Apna mhendergarh news

  • Home
  • Apna mhendergarh news

Apna mhendergarh news interpid media news koi bi vigyapan Dene k liye sampark kare

10/07/2023

कनीना शहर में चारो तरफ जलभरव दुकानो में जा गुस्सा पानी
देखतै रये इंटरपीड मिडिया page ko follow kare 👍

11/07/2021

भिवानी के भीम स्टेडियम में 14 से 31 दिसंबर तक होगी सेना की खुली भर्ती.

नारनौल। भारतीय थल सेना में जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं के लिए 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भीम स्टेडियम भिवानी में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त तक ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग असिस्टेंट व नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी पदों के लिए 14 से 31 दिसंबर तक भीम स्टेडियम भिवानी में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब भी ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर फार्म भरें तो उसमें अपना मोबाइल नंबर अवश्य डालें और फिर सबमिट बटन दबाएं। उन्होंने बताया कि फार्म भरते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं

11/07/2021

पिस्तौल के बल पर मिष्ठान भंडार का गल्ला साफ किया

कनीना। कनीना मंडी में दिनदहाड़े नहर के पास मिष्ठान भंडार से दो अज्ञात व्यक्ति मिठाई लेने के बहाने आए और पिस्तौल के बल पर गल्ला साफ कर गए।
लगभग चार महीने पहले स्थापित विजेंद्र मिष्ठान भंडार के संचालक विजेंद्र ने बताया कि वे रेवाड़ी गए हुए थे और सेल्समैन रवि दुकान पर था। दोपहर के समय दो व्यक्ति पैदल आए जिन्होंने लड्डूू आदि के भाव पूछे और पांच किलो लड्डूू भी तुलवा लिए। इसके बाद पनीर के भाव पूछे तभी एक व्यक्ति दुकान के अंदर चला गया। उस वक्त सेल्समैन रवि मिठाई तौल रहा था। आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। अंदर पहुंचे व्यक्ति ने रवि की पीठ पर पिस्तौल लगा दी। रवि घबरा गया तथा दूसरे व्यक्ति ने तीव्र गति से गल्ला साफ कर लिया। तभी तीसरा व्यक्ति बाइक लेकर आया। उस बाइक पर बैठकर तीनों फरार हो गए। सेल्समैन तुरंत बिजेंद्र के घर पर पहुंचा किंतु बिजेंद्र रेवाड़ी गए हुए थे। उन्हें फोन पर सूचना मिली तो वे तुरंत दुकान पर पहुंचे किंतु दुकान से दिनभर की बिक्री के आठ हजार रुपये गायब मिले। उन्होंने पुलिस में सूचना दे दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है

11/07/2021
05/07/2021

22 अगस्त के बाद होगे पंचायत चुनाव- मुख्यमंत्री

आज गाँव चेलावस मे गाँव की सुख समृद्धि के लिए दादा ठाकुर जी के मंदिर मे हवन करवाया गया दादा सबकी भली करे जय दादा ठाकुर जी...
17/05/2021

आज गाँव चेलावस मे गाँव की सुख समृद्धि के लिए दादा ठाकुर जी के मंदिर मे हवन करवाया गया दादा सबकी भली करे
जय दादा ठाकुर जी की

 #रेवाड़ी पुलिस ने दो और  #नारनौल पुलिस ने तीन को‌विड-19 जेल से फरार कोरोना संक्र‌मित कै‌दियों को काबू क‌िया। जेल से 13 ...
12/05/2021

#रेवाड़ी पुलिस ने दो और #नारनौल पुलिस ने तीन को‌विड-19 जेल से फरार कोरोना संक्र‌मित कै‌दियों को काबू क‌िया। जेल से 13 कैदी/बंदी फरार हो गए थे।

