kangra news update

kangra news update RITESH GROVER
PRESS REPORTER KANGRA

31/01/2025

गगल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ग्राम खडयारा की कुहल में मिला शव
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर ) :
पुलिस स्टेशन गगल के अंतर्गत ग्राम खडयारा में बहती कुहल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अजय कुमार (31 वर्ष), पुत्र रमेश चंद, निवासी ग्राम खडयारा, डाकघर मेहरना, तहसील और जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस की शुक्रवार सायं सुचना मिली की ग्राम खडयारा की चलती कुहल में एक व्यक्ति गिरा हुआ है और उसके शरीर की कोई हरकत नही हो रही है। उन्होने बताया कि पुलिस की टीम व वह खुद मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को कुहल से बाहर निकाला। व्यक्ति को कुहल से बाहर निकाला तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उन्होने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डा राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल टांडा में भेज दिया है। उन्होने बताया कि जिस स्थान पर व्यक्ति का शव मिला उस स्थान पर पानी का बहाव कम था। उन्होने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा है या कुछ ओर। बरहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी। उन्होने बताया कि गगल पुलिस को मृतक के परिजनों ने ब्यान दिया है कि मृतक को शराब पीने की आदत थी और मृतक 29 जनवरी को घर से निकला था और 31 जनवरी को उसका शव मिलने तक वापस नहीं लौटा। उन्होने बताया कि गगल पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

31/01/2025
कांगड़ा केडीआरएस अकादमी से प्रशिक्षित खिलाडियों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडललड़कों व ...
25/01/2025

कांगड़ा केडीआरएस अकादमी से प्रशिक्षित खिलाडियों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल
लड़कों व लड़कियों के वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है हिमाचल के खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर):
दसवीं इंडो नेपाल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 में कांगड़ा की कांगड़ा डांसर रोलर स्केटिंग अकादमी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये अलग अलग वर्ग में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोज मेडल हासिल कर देश भर में हिमाचल व कांगड़ा का नाम रोशन किया है। कांगड़ा डांसर रोलर स्केटिंग अकादमी के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि डीपीएस पब्लिक स्कूल विराटनगर में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में मुख्य मुकाबला भारत व नेपाल के बीच हुआ जिसमें भारतीय टीम में कांगड़ा से कई बच्चे शामिल थे। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग अलग आयु ग्रुप के मैच हुये जिसमें शार्ट रेस 100 मीटर और, लॉन्ग रेस 200 मीटर रही। उन्होने बताया कि भारत की टीम ने 24 गोल्ड, 8 सिल्वर, और 2 बरोन्ज मैडल अपने खाते में डाले जिसमें कांगड़ा से लडकियों के वर्ग अंडर 14 क्वाड्स स्केट में ओजस्वी ने 1 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल, अंडर 10 प्रतियोगिता में प्रणवी क्वाड्स स्केट में 2 गोल्ड मेडल तथा अंडर 12 वर्ग में भावनिका इनलाइन स्केट में 2 गोल्ड जीते है। उन्होने बताया कि लड़कों के वर्ग में अंडर 8 क्वाड्स स्केट में दक्ष ने 2 गोल्ड, अंडर 10 वर्ग क्वाड्स स्केट में आरव ने 2 गोल्ड, दिक्सल 2 सिल्वर तथा अंडर 12 क्वाड्स स्केट में जोएल ने 2 गोल्ड, अंडर 14 वर्ग में क्वाड्स में प्रियांशु ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर व शौर्य ने 1 ब्रोज, नमन ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर जीता जबकि इसी के साथ ओपन ऐज प्रतियोगिता इनलाइन स्केट में प्रणव ने 2 गोल्ड, वैभव ने 2 सिल्वर और ईशान ने 2 ब्रोज मेडल जीते है। उन्होने बताया कि यह सभी खिलाड़ी हिमाचल कांगड़ा से संबंधित है और सभी कांगड़ा की के. डी. आर. एस अकादमी के प्रशिक्षित हुये है और इन खिलाडिक्षें ने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जो कि हिमाचल के गर्व की बात है। उन्होने बताया कि भारतीय टीम के कोऑर्डिनेटर पवन अग्रवाल और हिमाचल टीम के को कोऑर्डिनेटर राहुल टीम के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है।

