29/04/2023
वो पुरानी सी वैगन आर गाड़ी
वो साधारण सी हवाई चप्पल
वो सस्ती सी हाफ़ शर्ट
वो ढीली ढाली सी काली पैंट
वो छोटे से घर में रहना
वो आम आदमी की बातें करना
कितना बदल गया इंसान ?
अब
45 करोड़ के महल में रहना
6 करोड़ के मार्बल फ़्लोर पर चलना
1 करोड़ के पर्दे के पीछे से झांकना
11 करोड़ के इंटीरियर डेकोरेशन के मज़े लेना
2.5 करोड़ के किचन में बना खाना
10 लाख के टीवी सेट पर OTT देखना
दर्जन भर महंगी के क़ाफ़िले में चलना
कितना बदल गया इंसान ?