आज साध्वी पद्मावती जी और श्री संजय शास्त्री जी की मुख्य उपस्थिति में हीरानगर मुख्य बाजार से होते हुए शांता नंद संन्यास आश्रम हीरानगर तक नगर कीर्तन निकाला गया।
सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के साथ स्थानीय लोगों के जवानों ने मनाई लोहड़ी का पर्व। लोहड़ी के पर्व को लेकर स्थानीय लोगों के साथ जमकर थिरके सीमा सुरक्षा बल के जवान। जवानों ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता तो बॉर्डर पर मुस्तैदी से ड्यूटी देना है। जिस तरह से स्थानीय लोग हर त्योहार पर उन्हें मुबारकबाद देते हैं उससे उनका मनोबल और ऊंचा हो जाता है। सांबा सेक्टर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान लोहड़ी पर जमकर थिरके। जिसमें उनके साथ डीडीसी राजपुरा आशा रानी ओर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
जम्मू क्राइम 📰 है की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🎇🙏
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर तहसील डिंगा आम्ब में डेमोक्रेटिक परागरेसिव आजाद पार्टी के distt प्रेसिडेंट ब्रजेशवर सिंह ईन्दू ,Ex एमएलसी सुभाष गुप्ता, सरपंच कुलभूषण सिंह, पंच वरिन्द्र कुमार , वा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
तहसील डिंगा आम्ब की पंचायत कटली के गांव खैरी के ग्रामीणों को वीन रास्ते के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 75 साल बीत जाने के बाद भी रास्ता उपलब्ध नहीं हुआ है। ग्रामीणों को अपने घर तक पहुंचने के लिए पैदल नदी नालों से होकर गुजरना पड़ता है। 75 साल में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन हमारी एक ही मांग है रास्ते कि लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नहीं गया अब हम को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी जमेबार सरकार खुद होगी।## jammu and be##
बीओपी तपन में आज सीमा सुरक्षा बल कि 161वीं वाहिनी की तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा को देखते हुए बोबियां, लौंडी लड़वाल के सरपंच, पंच, लम्बडदार और गणमान्य लोगों के साथ सीमा सुरक्षा बल की 161वीं वाहिनी के CO ने बैठक कर बॉर्डर पर लोगों को आ रही समस्याओं का जायजा लिया और#jammu voice#####
बारी बारिश के चलते एक बार फिर तरनहा नाले का कचा पुल बहहा ।# जम्मु क्राइम न्यूज###
Dist kathua के दयाला चक में तरन नदी के पूल पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की गई उनका कहना है कि मात्र 10 साल में ही पुल धराशाई हो गया इसकी जिम्मेवार नैशनल हाइवे अथार्टी और केन्द्रीय सरकार है।
तहसील Dingaamb के उबरते हुए तेज तरार बीजेपी नेता रवि अब्रोल ने सुनी आज गांब कड़ेतर के लोगों की समास्या लोगो का कहना है कि ना बिजली ना पानी ना ही सड़क कि कोई सुविधा । देखिए तस्वीरें जम्मू क्राइम न्यूज पर###जम्मु voice##
#Kathua। Braking news जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव, गाड़ियां फसी। पुलिस ने किया रेस्क्यू।###