HR 24 Live

HR 24 Live "खबरें वो सच हैं जो " Social activist

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद कबीर दास ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ करते हुए वीरगति प्राप्त की।...
12/06/2024

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद कबीर दास ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ करते हुए वीरगति प्राप्त की। उनकी शहादत को श्रद्धांजलि और शहीद के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं।

भगवान् से प्रार्थना है कि शहीद कबीर दास को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें।



#कठुआ #शहीद

सावधानः साइबर ठगों का ठगी का पैंतरा,जानकार बनकर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल लगाकर, फर्जी मोबाइल नंबर से उधार के पैसों की कर...
12/06/2024

सावधानः साइबर ठगों का ठगी का पैंतरा,

जानकार बनकर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल लगाकर, फर्जी मोबाइल नंबर से उधार के पैसों की कर रहे मांग

कैथल, 12 जून ( ) पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी उपासना के मार्गदर्शन में कैथल पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जो इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्र तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है और लोगो को नये तकनीकी के बारे जागरूक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर क्रिमिनल नये नये तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है। इसी तरह साइबर ठगी के तरीके की जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम के पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि आजकल साइबर ठग किसी परिचित जानकर की फर्जी प्रोफाइल लगाकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर से उधार पैसे की मांग करके ठगी को अंजाम दें रहे है।

व्हाट्सएप से कैसे होती है ठगी :

पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि साइबर अपराधी इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय रहते हैं। वे लगातार नए मौकों की तलाश में रहते हैं। व्हाट्सएप के जरिए कई बार व्हाट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगा कर, साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैं और यह बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग या किसी संकट में है और कुछ पैसे की जरूरत है। वो मैसेज भेजकर कहते है कि वे इस समय बात नहीं कर सकते। इसलिए उनके अकाउंट में ही में पैसे डाल दें। इस दौरान वे यह भी बताते हैं कि यह नंबर भी उन्हीं का है। चूँकि प्रोफाइल फोटो में आपके परिचित की तस्वीर रहती है तो आप आनन- फानन में पैसे डाल देते हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप ठगी से बच सकते हैं।-


1. आपके किसी परिचित का प्रोफाइल फोटो लगाकर अगर आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो आप तुरंत सतर्क हो जाइए क्योंकि कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेज कर मदद नहीं मांगेगा।

2. व्हाट्सएप के सेटिंग में कई सुरक्षा की प्रणालियां है उन सभी को गौर से पढ़ें और उन्हीं सभी सेटिंग को अपने व्हाट्सएप ऐप में लागू करें।

3. अपनी मेल आईडी का पासवर्ड स्ट्रोंग रखें। कई बार आमजन आसान पासवर्ड जैसे 12345, नाम के साथ 123 इस तरह के रखते है।

4. व्हाट्सएप पर अपने प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित करके रखें ताकि उसे कोई चुरा ना सके या फिर जो लोग आपके फोन लिस्ट में हैं वही सिर्फ आपका प्रोफाइल फोटो देख सकें।

5. अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुआ है तो आपको तुरंत ही अपना व्हाट्सएप रिसेट करना है। इसके बाद आपको व्हाट्सएप में दोबारा पहले जैसे ही लॉगिन करना पड़ेगा। उसके बाद आपके अकाउंट पर ओटीपी आएगा और अपराधी द्वारा हैक किया हुआ अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा। यह आपको जल्द से जल्द करना है। सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि वॉट्सऐप बिना आपकी अनुमति कोई भी ओटीपी नहीं भेजता है। अगर ऐसा कोई भी ओटीपी आता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

6. व्हाट्सएप पर जालसाज आपके करीबी बनकर ही आपसे लूट कर सकते हैं। अगर आपसे कोई भी करीबी बनकर मदद मांग रहा है तो सबसे पहले उसे कॉल कीजिए और किसी ओटीपी की जानकारी नहीं दीजिए। इसके अलावा आपको सेफ्टी को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प भी ऑन करना चाहिए। ऐसे में क्या होगा कि हैकर्स या किसी को भी आपके व्हाट्सएप को दूसरी डिवाइस में चलाने से पहले ओटीपी के अलावा एक और कोड की आवश्यकता पड़ेगी।

किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साईबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दे।


 :- मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण...
12/06/2024

:- मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग तथा उच्चत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शीघ्र ही संयुक्त बैठक बुलाई जाए। इन विभागों की बैठक उपरांत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पिछले वर्ष की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की लंबित राशि जारी की जाए। इसके अलावा, इस वर्ष से दाखिले के साथ ही छात्रवृत्ति की राशि जारी की जाए, ताकि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक दिक्कत का सामना न करना पड़े।
aay

 :-पलवल में जिला मौलिक अधिकारी सस्पेंड, आदेश जारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पलवल को तुरंत प्रभाव से किया गया निलंबित।   ...
12/06/2024

:-पलवल में जिला मौलिक अधिकारी सस्पेंड, आदेश जारी

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पलवल को तुरंत प्रभाव से किया गया निलंबित।


नशा मुक्त हरियाणा अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,जाट ग्राउंड कैथल में खिलाड़ियों सहित आमजन को नशा ना कर...
10/06/2024

