11/08/2025
नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार (10 अगस्त) को एक ऐसी घटना घटी जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. एक हताश पति, अपनी पत्नी के शव को बाइक पर बांधकर मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित अपने घर ले जाने को मजबूर हुआ. करीब 12 बजे, देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें उऩकी पत्नी ग्यारसी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद अमित ने आसपास के लोगों और वाहनों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया.....