25, December क्रिसमस की भारत वासियों को लख लख बधाई और हम Apni Church Pathankot में आमंत्रित करते हैं
नरेंद्र मोदी जी EVM कर दो बंद/80 करोड लोगों को राशन कौन देरहा,नरेंद्र मोदी जी संघर्ष करो हम आपके साथ, Harinder Singh Mana Astria USA
आज पूर्व विधायक अमित विज ने मौजूदा विधायक अश्विनी शर्मा पर कसे तंज विधायक अश्विनी शर्मा धरनो को छोड़कर विकास कार्य पर जोर दे, Report Tinku Bhim Pathankot
हल्का चब्बेवाल मे शिरोमणि अकाली दल के सबका कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठडल की ओर से सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का जन्मदिन पर खून दान कैंप लगाया
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
हल्का चब्बेवाल मे शिरोमणि अकाली दल के सबका कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठडल की ओर से सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का जन्मदिन पर खून दान कैंप लगाया
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
हल्का चब्बेवाल मे शिरोमणि अकाली दल के सबका कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठडल की ओर से सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का जन्मदिन पर खून दान कैंप लगाया
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल चब्बेवाल की ओर से नशे के विरोध में चब्बेवाल में रैली निकाली गई
रिपोर्ट ( विजय बजराबर)
👉भारतीय संविधान चैनल का नाम रखने का मुख्य कारण क्या था
👉 डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था ,मेरी जय जय करने की बजाए कुछ करो, इसीलिए हमने भारतीय संविधान को लेकर उसी के आधार पर चैनल का नाम रखा है भारतीय संविधान चैनल जो की सभी धर्म का मान सम्मान करता है
दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल चब्बेवाल की ओर से नशे के विरोध में चब्बेवाल में रैली निकाली गई
रिपोर्ट ( विजय बजराबर)
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को आज उनको याद किया गया तथा एडवोकेट ज्योति पल भीम की तरफ से अपने साथियों के साथ उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित किए गए तथा उनके रास्ते पर चलने का इशारा किया गया इस मौके पर सीनियर नेता श्री मनोहर लाल जी एडवोकेट वरुण सभरवाल के अलावा कई कार्यकर्ता थे एडवोकेट ज्योति पल Bhim ने बताया कि 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी इस दुनिया को अलविदा कह कर चल बसे थे परंतु उनके द्वारा किए हुए कामों के द्वारा ही आज भारत में गरीब तथा आमजन और औरत का मान सम्मान हो रहा है सभी को एजुकेशन मिलने की उनकी कोशिश के कiरन लोग शिक्षा प्राप्त कर पाए हैं इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन वह जिला वेलफेयर अफसर को भी बाबा साहेब की स्टैचू की ओर ध्यान देने का स्नेहi दिया है
द ओपन डोर चर्च खोजेवाल के मुख्य पास्टर हरप्रीत देओल मैं यह मीटिंग की
द ओपन डोर चर्च खोजेवाल के मुख्य पास्टर हरप्रीत देओल मैं यह मीटिंग की
कपूरथला से पत्रकार गौरव मढ़िया की रिपोर्ट
शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक की
ऐंकर - क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन कपूरथला की एक आपातकालीन बैठक रविवार को स्थानीय गुरु नानक नगर कांजली रोड पर एक चर्च में हुई,जिसमें चेयरमैन स्टीफन काला, द ओपन डोर चर्च खोजेवाल के मुख्य पास्टर हरप्रीत दयोल, अध्यक्ष मलकीत खलील, उपाध्यक्ष विलियम मसीह सहित बड़ी संख्या में पास्टर साहिबान व् ईसाई प्रेमी मौजूद रहे।बैठक के दौरान समूह पदाधिकारियों ने समस्त ईसाई समुदाय को आगामी क्रिसमस दिवस की बधाई दी और कहा कि कपूरथला जिले के सभी चर्चों और ईसाई समुदाय के सहयोग से 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे शहर के विभिन्न बाजारों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और शोभा यात्रा में उपस्थित मसीही संगत जनता
तीन राज्यों में BJP की जीत के बाद स्वर्ण सलारिया ने लोगों को दी बधाई, Report Tinku Bhim Pathankot
तीन राज्यों में BJP की जीत के बाद स्वर्ण सलारिया ने लोगों को दी बधाई, Report Tinku Bhim Pathankot
मोतिया गांव के एक बच्चे ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी की फोटो बनाई
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
मोतिया गांव के एक बच्चे ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी की फोटो बनाई
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा जालंधर के पठानकोट चौंक मैं गौ मांस से भरा ट्रक पुलिस के किया हवाले मौके पर हो रहा जबरदस्त हंगामा देखे वीडियो
