जम्मू क्राइम न्यूज़ चैनल की तरफ से सभी को lhori की बहुत बहुत बधाई #जम्मू###
MLA Vijay Sharma जिंदा बाद 15 लाख की लागत से 700 मीटर लोवर डाली के रास्ते मे करवाई ब्लैक टॉपिंग #jammu #janta #वॉयस##. जम्मू क्राइम न्यूज़।
MLA Vijay Sharma jinda baad 50 लाख की लागत से बनाने वाली 400 मीटर सड़क और पुलिया के निर्माण कार्य का शिलानिकास किया ।
जम्मू हो रहा हैं तबाह देखिए तस्वीरें जम्मू क्राइम 📰 पर #JamunaTV #janta #jammu voice ####
आज साध्वी पद्मावती जी और श्री संजय शास्त्री जी की मुख्य उपस्थिति में हीरानगर मुख्य बाजार से होते हुए शांता नंद संन्यास आश्रम हीरानगर तक नगर कीर्तन निकाला गया।
सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के साथ स्थानीय लोगों के जवानों ने मनाई लोहड़ी का पर्व। लोहड़ी के पर्व को लेकर स्थानीय लोगों के साथ जमकर थिरके सीमा सुरक्षा बल के जवान। जवानों ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता तो बॉर्डर पर मुस्तैदी से ड्यूटी देना है। जिस तरह से स्थानीय लोग हर त्योहार पर उन्हें मुबारकबाद देते हैं उससे उनका मनोबल और ऊंचा हो जाता है। सांबा सेक्टर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान लोहड़ी पर जमकर थिरके। जिसमें उनके साथ डीडीसी राजपुरा आशा रानी ओर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
जम्मू क्राइम 📰 है की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🎇🙏
शारदीय नवरात्रों का आज पहला दिन है इस मौके पर तहसील डिंगा आम्ब पंचायत मंगलूर West के सरपंच कुलभूषण सिंह, और चमन सिंह जसरोटिया जी द्वारा गांव शला में माता रानी जी नाम का लंगर लगाया गया। जे लंगर 9 दिन तक चलेगा। इस लंगर का शुभारंभ तहसीलदार डिंगा आम्ब श्री प्रद्युम् अत्री जी और चौधरी दविंदर सिंह बिंदू जी द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंच सरपंच और आम लोग शामिल हुए।
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर तहसील डिंगा आम्ब में डेमोक्रेटिक परागरेसिव आजाद पार्टी के distt प्रेसिडेंट ब्रजेशवर सिंह ईन्दू ,Ex एमएलसी सुभाष गुप्ता, सरपंच कुलभूषण सिंह, पंच वरिन्द्र कुमार , वा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Today Installed Dust Bin at High School Dinga Amb on the demand of school staff... BJP Zindabaad, Sh. Ravinder Raina ji zindabaad, Dr. Jitendra singh ji zindabaad