Jan Bharat Today

Jan Bharat Today This is a social media channel for all public of Haryana. we will raise public problems.

18/04/2024

नए मंत्रियों के साथ क्या मुख्यमंत्री बदलेंगे हरियाणा की तस्वीर। सभी मंत्रियों को मिले विभाग।

15/04/2024

बेरोजगारी महंगाई देश पर बढ़ता कर्ज जैसे मुद्दे हुए गोल! फिर भी अब की बार 400 पार। जुमला या हकीकत।

14/04/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

14/04/2024

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस करनाल की टीम ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का की जयंती। बाबा साहब के योगदान को किया याद।

#2024

13/04/2024

तरवाड़ी पत्रकार एकता मंच ने लगाया रक्त दान शिविर। लोगो ने बढ़ चढ़कर किया रक्त दान।

12/04/2024

नशे के कारोबार ने बढ़ाया मौत का व्यापार। करनाल से गरजे ये कोन लोग है।

11/04/2024

महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में हुआ जबरदस्त हादसा। मासूम बच्चों की मौत।

10/04/2024

भारत देश मे गरीबी और कर्ज के क्या है हालात। साहब ने देश को कहा पहुंचाया।

09/04/2024

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से क्यों नहीं मिली राहत।

*भाजपा के संकल्प व प्रचार प्रसार के लिए की संगठनात्मक नियुक्तियां - डा विजय दहिया*-डा अमित कुमार बने भाजपा चिकित्सक प्रक...
09/04/2024

*भाजपा के संकल्प व प्रचार प्रसार के लिए की संगठनात्मक नियुक्तियां - डा विजय दहिया*

-डा अमित कुमार बने भाजपा चिकित्सक प्रकोष्ठ करनाल जिला संयोजक एवं डा महेन्द्र प्रताप सहसंयोजक

