Shahar e Aman

  • Home
  • Shahar e Aman

Shahar e Aman Shahar Aman is very honest, Fair and upright Daily News
(1)

01/11/2024

मजदूर ने शराब के नशे में मात्र ढाई सौ
ग्राम आलू चोरी होने पर 112 नंबर पर डायल कर बुलाई पुलिस

हरदोई :- जी तोड़ मेहनत मशक्कत करने वाले मजदूर अपनी थकान उतारने के लिए शाम को अक्सर शराब का सेवन कर लेते हैं कभी-कभी नशे में ऐसी हरकत कर बैठे हैं जिससे न केवल उनके घर वाले बल्कि कुछ जिम्मेदार विभाग के लोग भी परेशान हो जाते हैं ऐसे ही एक हरकत हरदोई के मन्ना पुरवा कि सामने आई है जहां पर एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया दीपावली के मददे नजर पूरे जिले की पुलिस बेहद चौकन्नी थी जैसे ही 112 नंबर पर कॉल आई बिना देर किए पुलिस कुछ ही क्षण में पहुंच गई जहां पर मिले एक व्यक्ति ने बताया कि हां हमने फोन किया था जब पुलिस ने पूछा कि क्या परेशानी है तो उसने बताया कि हमने आलू उबालकर यहां पर रख दिया था थोड़ी देर के बाद देख रहे हैं वह गायब है जिस पर पुलिस कर्मियों ने पूछा की आपको किस पर शक है इस पर जवाब देते हुए उसे व्यक्ति ने कहा कि यही तो जांच करनी है कि आखिर आलू गया कहां इतना सुनते ही पुलिस वालों को समझने में देर नहीं लगी कि यह व्यक्ति जरूर नशा करे हुए हैं जब पुलिस कर्मियों ने पूछा कि नशे में हो तो उसने स्वीकार किया कि हां हम मजदूर तबके के लोग हैं और मजदूरी करने के बाद कभी-कभी सेवन कर लेते हैं एक जिम्मेदार विभाग की सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में चूर मजदूर को समझा बूझाकर वहां से वापस आ गए लेकिन उस व्यक्ति की हरकत पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है

एडीजी जोन भानु भास्कर ने मेला क्षेत्र में चल रही तैयारी की समीक्षा कर संगम में प्रयोग की जाने वाली जे0 टी0 का निरीक्षण क...
30/10/2024

एडीजी जोन भानु भास्कर ने मेला क्षेत्र में चल रही तैयारी की समीक्षा कर संगम में प्रयोग की जाने वाली जे0 टी0 का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

#प्रयागराज :- 2025 महाकुंभ को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत प्रयागराज के जिला प्रशासन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है समय-समय पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा करके उनके द्वारा की जा रही तैयारी का जायजा भी ले रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर दिशा निर्देश भी दे रहे हैं और उनसे उनके अनुभव भी साझा कर रहे हैं इसी के दृष्टिगत आज एडीजी जोन भानु भास्कर व पुलिस आयुक्त तरुण गाबा तथा आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम ने मेरा क्षेत्र में चल रही तैयारी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संपूर्ण संगम में प्रयोग की जाने वाली जे0टी0 का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए सभी पुलिस अधिकारियों ने संगम तट पर बोड पर सवार होकर गंगा पूजा व दीपदान भी किया पुलिस अफसर के साथ बड़े हनुमान जी मंदिर के महंत श्री बलवीर गिरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला पुलिस उपायुक्त नगर व अन्य पुलिस अफसर सम्मिलित हुए

देश की एकता व अखंडता के लिए पुलिस लाइंस में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित #प्रयागराज :- कहते हैं ...
29/10/2024

देश की एकता व अखंडता के लिए पुलिस लाइंस में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित

