VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us This Page Is Trying To Show Reality With Original Sources Not Fake Sources.No More Fake News, No Mor

  - चीनी कंपनियों Xiaomi, Oppo पर कानून का उल्लंघन करने पर लग सकता है 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना - इनकम टैक्स डिपार्ट...
01/01/2022

- चीनी कंपनियों Xiaomi, Oppo पर कानून का उल्लंघन करने पर लग सकता है 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

कुछ समय में दिल्ली और 11 राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान में छापेमारी की गई थी । फर्मों ने अपने कर योग्य लाभ को 1,400 करोड़ रुपये से कम करने के लिए अपने खर्चों को बढ़ाया । 2 प्रमुख कंपनियों ने विदेशों में स्थित अपने समूह की कंपनियों की ओर से रॉयल्टी की प्रकृति में भेजी है जो कि 5,500 करोड़ रुपये से अधिक है । इन कंपनियों ने संबंधित उद्यमों के साथ लेनदेन दिखाने के लिए आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्धारित नियामक आदेश का अनुपालन नहीं किया था । इस तरह की चूक उन्हें आयकर अधिनियम, 1961 के तहत दंडात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बनाती है । यह पेनाल्टी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है ।

  : NSUI (कांग्रेस स्टूडेंट विंग) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा RSMSSB VDO पेपर लीक केस में गिरफ्तारRajasthan Staff Se...
30/12/2021

: NSUI (कांग्रेस स्टूडेंट विंग) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा RSMSSB VDO पेपर लीक केस में गिरफ्तार

Rajasthan Staff Selection Board की ओर से हाल में आयोजित की गई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती यानी वीडीओ (VDO Exam) के पेपर लीक मामले में NSUI के महासचिव प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार किया गया है ! पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेपर को अभ्यर्थियों को 15-15 लाख रुपये में बेचा गया था ! पुलिस ने इस मामले में गोदारा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है !

   : एक और COVID वैक्सीन Corbevax को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए 'ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI' की मंजूरी मिल गई ...
30/12/2021

: एक और COVID वैक्सीन Corbevax को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए 'ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI' की मंजूरी मिल गई है ।
Corbevax को भारत की कंपनी Biological-E Ltd द्वारा विकसित किया गया है, जो COVID19 के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित 'रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन प्रोटीन सब-यूनिट' वैक्सीन है ।

  /   के दो ईसाई मामले : मामला १ : मंगलुरु शहर पुलिस ने एक 62 वर्षीय ईसाई व्यक्ति 'देवदास देसाई' को दैवस्थानों और विभिन्...
30/12/2021

/ के दो ईसाई मामले :

मामला १ : मंगलुरु शहर पुलिस ने एक 62 वर्षीय ईसाई व्यक्ति 'देवदास देसाई' को दैवस्थानों और विभिन्न धर्मों के 18 पूजा स्थलों को कंडो? फेंककर अपवित्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । उनके पिता जॉन देसाई, एक सरकारी कर्मचारी, ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गए थे और देवदास भी उसी धर्म का पालन कर रहे थे और वे घर पर प्रार्थना करते थे । आयुक्त ने कहा कि आरोपी ने दैवस्थानों, सिख गुरुद्वारा और उल्लाल की एक मस्जिद में आपत्तिजनक सामान गिराने का अपराध करने की बात कबूल की है । आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है ।
मामला २ : एमपी के झाबुआ में एक कैथोलिक चर्च के एक पादरी सहित तीन लोगों को मिशनरी के स्कूल और अस्पताल में मुफ्त शिक्षा और उपचार की पेशकश करके आदिवासी ग्रामीणों को ईसाई धर्म में लुभाने के आरोप में गिरफ्तार किया ।

  : उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई' रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना जारी की । ...
29/12/2021

: उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई' रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना जारी की । इससे पहले केंद्र सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था ।
झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के लिए गर्व की बात है, यह क्षेत्र को आर्थिक लाभ प्रदान करेगा. उन्होंने कहा, 'यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी ।

