Alert Himachal TV

Alert Himachal TV Facebook News Channel Page

04/08/2023
04/08/2023

मां का दूध बच्चे के सर्वांगीण लिए जरूरी: शर्मा
सात अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

धर्मशाला, 01 अगस्त। स्तनपान बच्चों को अनेक रोगों से बचाने, प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कुपोषण दूर करने में सहायक है। जो बच्चे स्तनपान करते हैं उनके मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है। उन्होंने बताया कि माँ का दूध बच्चे में शारीरिक वृद्धि और सर्वागींण विकास को सुनिश्चित करते हुए उनके लिए समुचित संतुलित पोषण व आहार है।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी,अशोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि जिलाभर में सात अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार स्तनपान को सक्षम बनाना, कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना थीम निर्धारित किया गया है जिसके तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि इस वर्ष सामान्य और सिजेरियन दोनों प्रकार के प्रसव में जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में बताया कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार जिला कांगडा में जिला स्तर, खण्ड स्तर, वृत स्तर व आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

फोरलेन पर पकड़े अवैध कारोबार में संलिप्त गौ तस्कर ....अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।बजरंग दल बिलासपुर के कार्यकर्ताओं द्वा...
04/08/2023

फोरलेन पर पकड़े अवैध कारोबार में संलिप्त गौ तस्कर ....

अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।

बजरंग दल बिलासपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ तस्करी करने वाले विधर्मियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।यह तस्कर फोरलेन मंडी भराड़ी पुल के साथ ही पकड़े गए हैं।

 #ठियोग अच्छी खासी सड़क को उखाड़ा जा रहा है ताकि PWD मंत्री इसे फिर पक्का कर सके #पैसा_बर्बाद Vikramaditya Singh
04/08/2023

#ठियोग अच्छी खासी सड़क को उखाड़ा जा रहा है ताकि PWD मंत्री इसे फिर पक्का कर सके

#पैसा_बर्बाद Vikramaditya Singh

04/08/2023

#आनी को मिले तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर ,डॉ० धर्मपाल (एमओ सर्जरी),डॉ०अंकिता (एमओ ओबीजी)डॉ०राहुल (एमओ ऑर्थो)*।
#बड़सर को कब मिलेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर?

रिमझिम बारिश के बीच बाबा केदारनाथ धाम से आज के मंगल दर्शन
04/08/2023

रिमझिम बारिश के बीच बाबा केदारनाथ धाम से आज के मंगल दर्शन

 #शर्मनाक 😡 फ़तेहपुर की रियाली पंचायत के बेला लुधियाडचा के खेतों में जीवित नवजात बच्ची मिली।
04/08/2023

#शर्मनाक 😡

फ़तेहपुर की रियाली पंचायत के बेला लुधियाडचा के खेतों में जीवित नवजात बच्ची मिली।

रेडक्रॉस लगाएगा महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंपस्कूलों में बच्चों के लिए बनेंगे जूनियर रेडक्रॉस विंगधर्मशाला, 4 अगस्...
04/08/2023

रेडक्रॉस लगाएगा महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप
स्कूलों में बच्चों के लिए बनेंगे जूनियर रेडक्रॉस विंग

धर्मशाला, 4 अगस्त। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कांगड़ा द्वारा आगामी दिनों में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त कार्यालय में आज शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. निधि जिंदल ने यह बात कही। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओ.पी शर्मा भी उपस्थित रहे। डॉ. निधि जिंदल ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कांगड़ा में अभी तक पांच एकीकृत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को चिकित्सा सहायता, परामर्श, उपकरण और दवाईयां आदि वितरित करने के साथ स्वास्थ्य चचाएं भी करवाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आने वाले दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य और उससे जुड़ी गतिविधियों की ओर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी आगामी महीनों में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर को आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में महिलाओं के डॉक्टर, गायनेकोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और ब्रेस्ट कैंसर जैसे रोगों को डायग्नोज़ करने के लिए मैमोग्राफी टेस्ट की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा महिलाओं से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य चचाएं भी आयोजित की जाएंगी।
स्कूलों में बनेंगे जूनियर रेडक्रॉस विंग
डॉ. निधि ने बताया कि जिला कांगड़ा में स्कूली बच्चों को रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ जोड़ने के उदद्ेश्य से उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस विंग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश की इस पहल से स्कूलों में 9वीं कक्षा और उससे उपर के छात्र जूनियर रेडक्रॉस विंग के माध्यम से रेडक्रॉस द्वारा संचालित सेवा कार्यों में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इससे स्कूली स्तर से ही बच्चों को समाज के साथ जुड़कर उसके उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
स्थापित किया जाएगा क्लॉथ बैंक
डॉ. निधि ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एक सुव्यवस्थित क्लॉथ बैंक भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लॉथ बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब उपमंडल स्तर पर भी रेडक्रॉस सोसाइटियों का निर्माण किया जा रहा है।
टांडा सराय भवन का संचालन करेगा रेडक्रॉस
उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मरीजों के तीमारदारों के ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए सराय भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित सराय का संचालन भी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया

