17/09/2023
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ |
भला इससे बड़ी शोहरत और क्या होगी |
हालाँकि जीवन हमेशा के लिए नहीं रहता,।परंतु प्यार शाश्वत है। आपके बिना पहला दिन एक साल जैसा लगता था | और यह तीन साल एक सदी जैसा लगते हैं। फिर भी अपनी याद में मैंने कल ही आपसे बात की थी।