#प्रयागराज :- कहते हैं बंद मुट्ठी लाख की खुल गई तो खाक की जी हाँ देश के प्रत्येक नागरिक अधिकारी व कर्मचारी गढ़ अपने मस्तिष्क में एक बात अवश्य रख ले की यह देश सलामत है तो हम भी सलामत है हर देश निवासी को बस याद यह रखना है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइंस में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में देश की एकता और अखंडता के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पुलिस विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे जिनको आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने हेतु सत्य निष्ठा से राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मार्च का पास्ट का भी आयोजन किया गया।

ADG जोन भानु भास्कर की उपस्थिति में 2025 महाकुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र में ड्रोन की कार्यक्षमता क...
22/10/2024

ADG जोन भानु भास्कर की उपस्थिति में 2025 महाकुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र में ड्रोन की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया

#प्रयागराज:- 2025 महाकुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रयागराज जिला प्रशासन हर एंगल से किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पूरी तरह से स्वयं के साथ प्रशासन की सहयोगी संस्था व विभागों से जुड़े लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठी व समीक्षा का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में आज एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र द्वारा परेड ग्राउंड में संपूर्ण मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में ड्रोन की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य करने की क्षमता का उपयोगिता का परीक्षण किया गया इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला /पुलिस उपायुक्त अपराध नगर व अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे ゚

अपर पुलिस आयुक्त तरूण गाबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला व वरिष्ठ पुलिस अफसरों संग सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने महाकुंभ 2...
17/10/2024

अपर पुलिस आयुक्त तरूण गाबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला व वरिष्ठ पुलिस अफसरों संग सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने महाकुंभ 2024-25 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा आवागमन भीड़ नियंत्रण से संबंधित की गई गोष्ठी

#प्रयागराज :- विश्व के सबसे बड़े मेला में से एक महाकुंभ मेला 2024- 25 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा इसमें करोड़ो श्रद्धालु पूरी दुनिया से प्रयागराज की पावन धरती पर पधारेंगे जिनकी सुख सुविधा हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संगम स्नान करने के पश्चात पुरी सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने हेतु कृत संकल्प है इसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस गोष्ठी समस्त विभागों के अफसर संग मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर मेले में भीड़ नियंत्रण यातायात से संबंधित विभिन्न पहलुओं रैन बसेरा, श्रद्धालुओं को सभी सुसंगत सूचनाए समय से उपलब्ध कराने हेतु तथा सिविल डिफेंस के पदाधिकारी वॉलिंटियर आदि को श्रद्धालुओं से कुशल व्यवहार करने व असत्य भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए गोष्ठी में CP तरूण गाबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस उपायुक्त नगर पुलिस उपायुक्त यातायात सिविल डिफेंस प्रयागराज के चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दीकी व सिविल डिफेंस के अन्य पदाधिकारी कर्मचारी व डिजिटल वालंटियर उपस्थित थे ゚ ゚

17/10/2024

बहराइच हिंसा के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

#बहराइच:- बीते दिनों मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान वर्ग विशेष के घर पर चढ़कर भगवा ध्वज फहराने के बाद गोली से मृत्यु गोपाल मिश्रा के हत्या आरोपी को आज पुलिस ने मुठभेड़ में उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह नेपाल भागने की फिराक में थे दोनों हत्या आरोपी को मुठभेड़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों ही हत्या आरोपी के पैर में गोली लगी जिनमें एक का नाम सरफराज और दूसरा तालिब है ゚

बहराइच हिंसा के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर दूसरे को लगी गोली #बहराइच :- एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के बहराइच पहुंचने के ब...
17/10/2024

बहराइच हिंसा के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर दूसरे को लगी गोली

