फतेहपुर समाचार

फतेहपुर समाचार Media
(3)

14/01/2023
अपराध खोलने मे पुलिस के हाथ खाली
13/01/2023

अपराध खोलने मे पुलिस के हाथ खाली

जिले मे रम मिल रही कम सर्दी मे सेहत हो रही नरम
13/01/2023

जिले मे रम मिल रही कम
सर्दी मे सेहत हो रही नरम

13/01/2023

प्रोबेशन विभाग के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाह

विभाग पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को सिरे से किया खारिज

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने की पत्रकार वार्ता

जिला प्रोबेशन विभाग पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए विभाग पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी व मनगढ़ंत करार दिया है।*

*जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार पर भाजपा नेता मनोज मिश्रा उर्फ मनू ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए विभाग मे नियुक्तियों में धांधली के आरोप लगाए थे। जिस पर गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेरे कार्यकाल में एक नियुक्ति हुई है। कर्मी की नियुक्ति एजेंसी के प्रस्ताव पर होती है, जिस पर जिलाधिकारी का अनुमोदन लिया जाता है। मेरे द्वारा की गई नियुक्ति पर डीएम के अनुमोदन की खामी पाई गई। जबकि विभाग द्वारा पूर्व में की गई नियुक्तियों में भी डीएम का अनुमोदन नही लिया गया था। इसी वजह से मैने भी नहीं लिया। इसी मामले में यह माना गया कि मैने नियमो का पालन नही किया। इसीलिए मैने अपने कार्यकाल में की गई एक नियुक्ति सहित पूर्व में की गई पांच नियुक्तियों को भी निरस्त कर दिया। जो बिना अनुमोदन के कार्य कर रहे थे। विभाग से अवमुक्त किये गए लोग कुछ लोगों से मिलकर मेरे खिलाफ एजेंडा चलाकर बदनाम करने की साजिश रच रहें हैं। जिसमें एक कथित कांग्रेसी नेता ने अपने सत्ता समर्थित नेता को आगे कर मुझ पर परोक्ष रूप से दबाव बनाया जा रहा है। उक्त लोगों द्वारा मुझे ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई थी, यह चाहते थे कि इनके करीबी की नियुक्ति हो जाये। मेरे द्वारा दबाव न स्वीकार करने पर इन्होंने सरकारी आवास पर खड़ी मेरी कार भी तोड़ दी थी। जिसकी मैने शिकायत कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक से की थी। बाद में विभाग की बदनामी की वजह से एफआईआर नहीं दर्ज करवाई। असोथर क्षेत्र के शिक्षकों से वसूली के आरोप पर उन्होंने कहा महिला बाल कल्याण से एक जांच आई थी जिसके क्रम में वह विद्यालय जांच करने गए थे वहां भी उनके साथ अभद्रता की गई। उन्हें गाड़ी में बंधक बना लिया गया। उन्होंने तब भी असोथर थाना प्रभारी को अवगत कराया था, वह मौके पर भी आये थे। बाद में विभाग की बदनामी की वजह से उन्होंने प्रार्थना पत्र नहीं दिया। उन्ह

अत्यंत दुःखद!भारतीय राजनीति के मजबूत स्तम्भ,  जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मधेपुरा के पूर्व सांसद श्री  ...
13/01/2023

अत्यंत दुःखद!

भारतीय राजनीति के मजबूत स्तम्भ, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मधेपुरा के पूर्व सांसद श्री ादव जी निधन अपूरणीय क्षति है! सियासी दंगल के माहिर नहीं रहे ॥ एक सियासी युग का अंत, भारत के सर्वमान्य नेता ,समाजवादी विचारधारा के प्रखर और मजबूत पहरेदार, जिन्होंने गरीब मजलूम और लाचार लोगों की आवाज को राजनीति की मुख्यधारा में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई, शरद यादव जी का निधन देश की सामाजिक और राजनीतिक क्षति है, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

भावभीनी श्रद्धांजलि!!

