_देख रहे हो मुह से ठांय - ठांय करने वाली UP पुलिस के होनहार एसआई को._
संतकबीरनगर: SI को ये नही पता कि राइफल में गोली कहा लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया।
DIG निरीक्षण पर निकले थे इसी दौरान खलीलाबाद थाना में यह हाल देखने को मिला।
➡️ #ब्रेकिंग_फतेहपुर
➡️8 दिन से लापता 12 वर्षीय युवक का हत्या युक्त बोरे मे मिला शव
➡️शव मिलने के बाद इलाके में मचा हड़कंप
➡️8 तारीख को अपने पिता के साथ रामपुर से हाशिमपुर भेदपुर आया था निमंत्रण में युवक
➡️निमंत्रण से अचानक गायब हो गया था युवक
➡️हासिमपुर गांव किनारे मां काली के मंदिर के पास तालाब में तैरता मिला शव
➡️ग्रामीणों ने शव को तालाब में तैरता देख पुलिस को दी सूचना
➡️घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
➡️घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
➡️थारियाव थाना क्षेत्र के हासिमपुर भेदपुर गांव का मामला
गाड़ी पार्क से मना करने पर दबंगों ने चौकी इंचार्ज से की मारपीट
कानपुर रायपुरवा थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित अनवरगंज स्टेशन के पास पिकअप सवार चार लोगों ने रोड में गलत जगह पर गाड़ी पार्क कर दी
इसी बीच वहां से शांति व्यवस्था देखने निकले रायपुरवा चौकी इंचार्ज ने उनको ऐसा करने से रोका तो पिकअप पर मौजूद चारों लोगों ने उल्टा चौकी इंचार्ज से ही अभद्रता करना शुरू कर दिया, बात बढ़ने पर चारों लोगों ने रायपुरवा चौकी इंचार्ज से मारपीट कर दी , पिकअप चालक गोविंद नगर निवासी है और दो लोग रायपुरवा निवासी हैं जबकि चौथा अज्ञात है रायपुरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात और तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज किया
साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम लगा दी गई हैं
👉अखबार क्यों जरूरी हैं ?
कृपया ये वीडियो जरूर देखे, मुझें गर्व है कि मै भी अख़बार वाला (अखबारी नामानिगार) हूँ और आप…😊
Breaking-Fatehpur
देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह के दो बदमाशों के पैर में लगी लोगी, अंधेरे का फायदा उठाकर दो साथी मौके से हुए फरार, शातिरों के पास से दो तमंचे, ढेर सारी कारतूस, बोलेरो गाड़ी और चोरी की तीन बकरियां भी बरामद, अभियुक्तों के खिलाफ कई जनपदों में दर्ज है दर्जनों मुकदमे, ललौली थाने और कोर्रा कनक खदान रोड की घटना