#बहराइच :- एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के बहराइच पहुंचने के बाद जिस तेजी से जिला पुलिस को अपने अनुभव के आधार पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर निर्देश देकर हालात को सामान्य करने में महत्वपूर्ण किरदार अदा किया इतना ही नहीं जिले में तनाव को कम करने के लिए भी उन्होंने कई जगह गणमान्य व्यक्तियों पुलिस अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करने के बाद आरोपी के खिलाफ अति शीघ्र कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया इसी कड़ी में आज पुलिस को उस समय सफलता मिली जब बताया जाता है कि बहराइच हिंसा के आरोपी नेपाल भागने के फिराक में थे चारों तरफ से घेरे में लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिनमें एक आरोपी सरफराज नाम के युवक का एनकाउंटर हो गया जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है गौरतलाब है कि इससे पूर्व हिंसा में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल पूरे जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ बहराइच पुलिस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश जरूर चर्चा का विषय बने हुए हैं जिस तेजी से उन्होंने स्थिति को सामान्य करने में कामयाबी पाई उसकी पुलिस अफसर में भूरी भूरी प्रशंसा हर ओर हो रही है। ゚ ゚ #लखनऊ

जन समस्याओं का शीघ्रता से किया जाए निदान:- केशव प्रसाद मौर्य                             #लखनऊ :-उप मुख्यमंत्री श्री केश...
15/10/2024

जन समस्याओं का शीघ्रता से किया जाए निदान:- केशव प्रसाद मौर्य


#लखनऊ :-उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा।उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय -7 कालीदास मार्ग पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना । उप मुख्यमंत्री से आज भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी मुलाकात की।

जनता दर्शन मे लगभग 2 दर्जन ज़िलों से आये कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत अयोध्या , बागपत, कासगंज, हापुड़ , लखीमपुर व मैनपुरी के जिलाधिकारी , सन्त कबीर नगर के मुख्य विकास अधिकारी , आगरा के पुलिस कमिश्नर आगरा, झांसी व आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर
वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाय। ゚ ゚

मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल डीजे पर धार्मिक स्थल के बाहर आपत्तिजनक गाना चलाने पर डीजे संचालक सहित तीन गिरफ्तार ...
15/10/2024

मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल डीजे पर धार्मिक स्थल के बाहर आपत्तिजनक गाना चलाने पर डीजे संचालक सहित तीन गिरफ्तार

#बाराबंकी ब्यूरो :- सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यकाल सकुशल संपन्न होने के बाद दूसरे कार्यकाल में तमाम अड़चन पैदा की जा रही है योगी के खिलाफ साजिशों का दौरा शुरू हो गया है अभी तक दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कई शहरों में दंगा कराने की सुनियोजित साजिश की गई किंतु सीएम के निर्देश कि हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जाए इसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में पुलिस अफसरान कार्य भी कर रहे हैं बहराइच को छोड़कर सभी जिलों में अराजक तत्व की साजिशों को समस्त जिलों के पुलिस अफसरों ने अपनी सूझबूझ से टाल दिया इसी तरह बाराबंकी में भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई यात्रा में शामिल डीजे जैसे ही एक वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के पास पहुंचा उसमें आपत्तिजनक गाना बजाएं जाने लगा जिसका वर्ग विशेष के लोगों ने विरोध किया इसकी जानकारी जिला प्रशासन को होते ही बिना देर किए मौके पर पहुंचकर डीजे संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिला पुलिस द्वारा त्वरित की गई इस कार्रवाई कि पूरे जिले में लोग प्रशंसा कर रहे हैं गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि किसी की भावनाएं आहत ना की जाए सभी लोग अपनी-अपनी आस्था के अनुरूप त्योहार मनाए और कानून हाथ में कतई न ले किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाई आदि हो तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करें अथवा आईजीआरएस के माध्यम से शासन को भेजें उत्तर प्रदेश सरकार आप द्वारा की गई शिकायतों का जल्द निस्तारण करेगा ゚ ゚ #लखनऊ

सांसद विधायक को सम्मान हर हाल में दे अधिकारी जनप्रतिनिधि के सामने ऊंची कुर्सी पर ना बैठे #लखनऊ :- जिस भी दल का लीडर हो अ...
14/10/2024

सांसद विधायक को सम्मान हर हाल में दे अधिकारी जनप्रतिनिधि के सामने ऊंची कुर्सी पर ना बैठे

