26th January Republic day celebration at Higher secondary school Kohag.
#jammukashmir
#Billawar
#mediaupdate
#ramkot
#bjp4ind
K D International school Lakhri/Nagrota Gurjroo
jammukashmir
#Billawar
#mediaupdate
#ramkot
#bjp4ind
Ramkot
Annual day function at KD International school Lakhri.
#jammukashmir
#Billawar
#mediaupdate
#ramkot
#bjp4ind
Ramkot
Annual day function at KD International School Lakhri.
Hindu sanskriti
#hanumanchalisa
दूसरी 'मजालता हाफ मैराथन और रैली'
डीआइजी उधमपुर--रियासी रेंज श्री रईस मोहम्मद भट (आईपीएस) और
श्री आमोद अशोक नागपुरे (आईपीएस) एस.एस.पी उधमपुर दिखाएगें रैली को हरि झंडी।
जिला पुलिस और आईसीडीएस मजालता के सहयोग से नशे के खतरे के खिलाफ दूसरी 'मजालता हाफ मैराथन और रैली' का आयोजन 28 जनवरी को किया जाएगा।
हाफ मैराथन नैशनल मॉडल एकेडमी कैल स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर धैम्मा तक जाएगी और जहां से यह वापस स्कूल ग्राउंड में खत्म होगी । यह हाफ मैराथन पांच किलोमीटर तक होगी। इसका विषय "ड्रग-फ्री मजालता" रहेगा। हाफ मैराथन मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालो को नकद पुरस्कार मिलेगा तो वही पहले 60 धावकों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदकों से भी नवाजा जाएगा । हाफ मैराथन मे 14 साल से ऊपर के लड़के ल़डकियों दोनों भाग ले सकते है। हाफ मैराथन मे भाग लेने के लिए
पंजीकरण कराना अनिवार्य है । पंजीकरण
डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई विद्युत लोग परेशान अगर कल तक नहीं होगा कोई हल होगा उग्र प्रदर्शन प्रशासन भी आंखें मूंद कर बैठा है यह पंचायत अगली धार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की हालत
रामकोट। विजय कुमार
गढ़िया सामग्री का हो रहा है उपयोग डेरली सड़क पर यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही है विभाग बना मूकदर्शक
Sarore Vijaypur Aracot construction
विलावर। विजय कुमार
MLA श्री सतीश शर्मा ने बुधबार देर शाम उपजिला अस्पताल विलावर् के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. इस दौरान उन्हें अस्पताल में बहूत सी कमिया दिखी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, यह लापरवाही है और हम लोगों को बेबकूफ बना रहे हैं. यह व्यवस्था ठीक होनी चाहिए."उन्हों ने BMO को तत्काल व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए.
मेडिकल वार्ड में जब सतीश शर्मा जी निरीक्षण कर रहे थे, तो मरीजों ने उपचार होने के बावजूद आराम न मिलने की शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा जब MLA साहिब ने अस्पताल के बेड पर घर के कंबल देखे तो मरीजों से इस संबंध में बात की. पता चला कि वार्ड में कंबल तो मौजूद हैं, लेकिन मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिस पर MLA सतीश शर्मा ने BMO को इस व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं.
सुविधा के संबंध पर पूछे गए सवाल पर MLA साहिब ने कहा, " आप मुझे सिर्फ 6 महीने का समय दीजिए
रामकोट।
सरपंच की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल।
लोगों ने कहा कि पिछले 5 सालों से कुछ डेवलपमेंट नहीं दिखाई दी गुड़ा कल्याल ईस्ट पंचायत में।