नशा मुक्त हरियाणा अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

जाट ग्राउंड कैथल में खिलाड़ियों सहित आमजन को नशा ना करने बारे किया जागरूक,

कैथल, 10 जून (सुनील कुमार) नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत एचसी सुनील संधू द्वारा सोमवार की सुबह जाट ग्राउंड कैथल में विभिन्न खेल खेलने वाले खिलाड़ियों तथा सैर पर आए आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा किसी भी व्यक्ति के लिए किसी प्रकार से हितकारी नहीं हो सकता। नशा करने वाले व्यक्ति को समाज हीनता की दृष्टि से देखता है। इसलिए किसी को किसी प्रकार के नशे की लत में नहीं पड़ना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढाई व खेलों में ध्यान लगाकर मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा नशा करना वाले व्यक्तियों की भी काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा उनका नशे छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, परंतु इस मुहिम में जन सहयोग आवश्यक है।

Sunil Sandhu #कैथल

डेढ़ साल से लाईट लगाने का कार्य आज भी अधूरा, सीएम नायब सैनी भी निकलते हैं इसी रास्ते से, नहीं दिया जा रहा ध्यानटीक रेलवे ...
10/06/2024

डेढ़ साल से लाईट लगाने का कार्य आज भी अधूरा, सीएम नायब सैनी भी निकलते हैं इसी रास्ते से, नहीं दिया जा रहा ध्यान

टीक रेलवे पुल बन रहा हादसों का पुल, वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा अंधेरे का सफर

कैथल (कृष्ण प्रजापति): कुरुक्षेत्र रोड पर टीक गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल पहले पूरा हुआ था। गत 1 फरवरी 2023 को पुल का उद्घाटन तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया था परंतु पुल बनाने के बाद से ही यह समस्याओं का पुल बना हुआ है। पुल के दोनों तरफ अनेक बड़े-बड़े गड्ढे कई महीनों तक वाहन चालकों को परेशानी देते रहे। समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कुछ गड्डो को तो भर दिया था परंतु कुछ गढ्ढे आज भी ज्यों की त्यों हैं। पुल पर सफाई न होने की वजह से कई जगह घास भी उग चुका है और एक एक फुट दोनो ओर रेत और बजरी इकट्ठी हो चुकी है जिसमें फिसलकर दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पुल में तीव्र मोड़ और लाईट न लगाई जाने के कारण अंधेरे में गिरकर दुपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं और बड़े वाहनों में भी एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। करीब डेढ़ साल से पुल तो चालू हो गया है परन्तु आज तक उनके ऊपर लोकनिर्माण विभाग की इलेक्ट्रॉनिक विंग ने स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है जिससे अंधेरे में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी केवल पत्र व्यवहार के माध्यम से ठेकेदार को सूचित किए जाने की बात कर रहे हैं परंतु वाहन चालकों के लिए कितनी परेशानी हो रही है, ये जानकर भी अधिकारी अनजान बन रहे हैं।

अनेक भाजपा नेता, मुख्यमंत्री मंत्री और मंत्री गुजरते हैं रास्ते से, नहीं दे रहे कोई ध्यान

कैथल-कुरुक्षेत्र जिलों और हरियाणा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग होने के कारण इस सड़क पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, तमाम सत्ताधारी नेता और अधिकारियों का इस सड़क से आवागमन रहता हैं परंतु कोई भी पुल की समस्याओं और पुल पर लाईट लगवाने की पहल नहीं कर रहा है। जहां डेढ़ साल से लाइट नहीं लगी तो वही पुल पर सफाई की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सर्विस रोड भी डेढ़ साल से है बदहाल

पुल के नीचे जो सर्विस रोड बनाया गया था, उसको ठेकेदार ने यह कहकर छोड़ दिया था कि जब पुल चालू हो जाएगा तो सर्विस रोड को दुरुस्त किया जाएगा परंतु पुल को शुरू हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत गया है परंतु आज तक सर्विस रोड के गड्ढों को भी नहीं भरा गया है। ग्रामीणों व वाहन चालकों ने कैथल डीसी से इसकी ओर ध्यान देने की मांग की है।

वहीं जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के इलेक्ट्रॉनिक विंग के जेई अमरदीप से बात हुई तो उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को कई बार नोटिस दिया जा चुका है परंतु उनकी तरफ से कार्य शुरू नही किया जा रहा है। अब हायर अथॉरिटी देखे कि क्या करना है।

#कैथल

जम्मू में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की घटना निंदनीय : मौलाना मोहम्मदकहा : आतंकी सिर्फ़ इंसानियत के दुश्मन, ...
10/06/2024

जम्मू में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की घटना निंदनीय : मौलाना मोहम्मद