#लखनऊ :- जिस भी दल का लीडर हो अगर उसे लाखों हजारों लोगों ने चुनकर सदन में भेजा है तो उसका सम्मान करना राज्य के सभी विभागों के अफसर की जिम्मेदारी है। उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का किसी भी विभाग के अफसर को अधिकार नहीं है इसलिए जब कभी किसी भी विभाग के दफ्तर सांसद या विधायक पहुंचे तो उन्हें सम्मान स्वरूप खड़े होकर अभिवादन करें और उनके सामने ऊंची कुर्सी पर कदापि न बैठे राज्य सरकार ने यह आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में तैनाद डीएम एसपी के अलावा आईएएस पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों को जारी किया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है की एमपी एमएलए के सामने कोई भी अफसर ऊंची कुर्सी पर ना बैठे यह आदेश विधानसभा की सांसदीय अनुश्रवण समिति की सिफारिश पर जारी हुआ है इसके बाद शासन स्तर के सभी अधिकारियों को भेजा गया शासन के इस फैसले के बाद अधिकारियों में साफ तौर पर चिंता होना लाजिमी है और सूत्र की माने तो अधिकारियों के संगठन इस आदेश को रद्द करने के लिए जल्द ही अपील कर सकता है दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा जारी इस कदम को जनप्रतिनिधियों ने अपने सम्मान को बढ़ाने के प्रयास के शक्ल में देखा जा रहा है लेकिन अफसर के बीच यह नाराजगी की वजह भी बन सकती है। ゚ ゚

बहराइच में बढ़ती हिंसा को नियंत्रित करने के लिए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने संभाली कमान #बहराइच :- मूर्ति विसर्जन के दौरान आ...
14/10/2024

बहराइच में बढ़ती हिंसा को नियंत्रित करने के लिए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने संभाली कमान

#बहराइच :- मूर्ति विसर्जन के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पतराव के बाद भड़की हिंसा लगातार दूसरे दिन भी जारी रही उपर्दवीयो ने मकान दुकान चिन्हित कर आगजनी की जिससे हालात और बेकाबू हो गए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है हालात को नियंत्रण में करने के लिए शासन ने STF चीफ एन्ड एडीजी ला एन्ड आर्डर अमिताभ यश को दंगा ग्रस्त क्षेत्र में भेजा है जहां पर उन्होंने पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया है और धीरे-धीरे हालात को नियंत्रित करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं उपद्रवियों ने गाड़ियों के कई शोरूम आलीशान दुकानों को आग के हवाले कर दिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिया है और कहां है कि जल्द से जल्द सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें साथ ही कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को ऐसी धारा में जेल भेजें जिससे पूरे प्रदेश में एक संदेश जाए कि अम्न में खलल डालने वालों के साथ क्या होगा ゚ ゚

क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन #प्रयागराज  मिश...
13/10/2024

क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

#प्रयागराज मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉकल्याणी देवी मंदिर परिसर, मीरापुर प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जेलर एवं पंडित श्री सुशील पाठक अध्यक्ष एवं प्रबंधक मंदिर समिति ने किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रतिमा मिश्रा द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा कब से ठाढ़ी दुवरिया मैया खोल द केवड़िया ना...., माई के भवनवा करब दर्शनवा जगत जननी......आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। डॉ रश्मि शुक्ला एवं के. के पाठक ने भी भजन प्रस्तुत किया जिनके बोल क्रमशः पर्वत के वनवा में गर्जेला शेरवा मईया....,भज मन राम चरण सुखदाई.......था I
उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर हरिश्चन्द्र दुबे, शशिकान्त मिश्रा,डॉ कुल भूषण पटेल, डॉ अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया,बृजमोहन, श्री राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी‘ , , श्री शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

पूर्व मंत्री अजीत पवार गुटके लीडर बाबा सिद्दीकी का मुंबई के बांद्रा में गोली मार कर हत्या #मुंबई ब्यूरो:- बांद्रा के लोक...
12/10/2024