 : फिल्म RRR के 'नातू-नातू' गाने को मिला सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग का खिताबऑस्कर फिल्मी जगत के लिए एक बहुत बड़ा अवॉर्ड है...
11/01/2023

: फिल्म RRR के 'नातू-नातू' गाने को मिला सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग का खिताब

ऑस्कर फिल्मी जगत के लिए एक बहुत बड़ा अवॉर्ड है। जिसमें देश-विदेश की फिल्में नामांकित होती हैं और फिर पुरस्कार जीतती हैं। ऑस्कर 2023 के लिए नामांकन होने हैं। इसके अंतिम राउंड तक पहुंचने वाली फिल्मों की घोषणा कर दी गई है। इस लिस्ट में ऐसी फिल्में हैं, जो आधिकारिक तौर पर अलग-अलग जॉनर में एक दूसरे को टक्कर दे सकती हैं, लेकिन केवल इस लिस्ट में शामिल होने से यह गारंटी नहीं मिलती है कि फिल्म अकादमी पुरस्कारों की फाइनल लिस्ट का भी हिस्सा बनेगी। बता दें कि अंतिम लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी और ऑस्कर 12 मार्च को होने हैं। हाल ही में, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है और इस लिस्ट में भारतीय फिल्मों ने भी अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में एसएस राजामौली की 'आरआरआर', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' शामिल हैं। यही नहीं, इस लिस्ट में गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' ने भी अपनी जगह बनाई है।

*************  #लाल_बहादुर_शास्त्री               #(11जनवरी,_1966/ पुण्य-तिथि)                   भारत के दूसरे प्रधानमंत...
11/01/2023

*************
#लाल_बहादुर_शास्त्री
#(11जनवरी,_1966/ पुण्य-तिथि)
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 11 जनवरी को पुण्यतिथि है. दृढ़ संकल्पित, निष्ठावान एवं सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले शास्त्री जी एक शांत चित्त व्यक्तित्व भी थे. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर सन् 1904 को मुंशी लाल बहादुर शास्त्री के रूप में हुआ था.
वह अपने घर में सबसे छोटे थे तो उन्हें प्यार से नन्हें बुलाया जाता था. उनकी माता का नाम राम दुलारी था और पिता का नाम मुंशी प्रसाद श्रीवास्तव था. शास्त्री जी की पत्नी का नाम ललिता देवी था.
बचपन में ही पिता की मौत होने के कारण नन्हें अपनी मां के साथ नाना के यहां मिर्जापुर चले गए. यहीं पर ही उनकी प्राथमिक शिक्षा हुई. उन्होंने विषम परिस्थितियों में शिक्षा हासिल की. वह नदी तैरकर रोज स्कूल जाया करते थे. क्योंकि उस समय बहुत कम गांवों में ही स्कूल होते थे. लाल बहादुर शास्त्री जब काशी विद्यापीठ से संस्कृत की पढ़ाई करके निकले तो उन्हें शास्त्री की उपाधि दी गई. इसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे शास्त्री लगाने लगे.
शास्त्री जी का विवाह 1928 में ललिता शास्त्री के साथ हुआ. जिनसे दो बेटियां और चार बेटे हुए. शास्त्री जी 1920 में ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे. उन्होंने 1921 के गांधी से असहयोग आंदोलन से लेकर कर 1942 तक अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई बार उन्हें गिरफ्तार भी किया गया और पुलिसिया कार्रवाई का शिकार बने.
लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1965 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें उन्होंने विषम परिस्थितियों में देश को संभाले रखा. सेना के जवानों और किसानों का महत्व बताने के लिए उन्होंने ान_जय_किसान का नारा भी दिया.
11 जनवरी 1966 को शास्त्री जी की मौत ताशकंद समझौता के दौरान रहस्यमय तरीके से हो गई. 1977 में केंद्र में प्रचण्ड बहुमत से बनी जनता पार्टी की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की संदेहास्पद मृत्यु की जांच के लिए रामनारायण कमेटी का गठन किया. इस कमेटी ने शास्त्री जी की मृत्यु से सम्बन्धित दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहों को गव

कानपुर आईआईटी का छात्र कोरोना पॉजिटिव कानपुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है और पहला कोविड पॉजिटिव मरीज आईआईटी कानपुर का छा...
28/12/2022