24/01/2025

उत्तरप्रदेश के बारबंकी से मिली कांगड़ा से लापता महिला, पुलिस ने एक माह में सुलझाया केस
किराये पर रह रहे लोगों का सत्यापन जरूर कराये स्थानीय लोग: डीएसपी
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर) :
कांगड़ा पुलिस ने एक ओर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है। मामला कांगड़ा के निकटवर्ती गांव का था जहां एक विवाहिता महिला के अचानक घर से लापता होने का मामला पिछले माह कांगड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। पुलिस लापता महिला को एक माह बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बरामद कर महिला को पुरिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले को पुलिस ने तो सुलझा दिया है परन्तु इस घटना के पीछे कांगड़ा में रह रहे वह किरायेदार लोग है जिनका पुलिस स्टेशन कांगड़ा में कोई रिकार्ड नही है। महिला की तलाश में कांगड़ा पुलिस की टीम को कई बार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी सहित अन्य स्टेशनों में दौड़ लगानी पड़ी और तब जाकर कांगड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि महिला के लापता होने का मामला पुलिस स्टेशन में पिछले माह दर्ज हुआ था और महिला को ढूढंने में पुलिस की टीम एक माह से लगी हुई थी और महिला को पिछले कल ही बरामद किया गया। उन्होने बताया कि यह पुलिस टीम की मेहनत है जो कि लापता महिला व उसके साथी के पीछे लगे हुये थे। यह बार बार अपनी लोकेशन व मोबाइल नम्बर बदल रहे थे परन्तु पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से महिला को बरामद कर लिया। उन्होने बताया कि कांगड़ा में किराये के कमरों में रह रहे मात्र कुछ ही लोगों का रिकार्ड है और ऐसे लोग स्थानीय अपना विश्वास बना कर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है। उन्होने बताया कि स्थानीय लोगों को भी सतर्क होकर किराये पर अपने मकान देने चाहिए और किराये दार का पुलिस स्टेशन में नामपता जरूर सत्यापन करवाये। पुलिस की हिदायत के बावजूद भी स्थानीय लोग अपने किराये दारों को बिना सत्यापन के कमरें व दुकानें दे रहे है और बाद में कोई अनहोनी उनके साथ घटित हो जाती है।

12 फरवरी को मनाया जाएगा श्री बज्रेश्वरी देवी प्रकटोत्सव, सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का होगा आयोजनश्री बज्रेश्वरी देवी मंद...
24/01/2025

12 फरवरी को मनाया जाएगा श्री बज्रेश्वरी देवी प्रकटोत्सव, सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का होगा आयोजन
श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी सभा द्वारा होगा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर):
शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी प्रकटोत्सव 12 फरवरी को मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी सभा द्वारा 12 फरवरी को विशाल भंडारे का जहां आयोजन किया जा रहा है वही प्रकटोत्सव पर श्री बज्रेश्वरी मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी सभा का सदस्य पंडित अनुपम शर्मा ने बताया कि प्रकटोत्सव के दिन श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा जो कि मंदिर के पुजारी वर्ग द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि भंडारे में कांगड़ी धाम श्रद्धालुओं प्रसाद के रूप में बांटी जाएगी। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा जबकि पिछले वर्ष 10 बच्चों को यज्ञोपवीत संस्कार दिये गये थे जबकि इस बार यह संख्या काफी बढ़ सकती है। उन्होने बताया कि यज्ञोपवीत के इच्छुक प्रार्थी 5 फरवरी से पहले अपने नाम को पंजीकरण पुजारी सभा कांगड़ा के पास करवा सकतें है या फिर पंडित आशीष शर्मा 88472 57592 पंडित मनमोहन शर्मा 78340 08008 से संपर्क कर सकते है। उन्होने बताया कि सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हिन्दू धर्म में बच्चों को जनेऊ पहनाने का एक समूह आयोजन है। उन्होने बताया कि यह संस्कार हिन्दू धर्म के दसवें संस्कार यानी उपनयन संस्कार का हिस्सा है। उन्होने बताया कि इस संस्कार में बच्चों को गायत्री या गुरू मंत्र की दीक्षा दी जाती है। उन्होने बताया कि ब्राहमण समुदाये के गरीब बच्चों के लिए यह आयोजन श्री बज्रेश्वरी देवी पुजारी सभा द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस संस्कार में बच्चों को मुंडन कराया जाता है और पवित्र जल से स्नान कराया जाता है। उन्होने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार को जनेऊ भी कहते हैं जिसके तहत यज्ञोपवीत धारण करने वाले बच्चे को यज्ञ करने का अधिकार देता है। उन्होने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार में 7 साल से अधिक उम्र के बच्चों को संस्कारित व पंजीयन किया जाता है और यज्ञोपवीत संस्कार समाज द्वारा सामूहिक रूप से करवाया जा रहा है।

नाटी डाल कर निफ्ट कांगड़ा ने मनाया राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का 40 वां स्थापना दिवस, स्थापना दिवस पर आयोजित हुय...
23/01/2025