पूर्व मंत्री अजीत पवार गुटके लीडर बाबा सिद्दीकी का मुंबई के बांद्रा में गोली मार कर हत्या

#मुंबई ब्यूरो:- बांद्रा के लोकप्रिय लीडर विधायक बाबा सिद्दीकी अब नहीं रहे उनकी आज बांद्रा इलाके में ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई बाबा सिद्दीकी अजीत पवार गुट के रसूख वाले नेता थे जिनकी मुंबई के साथ विशेष कर बांद्रा इलाके में वह अत्यंत लोकप्रिय नेता के रूप में प्रसिद्ध है बताया जाता है कि वह मुंबई की राजनीति के साथ बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ रखने वाले नेता थे और बॉलीवुड में बड़े-बड़े प्रोड्यूसर व डायरेक्टर से उनके अच्छे संबंध थे अजीत पवार गुट में आने से पूर्व वह कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे बेहद मिलनसार सियासतदां के रूप में उन्हें जाना जाता था फिलहाल स्थानीय लोगों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और स्थानीय ही लोगों ने बताया कि यह सब राजनीति के कारण किया गया है क्योंकि चुनाव का बिगुल बच चुका है सभी लोग तैयारी कर रहे हैं और जिस तरह से बाबा सिद्दीकी अपने कार्यकर्ताओं इलाके की जनता के बीच हमेशा बने रहते थे उससे अन्य किसी दल के उम्मीदवार का यहां से विजय होना नामुमकिन था शायद यही कारण है कि उन्हें रास्ते से हटाने का मंसूबा विरोधियों ने पहले ही पाल रखा था जिसमें वह सफल भी रहे उनकी हत्या के आरोप में शक के आधार पर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनसे पूछताछ जारी है इसके अलावा और भी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

12/10/2024

लखनऊ भूमि पूजन के दौरान यूपी के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा मीडिया बंधुओं से हुए रुबरु...

नगर विकास मंत्री श्री ए.के.शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने सीएम- ग्रिड्स योजनांतर्गत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यो...
12/10/2024

नगर विकास मंत्री श्री ए.के.शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने सीएम- ग्रिड्स योजनांतर्गत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया

प्रथम चरण में लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 186.46 करोड रुपए से वैश्विक स्तर की 07 सड़कों का होगा निर्माण

पहली बार 10 से 45 मीटर चौड़ी, पर्यावरण अनुकूल, सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित स्मार्ट सड़के बनाएगा नगर विकास विभाग

लखनऊ को वैश्विक नगर बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने और विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर ले जाने के किये जा रहे प्रयास - श्री ए.के. शर्मा

नवनिर्मित सड़कों को एक दूसरे से जोड़कर निर्माण कार्य कराया जाएगा - महापौर सुषमा खर्कवाल

सीएम-ग्रिड्स योजना के तहत ऐसी सड़के बनेगी जो वैश्विक स्तर की होगी- विधायक डाo नीरज बोरा

सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए इन सड़कों का होगा महत्वपूर्ण योगदान -विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव

#लखनऊ: 12अक्टूबर,2024

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने मांटफोर्ट स्कूल तिराहा, महानगर, लखनऊ में शनिवार को 'मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम' (सीएम-ग्रिडस) योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 186.46 करोड़ रुपए की अधिक लागत से लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में बनने वाली 07 सड़कों के निर्माण कार्यों का वैदिक मंत्रोच्चारण, शंख ध्वनि, हवन आदि से विधिवत् भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इसी के साथ अब पहली बार 10 से 45 मीटर चौड़ी पर्यावरण अनुकूल, सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित, नागरिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट सड़कों का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से एकीकृत हरित सड़कों का विकास होगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ कॉस्ट इफेक्टिव ग्रीन सड़क का निर्माण होगा, अर्बन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा, सुरक्षित सड़के एवं सड़क जंक्शन के लिए चौराहे, तिराहे आदि का निर्माण, सड़क किनारे पार्किंग व वेंडिंग जोन की व्यवस्था, ऊपरगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना, विभिन्न प्रकार की भूमिगत केबल हेतु एचडीपीई पाइप द्वारा डक्ट का निर्माण, सीवर, पानी और गैस की पाइपलाइन का कार्य, फुटपाथ का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे का सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जाएंगे।