 #बाबा_बालक_नाथ_मंदिर_नौण जोगिन्दरनगर :- ( पिपली ) उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली  में स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर नौण में हन...
04/08/2023

#बाबा_बालक_नाथ_मंदिर_नौण जोगिन्दरनगर :- ( पिपली ) उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली में स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर नौण में हनुमान चालीसा पाठ , कीर्तन भजन व भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है ! बता दें यह आयोजन पुजारी परिवार से गांव कनेहड़ से संबंध रखने वाले रोशन लाल ठाकुर व रूप सिंह द्वारा 04 जुलाई 2023 मंगलवार को किया जायेगा ! मंदिर कमेटी के उपप्रधान रोशन लाल ठाकुर ने सभी भक्तजनों को 04 जुलाई 2023 मंगलवार को इस पुण्य कार्य में सम्मलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया है ! उन्होने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस दिन मन्दिर पहुँच कर बाबा बालकनाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद लें !

04/08/2023

पाकिस्तान से प्यार का पैगाम, कराची की अमीना बनी राजस्थान के अरबाज की दुल्हन, अरेंज मैरिज से खुश हैं दोनो परिवार, अब वीजा का इंतजार

04/08/2023
महासू देवता मंदिर, हनोल
04/08/2023

महासू देवता मंदिर, हनोल

04/08/2023

HNN/ नाहन उद्योग, संसदीय मामले व आयुष हर्षवर्धन चौहान 5 अगस्त को पांवटा व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। ...

04/08/2023

Shoaib Malik and Sania Mirza Divorce : भारतीय पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच लंबे समय बाद ....

हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार जी की जयंती पर उन्हें हम याद करते हैं।डॉक्टर परमार ...
04/08/2023

हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार जी की जयंती पर उन्हें हम याद करते हैं।

डॉक्टर परमार ना होते तो हिमाचल ना बनता। पहाड़ी प्रदेश डॉक्टर परमार के संघर्ष और रसूक का नतीजा है। डॉक्टर परमार कहा करते थे कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएँ हैं उन का यह कथन आज भी सार्थक है।

लंबे समय तक हिमाचल के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने विकास की आधारशिला रखी, प्रदेश की ज़मीने पूँजीपतियों से बची रहें उसके लिए उन्होंने बहुचर्चित धारा 118 बनबाई। कृषि योग्य ज़मीने बचाये रखने के लिए यह एक बड़ा हथियार है।

शत - शत नमन ।।

#श्रद्धांजलि #नमन

04/08/2023

***Important Information***

वायरल फोटो तलवाड़ा से बताई जा रही है जिसमें दो बाइक सवार युवकों द्वारा तलवाड़ा के सब्जी मंडी से बाइक चोरी की गई है और यह...
04/08/2023

वायरल फोटो तलवाड़ा से बताई जा रही है जिसमें दो बाइक सवार युवकों द्वारा तलवाड़ा के सब्जी मंडी से बाइक चोरी की गई है और यह दोनों युवक हिमाचल में प्रवेश करते हुए नजर आए हैं।

 #धर्मशाला_स्टेडियम में तैयारियां देख संतुष्ट दिखी आईसीसी की टीम**आईपीएल चेयरमैन एवं एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण धूमल ...
04/08/2023

#धर्मशाला_स्टेडियम में तैयारियां देख संतुष्ट दिखी आईसीसी की टीम**

आईपीएल चेयरमैन एवं एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि आईसीसी-बीसीसीआई की टीम ने विश्व कप के मैचों को लेकर सुविधाओं को जायजा लिया है।

04/08/2023

शहडोल में एक महिला ने 85 साल के ससुर के खिलाफ FIR कराई है। उसका आरोप है कि ससुर ने उसपर चाकू से हमला किया है। बुजुर्ग का क...