  : राहुल गांधी आज सुबह तड़के करीब 4 बजे दोहा के रास्ते इटली नए साल की छुट्टी मनाने के लिए रवाना हो गए ! जानकारी के अनुस...
29/12/2021

: राहुल गांधी आज सुबह तड़के करीब 4 बजे दोहा के रास्ते इटली नए साल की छुट्टी मनाने के लिए रवाना हो गए ! जानकारी के अनुसार, 15 Jan तक वापस आएंगे !
कांग्रेस पार्टी में राहुल गाँधी की गंभीरता को लेकर सवाल उठ रहे ! 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव में रैलियाँ होनी थी जिसको अब कैंसल करना पड़ सकता है ! वे चुनावों से पहले सीरियस नहीं हैं, तो बाद में क्या होंगे !
अहम दौरे
👉 2013 में जब उत्तराखंड में बाढ़ के कहर के समय राहुल विदेश में छुट्टी मना रहे थे ! उस समय कांग्रेस की ही सरकार थी !

👉 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले अचानक छुट्टियां मनाने छुट्टियाँ मामने चले गए थे ! रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुली जीप पर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था !

👉 2015 में असम चुनाव के बीच में राहुल गांधी फ्रांस घूमने चले गए थे !

👉 2015 के फरवरी महीने में 57 दिन के लिए बैंकॉक और म्यामांर घूमने गए थे !

👉 2016 में पंजाब चुनाव से पहले वे इंग्लैंड घूमने चले गए थे !

👉 2019 के अक्टूबर में राहुल अचानक विदेश घूमने चले गए थे ! इस यात्रा से पार्टी के भीतर भी विरोध के स्वर उठने लगे थे !

👉 2019 के दिसंबर में राहुल दक्षिण कोरिया घूमने चले गए थे ! इसी समय देश में CAA को लेकर कानून पारित हो रहा था !

👉 2020 के शुरुआती दौर में वे नेपाल घूमने चले गए ! मानसून सत्र के दौरान भी वे मां सोनिया के इलाज के लिए अमेरिका में थे ! इस दौरान मानसून सत्र चल रहा था ! इसी दौरान देश में कृषि बिल पास हुआ था !

  : UP पुलिस ने लोनी में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ । गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर्य नगर लोनी ब...
29/12/2021

: UP पुलिस ने लोनी में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर्य नगर लोनी बॉर्डर निवासी मोहम्मम आसिफ और उसका भाई खालिद तथा पुराना मुस्तफाबाफ करावलनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है । आरोपियों ने दिल्ली मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस, वेलफेयर एसोसिएशन, स्कूल प्रिंसिपल, पार्षद और सभासद की फर्जी मुहर बनवा रखी थी । इनके जरिए आरोपी लोगों के फर्जी पते वाईफाई करके आधार कार्ड बनाते थे । एक आधार कार्ड बनाने की एवज में 2000 रुपये वसूलते थे ।

29/12/2021

: कानपुर कमिश्कर 'राज शेखर' जी की मुलाकात नलावती देवी से हुई जिन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 4000 शौचालयों के निर्माण में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और उन्हें इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता में जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव पड़ा है । उनके जज्बे और समर्पण को सलाम ।

  : GST खुफिया महानिदेशालय की लखनऊ यूनिट के दो दल ने Mayur वनस्पति के मालिक घर (सिविल लाइन) और कार्यालय (ग्रीन पार्क) मे...
29/12/2021

: GST खुफिया महानिदेशालय की लखनऊ यूनिट के दो दल ने Mayur वनस्पति के मालिक घर (सिविल लाइन) और कार्यालय (ग्रीन पार्क) में छापा मारा ! कानपुर कर चोरी के आरोपों के सत्यापन के लिए । 10 करोड़ रु के झूठे इनपुट टैक्स क्रेडिट का पता चला । कंपनी के मालिक ने करों का भुगतान करना स्वीकार कर लिया है !