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने प्रथम चरण में 05 वर्ष के अनुरक्षण कार्यों सहित लखनऊ नगर निगम क्षेत्र की जिन 07 सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ हुआ इसमें -

कालिदास चौराहा से सिविल हॉस्पिटल होते हुए अटल चौक तक और डीएसओ चौराहा से लखनऊ चिड़ियाघर तक।
गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा (मंदिर मार्ग) व क्लासिक रेस्टोरेंट से महानगर बॉयज स्कूल तक एवं आस्था हॉस्पिटल से हनुमान मंदिर तक।
यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम रोड वाया आरएलबी रोड चौराहा (कालाकांकर रोड) तक।
भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पुरानिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय, सावित्री अपार्टमेंट होते हुए मामा रोड तक और सावित्री अपार्टमेंट से कुर्सी रोड पेट्रोल पंप तक।
ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर वाया विंध्याचल मंदिर से बाटी चोखा रेस्टोरेंट तक।
इग्नू रोड चौराहे से एलन हाउस स्कूल तक।
रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा, रायबरेली मेन रोड तक।

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने वहां पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरों को वैश्विक नगर बनाने, नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने और विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर ले जाने की प्रयास किया जा रहा हैं। आज के इस कार्य से लखनऊ को वैश्विक नगर बनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम वर्ष 2023-24 में प्रारंभ हुई, इसमें पहले 500 करोड रुपए का प्राविधान था, इसमें से 462 करोड रुपए अवमुक्त किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना में 800 करोड रुपए का प्रावधान किया गया, जिसमें से लखनऊ के लिए 100 करोड रुपए दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत मार्गों का उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के पॉलिटिक्स फॉर डेवलपमेंट के प्रयासों से विकास कार्यों के लिए अब सभी आगे आ रहे और एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा भी कर रहे, पहले तो विकास कार्यों के लिए दिए गए धन का बंदर बांट हो जाता था लेकिन अब लोगों की रुचि विकास कार्यों को कराने में ज्यादा है। कहा की राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में जो बड़ी मुसीबत थी उस नाले का 75 प्रतिशत निर्माण कर पूरा हो चुका है। इसी प्रकार राजाजीपुरम में जल भराव की जो बड़ी समस्या थी वहां पर पंप हाउस चालू कराकर उसका समाधान किया गया। प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं व परिस्थितियों को बदलने के लिए कार्य कर रही है। शहरों से बरसात का पानी निकालने के लिए एक हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नगरीय क्षेत्रों के धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक स्थलों के विकास रखरखाव आदि के लिए 'वंदन योजना' लागू की गई है। इसी प्रकार प्रदेश में 240 निकायों का विस्तार हुआ, लखनऊ में भी 85 गांवों को नव विस्तारित नगर योजना में शामिल किया गया है। इन सभी का विकास मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से कराया जा रहा है। एक हज़ार करोड रुपए की वैश्विक नगर योजना भी चल रही है। शहरों में वेंडिंग जोन भव्य व आकर्षक रूप से बनाए जा रहे। जी20 के दौरान लखनऊ, आगरा, बनारस की साफ सफाई, व्यवस्था की पूरी दुनिया में सराहना हुईं। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने के समय से नगरों के विकास के लिए 07 योजनाएं शुरू की गई, जिनका आज क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। पहले नगर विकास विभाग का बजट 12 से 15 हज़ार करोड रुपए होता था लेकिन अब वह 30 हज़ार करोड रुपए से अधिक का हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सुबह 05 बजे से नियमित रूप से साफ सफाई और स्वच्छता का कार्य सभी नगरीय निकायों में चल रहा है, जिससे लोगों को गन्दगी और धूल से काफ़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब हरित ऊर्जा, ग्रीन कॉरिडोर और क्वालिटी आफ लाइफ की तरफ प्रदेश बढ़ रहा है। प्रदेश के नगरों का कायाकल्प किया जा रहा है। किसी भी देश में 60 से 65 प्रतिशत राजस्व नगरों से प्राप्त होता है, इसीलिए पश्चिम के देशों ने सबसे पहले अपने नगरों को बेहतर बनाने का प्रयास किया।

ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि महंगाई के दौर में भी 05 वर्षों से प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं। लोगों को सस्ती और पर्याप्त बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में उन्होंने कहा कि अब हरित ऊर्जा, ग्रीन कॉरिडोर और क्वालिटी आफ लाइफ की तरफ प्रदेश बढ़ रहा है। प्रदेश के नगरों का कायाकल्प किया जा रहा है। किसी भी देश में 60 से 65 प्रतिशत राजस्व नगरों से प्राप्त होता है, इसीलिए पश्चिम के देशों ने सबसे पहले अपने नगरों को बेहतर बनाने का प्रयास किया। बार 30 हज़ार मेगावाट से अधिक की बिजली दी गई। पूरे देश में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा बिजली देने का कार्य प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बिजली की दरों को कम किया गया है। दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग के संकट के दौर में ग्रीन एनर्जी से उत्पादित सामानों की आपूर्ति की अनिवार्यता को लागू किया गया है, इसके लिए ग्रीन एनर्जी टैरिफ को 44 पैसे प्रति यूनिट से घटकर 36 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग हेतु चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। बसों को इलेक्ट्रिक बसों में परिवर्तित किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी टैरिफ को काम किया गया है। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का धन्यवाद किया तथा देश एवं प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि माo प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चाैहुमुखी विकास हो रहा है। माo मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश का वातावरण पूरी तरह से बदल गया है। लखनऊ के सांसद माo राजनाथ सिंह जी के प्रयासों से लखनऊ में सड़कों का जाल बिछाया गया है और शहर में कहीं पर भी आने-जाने में बहुत कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि सीएम-ग्रिडस योजना के तहत बनने वाली सभी सड़कों को एक दूसरे से जोड़कर निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे लखनऊ शहर में सुविधाओं को देने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री जी के प्रयासों से 140 वर्ष पुराने लखनऊ नगर निगम मुख्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लखनऊ को 07 सड़कों की सौगात देने के लिए नगर विकास मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। उत्तरी विधानसभा के विधायक डॉo नीरज बोरा ने कहा कि सीएम ग्रिडस योजना के तहत अब ऐसी सड़कों का निर्माण होगा जो वैश्विक स्तर की होगी, इससे शहरों का कायाकल्प होगा। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम ग्रिडस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 17 शहरों में सड़कों का निर्माण कर कराया जा रहा। ये सभी सड़के शहरों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। इन सड़कों के निर्माण से लखनऊ का कायाकल्प हो जाएगा। सभी प्रकार की सेवाएं बिजली, सीवर, जल आदि की व्यवस्थाएं भूमिगत हो जाएगी।

कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सुनील संखधर, पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, संजू अवस्थी, मान सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

A K Sharma BJP4India BJP Uttar Pradesh

देश प्रेम और मानवता को सर्वोपरि रखने वाले समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं  ゚    #प्रयागराज           ...
12/10/2024

देश प्रेम और मानवता को सर्वोपरि रखने वाले समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

゚ #प्रयागराज

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने साइबर सेल व क्राइम ब्रांच दफ्तर का औचक निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों की जांच कर आवश्यक दिशा नि...
11/10/2024

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने साइबर सेल व क्राइम ब्रांच दफ्तर का औचक निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