नाटी डाल कर निफ्ट कांगड़ा ने मनाया राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का 40 वां स्थापना दिवस, स्थापना दिवस पर आयोजित हुये कई कार्यक्रम
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा फैशन मैराथन, विद्यार्थियों ने अलग-अलग परिधानों के साथ भाग दिया रचनात्मकता परिचय
पूरे देशभर में निफ्ट के 19 संस्थान, 680 से अधिक फैकल्टी सदस्य और 13,100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर):
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के 40वें स्थापना दिवस को गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया वही इस स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक नृत्य नाटी की शानदार प्रस्तुति दी। स्थापना दिवस पर संस्थान में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान की रचनात्मकता, शिक्षा और नवाचार की यात्रा का पर प्रकाश डाला गया बल्कि भविष्य के लिए नए संकल्पों और प्रतिबद्धताओं की ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गतिशील जीवन कोच और आर्ट ऑफ लीविंग के शिक्षक अनुराग अरोड़ा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को आंतरिक फैशन का महत्व समझाया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निफ्ट कांगड़ा के निदेशक प्रो. डॉ. राहुल चंद्रा ने अपने संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों और उसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के 40वें स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि फैशन शिक्षा के भविष्य को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हर चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए क्योंकि संस्थान में वह ही विद्यार्थी आगे बढ़ सकता है जो मेहनत करना जानता हो। डॉ. चंद्रा ने निफ्ट की यात्रा को याद करते हुए बताया कि 1986 में दिल्ली में एक छोटे से परिसर से शुरू हुए इस संस्थान के आज देशभर में 19 परिसर हैं, जहां 8 तरह के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम और 3 प्रकार के दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान में निफ्ट में 680 से अधिक फैकल्टी सदस्य और 13,100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। निफ्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पहला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने क्लासिकल डांस और सिंगिंग की प्रस्तुतियां भी हुईं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन मैराथन रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग परिधानों के साथ भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस अवसर पर निफ्ट के अकाउंट ऑफिसर मान सिंह ने अपनी हस्तलिखित कविता प्रस्तुत कर संस्थान की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन संस्थान के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ, जो इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए समर्पित थे।

माता की पावन पिंडी से मक्खन उतारने के साथ ही जिला स्तरीय घृत पर्व का हुआ समापन, मक्खन रुपए प्रसाद के लिए भक्तों की लगी ल...
20/01/2025

माता की पावन पिंडी से मक्खन उतारने के साथ ही जिला स्तरीय घृत पर्व का हुआ समापन, मक्खन रुपए प्रसाद के लिए भक्तों की लगी लाइनें
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर) :
शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सोमवार को मक्खन रूपी प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही मुख्य आरती के बाद पुजारियों ने माता की पावन पडी से मक्खन उतारना शुरू कर दिया था। माता की पिंडी के साथ मंदिर परिसर में स्थित क्षेत्रपाल पर चढ़ाया गया मक्खन भी उतारा गया। मक्खन को उतारने के साथ ही सात दिवसीय ऐतिहासिक जिला स्तरीय घृतपर्व का भी समापन हो गया। मक्खन रूपी प्रसाद चर्म रोग के लिए एक औषिध का काम करता है और इसी औषधि को ग्रहण करने के लिए दूरदराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे। आने वाले दिनों में भी मक्खन रूपी प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलता रहेगा। सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाजा व मक्खन रूपी प्रसाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए है। वहीं कांगड़ा के साथ लगते मंदिरों जैसे कृपाल भैरव ,कालका मंदिर में भी चढ़ाया गया मक्खन उतार कर श्रद्धालुओ में बांटा गया।
मक्खन की विशेषता, ऐसा प्रसाद जिसे खाया नही जाता बल्कि मरहम की होता प्रयोग
कांगड़ा : माता श्री बज्रेश्वरी देवी की पिंडी पर चढ़ाया गया मक्खन बहुत शुद्ध है तथा शरीर में होने वाली दर्द अथवा चरम रोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मक्खन रूपी प्रसाद यह अपने आप में ऐसा प्रसाद होता है जिसे मुंह से खाया नही जाता ब्जिक मरहम की तरह इसका प्रयोग किया जाता है। शरीर पर होने वाली फोड़े फुंसियों तथा चर्म रोग पर मक्खन का लेप लगाने से अत्यंत लाभ प्राप्त होता है। मक्खन रूपी प्रसाद को लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में पधारते हैं।

Address

Kangra
Kangra
176001

Telephone

+919805865169

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kangra news update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to kangra news update:

Videos

Share