कहा : आतंकी सिर्फ़ इंसानियत के दुश्मन, सख़्ती से निपटे सरकार और सुरक्षा एजेंसी

कैथल, (कृष्ण प्रजापति): गत दिवस जम्मू में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए जमियत उलेमा ए हिन्द के जिला प्रधान मौलाना मोहम्मद सईदुर रहमान ने कहा कि खून बहाने वाले व्यक्ति इंसानियत व क़ौम के दुश्मन हैं। इस्लाम और किसी भी धर्म में दहस्तगर्दी की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ हम साथ खड़े हैं और घायलों के जल्द सेहत के लिए दुआ करते हैं।मौलाना ने कहा कि आतंकी सिर्फ़ इंसानियत के दुश्मन है और उनका किसी मज़हब, ज़ाति से कोई लेना देना नहीं हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इनसे सख़्ती से निपटना चाहिए। मौलाना ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरत वादी को फिर से जहन्नुम बनाने का यह घिनौना प्रयास है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं, इस घिनौनी साज़िश का पर्दाफ़ाश होना चाहिए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कश्मीर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आतंक आपको बर्बाद करने का खेल है, इससे कभी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती, लिहाज़ा आतंक के पुजारियों की हर साज़िश को नाकाम किया जाना चाहिए और किसी भी क़ीमत पर किसी के बहकावे में नहीं आना है। मोहम्मद सईदुर रहमान ने कहा कि इस हमले के ज़रिये मुल्क भर का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची गई है, पर हिंदुस्तान का नागरिक अब जागरूक है, किसी के बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, हम सबको एकजुट होकर आतंक व आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ना होगा।

#कैथल

09/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले की आई खबर इस कायराना हमले में 10 मासूमों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है।

07/06/2024

पूंडरी में सरसों के तेल की होदी साफ करते समय दो युवकों की मौत दम घुटने की वजह से हुआ
पूंडरी 7 जून (सुनील कुमार) पूंडरी में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई यह हादसा एक दुकान में ओयल मिल की होदी को साफ करते समय हुआ जिसमें दम घुटने से दो युवकों की मौत हुई दोनों ही पूंडरी हल्के के रहने वाले थे जिनमें एक जसवंत निवासी बरसाना और दूसरा विक्की पुंडरी का रहने वाला था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार पूंडरी शहर में एक निजी व्यापारी के यहाँ काम करने वाले दो वर्कर तेल की होदी को साफ करने के लिए होदी में उतरे थे दोनों का ही दम घुट गया इसके बाद जब उन्हें बाहर निकाला गया तो दोनों की मौत हो गई पूंडरी थाने के प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
#कैथल

15 जून तक लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी नही हुए तो भाकियू (चढूंनी) करेगी बिजली विभाग कार्यालयो पर प्रदर्शन:विक्रम कसाना एड...
07/06/2024

15 जून तक लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी नही हुए तो भाकियू (चढूंनी) करेगी बिजली विभाग कार्यालयो पर प्रदर्शन:विक्रम कसाना एडवोकेट

ट्यूबवैल कनैक्शनो को लेकर किसान बिजली विभाग कार्यालयो के धक्के खाने पर मजबूर;

ढांड 8 जून:(कृष्ण प्रजापति) भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हल्का स्तरीय बैठक ढाड बस स्टैंड स्थित कार्यालय मे युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक के बाद पञकारो से बातचीत करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियो के चलते किसानो को नये ट्यूबवैल कनैक्शनो लेने के लिए विघुत निगम कार्यालयो के धक्के खाने पड रहे है।लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। सरकार किसानो के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करे और बिना समय गवाए बिना शर्त किसानो को ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करे। अगर सरकार 15 जून तक नये कनैक्शन जारी नही करती तो भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी। उन्होने कहा कि 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो जायेगी उसके बाद खेतो मे बिजली के पोल, तार व ट्रांसफार्मर लगाना मुश्किल हो जायेगा। किसान पिछले साल की तरह इस बार भी ट्यूबवैल कनैक्शन से वंचित रह जायेगे। सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले लेकर तगं करने का काम कर रही है। किसान लंबित ट्यूबवेल कनेक्शनो को लेकर पिछले कई वर्ष से निगम के चक्कर काट रहे है। लेकिन बिजली विभाग कोई ना कोई शर्त लगाकर किसानो को नाजायज रूप से तंग कर रहा है, पिछले सालो मे हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश मे कई ब्लाको मे डार्क जोन घोषित कर उन किसानो को जिन्होने ट्यूबवैल कनैक्शन को लेकर बिजली विभाग की सभी औपचारिकताओ को पूरा कर लिया था उनको भी कनैक्शन देने से मना कर दिया था। बिजली विभाग द्वारा किसानो का बोल दिया गया था कि जब तक ड्रिप व फव्वारा विधि नही अपनाएंगे तब तक नया कनैक्शन नही मिलेगा। इन शर्तो को हटवाने के लिये भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने 2022 मे एस,ई कैथल बिजली
विभाग कार्यालय मे कई दिनों तक लगातार धरना दिया था तब जाकर किसानो को कुछ राहत मिली थी। भाकियू (चढूनी) सरकार से मांग करती है कि जिन किसानो के ट्यूबवैल कनैक्शन लंबित है उनको तत्काल प्रभाव से नये कनैक्शन जारी करे। नही तो भाकियू (चढूनी) कठोर कदम उठाने पर विवश होगी। इस बैठक मे युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण,ढांड ब्लाक प्रधान पिरथी कौल,पुंडरी ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना,कृष्ण कौल,निर्मल सिंह,ओमप्रकाश बरसाना,ओमप्रकाश चदंलाना,राजेंद्र मराठा,रामपाल मुदडी दीपा दुसैण,भीम खनौदा सहित कई किसान उपस्थित थे।

