09/12/2022
अपने घर के बाहर निकलो पता करो -
इलाके के बड़े बड़े डिग्री कालेज,इंटर कॉलेज, पब्लिक स्कूल किसके है ,
जिले में ईट के भट्ठे किसके है,
गाड़ियों के शो रूम किसके है,
ऊंचे ऊंचे हॉस्पिटल किसके है ,
शॉपिंग मॉल किसके है ,
शहर भर में किसकी बसे चल रहीं है,
हाईवे पर किसकी ट्रक चल रही है।
पता करो ?
ये वही लोग है जिनके बाप दादा के यहां तुम्हारे बाप दादा मजदूरी करते थे उसके खेत जोतते थे , उनके कपड़े धोते थे ,उनके मैले उठाते थे ,उनकी डोलिया उठाते थे , उनके लिए पानी भरते थे सभ्य भाषा में कहो तो नौकरी करते थे ।
वो आज भी मालिक है और तुम आज भी नौकर पहले दादा पैदल गुलामी करने जाते थे आज तुम गाड़ी से जा रहे हो गुलामी करने ।
बस आज उन लोगो ने तुम्हे बता दिया है की आज गाड़ी से आ रहे तुम्हारे दादा पैदल आते थे यही विकास है।
तुम्हारी गुलामी को हाईटेक बनाकर तुम्हे विकास की पीपड़ी दी गई है बजाओ।
असल में विकास उनका तुम्हारा तो सिर्फ इस्तेमाल हो रहा है....
कभी वोट के लिए ,
कभी टैक्स के लिए ,
कभी मस्जिद गिराने के लिए ,
कभी नारे लगाने के लिए।
।
।
Chamar Ekta