  : इंडोनेशिया ने लेने से मना करते हुए 120 रोहिंग्भा मुसलमानों से भरी नाव को मलेशिया की तरफ भेजा !इंडोनेशिया ने लकड़ी के...
29/12/2021

: इंडोनेशिया ने लेने से मना करते हुए 120 रोहिंग्भा मुसलमानों से भरी नाव को मलेशिया की तरफ भेजा !

इंडोनेशिया ने लकड़ी के जहाज पर सवार कम से कम 100 लोगों, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे को जो पानी ले रहे थे शरण देने से इनकार कर दिया । उन्हें पड़ोसी दक्षिण पूर्व एशियाई देश में भेज दिया गया ।

नौसेना के अधिकारी डियान सूर्यस्याह ने कहा कि रोहिंग्या इंडोनेशियाई नागरिक नहीं थे और सेना "उन्हें केवल शरणार्थी के रूप में नहीं ला सकती"।

    : महाराष्ट्र में 32 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों के नकदी और आभूषण बरामद, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद ...
28/12/2021

: महाराष्ट्र में 32 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों के नकदी और आभूषण बरामद, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद ! करीब 240 करोड़ की संपत्ति

छापेमारी में आईटी विभाग के कुल 175 अधिकारी शामिल थे । छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । ऑपरेशन के लिए पुणे, नागपुर, ठाणे और कल्याण से अधिकारियों को बुलाया गया था । ऑपरेशन 22 दिसंबर को शुरू हुआ और पांच दिनों तक चला । आयकर विभाग ने कर धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के नंदुरबार और धुले जिलों में 2 व्यापारिक समूहों के 32 परिसरों की तलाशी ली । प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इन दोनों समूहों ने 150 करोड़ रु तक की आय की चोरी की है । पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद और उतने ही कीमत के आभूषण बरामद हुए !

तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, कागज और डिजिटल सबूत मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया है ।

28/12/2021

: SC ने कराची के Kidney Hill पार्क से मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान सहित सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाने का आदेश दिया है

  : पटियाला में आयोजित 'भारत विरोधी', 'खालिस्तान समर्थक' सामग्री का प्रचार करने वाले SFJ के एक महिला समेत 3 सदस्य गिरफ्त...
28/12/2021

: पटियाला में आयोजित 'भारत विरोधी', 'खालिस्तान समर्थक' सामग्री का प्रचार करने वाले SFJ के एक महिला समेत 3 सदस्य गिरफ्तार !

पंजाब के पटियाला जिले में विभिन्न स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन वाली कुछ सामग्री वितरित करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ! आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में खालिस्तान समर्थक सामग्री बरामद की गयी है ! जसवीर कौर, जगमीत सिंह और रविंदर सिंह को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया !

28/12/2021

: नौबस्ता सब्जी मंडी के पास समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के युवा नेता ने योगी-मोदी सरकार के विरोध प्रदर्शन के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेते हुए कई गाड़ी तोड़ फोड़ की ! पुतला भी फूंका गया !
पुलिस कमिश्नर ने गिरफ़्तारी के आदेश जारी किये !

  ब्लास्ट : सिख फॉर जस्टिस के खालस्तानी आतंकवादी 'जसविंदर सिंह मुल्तानी' को जर्मन पुलिस ने भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर ...
28/12/2021

ब्लास्ट : सिख फॉर जस्टिस के खालस्तानी आतंकवादी 'जसविंदर सिंह मुल्तानी' को जर्मन पुलिस ने भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया ।

जसविंदर सिंह मुल्तानी (45) एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी है और कथित तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में शामिल है ।

  : रमेश परमार (उम्र 25 साल) शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम का सफाई कर्मचारी था । उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । वजह...
28/12/2021