#कैथल Vikram Kasana BKU

लोकसभा चुनाव में अकेले गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर मैदान में उतरे 35 मुस्लिम उम्मीदवारआर्थिक और शैक्षिक चुनौतियों के...
07/06/2024

लोकसभा चुनाव में अकेले गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर मैदान में उतरे 35 मुस्लिम उम्मीदवार

आर्थिक और शैक्षिक चुनौतियों के बावजूद मुस्लिमों का लोकतंत्र में विश्वास

#कैथल (कृष्ण प्रजापति): भारत की विविध आबादी की जटिल संरचना में, मुस्लिम समुदाय एक महत्वपूर्ण और जीवंत धागे के रूप में खड़ा है। भारत की 1.4 अरब आबादी का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा मुस्लिम हैं जोकि विकसित होते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव ला रहे हैं। विभिन्न आर्थिक और शैक्षिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, इस समुदाय के कई लोग भारत की राजनीतिक पहचान को परिभाषित करने वाले लोकतांत्रिक ढांचे के बारे में आशावादी बने हुए हैं। 1949 में बनाया गया भारतीय संविधान अपने सभी नागरिकों के लिए समानता और न्याय का वादा करता है। कई भारतीय मुसलमानों के लिए, यह संवैधानिक गारंटी उनके अपनेपन की भावना और भविष्य के लिए आशा का केंद्र है। यह शिकायतों को संबोधित करने के लिए एक मंच और एक रूपरेखा प्रदान करता है जिसके अंतर्गत वे अपने अधिकारों का दावा कर सकते हैं और व्यापक समाज में योगदान कर सकते हैं। सांप्रदायिक तनाव के दौर के बावजूद, भारत में मुसलमान चुनावों में मतदान से लेकर नागरिक समाज में शामिल होने तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। लोकतंत्र में भारतीय मुसलमानों के विश्वास का एक कारण राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी है। भारतीय मुसलमान ऐतिहासिक रूप से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और ऐसे नेता तैयार करते रहे हैं जिन्होंने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है जबकि सरकार में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की पर्याप्तता के बारे में बहस चल रही है, राजनीतिक जुड़ाव समुदाय-विशिष्ट मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण बना हुआ है। हाल के वर्षों में, कई मुस्लिम नेतृत्व वाले राजनीतिक आंदोलन और पार्टियां उभरी हैं, जो अधिक प्रतिनिधित्व और वकालत की बढ़ती इच्छा को दर्शाती हैं। ये आंदोलन, हालांकि कभी-कभी बाधाओं का सामना करते हैं, सकारात्मक परिवर्तन लाने की लोकतंत्र की क्षमता में स्थायी विश्वास को प्रदर्शित करते हैं। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर 35 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में रहे। लोकतंत्र में अपनी आस्था के बावजूद, भारतीय मुसलमानों को अक्सर महत्वपूर्ण आर्थिक और शैक्षिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सच्चर समिति की रिपोर्ट (2006) में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि भारत में मुसलमान अन्य समुदायों की तुलना में शिक्षा, रोजगार और आर्थिक स्थिति में पीछे हैं। राष्ट्रीय औसत की तुलना में मुसलमानों में गरीबी की उच्च दर और शिक्षा के निम्न स्तर के साथ यह स्थिति बनी हुई है। इस असमानता में कई कारक योगदान करते हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सीमित पहुंच, रोजगार में भेदभाव और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में कम प्रतिनिधित्व शामिल हैं। इन मुद्दों के समाधान के लिए लक्षित नीतियों और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है, जिसकी वकालत कुछ राजनीतिक नेता और नागरिक समाज संगठन कर रहे हैं। इन चुनौतियों के जवाब में, विभिन्न मुस्लिम नेतृत्व वाली पहल और नागरिक समाज के संगठन समुदाय के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य वंचित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसी तरह, गैर सरकारी संगठन और जमीनी स्तर के आंदोलन मुस्लिम समुदाय के भीतर गरीबी, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों को संबोधित कर रहे हैं। ये प्रयास विपरीत परिस्थितियों में भारतीय मुसलमानों के लचीलेपन और अनुकूलन क्षमता का उदाहरण देते हैं। वे न्याय और समानता के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को भी उजागर करते हैं, तब भी जब व्यवस्था लड़खड़ाती हुई प्रतीत होती है। हालांकि चुनौतियां बनी हुई हैं, भारतीय मुसलमानों के बीच समग्र भावना आशावाद की ओर झुकी हुई है। लोकतंत्र, प्रतिनिधित्व और न्याय के अपने वादे के साथ, एक मार्गदर्शक प्रकाश बना हुआ है। अधिक समानता और अवसर के लिए चल रहा संघर्ष एक व्यापक कथा का हिस्सा है जो भारत के मुस्लिम समुदाय की ताकत और लचीलेपन को रेखांकित करता है। अंततः लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर भारतीय मुसलमानों का भविष्य प्रणालीगत मुद्दों को संबोधित करने और अधिक समावेशी समाज को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करेगा। जब तक समुदाय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जुड़ा रहेगा, तब तक एक अधिक न्यायसंगत भविष्य की आशा है जहां आर्थिक और शैक्षिक चुनौतियों को दूर किया जा सकता है।

  :-पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ा सकता है चाबहार बंदरगाह का विकासभारत और ...
31/05/2024

