नंदगढ़ गांव में टूटी सुंदर ब्रांच नहर। गांव तक पहुंचा पानी। सैकड़ो एकड़ में फसल हुई तबाह। आबादी में पानी घुसा। घरों को बचाने के लिए लोग नाकेबंदी में जुटे।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार जींद पहुंचे दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस व बापू बेटे पर बरसे
मंत्री अरविंद शर्मा किसानों से क्या बोल गए
पुराने गन्ना उत्पादक किसान दोबारा गन्ने की खेती करें, सरकार लेबर की नहीं आने देगी दिक्कत, कटाई के लिए उपलब्ध करवाई की मशीन है : सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा
राजकीय पीजी कालेज जींद में पद्मश्री महावीर गुड्डू की शानदार प्रस्तुति
जींद में दमघोटू प्रदूषण के कारण ग्रेप 4 लागू हो चुका है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार को साइकिल पर अपने कार्यालय पहुंचे और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
विधानसभा में बोले दादा गौतम, कल्की मारने बालक अब कोचिंग लेने लगे। नौकरी मैरिट पर मिलती है, 10 साल पहले सिफारिश लगती थी
मीडिया में अपनी किताब को लेकर चल रही चर्चाओं पर बोली साक्षी, गलत तरीके किया जा पेश
जींद में बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ हादसा, वैन के नीचे आए बच्चे
जींद
जींद में आसरी गेट पर ऊंचाई पर खड़ी छोटे बच्चों से खचाखच भरी स्कूल वैन अचानक पीछे की तरफ चल पड़ी। इसमें दो स्कूली बच्चे गिरकर वैन के नीचे भी आ गए। गनीमत रही की आसपास के लोगों ने बच्चों को तुरंत वैन के नीचे से निकाल दिया। इसमें एक दो-तीन बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। अगर घर के आगे बने रैंप की स्पाॅट नहीं आती तो बच्चे वैन के नीचे ही आ गए थे और बड़ा हादसा हो सकता था। यहां स्कूल प्रशासन के अलावा आरटीए कार्यालय की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि डीसी द्वारा आदेशों के बावजूद भी नियमों काे ताक पर रखकर छोटी वैन में क्षमता से अधिक बच्चे ढोए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लिटल हर्ट स्कूल की एक वैन दोपहर को एक बजे के करीब आसरी गेट पर बच्चों को घर छोड़ने के लिए आई थी। स्कूल वैन में 15 से ज्यादा बच्चे बैठा
जींद नगर परिषद ने बाजार में हटाया अतिक्रमण, काटे चालान