#Kathua #SAIInternationalSchool के बार्षिक समारोह के दौरान छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक।
#Hiranagar केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिधानसभा चुनाव के दौरान हीरानगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार शर्मा के हक में सीमांत गांव हरियाचक में आयोजित पार्टी की बिशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे।
#Kathua हीरानगर बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट विजय कुमार शर्मा पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए
#Kathua हीरानगर बिधानसभा क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड रहे स. सुरेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान गांव मेला में कहा कि वह लोग इस बार उन्हें अपना समर्थन दें ताकि इस क्षेत्र तकदीर और तस्वीर को बदल देंगें।
#Kathua हीरानगर बिधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राकेश चौधरी आपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बिशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा पर साधा निशाना,जनसभा में चौक.लाल सिंह नें भी की शिरकत।
#Hiranagar #Marheen
आज ब्लोड़ में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक की।
बैठक में चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की स्थितियों और जनता के विचारों को साझा किया।
हमारा उद्देश्य साफ है - जनता की सेवा और उनके विश्वास को जीतना। हर कार्यकर्ता की मेहनत और समर्पण चुनाव में हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
आने वाले चुनावों में हमें एकजुट होकर जनता तक अपनी नीतियों और विकास कार्यों को पहुँचाना है, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
आप सभी की भागीदारी से हम जीत की ओर कदम बढ़ा रहे है।
#Kathua #jasrota #rajive_jasrotia
#Kathua उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र की हीरानगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू व भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजय कुमार शर्मा की तरफ से किया गया।
#Kathua डीपीए पार्टी अगामी लोकसभा और विधानसभा पार्टी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए जनता से मांगा सहयोग। हीरानगर मे पार्टी के महासचिव आर. एस. चिब और उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के विकास के प्रति हैं वचनबद्ध।
#Kathua BJP State Election Committee, Social Samparak Department की बैठक हीरानगर में प्रदेश सह संयोजक पं.अशोक खजूरिया जी की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं सिविल सर्विसेज के साथ की गई, जिसका आयोजन हीरानगर विधानसभा क्षेत्र संयोजक भारती शर्मा , राजिंदर बख्शी , सह संयोजक रोहित खजूरिया और दीवान सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार की महत्कांशी योयनाओं पर चर्चा की गई और आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार को भारी बहुमत के साथ जीत समर्थन मांगा गया।
#Kathua रेलवे पैसेंजर्स बेलफेयर एसोसिएशन ने हीरानगर स्टेशन का विकास नहीं करवाये जाने पर सरकार को घेरा। पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा हीरानगर रेलवे स्टेशन की लम्बित मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
DMO Kathua lodges FIR against offender for illegal mining
KATHUA:-
District Mineral Officer Kathua Rajinder Singh lodged FIR against offender for illegally excavating and transporting mineral from land at Janglote.
The FIR has been lodged under different IPC, MMDR Act and other provisions of law. The accused has been immediately arrested by police and further investigation is going on.
Earlier, a complaint was also given to Deputy Commissioner Dr Rakesh Minhas by some local people and taking immediate cognizance of complaint, instructions issued to DMO for taking strict action.
It was informed that the offender was making sale of mineral from the land by using JCB and tractor trollies in violation of rules of Geology and Mining department.
जिला कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी BSF की मन्यारी चौकी के निकट गाँव मे बीती रात BSF द्वारा सगदिघ ड्रोन द्वारा गिराई गयी करीब तीन किलो आईडी बरामद की गई,जिसको लेकर BSF ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अलर्ट जवानों ने इलाके में ड्रोन मूवमेंट को देखा उसपर फायर भी किये जिसके बाद इलाके में तलाशी के बाद खेतों से एक संगिधद पैकेट बरामद किया जांच के बाद उसमें आई बरामद की गई जिसे बाद में BSF ने डिफ्यूज कर दिया