31/01/2025
गगल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ग्राम खडयारा की कुहल में मिला शव
कांगड़ा, (रितेश ग्रोवर ) :
पुलिस स्टेशन गगल के अंतर्गत ग्राम खडयारा में बहती कुहल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अजय कुमार (31 वर्ष), पुत्र रमेश चंद, निवासी ग्राम खडयारा, डाकघर मेहरना, तहसील और जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस की शुक्रवार सायं सुचना मिली की ग्राम खडयारा की चलती कुहल में एक व्यक्ति गिरा हुआ है और उसके शरीर की कोई हरकत नही हो रही है। उन्होने बताया कि पुलिस की टीम व वह खुद मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को कुहल से बाहर निकाला। व्यक्ति को कुहल से बाहर निकाला तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उन्होने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डा राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल टांडा में भेज दिया है। उन्होने बताया कि जिस स्थान पर व्यक्ति का शव मिला उस स्थान पर पानी का बहाव कम था। उन्होने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा है या कुछ ओर। बरहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी। उन्होने बताया कि गगल पुलिस को मृतक के परिजनों ने ब्यान दिया है कि मृतक को शराब पीने की आदत थी और मृतक 29 जनवरी को घर से निकला था और 31 जनवरी को उसका शव मिलने तक वापस नहीं लौटा। उन्होने बताया कि गगल पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।