-डा राजेश आनंद को मिला प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान

करनाल 9 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय कुमार दहिया ने जानकारी देते हुये बताया पार्टी के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श उपरान्त चिकित्सा प्रकोष्ठ में कि संगठनात्मक नियुक्तियॉं की गई हैं। भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के चिकित्सा प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की नियुक्ती की जा रही है जिनमें डॉ. हनीश बजाज व डॉ. ज्योति यादव को गुरूग्राम से, डॉ. राजेश गोरा को भिवानी से, डॉ. दिनेश सैनी व डॉ. सुभाष थरेजा को जींद से, डॉ. भगमल सतनाली को महेन्द्रगढ से, डॉ. गजराज यादव को नारनौल, महेन्द्रगढ से, डॉ. दीपक मेहता को सिरसा से, डॉ. राज सिंह सांगवान को सोनीपत से, डॉ. राजेश आनन्द को करनाल से, डॉ. ओमबीर राठी व डॉ. राजेन्द्र जांगडा को झज्जर से, डॉ. विनय सांगवान व डॉ. गोपाल बंसल को दादरी से, डॉ. मुकेश वर्मा व डॉ. वंदना को यमुनानगर से, डॉ. प्रवीन मेहता व डॉ. अशोक शर्मा को कुरूक्षेत्र से, डॉ. आशीष गुलेरिया को पंचकुला से नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही डॉ. विजय दहिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के चिकित्सा प्रकोष्ठ विभाग में जिला अम्बाला के लिये डॉ. विशाल गुप्ता को जिला संयोजक व डॉ. रोहित सैनी, डॉ. उमादत्त शर्मा व डॉ. समीर सैनी को सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जिला कुरूक्षेत्र के लिये डॉ. संदीप छाबडा को जिला संयोजक व डॉ. उपासना मेहता, डॉ. तुलसी सरदाना व डॉ. सत्यनारायन हथीरा को सह संयोजक नियुक्त किया है। जिला यमुनानगर के लिये डॉ. निखिल बंसल को जिला संयोजक व डॉ अंकुर मिततल, डॉ देसराज काम्बोज व डॉ. नरेश सारण को सह संयोजक।
जिला करनाल के लिए डा अमित छलैरिया को संयोजक व डा महेंद्र प्रताप को सहसंयोजक ।
जिला पानीपत के लिये डॉ. जगजीत आहूजा को जिला संयोजक व डॉ मन्जू अबरोल, डॉ. अतुल गर्ग व डॉ. मन्जू रानी को सह संयोजक। जिला सोनीपत के लिये डॉ. आनन्द मित्तल को जिला संयोजक व डॉ. महिन्द्र वर्मा व डॉ. संजय सेहरा को सह संयोजक। जिला रोहतक के लिये डॉ. आर.के. चौधरी को जिला संयोजक व डॉ. संजय जाखड, डॉ. संजय अग्गी को सह संयोजक। जिला जीन्द के लिये डॉ. संजय जुलाना को जिला संयोजक व डॉ. राम दीक्षित, डॉ. सुरेन्द्र मलिक व डॉ. वीरेन्द्र चोपडा को सह संयोजक। जिला फतेहाबाद के लिये डॉ. अजय गुप्ता को जिला संयोजक व डॉ सुमन बजाज, हरपाल सिह टोहाना को सह संयोजक। जिला सिरसा के लिये डॉ. सन्दीप गर्ग को जिला संयोजक व डॉ. पंकज, डॉ. दीपक मेहता को सह संयोजक। जिला फरीदाबाद के लिये डॉ. पुनीता हसीजा को जिला संयोजक व डॉ. अंशुल सचदेवा, डॉ. परिमल सरकार व डॉ. दिनेशपाल को सह संयोजक। जिला पलवल के लिये डॉ. परविन्द्र कुमार सैन को जिला संयोजक व डॉ. सतीश तलवार, डॉ. विष्वपाल आर्या व डॉ. वीर सिंह को सह संयोजक। जिला गुरूग्राम के लिये डॉ. सुदीप सिंगला को जिला संयोजक व डॉ. मुकेश अहलावत, डॉ. अशोक कथूरिया, डॉ संजय व डॉ. शुभाष को सह संयोजक। जिला नूह के लिये डॉ. सारिक हुसैन को जिला संयोजक व डॉ. संजय वर्मा को सह संयोजक। जिला रिवाडी के लिये डॉ. सुरेन्द्र वत्स को जिला संयोजक व डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. रमेश यादव को सह संयोजक। जिला झज्जर के लिये डॉ. नन्द किशोर सरदाना को जिला संयोजक व डॉ. डॉ. सुभाषचन्द्र वर्मा को सह संयोजक। जिला दादरी के लिये डॉ. संजय सागवान को जिला संयोजक व डॉ. श्री यादव को सह संयोजक। जिला महेन्द्रगढ के लिये डॉ. देवेन्द्र निजामपुर को जिला संयोजक व डॉ. इन्द्राज, डॉ. पवन गहली, डॉ. सुभाष नागल व डॉ. अमर सिंह नंगली को सह संयोजक। जिला हिसार के लिये डॉ. सुरेश जाखड को जिला संयोजक व डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. सुरेन्द्र सिंहाग, डॉ. राकेश वत्स व डॉ. महेन्द्र प्रताप को सह संयोजक। जिला पंचकुला के लिये डॉ. डॉ. पदम सिंह राणा को जिला संयोजक व डॉ. हरीश वशिष्ठ, डॉ. संजय भट्ट व डॉ. अमित अग्रवाल को सह संयोजक। जिला कैथल के लिये डॉ. जितेन्द्र ठकराल को जिला संयोजक व डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. बलविन्द्र संगराली को सह संयोजक। जिला भिवानी के लिये डॉ. अरूण जांगडा को जिला संयोजक व डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दानिश व डॉ उमेद रतेरा को सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि अब नियुक्ति अनुसार अपने-अपने जिले में भा.ज.पा के संकल्प का प्रचार-प्रसार व विकास करेंगे।

*डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाया जाएगा समरसता समारोह- योगेंद्र राणा* करनाल 8 अप्रैल  संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी को ...
08/04/2024

*डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाया जाएगा समरसता समारोह- योगेंद्र राणा*

करनाल 8 अप्रैल
संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं आगामी चुनावों को दिशा प्रदान करने के लिए
आज भाजपा कार्यालय कर्ण कमल मे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य तौर पर भाजपा जिला करनाल के सभी मंडल व मोर्चा अध्यक्ष सहित प्रकोष्ठ व विभाग प्रमुखों के अतिरिक्त नगरपालिका, जिला परिषद एवं ब्लाक समिति के चैयरमैन व वाइस चैयरमैन मौजूद रहे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आगामी 14 अप्रैल को पुरानी सब्जी मंडी करनाल मे सुबह 9 बजे समरसता समारोह मनाया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे
इस बैठक में चुनावों के दौरान होने वाली बैठकों की व्यवस्था के लिए मंडल स्तर पर संयोजक नियुक्त किए गये। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों व करनाल
विधानसभा उपचुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में व्यवस्था की दृष्टि से जिम्मेदारियां नियुक्त की गई।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के अतिरिक्त करनाल विधानसभा प्रभारी संजय बठला, प्रदेश महामंत्री एस सी मोर्चा अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक एवं घरोंडा विधानसभा प्रभारी रमेश कश्यप, जिला महामंत्री सुनील गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पार्षद भगवान दास अघी,कुलदीप शर्मा,जिला महामंत्री जय भगवान सीकरी, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, ईलम सिंह,हरपाल कलामपुरा, सोहन सिंह राणा, महिला मोर्चा अध्यक्षा मीना काम्बोज सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