09/05/2021

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर बडी खबर

लॉकडाउन बढाने पर हुआ हरियाणा में हुआ फैसला

एक सप्ताह के लिए और बढाया गया लॉकडाउन

कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बढाया गया है लॉकडाउन

09/05/2021

आज जिला महेंद्रगढ़ के लिए राहत की बात कोविड-19 मरीज ठीक हुए 950 नए केस आए 778

09/05/2021

'माँ' Happy Mothers Day

माँ ए, तू मन्नै अपणे धोरै बुला ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

पढ़ाई पूरी हो कै, नौकरी लागणा पड़ ग्या,
तेरी गोदी मैं सोते सोते जागणा पड़ ग्या,
दिन रात बेरा ना के फिक्र रहण लाग गी,
या उम्र ईब जिम्मेदारियाँ मैं बहण लाग गी,
इस फिक्र नै थोड़ी-थोड़ी भूलणा चाहूं सूँ,
आज तेरे गोडां मैं बैठ कै झूलणा चाहूं सूँ,
घणा बड्डा हो ग्या, थोड़ा छोटा बणा ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

माँ ए, तू मन्नै अपणे धोरै बुला ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

ये पिज़्ज़ा बर्गर पास्ता ईब भांवते कोन्या,
जिननै देख कहा करते रोटी खांवते कोन्या,
आज तै खिचड़ी गेल्ला गोजी घोळ दे,
मेरै खाँसी उठ ज्या तै सिर नै रोळ दे,
फेर डांट मार-मार कै बेले नै पूरा चटवा दे,
कान खींच कै बाहर खाण की कति नटवा दे,
रोण का जी करै थप्पड़ मार कै रूवा ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

माँ ए, तू मन्नै अपणे धोरै बुला ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

एक बै तेरी आंगली पकड़ कै चालणा है,
चूल्हे आगै बैठण खातर पीढ़ा घालणा है,
रोटियाँ गेल अपणा एक मांडा पुवाणा है,
उसका टूक फेर छोटी कटिया तै खुवाणा है,
एक रोटी सेंक दे मोटी अर कड़कड़ी सी,
नूणी घी की चम्मच धर दे एक बड़ी सी,
उस घी मैं मोर कै मन्नै वा रोटी खुवा ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

माँ ए, तू मन्नै अपणे धोरै बुला ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

ईब एकला हो रा सूं, कोए ख्याल ना राखता,
अर कोए भी मन्नै राज़ी तेरे ढाल ना राखता,
कोए आँगळी पकड़ कै घुमाणिया ना रहा,
तेरे जितणे कोए मेरे लाड लडाणिया ना रहा,
आज तै मन्नै तेरी याद घणी ए आ री सै,
आजा नै एक बै धोरै, तू कित जा री सै,
छाती कै ला कै मेरे लाड लडा ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

माँ ए, तू मन्नै अपणे धोरै बुला ले नै,
मन्नै नींद आ री है, तू गोदी मैं सुवा ले नै।

-डॉ मनजीत दहिया 'सिंह'

06/05/2021

वा री माया वा री माया
सब क्याए का रेल बनाया
भाई ते भाई लङवाया
कौए इसने खाया कौए उसने तङपाया
पंछी का जद पेङ छुटाया
फसल ठा जो खेत जलाया
जिसपै पेट कदे पलाया
औ गऊ का जाया लठे रूलाया
पालथीन पै पालथीन चढाया
अन्न मे जो जहर बढाया
धरती न यू रूप दिखाया
ना सांस मिलै अर सुखैे काया
सबने बेरा सब किमे बेरा फैर भी ना व्यवहार मे लयाया
मेरी माया बस मेरी माया

पबजी का यू खेल बनाया
एक और आया एक और आया
बच्चया न संस्कार गवाया
जद ते फोन स्मार्ट यू थयाया
हैलमेट छोङ यू चश्मा लाया
ओ मराया ओ मराया
वा री माया वा री माया