:-पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ा सकता है चाबहार बंदरगाह का विकास

भारत और ईरान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सबंधों के साथ ही संबंधों को बढ़ावा देगी चाबहार बंदरगाह

भारत और इस्लामी गणराज्य ईरान के बीच चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के विकास और संचालन के लिए हाल ही में अंतिम रूप दिया गया। 10 वर्षीय समझौता इस बात का संकेत है कि दोनों देश एक सहयोगी रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी में दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है। इसमें दो अलग-अलग बंदरगाह हैं : शाहिद कलंतरी और शाहिद बेहेश्टी। भारत ने शाहिद बेहेश्टी में एक टर्मिनल के प्रबंधन की जिम्मेदारी ली है। ईरान के रणनीतिक चाबहार बंदरगाह के विकास और प्रबंधन की जिम्मेदारी भारत को पश्चिम एशियाई क्षेत्र में एक जिम्मेदार भागीदार और मुख्यधारा के खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है। यह इस क्षेत्र में भारत की लगातार बढ़ती रणनीतिक गहराई को भी दर्शाता है। अनजान लोगों के लिए, चाबहार बंदरगाह भारत के लिए अफगानिस्तान, मध्य एशियाई देशों और यूरोप के साथ व्यापार संबंध स्थापित करने के लिए एक पारगमन बिंदु के रूप में कार्य करता है, साथ ही पाकिस्तान में बंदरगाहों, विशेष रूप से ग्वादर पर लाभ प्रदान करता है, यह ध्यान में रखते हुए कि पाकिस्तान भारत का कट्टर प्रतिद्वंद्वी है। भारत और ईरान के बीच लंबे समय से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जिसने स्वस्थ व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा दिया है। भारत हमेशा से मध्य एशिया, काकेशस और रूस के साथ भूमि और समुद्री संपर्क के लिए ईरान पर निर्भर रहा है, जो यूरोप तक फैला हुआ है। बंदरगाह विकास परियोजना की योजना सबसे पहले 2003 में बनाई गई थी, लेकिन ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और तेहरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के कारण कई वर्षों तक इसमें देरी हुई। वर्ष 2015 में, ईरान परमाणु समझौते के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद भारत ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारत ईरान के साथ व्यापार संबंधों का विस्तार कर सका। वर्ष 2016 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा के दौरान परियोजना पर काम का उद्घाटन किया गया था। वर्ष 2018 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा परमाणु समझौते को अप्रत्याशित रूप से समाप्त करने और ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से तेहरान के साथ भारत के चल रहे सहयोग पर अनिश्चितता पैदा हो गई। हालांकि, भारत अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट हासिल करने में कामयाब रहा, जिससे उसे अस्थायी साधनों के माध्यम से बंदरगाह का संचालन जारी रखने की अनुमति मिली। सोमवार को हस्ताक्षरित समझौते के हिस्से के रूप में, भारत ने टर्मिनल के लिए आवश्यक उपकरणों में 120 मिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अतिरिक्त, संबंधित बंदरगाह परियोजनाओं के लिए 250 मिलियन डॉलर की ऋण ऋण सुविधा को शामिल करने के साथ अनुबंध का कुल मूल्य 370 मिलियन डॉलर तक बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.33 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। ईरान को भारत का निर्यात 1.66 बिलियन डॉलर रहा, जिसमें 14.34 प्रतिशत की वृद्धि दर रही, जबकि ईरान से भारत का आयात 672.12 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें साल-दर-साल 45.05 प्रतिशत की वृद्धि दर रही। (भारत-ईरान व्यापार, स्रोत: भारतीय वाणिज्य विभाग)
चाबहार बंदरगाह का महत्वपूर्ण भू-रणनीतिक और भू-आर्थिक महत्व है। यह भारत को अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (एनएसटीसी) से जोड़ता है, जो ईरान, अज़रबैजान और रूस के माध्यम से यूरोप के लिए एक वाणिज्यिक मार्ग स्थापित करता है। एक पूरी तरह से चालू एनएसटीसी ट्रांसकॉन्टिनेंटल वाणिज्य में शामिल समय और खर्च दोनों को कम करता है और इसे स्वेज नहर मार्ग के विकल्प के रूप में देखा जाता है। चाबहार बंदरगाह ग्वादर बंदरगाह से लगभग 200 किमी दूर स्थित है, जिसे चीन द्वारा अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के हिस्से के रूप में नियंत्रित किया जाता है। यह निकटता चाबहार को भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाती है, विशेष रूप से अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों में। बंदरगाह का विकास भारत-ईरान संबंधों को मजबूत कर सकता है, जो संभावित रूप से चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सहयोग का मुकाबला कर सकता है। यह भागीदारी ईरान को वैकल्पिक आर्थिक अवसर प्रदान कर सकती है, जिससे पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण उसकी कमज़ोरी और आर्थिक स्थिरता कम हो सकती है। ईरान और भारत के बीच बेहतर संबंध क्षेत्रीय विभाजन को पाटने, बेहतर समझ और सहयोग को बढ़ावा देने, अंतर-क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकते हैं।बंदरगाह से जुड़े भूमि मार्ग अफ़गानिस्तान और मध्य एशिया के बाज़ारों की पहुँच को काफ़ी हद तक बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बढ़े हुए अंतर्संबंधों से अफ़गानिस्तान के तेज़ आर्थिक विकास और दुनिया भर में स्वीकार्यता पर काफ़ी असर पड़ने की संभावना है। अफ़गानिस्तान मुख्य रूप से पाकिस्तान से होकर गुज़रने वाली वाणिज्यिक लाइनों पर निर्भर है; हालाँकि, चाबहार बंदरगाह एक व्यवहार्य विकल्प प्रदान करता है। चाबहार में अफ़गानिस्तान के आर्थिक विकास और भारत से निवेश को काफ़ी हद तक बढ़ावा देने की क्षमता है। अफ़गानिस्तान भारत की भागीदारी के लिए उत्सुक है, और तालिबान सरकार ने भारत को नई आर्थिक परियोजनाएँ शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है। इससे अफ़गानिस्तान के व्यापार और वाणिज्यिक मार्गों में विविधता आएगी, जिससे पाकिस्तान पर उसकी निर्भरता कम होगी। चाबहार बंदरगाह का विकास पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ा सकता है। पाकिस्तान और चीन जैसे विरोधी पक्षों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, चाबहार बंदरगाह के बुनियादी ढांचे और रसद में निवेश करने से अफगानिस्तान और पूरे मध्य एशिया के लिए अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
(लेखक : अल्ताफ मीर, पीएचडी स्कॉलर, जामिया मिलिया इस्लामिया है।)