जिला पठानकोट में बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से नगर निगम पठानकोट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर गम्भीर आरोप लगाएं उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले लोगों के साथ जो वादे किए थे इस धरने में MLA अश्विनी शर्मा भाजपा ने MC वर्करों समेत नगर निगम के बाद दिया धरना, Report Tinku Bhim Pathankot
लारस पब्लिक स्कूल चब्बेवाल में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
लारस पब्लिक स्कूल चब्बेवाल में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया
रिपोर्ट (विजय बजराबर)
स्टेट गुरुद्वारा कपूरथला श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, Report Ravi Kumar
स्टेट गुरुद्वारा कपूरथला श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, Report Ravi Kumar
आज संविधान दिवस के उपलक्ष में 26 नवंबर का दिन एडवोकेट ज्योति पाल भीम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजय सांपला जी Chairman national schedule caste commission Bharat को चक्की पुल पठानकोट से रिसीव किया गया तथा इसके बाद भगवान वाल्मीकि चौक Gandhi Chowk पठानकोट में श्री विजय सांपला जी का स्वागत किया तथा तिरंगा रैली की गई इसमें भारी सं ख्या में जनता ने हिस्सा लिया तथा प्रेस को संबोधित किया इस मौके पर श्री विजय सांपला ने बताया कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हो गया था तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था भारत का संविधान भारत को एकजुट बना कर रखता है सभी लोगों को वोट का अधिकार देता है आम लोगों के हकों की रखवाली करता है इस मौके पर एडवोकेट ज्योति पल भी ने चेयरमैन साहब का धन्यवाद किया उन्हें सम्मानित किया तथा aam लोगों की समस्या भी बताई इस मौके पर लोगों की समस्
आज संविधान दिवस के उपलक्ष में 26 नवंबर का दिन एडवोकेट ज्योति पाल भीम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजय सांपला जी Chairman national schedule caste commission Bharat को चक्की पुल पठानकोट से रिसीव किया गया तथा इसके बाद भगवान वाल्मीकि चौक Gandhi Chowk पठानकोट में श्री विजय सांपला जी का स्वागत किया तथा तिरंगा रैली की गई इसमें भारी सं ख्या में जनता ने हिस्सा लिया तथा प्रेस को संबोधित किया इस मौके पर श्री विजय सांपला ने बताया कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हो गया था तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था भारत का संविधान भारत को एकजुट बना कर रखता है सभी लोगों को वोट का अधिकार देता है आम लोगों के हकों की रखवाली करता है इस मौके पर एडवोकेट ज्योति पल भी ने चेयरमैन साहब का धन्यवाद किया उन्हें सम्मानित किया तथा aam लोगों की समस्या भी बताई इस मौके पर लोगों की समस्
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया था तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हो गया था इसलिए हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है यह बात एडवोकेट ज्योति Pal Bhim ने प्रेस वार्ता में कहीं एडवोकेट ज्योति Pal Bhim ने बताया कि की 26 नवंबर को सुबह 11:00 शहर पठानकोट संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के अध्यक्ष श्री विजय सांपला जी पहुंच रहे हैं तथा उनके साथ विशेष मेहमान के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद ktaruchak उपस्थित होंगे तथा इस संबंध में शोभायात्रा भी निकiल जाएगी तथा शहर में तिरंगा यात्रा की जाएगी इस अवसर पर शहर के हजार की संख्या में नौजवान भाग लेंगे. Advocate Jyoti pal Bhim 7508991111 9646584181
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया था तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हो गया था इसलिए हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है यह बात एडवोकेट ज्योति Pal Bhim ने प्रेस वार्ता में कहीं एडवोकेट ज्योति Pal Bhim ने बताया कि की 26 नवंबर को सुबह 11:00 शहर पठानकोट संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के अध्यक्ष श्री विजय सांपला जी पहुंच रहे हैं तथा उनके साथ विशेष मेहमान के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद ktaruchak उपस्थित होंगे तथा इस संबंध में शोभायात्रा भी निकiल जाएगी तथा शहर में तिरंगा यात्रा की जाएगी इस अवसर पर शहर के हजार की संख्या में नौजवान भाग लेंगे. Advocate Jyoti pal Bhim 7508991111 9646584181, Report Tinku Bhim Pathankot
गुरुद्वारा सिंह सभा जुगियाल शाहपुर कंडी पठानकोट की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव मनाने के बारे में दी जानकारी
गुरुद्वारा सिंह सभा जुगियाल शाहपुर कंडी पठानकोट की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव मनाने के बारे में दी जानकारी, पठानकोट से टिंकू भीम की रिपोर्ट
J&k, कठुआ में श्री सोमनाथ मजोत्रा जी को बसपा कार्यकर्ताओं और अन्य प्रमुख लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ- जी.आर.सोन