Pravesh Yadav Samajwadi

Pravesh Yadav Samajwadi जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कन्नौज

25/02/2025

जनपद कन्नौज के सकरावा आगमन पर

22/02/2025

कन्नौज विधानसभा क्षेत्र के महचन्दापुरं में श्री संदीप यादव सेक्टर प्रभारी जी द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सम्...
21/02/2025

कन्नौज विधानसभा क्षेत्र के महचन्दापुरं में श्री संदीप यादव सेक्टर प्रभारी जी द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सम्मानित समाजवादी साथीगण मौजूद रहे।।

21/02/2025

बांटोगे तो पिटोगे

16/02/2025

पहले हवाई बातें कीं, अब हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वे कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी से ‘हवा में हाथ हिलाने का’ मुक़ाबला चल रहा है। सवाल ये है कि हवा में कौन है जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान हो रहा है।

महाकुंभ में आज सेना को उतारना ही पड़ा, अगर ये फ़ैसला पहले ले लिया जाता तो सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी।

समझ नहीं आता है कि किसी का दंभ इतना भी बड़ा हो सकता है कि लोगों की जान पर बन आए पर उनके अहंकार का सिंहासन टस से मस नहीं होता है।

चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनाव करानेवालों को कुछ लोगों को ‘लोकतंत्र के जाबांज’ नाम के एवार्ड से निम्नांकित क्रम में सम...
09/02/2025

चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनाव करानेवालों को कुछ लोगों को ‘लोकतंत्र के जाबांज’ नाम के एवार्ड से निम्नांकित क्रम में सम्मानित करना चाहिए:

1. एक अवार्ड उस व्यक्ति को जिसने मिल्कीपुर में भाजपा के लिए अकेले 6 वोट डालकर ‘मतदान के महान अधिकार’ का कर्तव्य एक बार नहीं, 6 बार निभाया।
2. ⁠एक अवार्ड उन लोगों को जिन्होंने उन लोगों से मतदान करवाया जो दुनिया से जा चुके है और उनसे भी जिनके मतदान के दिन सशरीर तो कहीं ड्यूटी करने के प्रमाण हैं, पर उन्होंने वोट कहीं और डाला।
3. एक अवार्ड उन कर्मचारियों को जिन्होंने आँखें बंद करके ऐसे लोगों से मतदान करने को संभव बनाया।
4. एक अवार्ड उन अधिकारियों को जिन्होंने सत्ताधारियों द्वारा दिये गये टार्गेट को स्वयं अपने करकमलों से पूरी कर्तव्य निष्ठा से सफलतापूर्वक संपन्न करके किसी पर ‘एहसान’ किया।⁠
5. ⁠और सबसे बड़ा अवार्ड चुनाव करानेवालों को ख़ुद को ही देना चाहिए जिन्होंने ‘सत्ता सेवा’ के लिए अपनी गौरवशाली निष्पक्ष चुनाव कराने की परंपरा का संपूर्ण त्याग कर दिया। ऐसा महान त्याग अगर पुरस्कृत नहीं होगा तो पुरस्कारों का महत्व ही क्या रह जाएगा… और ऐसा करने के बाद अंत में उन्हें अपने गले में एक माला भी डाल लेनी चाहिए।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का नोएडा में जोरदार स्वागत
08/02/2025

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का नोएडा में जोरदार स्वागत

06/02/2025
लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंशु पाल जी ने शिवपाल सिंह पाल, गौरी शंकर पाल ,रामपाल आदि  नि• ग्राम उसरी बिला, तहसील रसूल...
05/02/2025

लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंशु पाल जी ने शिवपाल सिंह पाल, गौरी शंकर पाल ,रामपाल आदि नि• ग्राम उसरी बिला, तहसील रसूलाबाद कानपूर देहात की जमीन पर सरकार से संरक्षण प्राप्त भूमाफिया ठा उदय प्रताप सिंह ने पाल समाज के बने बनाए मकान पर अवैध कब्जा करना चाहते है मौके पर जाकर स्थिति देखकर उपजिलाधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही और अवैध कब्जा करने से रोकने की बात कही
प्रवेश यादव मीडिया प्रभारी समाज पार्टी लोहिया वाहिनी

03/02/2025

कन्नौज जनपद के भदौरियन पुरवा गांव में जिस तरीके से प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से घर को गिराया गया जिसमें पालतू जानवर बंधे हुए थे घर गिराने से उनकी भी मृत्यु हो गई समाजवादी पार्टी के नेता गणों ने संज्ञान लेकर के उक्त घटना के खिलाफ माननीय जिलाधिकारी जी को ज्ञापन दिया है जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कलीम खान एवं समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंशु पाल जी अनिल पाल जी इत्यादि लोग मौजूद रहे Pravesh Yadav Samajwadi

Address

Ajayabpur
Kannauj
209747

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pravesh Yadav Samajwadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share