29/05/2024

:- कैथल में 10 करोड़ का घोटाला करने वाले गिरफ्तार XEN-JE और ठेकेदार समेत 7 पकड़े; सफाई के लिए आई ग्रांट हड़पी, फर्जी बिल बनाए।


  :- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रंजीत सिंह मर्डर केस में किया बरी।रंजीत सिंह हत्या...
28/05/2024

:- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रंजीत सिंह मर्डर केस में किया बरी।

रंजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी गुरमीत राम रहीम सहित चार अन्य लोगों को हाईकोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। बता दें कि पंचकूला की विशेष अदालत ने इस मामले में गुरमीत राम रहीम सहित अन्य चार लोगों को दोषी करार देते हुए सजा का एलान किया था।

  :- गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन सुबह 10 बजे के करीब हुआ, राकेश दौलताबाद क...
25/05/2024

:- गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन सुबह 10 बजे के करीब हुआ, राकेश दौलताबाद को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।

राकेश दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी।

25/05/2024

Deepender Singh Hooda ने हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील की है और कहा कि आप सभी अपने परिवार सहित अधिक से अधिक मतदान करें! आपके द्वारा दिया गया वोट संविधान एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगा।

आस्था में स्वतंत्रता : जबरन धर्मांतरण पर इस्लाम की स्थितिभारत में मुसलमानों को भारत के मूल्यों का करना चाहिए सम्मानकैथल ...
25/05/2024