08/04/2024

करनाल में हुआ भयंकर हादसा कई शोरूम जलकर खाक।

मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी।मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाल सकते ह...
06/04/2024

मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी।

मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाल सकते हैं वोट

करनाल, 6 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि 25 मई को प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होना है। लोकतंत्र के इस पर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर ले कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। क्योंकि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होगा, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।
उन्होंने बताया कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट सीईओ.ईसीआई हरियाणा.जीओवी.इन पर विधानसभा अनुसार मतदाता सूचियां अपलोड है, उसे डाउनलोड करके भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चैक कर सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चैक कर सकते हैं।

06/04/2024

लाचार जनता मरता लोकतंत्र बेखौफ सरकार। क्यों हो रहा देश की जनता का बुरा हाल।

04/04/2024

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस की टीम ने अपने साथी के चैनल की तीसरी वर्षगांठ की मनाई खुशियां।

*देशभर मे लगातार बढ रहा है भाजपा का ग्राफ- मुख्यमंत्री मनोहर लाल**लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता मनोहर लाल बनकर करेंगे ...
04/04/2024

*देशभर मे लगातार बढ रहा है भाजपा का ग्राफ- मुख्यमंत्री मनोहर लाल*

*लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता मनोहर लाल बनकर करेंगे काम-सुरेंद्र नागर*

जिला कार्यालय करण कमल मे लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बैठक मे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए दिये आवश्यक दिशानिर्देश

करनाल 4 अप्रैल

बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर 146 कलस्टर बनाए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर तीन कलस्टर बनाए गए हैं. इसके लिए तीन प्रभारी नियुक्त किए हैं.
भाजपा ने जी टी रोड बेल्ट की चार सीटों अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल एवं सोनीपत कल्सटर का प्रभार राज्य सभा सांसद कृष्ण पंवार को दिया है।
लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आज भाजपा कार्यालय कर्ण कमल मे बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल, कलस्टर इंजार्च कृष्ण पंवार, लोकसभा चुनाव प्रभारी घनश्यामदास अरोडा, लोकसभा चुनाव सह- प्रभारी सुरेन्द्र नागर, लोकसभा चुनाव संयोजक हरविन्द्र कल्याण, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, लोकसभा सांसद करनाल संजय भाटिया,जिला अध्यक्ष करनाल योगेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष पानीपत दुष्यंत भट्ट, विधायक पानीपत शहर प्रमोद विज, विधायक पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा, जिला प्रभारी पानीपत उमेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव सह प्रभारी एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन मे जुटे सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव की दृष्टि से मिले विभागों के बारे वृत्त लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर में बीजेपी का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी ने कलस्टर बनाए हैं, ताकि चुनाव की बारीकी से तैयारियां की जा सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि वह चुनाव में मनोहर लाल बनकर काम करें और आप सभी ने सब ने मिल कर इस चुनाव को लड़ना है इसलिए आप सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की ही इसमें ड्यूटी लगाई गई है
लोकसभा चुनाव सहप्रभारी सुरेंद्र नागर ने सभी कार्यकर्ताओं से जानकारी लेते हुए कहा कि हमें लोकसभा चुनावों में प्रदेश की 10 की दस लोकसभा सीटें जीतकर मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है
कार्यक्रम के अंत में करनाल लोकसभा प्रभारी विधायक हरविंदर कल्याण ने सभी का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि हम सभी आपके मार्गदर्शन से लाभ देते हुए इस काम को पूरा करेंगे।

इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मैहता,जिला प्रभारी करनाल भारत भूषण जुयाल,मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला
चैयरमैन अन्य पिछडा वर्ग कल्याण बोर्ड निर्मला बैरागी, पूर्व जिलाध्यक्ष जग मोहन आनंद,निवर्तमान मेयर अवनीत कौर,प्रौफेसर विरेंद्र चौहान, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी,जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार,ईश कुमार राणा, सहित सभी चुनाव प्रबंधन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

04/04/2024

आज अरविंद केजरीवाल को जेल या बेल।
क्या ईडी रख पाएगी केजरीवाल को जेल में या फिर होगा बड़ा खेल।

#2024

02/04/2024

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दी जमानत।

01/04/2024

बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी ना की किसी व्यक्ति की पार्टी - मनोहर लाल । बीजेपी में एक ही उम्मीदवार है और वह है कमल का फूल।