: रमेश परमार (उम्र 25 साल) शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम का सफाई कर्मचारी था । उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । वजह, उसे 2 साल से सैलरी नहीं मिली थी । पूरे परिवार की जिम्मेदारी उस पर ही थी । ज्यादातर वह रात को बिना कुछ खाए ही सो जाता था । उसने खाने के लिए भीख माँगी । इसके कारण वह कर्ज में डूबा था । ज्यादातर रात भूखे सो जाता था । आत्महत्या का मामला गरमाने के बाद बीएमसी ने रमेश के भाई को नौकरी और 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया है ।

BJP कॉरपोरेटर विनोद मिश्रा ने इस आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए बीएमसी अधिकारियों के खिलाफ FIR और मृतक के परिवार के लिए 50 लाख के मुआवजे की माँग की । आगे कहा - बीएमसी रमेश की मौत की जिम्मेदारी से नहीं बच सकता है ।

BMC के शुरुआती जाँच में पता चला है कि अधिकारियों की ओर से लापरवाही की गई थी, जिसके बाद SWM विभाग के पी साउथ वार्ड से प्रशासनिक अधिकारी अनीता नाइक, मुख्य लेखपाल समीरा मांजरेकर और लेखपाल पंकज खिलारे को निलंबित कर दिया गया है ।

  : समाजवादी पार्टी के नेता 'राम गोपाल वर्मा' ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर राज्य में पीएम मोदी की ...
27/12/2021

: समाजवादी पार्टी के नेता 'राम गोपाल वर्मा' ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर राज्य में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और ओमाइक्रोन मामलों में वृद्धि के कारण उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिए जाने चाहिए ।

27/12/2021

: केंद्रीय मंत्रालय ने भारत में मदर टेरेसा के 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' के बैंक खाते सीज किये हैं - ममता बनर्जी ने कहा

युएई :  UAE में चल रहे दुबई एक्सपो में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का प्रमुख केंद्र ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी ...
27/12/2021

युएई : UAE में चल रहे दुबई एक्सपो में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का प्रमुख केंद्र ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दुबई एक्सपो का दौरा करेंगे । दुबई एक्सपो सम्मेलन में जो भारतीय पैवेलियन बनाया गया है उसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का एक मॉडल भी रखा गया है ! इसके अलावे पैवेलियन में काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के घाट को भी दिखाया गया है !
पैवेलियन में अबू-धाबी में निर्माणाधीन स्वामी नारायण मंदिर का भी एक मॉडल रखा गया है जिस मंदिर का भूमि-पूजन और शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में किया था ! इतना ही नहीं बल्कि जब प्रधानमंत्री वर्ष 2015 में UAE गये थे तब वहां की सरकार ने आबू-धाबी के इस मंदिर के लिए 20000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की थी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडिया पैवेलियन को विजिट करेगें तो मंदिर निर्माण से जुड़े ये माॉडल भी खासे चर्चा में रहने वाले हैं !

27/12/2021

: AIMIM के नेता शौकत अली का विवादित बयान, कहा की 'यादव' देश का सबसे धोखेबाज समाज, दूध में पानी मिलाने वालों ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा !

दूध में पानी मिलाने वाले धोखेबाज यादव समाज का हमने साथ दिया था ! मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि इटावा से 4 फुट का आदमी निकलकर आया और मुसलमानों को भरोसा दिलाने की कोशिश की ! 4 बार समाजवादी सरकार बनवाई लेकिन, हमें बदले में सिर्फ आयोग और कमेटियां दी गईं ! हमें धोखा दिया गया ! हमने बड़ी गलती कर दी !
Video Credit Indiatv.in

  : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री 'फ्रांसिस्को सरडीन्हा' ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार केवल भगवान ही दे सकते है !सरडीन्हा...
27/12/2021

: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री 'फ्रांसिस्को सरडीन्हा' ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार केवल भगवान ही दे सकते है !
सरडीन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोई राजनीतिक दल भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा नहीं कर सकता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन केवल भगवान ही दे सकता है । इस बार कई दल मैदान में हैं । अपनी आंखे खुली रखें । कोई भी वादा कर सकता है। (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की घोषणा की है । दल शासन में कम से कम भ्रष्टाचार का वादा कर सकते हैं ।

