Yadav jee

Yadav jee READY FOR RAILWAY UPDATE AND ENTERTAINMENT
(1)

25/08/2023
18/10/2022
11/06/2022

Short video of power car Indian railway

10/06/2022

A great scene created by nature during first rain of mumbai from my building ...
Its an amazing sight of view.

08/06/2022

Krishna bhagwan ka amazing scene.. hare krishna

28/05/2022

HOW TO CONNECT ENGINE TO COACH IN INDIAN RAILWAY

11/05/2022

INDIAN RAILWAY IS GOING TO START BABY BIRTH IN TRAINS..

I got a golden chance to enjoy in pondichery in my duty time ..      Indian Railway...
03/05/2022

I got a golden chance to enjoy in pondichery in my duty time ..
Indian Railway...

Some moment of Mp Sree Ramkripal yadav
29/04/2022

Some moment of Mp Sree Ramkripal yadav

29/04/2022

Aise currupt officer ko kya karna chahiye sab apna opinion de.. please

28/04/2022
Some moment of school time
26/04/2022

Some moment of school time

29/03/2022

Bad news in danapur... After death of deepak mehta

27/03/2022

Paying tribute to nation bird peocock after death from rail accident

17/03/2022

Speech of rabri devi in the favour of speaker of rajyasabha

14/02/2022

आइए आज आपको हंसाते हैं 😂😁
एक बेराजगार इंजीनियर काफी दिनों से नौकरी तलाश
रहा था,
पर नौकरी उस लड़की की तरह व्यवहार कर रही थी जो
क्लास के सभी लड़को को डेट कर चुकी थी लेकिन सिर्फ
उसी से कतरा रही थी।😜😜😜
उसके साथ के सारे mba, mca जॉब पर लग चुके थे लेकिन उसे
हर जगह से ठुकराया जा चुका था। माँ बाप ने भी
जेब खर्च देना बंद कर दिया था और गर्लफ्रेंड तो किसी
और से शादी कर दो बच्चों की अम्मा बन चुकी थी।😜😜😜😜
ऐसी मुश्किल परिस्थिति में इंजिनीयर ने तय किया कि अब
जो भी काम मिले कर लूँगा कम से कम दो वक़्त की रोटी
तो नसीब होगी।😜😜😜😛😛
तभी बिल्ली के भाग से छींका टूटा और उसे पता चला
कि सर्कस में एक मैनेजर की जगह खाली है।
इंजीनियर को लगा कि चाहे जो हो जाये इस नौकरी को
हाथ से जाने न दूंगा।😜😜😜😜😜
उसने इंटरव्यू दिया तो देखा कि सर्कस में तो उसके जैसे
इंजीनियर्स की लाइन लगी है, वो ये देख निराश हो गया।😂😂😂😂
सर्कस का मालिक उसकी निराशा समझ गया, वो भला
आदमी था उसने इंजीनियर के कान में कहा कि एक नौकरी
है, करना चाहो तो दो वक़्त के खाने और 30 हजार रूपये
महीने पे दे सकता हूँ।😛😛😜😜
इंजीनियर इस काम के लिए ख़ुशी ख़ुशी तैयार हो गया और
एक वक़्त का भर पेट खाना खाने के बाद मालिक ने उसे
अपने कमरे में बुलाया और बन्दर🙊 की ड्रेस देकर कहा - इसे
पहन लो और किसी पेड़ की डाली में चढ़ कर बैठ जाओ, जब
लोग आये तो उन्हें तरह तरह के करतब दिखाओ,
अपनी हरकतों से उन्हें हँसाओ...
इंजीनियर ने चुपचाप बन्दर की ड्रेस पहन ली और पेड़ पर चढ़
कर लोगो का मनोरंजन करने लगा।😄😄😄😄😄
बहुत से लोग आते, उसे देखते और खुश होते। कुछ उसे केला देते
तो कुछ मूंगफलियां खिलाते। कुछ इतने कमीने होते कि उसे
पत्थर मारते, चिढ़ाते।😜😜😜😜😜
एक दिन सर्कस देखने उसी के कॉलेज के जूनियर्स का ग्रुप
आया था।
वो उन्हें देख कर बहुत खुश हो गया और सोचा कि आज
इनका खूब मनोरंजन करूँगा।
लेकिन ये नए नवेले इंजीनियर्स बहुत कमीने थे, ये बन्दर को
परेशान करने लगे।😡😡😡😡😡
कोई उसकी पूँछ खींचने लगा तो कोई पत्थर मारने लगा और
इसी खींचतान में बन्दर शेर के बाड़े में गिर गया।😂😂😂😡😡
बन्दर ने शेर को देखा और शेर ने बन्दर को, लोगो ने बाड़े के
बाहर से दोनों को देखा।😂😂😂😂😳😳
बन्दर की ड्रेस गीली हो गयी और दर्शको को पसीना छूटने
लगा।
बन्दर भगवान् से प्रार्थना करने लगा, उसे लगा कि उसका
आखिरी समय आ गया है। शेर आराम से बन्दर के पास आया
और उसे सूंघने लगा, दर्शको की आँखों में आंसू आ गए।😂😂😢😢😢
बन्दर 🙈ने डर के मारे आँखे बंद कर ली और हनुमान चालीसा
का पाठ करने लगा।😱😱😱😱😱😱😱
अचानक बन्दर 🙉के कानो में शेर की आवाज़ गूंजी - अबे
घबरा मत, मैं हूँ तेरा सीनियर, 2016
बैच... civil ब्रांच....
😆😆😜😜😜😜

मिटरों यह देश के सच्चे हालात हैं.... नौकरियां है नहीं

आपने मंदिर के नाम पर सरकार चुनीं है...तो अब नौकरियों के लिए रोने से क्या होगा...अब भुगतो 😬

"जब देश में जोकर चुना है सर्कस तो देखनी ही पड़ेगी "

Elect a clown expect a circus.

24/01/2022
23/01/2022

Indian Railways made new rules for passengers: अगर आप ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं या किसी काम की वजह से भी रेल से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. लिहाजा ट्रेन के जरिए सफर करने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी होना जरूरी है. रेलवे ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके है. इसमें एक नियम यात्रियों की नींद से जुड़ा भी है.

एक न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं. इसके मुताबिक अब आपके आसपास कोई भी सहयात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है. यात्रियों की ओर से की गई शिकायत के बाद रेलवे ने यह नियम बनाया. इससे यात्रियों की नींद में ख़लल नहीं पड़ेगा. इन नियमों को नहीं मानने वालों के लिए कार्रवाई का भी प्रावधान है.

21/01/2022

बिहार में होगी बारिश और गिरेंगे ओले, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 22-23 जनवरी को लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।

Some lovely moment of my duty period
10/01/2022

Some lovely moment of my duty period

Address

Kalyan

Telephone

+918340373087

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yadav jee posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yadav jee:

Videos

Share


Other Digital creator in Kalyan

Show All