आस्था में स्वतंत्रता : जबरन धर्मांतरण पर इस्लाम की स्थिति

भारत में मुसलमानों को भारत के मूल्यों का करना चाहिए सम्मान

कैथल (कृष्ण प्रजापति): हाल के दिनों में, लव जिहाद शब्द ने ध्यान आकर्षित किया है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर बहस और चर्चा छिड़ गई है। इस चर्चा के मूल में एक बुनियादी सवाल है। इस्लाम वास्तव में जबरन धर्मातरण के बारे में क्या कहता है ? यह अन्वेषण इस्लामी शिक्षाओं और उनकी प्रतिध्वनि पर प्रकाश डालता है और वह भी हमारे देश के मूलभूत मूल्यों के साथ। इस्लाम के मूल में आस्था के मामले में स्वतंत्र इच्छा और व्यक्तिगत पसंद का सिद्धांत निहित है। कुरान स्पष्ट रूप से कहता है, धर्म (इस्लाम) में कोई जबरदस्ती न हो, क्योंकि सत्य स्पष्ट रूप से झूठ से अलग होता है (कुरान 2:256)। यह अंतरात्मा की स्वतंत्रता के प्रति इस्लाम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और विश्वास के मामलों में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या जबरदस्ती को खारिज करती है। इस्लाम विश्वास के मामलों में स्वतंत्र इच्छा और व्यक्तिगत पसंद के महत्व पर जोर देता है। किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की धारणा इस्लामी शिक्षाओं के सार के विपरीत है। 6 इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार, अल्लाह ने अपनी बुद्धि में मानवता को अपना रास्ता चुनने की आजादी दी और पुष्टि की, यदि यह आपके भगवान की इच्छा होती, तो वे सभी पृथ्वी पर मौजूद सभी लोगों पर विश्वास करते। क्या आप मानव जाति को उनके खिलाफ मजबूर करेंगे ? विश्वास करेंगे ? (कुरान 10:99) इस्लाम द्वारा जबरन धर्मातरण के समर्थन के अपने दावों का समर्थन करने के लिए आलोचक अक्सर कुछ कुरान की आयतों और हदीसों को संदर्भ से बाहर उद्धृत करते हैं। हालांकि, इन स्रोतों की गहन जाँच से एक अलग कहानी सामने आती है। उदाहरण के लिए, कुरान 2:190-193 और कुरान 8-38-39 जैसी आयतों को अक्सर गैर-विश्वासियों के खिलाफ हिंसा की वकालत करने के रूप में गलत समझा जाता है। वास्तव में, ये छंद विशिष्ट ऐतिहासिक संदर्भों में प्रकट हुए थे, मुख्य रूप से आक्रामकता और उत्पीड़न के खिलाफ आत्मरक्षा को संबोधित करते हुए। इसके अलावा, इस्लामी इतिहास धार्मिक सहिष्णुता और सह-अस्तित्व के सिद्धांत का गवाह है। सदियों से, मुस्लिम बहुल समाजों ने बहुलवाद और पारस्परिक सम्मान के लोकाचार को बढ़ावा देते हुए विविध धार्मिक समुदायों को अपनाया है। इस्लाम की सहिष्णुता की समृद्ध विरासत सभी व्यक्तियों के धार्मिक अधिकारों और स्वतंत्रता का सम्मान करने की अनिवार्यता को रेखांकित करती है। इसके अलावा, इस्लाम बौद्धिक जांच और सत्य की खोज को प्रोत्साहित करता है। विश्वास थोपा नहीं जाता है बल्कि प्रतिबिंब, समझ और दृढ़ विश्वास के माध्यम से खोजा जाता है। भारत में मुसलमानों को भारत के मूल्यों का सम्मान करना चाहिए, जिसमें विविधता में एकता और सभी धर्मों के लिए पारस्परिक सम्मान के सिद्धांतों को बनाए रखना शामिल है। उन्हें प्यार के नाम पर दूसरे धर्मो से गलत तरीके से धर्मांतरण में शामिल नहीं होना चाहिए, क्योंकि इस्लाम स्पष्ट रूप से जबरदस्ती की मनाही करता हैरूपांतरण. इसके अतिरिक्त, यह जरूरी है कि मुसलमान अन्य समुदायों की लड़कियों को जबरदस्ती इस्लाम में परिवर्तित करने या उन्हें प्रलोभन के माध्यम से लुभाने से बचें। इस संदर्भ में, इस्लाम भारतीय समाज के ढांचे के भीतर विविध समुदायों के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व की वकालत करता है। भारत में मुसलमान धार्मिक विविधता से देश में आने वाली समृद्धि को पहचानते हुए समावेशिता और सहिष्णुता के लोकाचार को अपनाते हैं। निष्कर्षतः इस्लाम स्पष्ट रूप से आस्था के मामलों में जबरन धर्म परिवर्तन और जबरदस्ती की धारणा को खारिज करता है। सच्चा विश्वास दृढ़ विश्वास और सच्चे विश्वास से पैदा होता है, जबरदस्ती या चालाकी से नहीं। सभी नागरिकों के धार्मिक विश्वासों की परवाह किए बिना उनके अधिकारों और स्वतंत्रता को बनाए रखना अनिवार्य है। नागरिकों के रूप में, धार्मिक विविधता के प्रति सहिष्णुता, समझ और सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा दायित्व है। इस्लाम के शांति, करुणा और न्याय के संदेश को अपनाकर, हम उन मूल्यों का सम्मान करते हैं जो हमारे देश की पहचान को परिभाषित करते हैं और आपसी सम्मान और समझ पर आधारित एक सामंजस्यपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान करते हैं।

  :- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की सबसे चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से को मात्र 20 घंटे 50 मिनट में...
24/05/2024

:- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की सबसे चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से को मात्र 20 घंटे 50 मिनट में फतह करके नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली हिमपुत्री के नाम से विख्यात प्रदेश की होनहार बेटी जिला हिसार के धर्मनगरी गांव बालक की रहने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी को हार्दिक शुभकामनाएं।
रीना भट्टी ने दो विशाल चोटियों पर एक साथ तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई।।

#हिसार

24/05/2024

कल आशा हुडा ने रोहतक लोकसभा से गठबंधन उम्मीदवार Deepender Singh Hooda के लिए रोहतक के पाड़ा मोहल्ला में युवा कार्यकर्ता रोहित पवार द्वारा आयोजित सभा से वोट की अपील की।

Team Deepender Singh Hooda (Rohtak)

जेजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पाला राम सैनी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला विशाल रोड शो,कैथल, ढांड, थानेसर, कुरुक्षेत...
23/05/2024

जेजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पाला राम सैनी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला विशाल रोड शो,

कैथल, ढांड, थानेसर, कुरुक्षेत्र, लाडवा रादौर सहित सभी लोकसभा क्षेत्र में दिखाई ताकत

विरोधियों का किया मुंह बंद, लाडवा में हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा करके किया काफिले का स्वागत

पाला राम सैनी ने किया शक्ति प्रदर्शन, जेजेपी के गीतों पर नाचते हुए निकले कार्यकर्ता