27/12/2021

: आगरा में सेवा भारती कार्यालय पर मुसलमानों की भीड़ ने किया हमला, भारत माता की तस्वीर तोड़ी ! विकास गुप्ता और शिवम कुमार गंभीर घायल हुए हैं और नरेंद्र, शक्तिमान, निशांत, कृष्ण आदि को भी घायल हुए हैं । सपा के पूर्व पार्षद 'पप्पू कुसैशी' का नाम आ रहा है !
सेवा भारती एक गैर-सरकारी संगठन है जो आदिवासी और स्वदेशी समुदायों सहित भारतीय समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच काम करता है ।
लोहामंडी के बिलोचपुरा में सिंधी धर्मशाला है । एक साल पहले धर्मशाला में सेवा भारती कार्यालय बनाया गया था । यह कार्यालय मिश्रित आबादी में आता है । मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है । मुस्लिम लोगों ने कार्यालय खोले जाने पर आपत्ति जाहिर की थी । यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था । तब किसी तरह मामला खत्म हो सका था । सेवा भारती संस्था के डॉक्टर हेडगेवार अध्ययन केंद्र कार्यालय है । यहां वर्तमान में डेढ़ दर्जन के लगभग कार्यकर्ता निवास करते हैं ।
सेवा भारती कार्यालय के सामने राधा कृष्ण मंदिर के बाहर शराब पीने और मांस खाने का विरोध करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया । अचानक हुए हमले में छह लोग घायल हुए हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है । भारी पुलिस बल तैनात ! कार्यालय में रखी भारत माता की तस्वीर भी तोड़ दी ! इस दौरान वहां मौजूद विकास गुप्ता और शिवम कुमार गंभीर घायल हुए हैं और नरेंद्र, शक्तिमान, निशांत, कृष्ण आदि को भी चोटे आयी हैं ।
थाने का घेराव कर हंगामा किया। थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास भी किया । नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है । अभी भी हंगामा चल रहा है । स्थानीय मीडिया के अनुसार, सपा के पूर्व पार्षद ;पप्पू कुसैशी' का नाम आ रहा है !

  : लखनऊ शहर में बनेंगे ब्रह्मोस मिसाइल, सुरक्षा भी, रोजगार भी !CM योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसा...
26/12/2021

: लखनऊ शहर में बनेंगे ब्रह्मोस मिसाइल, सुरक्षा भी, रोजगार भी !

CM योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई और DRDO लैब की आधारशिला रखी ! यह 200 एकड़ से अधिक को कवर करेगा और नए ब्रह्मोस-एनजी संस्करण का उत्पादन करेगा, जो ब्रह्मोस हथियार प्रणाली की जेनेरेशन को आगे बढ़ाता है !
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह :- हम दुनिया के किसी भी देश पर हमला करने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल नहीं बना रहे हैं। हम ब्रह्मोस बनाना चाहते हैं ताकि भारत के पास ऐसी शक्ति हो कि दुनिया का कोई भी देश हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत न करे ! योगी एक दिलेर मुख्यमंत्री हैं लेकिन एक मामले में कंजूस हैं, माफियाओं को तनिक भी रियायत नहीं देते हैं. हर जगह बुलडोजर चल रहा है. यहां अपराधियों नहीं, बुलडोजर वालो की बल्ले बल्ले है !
सीएम योगी आदित्यनाथ :- जिस डिफेंस कॉरिडोर के बारे में केवल चर्चा होती थी, 2018 में देश के अंदर दो डिफेंस कॉरिडोर घोषित हुए ! मुझे खुशी है कि रक्षा मंत्री के विशेष रुचि लेने से उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की रफ्तार काफी आगे बढ़ी है ! भारत ने दुनिया को हमेशा मैत्री और करुणा का संदेश दिया है लेकिन हमारी मैत्री, करुणा और शांति का संदेश मानवता के कल्याण को ध्यान में रखकर है ! इसका ये मतलब नहीं कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच आने दें ! लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है !