बौत कोए थोड़ा भरमाया
अङै जाम ओ नीच कुआया
औङै जाम कौए दादा तराया
धन ए धन बोतै री चाया
औरानं का क्य़ो सुख न भाया
कै ले क जै गा कै था तू लयाया
माटी की काया सबकी काया
वा री माया वा री माया

मैंनैे के ए मैंनै के ए कै कै क न पाप बढाया
बोत आए बोतानं गाया
विरलयां न यू ठाना ठाया
फैर भी साया तेरा छुटन न पाया
कुछ ना माने बिन लठ आंया
भीतर मै भगवान बसै फैर भी माया फैर भी माया

ईस झूठ गलै र तनै के पाया
कोए जलाया कोए दबाया मैं न्यू ए बूढे सुनता आया
ना री माया ना री माया
सारी माया कोरी माया
जिसने यू इंसान फसाया

सच्ची कहन यू मन ईलाया
अपणी अपणी हक की खाया
गीता मे जो ज्ञान दिखाया
कर्म करया सदा आगे आया
तुरंत नी तो पाछै पाया
सत्य को ही शिव बतलाया....

✍स्वयं - विकास नैहरा धनौरी

06/05/2021

किसानों और मजदूरों के मसीहा चौधरी अजीत सिंह अब हमारे बीच में नहीं रहें।
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
🙏🏽ॐ शांति

04/05/2021

DC अजय कुमार के आदेश,जन सेवाएं जारी रहेंगी*

नारनौल। जिला उपायुक्त ने dipro विभाग के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि महेंद्रगढ़ जिला में दूध, फल-सब्जी व किरयाने की दुकानों सहित पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस आपूर्ति एजेंसी खुली रहेंगी। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस सहित पोस्टल सेवाएं आदि जनसेवाएं जारी रहेंगी। वहीं रेस्टोरेंट और होटल केवल होम डिलिवरी के लिए रात्रि दस बजे तक ही खोले जाएंगे। सड़क किनारे ढाबे भी केवल पार्सल के रूप में भोजन देने के लिए खुल सकेंगे, किसी भी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे पर बैठकर खाने की पाबंदी रहेगी। रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।