कैथल (कृष्ण प्रजापति): जननायक जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी पाला राम सैनी ने आज हजारों कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं व टीम सदस्यों के साथ रोड शो निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। चंदाना गेट रामलीला ग्राउंड से शुरू हुए रोड शो में शामिल हजारों लोगों के काफिले का पूरे इलाके में हजारों लोगों ने स्वागत किया और उनकी जीत के नारे लगाए। सुबह से शाम तक चले विशाल रोड शो में जगह-जगह जजपा प्रत्याशी का स्वागत भी किया गया। लाडवा में हलकाध्यक्ष एवं जिला पार्षद जसबीर पंजेटा ने सैंकड़ो टीम साथियो के साथ पुष्प वर्षा करके लोकसभा प्रत्याशी पाला राम सैनी का भव्य स्वागत किया गया।
रोड शो में इलाके से हजारों लोग शामिल हुए, महिला, युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी आदि सभी वर्गों के लोगों ने रोड शो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की। रोड शो में ढोल नगाड़ों व डीजे पर पार्टी गीतों पर तमाम समर्थक नाचते और खुशियां मनाते नजर आए।

2 किलोमीटर लंबा काफिला और युवाओं की भीड़ से विरोधियों का हुआ मुंह बंद

जेजेपी उम्मीदवार पाला राम सैनी के रोड शो के कारण पूरे रूट पर जाम के हालात बन गए। हर गाड़ी जेजेपी रंग की झंडी व बैनर में नजर आई। काफिले की गाड़ियों की लंबी लाइन से 2 किलोमीटर लंबा काफिला बन गया। जो लोग कैह रहे थे कि पाला राम भीड़ नहीं जुटा पाएंगे उन लोगो के मुंह पर आज ताला लगाने का काम काफिले की भीड़ ने किया।

महापुरुषों का आशीर्वाद लेकर और प्रतिमाओं पर नमन करके की रोड़ शो की शुरुआत

कुरुक्षेत्र लोकसभा से जेजेपी के उम्मीदवार पाला राम सैनी ने इस दौरान महाराजा शुर सैनी, सर छोटू राम, सम्राट मिहिर भोज, सावित्री बाई फुले जी की प्रतिमाओं पर नमन करके और आशीर्वाद लेकर अपने रोड़ शो की शुरूआत की।

काम किया है काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे :पाला राम

पत्रकारों से बातचीत में पाला राम सैनी ने कहा कि उन्होंने 24 साल की राजनीति में कभी झूठ, कपट और जात-पात की राजनीति नहीं की और न कभी किसी वर्ग के बारे में गलत टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने, खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम पिछले 15 वर्षो से किया जा रहा है। करोना काल मे 6 महीने की स्कूल फीस माफ करके बच्चो के अभिभावको को राहत देने का काम किया। सैनी ने कहा कि यदि लोकसभा क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे 50 गुणा स्पीड से जनहित के कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल, गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता और इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला पर भी निशाना साधा।

25 मई को एक-एक वोट चाबी के निशान पर डालेंगे लोकसभा वासी : सैनी

पाला राम ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा में जो चुनाव चल रहा है, उसमें एक नारा है कि बाहरी भगाओ, लोकल बनाओ। मेरे अलावा तीनो उम्मीदवार बाहरी हैं और वे कभी दोबारा इस क्षेत्र में दिखाई नहीं देते इसलिए जनता लोकल को ही वोट देगी और वे लोकसभा के स्थानीय निवासी हैं, जनता इस बार उन्हें आशीर्वाद देगी और 25 मई को एक-एक वोट चाबी पर डालकर उन्हें जीत दिलाने का काम करेंगे।

लोकसभा प्रभारी सुरजीत सोंडा सहित सभी पदाधिकारियों ने काफिले में निभाई अहम भूमिका

पाला राम सैनी के रोड़ शो में लोकसभा प्रभारी सुरजीत सोंडा के साथ-साथ कैथल जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, कुलदीप मुल्तानी, सेवा सिंह बालू, मा. प्रेम ग्योंग, चंद्रभान दयोरा, चौ. माया राम, राजू ढुल पाई, रत्न सिंह चंदाना, अवतार सीड़ा चीका, कृष्ण बाजीगर सरपंच, विक्रम म्योली, दर्पण मित्तल, बलबीर सैनी, अशोक हरिगढ़, बिट्टू सीवन, बलजीत मोर,जयवीर ढांडा, हरपाल विर्क, राजेश राणा, अवतार सीड़ा चीका, संदीप धारीवाल ब्लॉक समिति सदस्य व हल्का प्रधान युवा, सतीश शर्मा चंदाना, सुरेन्द्र सैनी, सतबीर मलिक जाखौली, राजेश सजूमा, कुलदीप सीवन, मनप्रीत राजौंद, हरिकेश पहलवान बालू, सतबीर बालू, राजेश सजूमा, बिंदर ढांडा, मनोज मलिक, संदीपा क्योड़क, रोहित मेहरा, प्रिंस, राकेश जानपुर, परमेश खेड़ी, प्रदीप बबदी, मोहन एडवोकेट, बंटी मंगोली, डॉ. कपिल, सुरेन्द्र वाल्मीकि चीका, महेंद्र सिंह, मोहित, राकेश, अनवर खान जलबेहड़ा, गुरदयाल वड़ैच हलकाध्यक्ष पिहोवा, राजेश राणा, भाग सिंह चीका, सिल्लू रिवाड़, गुरदेव बलबेहड़ा आदि सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#पूंडरी JJP Haryana Digvijay Chautala Digvijay Chautala Ajay Singh Chautala Dushyant Chautala Mata Naina Chautala

Address

Kaithal

Telephone

+919050561002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR 24 Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR 24 Live:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Kaithal

Show All