25/12/2021

: Nasa ने France की Ariane Space के जरिये अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली 'जेम्स वेब टेलीस्कोप' (James Webb Telescope) को कक्षा में लॉन्च किया । इसकी कीमत 75000 करोड़ रु है !

Big Bang का रहस्य को समझने में मदद करेगा !

  : 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से लगेगी कोरोना वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के ...
25/12/2021

: 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अगले चरण का जिक्र करते हुए बताया कि अब देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सिनेशन आंदोलन में शामिल किया जाएगा ! इसके साथ फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गो को 10 Jan से तीसरी डोज लगना शुरू होंगी !
देश में 15 से 17 साल की उम्र के करीब 7 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं ! DGCI ने दी 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों को (Covaxin) वैक्सीनेशन की मंजूरी ! देश की 57 करोड़ जनता दोनों डोज ले चुकी है ! कुल 141 करोड़ डोज लग चुकी है !

  : भारत के प्रधान न्यायाधीश N V Ramana ने गुरुवार रात पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कुछ बातें कही👉 Bharat Biotech...
25/12/2021

: भारत के प्रधान न्यायाधीश N V Ramana ने गुरुवार रात पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कुछ बातें कही

👉 Bharat Biotech के कोविड-रोधी टीके ‘Covaxin’ और इसके निर्माण के लिये कंपनी के प्रयासों की सराहना की !

👉 स्वदेशी रूप से निर्मित Covaxin प्रभावी है, तो कई लोगों ने इसलिये आलोचना की क्योंकि Made In India है ! कुछ ने इसके खिलाफ WHO से शिकायत की थी !

👉 इस तरह की प्रथा या ‘गुलामी की मानसिकता’ को त्याग दिया जाना चाहिए !

👉 मां, मातृभाषा और मातृभूमि के सम्मान की परंपरा को जारी रखने पर जोर दिया !

  जी :  पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12:30 बजे गुजरात के कच्छ में 'गुरुद्वारा लखपत साहिब' में 'गुरु नानक देव' जी के ग...
25/12/2021

जी : पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12:30 बजे गुजरात के कच्छ में 'गुरुद्वारा लखपत साहिब' में 'गुरु नानक देव' जी के गुरुपर्व समारोह को (Virtual) संबोधित करेंगे ।

हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत इस गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाती है ।

    : 5 माह में कुल 1076 किसानों ने आत्महत्या कीमहाराष्ट्र विधानसभा में दिये लिखित जवाब में पिछले 5 माह में कुल 1076 किस...
25/12/2021

: 5 माह में कुल 1076 किसानों ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र विधानसभा में दिये लिखित जवाब में पिछले 5 माह में कुल 1076 किसानों ने आत्महत्या की है । इनमें से 491 मृतक किसानों के परिवार राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के लिए पात्र पाए गए । मृत किसानों के कुल 213 परिवार वित्तीय सहायता के लिए पात्र नहीं थे, जबकि 372 मामले अभी भी जिला स्तरीय जांच समिति के समक्ष लंबित हैं । पिछले पांच महीनों के दौरान यहां हर दिन औसतन सात किसानों ने आत्महत्या की है ।

  : पीएम मोदी द्वारा आज मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा ! 👉   में मेट्रो ( )
25/12/2021

: पीएम मोदी द्वारा आज मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा !

👉 में मेट्रो ( )

24/12/2021

- दिल्ली पुलिस ने 'रमजान अली' को गिरफ्तार कर लिया है । 20 दिसंबर की रात 'संगम विहार' इलाके में डकैती का विरोध करने पर उसने और उसके दोस्तों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट पीट मार डाला था !

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VerifiedNewz.us posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like