#प्रयागराज :- प्रतिदिन साइबर ठगी के शिकार हो रही जनता को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए बीते दिनों गृह मंत्रालय से एडवाइजरी जारी हुई इसके बाद प्रत्येक राज्य के बड़े पुलिस अफसर ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपने-अपने स्तर से काम करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने साइबर सेल व क्राइम ब्रांच दफ्तर का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पर रखे अभिलेखों की जांच की और आम नागरिकों को साइबर ठगी से सतर्क रहने के लिए जागरूक करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाने के उपरांत इसे सोशल मीडिया पर या अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया पुलिस आयुक्त तरूण गाबा द्वारा किए गए निरीक्षण में उनके साथ पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मौजूद रहे। ゚

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 51 हजार निराश्रित महिलाओं को दिये गये पक्के मकान  #लखनऊ महिला सुरक्षा, सम्मान और स...
11/10/2024

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 51 हजार निराश्रित महिलाओं को दिये गये पक्के मकान

#लखनऊ महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए
सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मुख्यमन्त्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत
प्रदेश में 51 हजार पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला (आयु 18 से 40 वर्ष) को इस वर्ष आवास आवंटित किये गये हैं । उप मुख्यमंत्री की पहल पर इस तरह की निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला (आयु 18 से 40 वर्ष) एक अत्यन्त ही संवेदनशील वर्ग है, जिससे सामाजिक एवं सरकारी स्तर पर बेहद सुरक्षा की आवश्यकता होती है। इस उम्र की विधवा महिलाएं प्रायः ऐसी होती है ,जिनमें से अधिकांश के बहुत छोटे-छोटे बच्चे होते हैं, जिससे इनके सुरक्षा एवं सहयोग की आवश्यकता और बढ़ जाती है। राज्य सरकार ने इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को समस्या के दृष्टिगत इन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रता / प्राथमिकता सूची में सम्मिलित कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है ,जो समाज के हर जरूरतमंद के साथ खड़े होने की राज्य सरकार की मंशा को दर्शाता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिशन शक्ति की दिशा में ग्राम्य विकास विभाग का यह क्रान्तिकारी कदम
हैं। इससे ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मातृ शक्ति को बहुत बड़ा सम्बल मिला है।महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।प्रधानमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य की सरकार, महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। हमारी माताओं, बहनों व बेटियों ने हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित किया है।हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस, और दृढ़ता को नमन करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण आवासीय योजना है, जिसे वर्ष-2018 से प्रारम्भ किया गया। इस योजना में प्राकृतिक आपदा, कुष्ठ रोग एवं कालाजार आदि रोगों से प्रभावित परिवार, आर्थिक दृष्टि से पिछडे जनजाति परिवार, दिव्यांगजन तथा मुसहर, वनटांगिया, बंजारा आदि कई वर्ग के आवास विहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्राथमिकता श्रेणी में जोडते हुए इस योजना से बडी संख्या में लाभ दिया जा रहा है। अब तक 3.51 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास आवंटित किये गये हैं।

आपको बताते चलें कि इस योजना में वर्ष 2024-25 में पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला (आयु 18 से 40 वर्ष) को सम्मिलित करते हुए राज्य सरकार द्वारा इस श्रेणी के आवासविहीन पात्र परिवारों का जनपद स्तर से सर्वेक्षण कराया गया। प्रदेश के जनपदों से लगभग 51 हजार घरों की मांग इस श्रेणी में की गयी। सभी 51 हजार पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला (आयु 18 से 40 वर्ष) को इस वर्ष आवास आवंटित कर दिये गये हैं ।इन आवासों के स्वीकृति एवं प्रथम किस्त निर्गत कराने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, द्वारा विभागीय अधिकारियों को इन परिवारों के शीघ्रता से आवास स्वीकृत कर इन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं। कहा है इतनी बड़ी संख्या में पति की मृत्यु के उपरान्त कम उम्र की निराश्रित महिलाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की संवेदनशीलता एवं मिशन शक्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

आयुक्त ग्राम्य विकास श्री जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि अब तक 3.51 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत आवास आवंटित किये गये हैं।

Address

D-144 GTB Nagar Kareli

211003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahar e Aman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shahar e Aman:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share