कानपुर आईआईटी का छात्र कोरोना पॉजिटिव कानपुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है और पहला कोविड पॉजिटिव मरीज आईआईटी कानपुर का छात्र निकला। यह छात्र कोलकाता सेमिनार में गया था और वापस आने पर जब जांच हुई तो पॉजिटिव पाया गया।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर का एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जिससे आईआईटी परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि आईआईटी ने ऐसी सूचना देने से मना कर दिया, लेकिन देर रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने पुष्टि की कि आईआईटी का एक छात्र सेमिनार में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गया था। वापस आने पर जब उसकी रैंडम जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया।

उस छात्र को कानपुर आईआईटी परिसर में बने आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है और बराबर देखरेख की जा रही है। फिलहाल छात्र किसी भी प्रकार अन्य परेशानी नहीं है और सामान्य है। आइसोलेशन का समय पूरा होने व इलाज होने के बाद छात्र को हॉस्टल भेज दिया जाएगा

फतेहपुर के श्याम पब्लिक स्कूल में दसवां वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजनआज फतेहपुर जिले के देवीगंज स्थित श्याम पब्लिक इंग्...
28/12/2022

फतेहपुर के श्याम पब्लिक स्कूल में दसवां वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

आज फतेहपुर जिले के देवीगंज स्थित श्याम पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सांस्कतिक कला का प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया वही स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पलता सिंह की अगुवाई में स्कूल की अध्यापिकाओं ने कड़ी मेहनत से एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कराया गया । वही स्कूल की टीचर योगिता तिवारी व अनन्या मौर्या ने ऐंकरिंग की कमान को संभालते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों के हौसले को आफजाई करती रहीं साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बाबू राधेश्याम गुप्ता व अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया मंच में सरस्वती वंदना के साथ स्कूल की छात्रा उर्वशी गुप्ता, आरना अग्रहरि,प्रियंका अग्रहरि वैभवी,उन्नति, आयुषी, हिमांशी, आदि बच्चियों ने कार्यक्रम की सुरुवात की वहीं अभिभावकों ने बच्चों के प्रोग्राम को देखकर उत्साह वर्धन करते हुए सभी स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में उपस्थित तमाम गणमान्य लोगों ने बच्चों की कला को देखकर तारीफ करते नजर आए इस मौके पर स्कूल के स्टाफ राजकमल समर सिंह आदर्श सिंह एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा । आयोजन देखने को मिला ।

28/12/2022

िकाय_चुनाव_पर_फैसला

बिना OBC आरक्षण तय किए होगा निकाय चुनाव; हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा- समय पर हो चुनाव

सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज, ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए

निकाय चुनावों के लिए 5 दिसम्बर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है।

इसके साथ ही न्यायालय ने राज्य सरकार को निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराने के आदेश दिए हैं

यह निर्णय न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित किया।।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के जारी ओबीसी आरक्षण को रद्द किया

साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ओबीसी आरक्षण देने के लिए कमीशन बनाया जाए

तभी ओबीसी आरक्षण को लागू किया जाए

सरकार ट्रिपल टी फार्मूला अपनाए, इसमें समय लग सकता है

ऐसे में अगर सरकार और निर्वाचन आयोग चाहे तो बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव करा सकता है

विजयीपुर- किशनपुर से गुरुवल के बदहाल संपर्क मार्ग में समय से अस्पताल न पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की मौत.....😞
28/12/2022

विजयीपुर- किशनपुर से गुरुवल के बदहाल संपर्क मार्ग में समय से अस्पताल न पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की मौत.....😞

28/12/2022

_देख रहे हो मुह से ठांय - ठांय करने वाली UP पुलिस के होनहार एसआई को._

संतकबीरनगर: SI को ये नही पता कि राइफल में गोली कहा लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया।

DIG निरीक्षण पर निकले थे इसी दौरान खलीलाबाद थाना में यह हाल देखने को मिला।

24/12/2022

नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें 16 जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे में चार जवान घायल भी हुए हैं. जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया।

😭

https://www.facebook.com/profile.php?id=100071709065298

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फतेहपुर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share