03/05/2021

लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की अपील :- कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन
आवश्यक पहलुओं को दी छूट, अन्य घरों में रहकर नियमों की पालना सुनिश्चित करें
नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई
लॉकडाउन में प्रशासन की ओर से नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इंसिडेंट कमांडर : डीसी डॉ आदित्य दहिया
जींद 3 मई कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर जींद जिला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 मई से आगामी 1० मई सुबह 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी डॉ आदित्य दहिया ने कहा कि साप्ताहिक लॉकडाउन को प्रभावी रूप से क्रियांवित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुलिस अधिकारी टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं जो अपने अधिकार क्षेत्र में जारी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश भर में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। जिला में उक्त आदेश की पालना के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न पहलुओं पर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी डॉ आदित्य दहिया ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिला वासियों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। किसी भी नागरिक को उक्त लॉकडाउन अवधि में पैदल या किसी वाहन से सडक़ पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। लॉकडाउन के तहत जारी आदेश में लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात अधिकारी अथवा कर्मचारी, म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन, प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया कर्मी ,डीटीएच, केबल से जुडे व्यक्ति, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी, इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर उन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।
स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन संबंधित सेवाएं रहेंगी जारी : उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्य लॉकडाउन के दौरान निरंतर जारी रहेंगे। मेडिकल स्टोर, मेडिकल उपकरण सहित लैब आदि खुली रहेंगी। कृषि से संबंधित कार्य निरंतर जारी रहेगा और किसान अथवा कृषि क्षेत्र से जुड़े लोग खेतों में अपना कार्य कर सकते हैं। जिला की सभी अनाज मंडी, खरीद केंद्रों पर फसल खरीद का कार्य लॉकडाउन के दौरान नहीं होगा। कंबाइन मशीन एक दूसरे जिला अथवा राज्य में आवागमन कर सकती हैं। कृषि यंत्रों से जुड़ी दुकानें लॉकडाउन में खुल सकती हैं। दुग्ध आपूर्ति निर्बाध रूप से लॉकडाउन में जारी रहेगी और दूध अथवा दूध के उत्पाद के प्लांट, पशु चारा उत्पादक प्लांट, पोल्ट्री फार्म, हैचरी आदि खुली रहेंगी। नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मेडिकल सेवाएं, मैन्युफैक्चरिंग और वितरण यूनिट्स को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, केमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री ,फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी। सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी।
वित्तीय सेवाओं के लिए बैंक रहेंगे लॉकडाउन में खुले : जिला में बैंक की शाखाएं एवं एटीएम सेवा लॉकडाउन के दौरान अपने निर्धारित समय अनुसार खुली रहेंगी। पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंस बनाए रखना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्य एवं निजी सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉमर्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।
आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, लाभपात्रों को मिलेगा घर पर राशन : जिला की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। लाभपात्रों को आंगनवाड़ी में दिए जाने वाली राशन सामग्री का वितरण संबंधित कर्मचारियों द्वारा उनके घर पर ही पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। बच्चों, शारीरिक व मानसिक रूप से विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवा व महिला होम खुले रहेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्रों को भी पेंशन अथवा भत्ता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी। राज्य के अंदर व बाहर आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को संबंधित विभाग की ओर से पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अनलोडिंग के स्थानों की वेरिफिकेशन के बाद जारी होंगे। औद्योगिक इकाईयां जो रूरल एरिया में चल रही हैं और एसईजेड क्षेत्र में हैं वे कर्मचारियों के ठहराव व्यवस्था के साथ जारी रह सकती हैं। सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण उपरांत ही औद्योगिक इकाइयों स्टाफ सहित संचालित हो सकती हैं।
जन सेवाएं जारी रहेंगी : जिला में दूध, फल-सब्जी व किरयाने की दुकानों सहित पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस आपूर्ति एजेंसी खुली रहेंगी। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस सहित पोस्टल सेवाएं आदि जनसेवाएं जारी रहेंगी। वहीं रेस्टोरेंट और होटल केवल होम डिलिवरी के लिए रात्रि दस बजे तक ही खोले जाएंगे। सडक़ किनारे ढाबे भी केवल पार्सल के रूप में भोजन देने के लिए खुल सकेंगे, किसी भी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे पर बैठकर खाने की पाबंदी रहेगी। रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी। मनरेगा के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य जारी रहेंगे। निर्माण कार्य भी श्रमिकों के उसी स्थान पर रहने के साथ ही जारी रखे जा सकते हैं। राज्य परिवहन की बस सेवाएं आधी क्षमता की सवारी के साथ चलेंगी। इसके अलावा ट्रेन सेवा भी निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान केवल हास्पिटल व मेडिकल स्टोर ही खुल सकते हैं अन्य किसी भी प्रतिष्ठान को खुला रखने की इजाजत नहीं है।
यह रहेंगे पूर्ण रूप से बंद: जिला में सभी शैक्षणिक, ट्रेनिंग, कोचिंग संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, शापिंग कांप्लेक्स, जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थान आमजन के लिए बंद रहेंगे। सभी सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक अथवा राजनीतिक रूप से आयोजित कार्यक्रम पर पूर्णतया रोक है।
कंटेनमेंट जोन में नहीं है विवाह समारोह की अनुमति : लॉकडाउन अवधि के दौरान कंटेनमेंट जोन से बाहर जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 3० और आउटडोर के लिए 5० व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि जिला में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में किसी भी रूप से विवाह समारोह की अनुमति नहीं है और यदि किसी ने पूर्व में अनुमति ली हुई है तो वह भी निरस्त समझी जाए। दाह संस्कार में 2० व्यक्ति तक ही शामिल हो सकते हैं।
नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी डॉ आदित्य दहिया ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर जारी आदेशों की अनुपालना जिला में प्रभावी रूप से की जा रही है। संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ सेक्शन 51 से 6० और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2००5 सहित आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश ने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट-इंसिडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साप्ताहिक लॉकडाउन के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।
------------------

