#Kathua उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र की हीरानगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू व भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजय कुमार शर्मा की तरफ से किया गया।
#Kathua डीपीए पार्टी अगामी लोकसभा और विधानसभा पार्टी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए जनता से मांगा सहयोग। हीरानगर मे पार्टी के महासचिव आर. एस. चिब और उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के विकास के प्रति हैं वचनबद्ध।
#Kathua BJP State Election Committee, Social Samparak Department की बैठक हीरानगर में प्रदेश सह संयोजक पं.अशोक खजूरिया जी की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं सिविल सर्विसेज के साथ की गई, जिसका आयोजन हीरानगर विधानसभा क्षेत्र संयोजक भारती शर्मा , राजिंदर बख्शी , सह संयोजक रोहित खजूरिया और दीवान सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार की महत्कांशी योयनाओं पर चर्चा की गई और आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार को भारी बहुमत के साथ जीत समर्थन मांगा गया।
#Kathua रेलवे पैसेंजर्स बेलफेयर एसोसिएशन ने हीरानगर स्टेशन का विकास नहीं करवाये जाने पर सरकार को घेरा। पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा हीरानगर रेलवे स्टेशन की लम्बित मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
DMO Kathua lodges FIR against offender for illegal mining
KATHUA:-
District Mineral Officer Kathua Rajinder Singh lodged FIR against offender for illegally excavating and transporting mineral from land at Janglote.
The FIR has been lodged under different IPC, MMDR Act and other provisions of law. The accused has been immediately arrested by police and further investigation is going on.
Earlier, a complaint was also given to Deputy Commissioner Dr Rakesh Minhas by some local people and taking immediate cognizance of complaint, instructions issued to DMO for taking strict action.
It was informed that the offender was making sale of mineral from the land by using JCB and tractor trollies in violation of rules of Geology and Mining department.
जिला कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी BSF की मन्यारी चौकी के निकट गाँव मे बीती रात BSF द्वारा सगदिघ ड्रोन द्वारा गिराई गयी करीब तीन किलो आईडी बरामद की गई,जिसको लेकर BSF ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अलर्ट जवानों ने इलाके में ड्रोन मूवमेंट को देखा उसपर फायर भी किये जिसके बाद इलाके में तलाशी के बाद खेतों से एक संगिधद पैकेट बरामद किया जांच के बाद उसमें आई बरामद की गई जिसे बाद में BSF ने डिफ्यूज कर दिया
#kathua सच्चे मन से भगवान की भक्ति करने से ही मानुष्य मोक्ष प्राप्त करता- अमित शास्त्री, हीरानगर के मंगलूर गाँव में तरनाह नाले किनारे मोक्षधाम आश्रम में पूज्यनीय संत बुआ दित्ता जी महाराज के सानिध्य में चल रही भावगत सप्ताह कथा के प्रसंग सुन संगत हो रही निहाल।
#Kathua Kathua बनी के अस्पताल में सुविधाओं का टोटा, फटे पुराने स्ट्रेचर से ले जाता हैं मरीज़ो को,स्थानीय लोंगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष।
#kathua Temporary Alternate road in tarnah nallaha on #JammuPathankot national highway is wash-away due to #flshflood of over night heavy rain in upper area. Now heavy vichles #traffic once again diverted to #bro road in border area.
#Massey ट्रैक्टर ने मनवाया अपनी ताकत का लौहा।
एक ट्रैक्टर ने एकसाथ 21 ईंट से भरी ट्रालीयां खींचकर ले जाने किया करारनामा।
#Kathua #tractor #jammu #farming
DMO Kathua seizes 23 vehicles involved in illegal mining during day night operations
12 more vehicles penalized on the spot for overloading
KATHUA, Jan 23: A team of Geology and Mining department led by District Mineral Officer Kathua Rajinder Singh condcuted day and night operations at multiple locations of the district here today.
During the exercise, a total of 23 vehicles carrying raw and finished mineral involved in illegal mining and illegal transportation were seized which include 05 dumpers, 08 heavy Punjab based trucks and 10 tractor trolleys.
Further, 12 more vehicles moving towards Punjab side were penalized on the spot after measurement of mineral loaded on them beyond the carrying capacity as per the e-challans and GST bills.
During day and night operations, 07 vehicles seized at lakhanpur Toll post, 05 at Taraf Tajwal, 02 at Bhagtali, 06 at Tarnah Nallah and one each at Raj Bag and Basantpur areas of the district besides penalizing all 12 vehicles at Lakhanpur areas.
District Mineral Officer informed that the action has been initiated as per the MMDR Act of 1957 and SRO-105 of 2016 wherein powers have been delegated to officers for controlling illegal transportation and illegal mining activities.
Deputy Commissioner Kathua Dr. Rakesh Minhas has already instructed the Geology and Mining department not to allow any vehicle or dumper loaded with mineral without e-challans and even without other prescribed documents.
All the vehicles after seizure handed over to Police till the realization of penalty by the geology and mining department.
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हीरानगर के दियालाचक में राम भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकल गई।
Fire broke out in Forest of #bani #Kathua distt.
#JammuAndKashmir
#GulistanNews
#Kathua कंडी इलाके में बरसात का पानी रोकने के लिए सरकार ने 58 करोड रुपए बरसात की बाढ़ में बहाए, नहीं रुका पानी और ना ही जल स्तर ऊंचा हुआ ना कोई जांच ना ही किसी की जिम्मेवारी निर्धारित की गई ,लोगों के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किस प्रकार से सरकार में बैठे अधिकारी करते हैं इसका जीता जागता सबूत जख नाले पर बनने वाला चेक डैम है।
दरअसल सरकार की तरफ से कंडी क्षेत्र के गांवों में पानी के स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद के लिए इस क्षेत्र में बहने वाले बरसाती नालों के बीच एक बांध बनाकर बारिश के पानी को रोककर झील तैयार करने की योजना के तहत तत्कालीन जम्मू कश्मीर की सरकार ने 27 ऐसे नाले चिन्हित किए यहां पर इस योजना को लागू किया जा सके पर फंड की कमी के चलते 3 परियोजनाओं पर ही काम करवाने का फैसला हुआ और बाद में एक ही योजना पर काम किया गया जो हीरानगर के कंडी के गांव गुड़ा मुंडिया के बीचो बीच बहन
Jammu and Kashmir||Hindi News Bulletin||12:30pm||
Jammu and Kashmir||Hindi News Bulletin||12:30pm||
#Hotelbrahmlaxhmi
घर की नन्ही बेटी के कर-कमलों से किया नवनिर्मित होटल का उद्घाटन।
#Hiranagar #jammu
#Kathua #resturant