क्षेत्र में हो गया हंगामा #Dream11 #dreams
dream11 से जीता एक करोड़ क्षेत्र में हो गया हंगामा #Dream11 #dreams #viralvideo
एटीएम लूटने से पहले ही अपराधी को पुलिस ने दबोचा, चार अ: चढ़े पुलिस के हत्थे #dbtnews24
एटीएम लूटने से पहले ही अपराधी को पुलिस ने दबोचा, चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे हथियार के अलावा कई सामग्री बरामद
(चौथी वाणी, ब्यूरो) कटिहार कटिहार पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया हैं। दरअसल कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कदवा थाना अंतर्गत सोनेली बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने लगे एटीएम को काटकर एटीएम से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा बारसोई अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते
हुए कदवा थाना अंतर्गत सोनेली बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने अपराधकर्मियों के द्वारा एटीएम काटने वाले गिरोह का घेराबंदी
Manish Kashyap बहुत जल्द ही निकलेगा जेल से Advocate AP- Singh का बड़ा बयान#dbtnews24#viral#manise Kashyap son of Bihar
Manish Kashyap बहुत जल्द ही निकलेगा जेल से Advocate AP- Singh का बड़ा बयान#dbtnews24#viral#manise Kashyap son of Bihar #viralbjp #baba #viralvideoreels
बिहार में भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा जेडीयू, बोले ललन सिंह- चुनाव आते ही मोदी बन जाते हैं पिछड़े
7 से 12 सितंबर तक जेडीयू कार्यकर्ता हर प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकालेंगे, जबकि 15 से 20 सितंबर तक हर घर के ऊपर काला झंडा लगाकर जेडीयू कार्यकता विरोध जताएंगे#dbtnews24#jduMpLalan Singh #viralbjp #dbtnews24 viral #jadayu sansad Lalan Singh viral video#BJP ke khilaf Kala jhanda abhiyan
भूमि के रैयतों के कागजात सत्यापन के लिए शिविर का हुआ आयोजन
भूमि के रैयतों के कागजात सत्यापन के लिए शिविर का हुआ आयोजन
मोहम्मद मुस्तकीम संवाददाता| कदवा
कदवा प्रखंड अंतर्गत सोनैली रेलवे गुमटी के समीप नेताजी आश्रम में एस एस 98 राज्य उच्च पथ कटिहार बलरामपुर पथ चौड़ीकरण के लिए अधिकृत भूमि के रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 23 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में सभी अधिकृत भूमि रैयतों को केवाला, खतियान, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र अद्यतन लगान
रशीद, वंशावली, पारिवारिक सदस्यता सूची, पासबुक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, ई दस्तावेज के साथ शिविर में आने का नोटिस जारी किया था ताकि शीघ्र मुआवजे भुगतान की कार्रवाई की जा सके। नोटिस बिजुहर, विमी, पोथी,
हरदा,
हरा, पहलागढ़, सोनैली, निझरा, एवं अन्य गांव के लोगो को किया गया है। मौके पर कदवा अंचल पदाधिकारी रवि
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रहा असर#dbtnews24
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रहा असर
(चौथी वाणी, प्रतिनिधि) कदवा कटिहार में जिला प्रशासन के ओर से एक विशेष पहल से परिवहन विभाग सड़क हादसा को रोकने के लिए एक विशेष मुहिम चला रहे हैं। दरअसल
अब पेट्रोल पंपों में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का स्टीकर चस्पा कर दिया गया हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट का पेट्रोल मोटरसाइकिल चालकों को नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम में कदवा में भी जिला प्रशासन के विशेष पहल का असर दिख रहा हैं। कदवा के पेट्रोल पंप पर भी बगैर हेलमेट का पेट्रोल मोटरसाइकिल चालकों को नहीं दिया जा रहा है। बताते चले कि कदवा प्रखंड क्षेत्र के तमाम पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन के द्वारा किए गए विशेष पहल का पालन तमाम पंप पर की जा रही हैं। बगैर हेलमेट के किसी भी सूरत पर मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा हैं
19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों का धरना#dbtnews24#viral
19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों का धरना
( मो0 मुस्तकीम) कदवा प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर अपने 19 सूत्री मांगों को लेकर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी मुखिया हड़ताल के साथ-साथ कार्य बहिष्कार किए हुए हैं। इसी क्रम में कदवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। मुखिया संघ की ओर से 19 सूत्री मांगों में 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत्त 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देने एवं सरकार का ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को ग्राम पंचायत को सौंपने पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने, ग्राम पंचायत
आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो. बिहार |
आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही
बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो.
बिहार |
के पत्रकार बिमल यादव की घर में घुसकर हत्या, अपराधियों ने गोली मारी। रिपोर्टर्स बता रहे हैं, कुछ साल पहले इनके भाई की भी हत्या हुई थी जिस मामले ये मुख्य गवाह थे।अपराधियों द्वारा कई बार इसे धमकी भी दी गई थी
#dbtnews24 #patrakaaron ke ghar per Rahi agyat apraadhiyon ne Mari Goli#araria news#Bihar ke deputy CM Shri tejasvi Yadav#Bihar ke chief minister Nitish Kumar
बदमाशों के हौसले बुलंद, घर से बाहर बुलाकर पत्रकार को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
*बदमाशों के होसले सातवें आसमान पर, घर से बाहर बुलाकार देनिक जागरण के प्रत्रकार को मारी अंधाधुंध गोली, मौके पर ही मौत*
आज दिनांक:- 18/0823 सुबह सादिक की घटना
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 शुक्रवार को सुबह सादिक अज्ञात अपराधियों द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दीऔर आराम से चलते बने पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव उर्फ पप्पू के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि दैनिक जागरण के पत्रकार को उनके आवास में गोली मारी गई इस घटना सेइलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया है अब पुलिस मामले की जांच एवं तहकीकात कर रही है यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में सुबह सादिक करीब 5:00 बजे घटना घटी है और मौके वारदात के समय बदमाश बाइक पर आए और पत्रकार विमल कुमार को घर से बाहर आने को कहा जैसे ही व