28/03/2024

आखिर करोड़ों रुपए कौन बांट रहा है और कौन कर रहा है एमएलए एमपी की खरीद फरोत। क्या लोकतंत्र को मिटाना है लक्ष्य।

26/03/2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने किया बीजेपी ऑफिस का किया घिराव।

25/03/2024

होलिका दहन पर तरावड़ी में लोगो ने सब के लिए भगवान से की प्रार्थना।
खुशी का दिखा माहौल।

25/03/2024

हरियाणा में हाथ और झाड़ू क्या कमल के फूल को उखाड़ फेंकेगा या मामला कुछ और है। क्या ये महारथी डूबोडेंगे कांग्रेस की लुटिया।

24/03/2024

क्या दुनिया में चमत्कार भी होते है। कोन है सबल सिंह बावरी।

24/03/2024

23/03/2024

करनाल में किस पत्रकार यूनियन ने दी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली !

22/03/2024

कुरुक्षेत्र में क्यों हुआ महाभारत । किसने किस पर बरसाई लाठियां।

*मीडिया को कहा जाता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ - कृष्ण पंवार**चुनावों मे होती है मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- कृष्ण पंवार...
22/03/2024

*मीडिया को कहा जाता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ - कृष्ण पंवार*

*चुनावों मे होती है मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- कृष्ण पंवार*

करनाल 22 मार्च
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के चलते अपने मीडिया व सोशल मीडिया नेटवर्क को धार देना शुरू कर दिया है।
इसी के तहत आज
करनाल पार्टी कार्यालय कर्ण कमल में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से क्लस्टर प्रमुख राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार की उपस्थिति में प्रदेश मीडिया सह प्रमुख प्रवीण आत्रेय, प्रदेश मिडिया सम्पर्क प्रमुख अशोक छाबड़ा, करनाल लोकसभा मिडिया प्रमुख जगमोहन आनन्द तथा अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत लोकसभा के मीडिया प्रमुखों,सह प्रमुख और सम्पर्क प्रमुखोंऔर सह प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव कल्सटर प्रभारी राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि चुनावों में मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि आजकल के दौर में प्रिंट मीडिया के साथ साथ इलक्ट्रोनिक मीडिया का भी अपना महत्वपूर्ण स्थान है और अब चुनावों में सौशल मीडिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने इस मौके पर सभी मीडिया का कार्य देख रहे प्रमुखों को आगाह करते हुए कहा कि आप ने चुनावों के दौरान सावधानी से काम करना है और किसी भी समाचार को भेजने के लिए सावधानी जरूर बरतें क्योंकि गलत समाचार पार्टी के लिए नुकसान दायक हो सकता है। मीडिया से तालमेल बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा समाचार भेजते समय समाज के सभी वर्गों को पूरा सम्मान दें।
बैठक मे प्रदेश मीडिया सह प्रमुख प्रवीण अत्रेय ने कहा कि चुनावों मे सभी प्रमुखों ने सभी तरह के समाचारों पर पैनी नजर रखते हुए काम करना है।
मीटिंग मे सभी प्रमुखों को उनको मिले दायित्व के बारे विस्तार से समझाते हुए
उन्होंने कहा कि अपने प्रत्याशी से मेलजोल बढाकर उनकी दैनिक की जो भी गतिविधियों को अधिक से अधिक कवरेज करते हुए जन जन तक पंहूचाने का काम करें।
मौके पर मौजूद करनाल लोकसभा चुनाव मीडिया प्रमुख जगमोहन आनंद ने कहा कि सभी मीडिया के साथियों को चाहिए कि उनके समाचार प्रमुखता से छपें इस ओर ध्यान देकर काम करें। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के वादविवाद मे न पडकर जितनी जानकारी हो उतनी बात मीडिया में रखें
बैठक में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक छाबड़ा ने कहा कि सभी मीडिया प्रमुख एवं सम्पर्क प्रमुख पत्रकारों से मेलजोल बढायें एवं इसके अतिरिक्त मीडिया मे कोई भी जानकारी दें वह आंकड़ों सहित होनी चाहियें।
इस अवसर पर राज सिंह, नवीन गर्ग, कपिल मनीष, संजय आहूजा, सुधीर शर्मा, कीमत पाल चोपड़ा,शैलेश वत्स, राज कुमार शर्मा रादौर, अक्षय आनंद, विनीत कवात्रा, डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

21/03/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव। क्या इसके पीछे किसी और का दिमाग है।

Address

Ansal Township
Karnal
132001

Telephone

+918607711777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Bharat Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Bharat Today:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Karnal

Show All