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। उन्होंने नड्डा से ...
04/08/2023

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। उन्होंने नड्डा से हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नड्डा ने इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। Sukhvinder Singh Sukhu J.P.Nadda

हिमाचल प्रदेश निर्माता और पहले मुख्यामंत्री "डॉ यशवंत सिंह परमार जी" की जयंती पर शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि।🌺"No Sacrific...
04/08/2023

हिमाचल प्रदेश निर्माता और पहले मुख्यामंत्री "डॉ यशवंत सिंह परमार जी" की जयंती पर शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि।🌺

"No Sacrifice Is Too Great To Save Himachal Pradesh"

Rajan - मलेंदर

मियां राम सिंह जी को कृषि उत्पाद बागवानी समिति APMC जिला कुल्लू और लौहल स्पीति का चेयरमैन बनने व पदभार संभालने पर हार्दि...
04/08/2023

मियां राम सिंह जी को कृषि उत्पाद बागवानी समिति APMC जिला कुल्लू और लौहल स्पीति का चेयरमैन बनने व पदभार संभालने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

किन्नौर का युवक नीदरलैंड  में खेलेगा          Alert Himachal TV Jagat Singh Negi Nigam Bhandariजिला किनौर कोठी गांव से स...
04/08/2023

किन्नौर का युवक नीदरलैंड में खेलेगा Alert Himachal TV Jagat Singh Negi Nigam Bhandari
जिला किनौर कोठी गांव से संबंध रखने वाले विहान नेगी का चयन क्रिकेट 🏏 में नीदरलैंड के अंडर 12 नैशनल टीम में हुआ, विहान नेगी के इस कड़ी मेहनत पर समस्त जिला किनौर को गर्व हैl पंचायती राज मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 चुनावों के मद्देनजर NDA सांसदों की बैठक ले रहे हैं. पीएम मोदी ने काशी, गोरखपुर और अवध क्ष...
04/08/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 चुनावों के मद्देनजर NDA सांसदों की बैठक ले रहे हैं. पीएम मोदी ने काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्रों के सांसदों से 2 अगस्त को बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने सांसदों से कहा कि 'हमें राम मंदिर और आर्टिकल 370 के मुद्दे पर नहीं मिलेगा, बल्कि गरीबों के लिए काम करने पर वोट मिलेगा.' जानकारी के अनुसार, मोदी ने सांसदों से कहा, "राम मंदिर हमने अपनी विचारधारा के मुद्दे पर बनाया और अनुच्छेद 370 को भी हटाया है. लेकिन इन मुद्दों पर वोट नहीं मिलेगा. वोट हमें गरीबों के लिए काम करने से ही मिलेगा."

04/08/2023

अब शशि पाल शर्मा होंगे SDM Gagret

देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक ₹2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक भेजे गए हैं, इन पैसों ने क...
04/08/2023

देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक ₹2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक भेजे गए हैं, इन पैसों ने किसानों के खर्च निपटाने में मदद की है: Narendra Modi

जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव कुराटी व लोअर पिपली के युवाओं ने नवगठित युवक मंडल का गठन किया ! " शिव शक्ति यु...
04/08/2023

जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव कुराटी व लोअर पिपली के युवाओं ने नवगठित युवक मंडल का गठन किया !
" शिव शक्ति युवक मंडल कुराटी " के नाम से युवक मंडल का नाम रखा गया!

#जोगिन्दरनगर ( कुराटी ) :- युवक मंडल समूह के युवाओं का ऐसा संगठन होता है जो स्वैच्छिक रूप से सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बनना चाहता है ! युवक मंडल के सदस्य न केवल स्वयं जागरुक एवं जिम्मेदार नागरिक बनना oचाहते हैं अपितु अपनी जागरुकता एवं रचनात्मक शक्ति का प्रयोग समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में करना चाहते हैं ! इसी के अंर्तगत उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव कुराटी व लोअर पिपली के युवाओं ने नवगठित युवक मंडल का गठन किया !