02/05/2021

हरियाणा में अगले 7 दिन के लिए रहेगा लाकडाउन, गृहमंत्री अनिल विज ने किया Tweet

कोरोना से मुकाबले के लिए पूरी हरियाणा सरकार उतरी मैदान में।। सीएम, डिप्टी सीएम और सभी मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों की संभा...
01/05/2021

कोरोना से मुकाबले के लिए पूरी हरियाणा सरकार उतरी मैदान में।।
सीएम, डिप्टी सीएम और सभी मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों की संभाली कमान।।
मुख्यमंत्री ने खुद संभाली गुड़गांव की कमान, जींद और पानीपत दुष्यंत चौटाला को।।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी, अब सुन सकेंगे राम रहीम की आवाज, जानिए कैसे ?राम रहीम के अनुयाय...
01/05/2021

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी, अब सुन सकेंगे राम रहीम की आवाज, जानिए कैसे ?

राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। अब राम रहीम के अनुयायी उनकी आवाज को सुन सकेंगे। दरअसल रोहतक की सुनारिया जेल में प्रबंधन ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से रेडियो सेवा शुरू की है। इसके लिए 10 कैदियों को रेडियो जॉकी बनाने का प्रशिक्षण दिया है। इसके तहत 5-5 करके कैदियों को रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस दूसरी सूची में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम का नाम भी शामिल है।

रेडियो जॉकी के लिए राम रहीम की शिक्षा, शौक व आवाज को ध्यान में रखा गया है। राम रहीम के पुराने अनुभव व भजन गाने के शौक को देखते हुए उसका चयन किया गया है। आपको बता दें कि इस समय जेल में 1016 विचाराधीन व 607 सजायाफ्ता कैदी हैं। जेल के भीतर ही एक स्टूडियो बनाया गया है। इसके साथ ही प्रमुख प्वाइंट व बैरक के पास स्पीकर लगाए गए हैं।
सुबह जेल खुलने के बाद इसे शुरू किया जाता है। कैदियों की ओर से अपने गाने व भजन की फरमाइश की जाती है। जिसे आने वाले समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। यह सेवा गुरुवार से अधिकारिक रूप से चालू हो गई है।

बताया जा रहा है कि तीन माह से तिनका-तिनका फाउंडेशन की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। महानिदेशक जेल के सेल्व राज की ओर से सेवानिवृत्त होने के एक दिन पहले इसे लांच किया गया है। उनका मानना है कि कोरोना काल में कैदी बहुत अवसाद में हैं। न मिलाई हो रही है और न ही बाहर की दुनिया की उनको कोई जानकारी है। टेलीविजन के अतिरिक्त उनके पास कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में रेडियो उनके लिए बड़ा सहारा बन सकता है।

सुनारिया रोहतक जेल अधीक्षक, सुनील सांगवान ने कहा कि जेल में रेडियो सेवा शुरू हो गई। इसमें कैदियों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। जेल में 10 कैदियों को उनकी आवाज, शौक व शिक्षा के आधार पर रेडियो जॉकी बनने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अगली सूची में रेडियो जॉकी बनाने के लिए गुरमीत राम रहीम का नाम आया हुआ है। फाउंडेशन की ओर से जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा।

तिनका-तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा ने बताया कि जेल के भीतर रेडियो सेवा शुरू होने से कैदियों के अवसाद को खत्म करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने का काम फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। आने वाले समय में इस सेवा को कैदियों के हित में और बेहतर किया जाएगा।

Address


Telephone

+918816925017

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna mhendergarh news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna mhendergarh news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share