" शिव शक्ति युवक मंडल कुराटी " के नाम से युवक मंडल का नाम सर्व समिति से किया गया ! इस दौरान युवक मंडल को सुचारु रूप से चलाने के लिए युवक मंडल का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसमिति से प्रमोद कुमार को प्रधान पद के लिए चुना गया !
सुरजीत सिंह उपप्रधान,अजय कुमार ,महासचिव , संजीव कुमार सचिव,अभिषेक कुमार कोषाध्यक्ष , अनिल कुमार गुलेरिया सलाहकार ,दलीप सिंह,स्टोरकीपर पद के लिए चुना गया ! विजय कुमार,सुनील दत्त,सतीश कुमार , अजय कुमार ,जीवन कुमार व अन्य युवाओं को सदस्य चुना गया ! शिव शक्ति युवक मंडल के नवनिर्वाचित प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि कुराटी व लोअर पिपली के युवाओं ने सर्वसमिति से सोमवार को युवक मंडल का गठन किया है जो कि एक खुशी की बात है !

उन्होने कहा कि शीघ्र ही आगामी समय में युवक मण्डल को पंजीकृत करवाया जायेगा ! प्रमोद कुमार ने कहा कि भविष्य में युवक मंडल का मुख्य उदेश्य समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने में रहेगा ! उधर ग्राम पंचायत पिपली के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने दोनों गाँव के युवाओं द्वारा नवगठित युवक मंडल " शिव शक्ति युवक मंडल कुराटी " का गठन करने पर चुने गए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पंचायत की और से नवगठित युवक मंडल की यथासंभव सहायता करने की बात कही !

ग्राम पंचायत पिपली से हर गांव की खबर के लिए
संजीव कुमार राकेश राणा की रिर्पोट

शिव शक्ति युवक मंडल
04/08/2023

शिव शक्ति युवक मंडल

पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत में एक्टिंग का ऑफर मिल गया है. सीमा एक फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रही हैं. एक...
04/08/2023

पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत में एक्टिंग का ऑफर मिल गया है. सीमा एक फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रही हैं. एक्टिंग के बाद अब बारी राजनीति की है. सीमा 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने सीमा को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा को पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जाएगा.

 #माँ_बगलामुखी_जी का आज का  #मंगला_दर्शनॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलयं बुद्धिं विना...
04/08/2023

#माँ_बगलामुखी_जी का आज का #मंगला_दर्शन

ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलयं बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।

🌼🌼🌼🌼🌼।। जय माता दी ।।🌼🌼🌼🌼🌼

तंत्र शास्त्र दस महाविद्याओं के वर्णन से सजा है।
उनमें से प्रमुख हैं मां बगलामुखी।
मां भगवती बगलामुखी का महत्व समस्त देवियों में सबसे विशिष्ट है, विश्व में #माँ_बगलामुखी का सिर्फ एक ही महत्वपूर्ण प्राचीन #मंदिर हैं, जो #नलखेड़ा में है और सिद्धपीठ कहा जाता है l

🌼🌼🌼🌼🌼।। जय माता दी ।।🌼🌼🌼🌼🌼
💐🌺🪷🌸🥀🏵️🪻🌼🪻🏵️🥀🌸🪷🌺💐

बगलामुखी माता जी के प्रतिदिन दर्शन,
9617612537
079875 40789

 ाता_दी जय माता दी
04/08/2023

ाता_दी जय माता दी

हिमाचल प्रदेश के निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, डॉक्टर  यशवंत सिंह परमार जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन ।   ...
04/08/2023

हिमाचल प्रदेश के निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री,
डॉक्टर यशवंत सिंह परमार जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन ।






हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र से संबंधित खेल जगत के जाने माने व्यक्तित्व श्री हुकम चंद पथिक जी के निधन का दुःखद समाचार ...
04/08/2023

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र से संबंधित खेल जगत के जाने माने व्यक्तित्व श्री हुकम चंद पथिक जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। उनका जाना सबके लिए एक बड़ी क्षति है। प्रदेश खेल जगत में उनके योगदान को याद रखेगा।
ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

ओम शांति ।

04/08/2023

Fortis Hospital, Kangra OPD at Jawali.

Address

Kangra
176028

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alert Himachal TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alert Himachal TV:

Videos

Share



You may also like